आ गया Luminous Rayverter Smart+ Connect हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर

आ गया Luminous Rayverter Smart+ Connect Wi-Fi वाला हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर : Luminous कंपनी में आपको पहले से ही हर तरह के सोलर प्रोडक्ट देखने को मिलते थे, जिनमें अलग-अलग सीरीज के सोलर इनवर्टर भी आते थे। लेकिन अब Luminous कंपनी ने REI एक्सपो के अंदर अपने ट्रांसफार्मर-लेस हाइब्रिड सोलर इनवर्टर को भी लॉन्च कर दिया है, जो कि वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आने वाले हैं। यानी कि आप अपने फोन को इनवर्टर के साथ कनेक्ट करके अपने फोन पर ही सारा डेटा देख सकते हैं।

Luminous Rayverter यह इनवर्टर Dual Output के साथ आता है, जिसमें से एक नॉर्मल आउटपुट होती है, जिससे आप अपने घर का कोई भी लोड चला सकते हैं। लेकिन दूसरी स्मार्ट आउटपुट होती है, जिस पर आपको इमरजेंसी लोड चलाना चाहिए, जैसे कि लाइट और पंखे।

UTL लिथियम आयन बैटरी कीमत

Luminous Hybrid Solar inverter

यह एक हाइब्रिड सोलर इनवर्टर है, इसीलिए आप इसे On-grid और Off-grid दोनों तरह से उपयोग कर सकते हैं। इस इनवर्टर में आपको एमपीपीटी टेक्नोलॉजी का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है, जिसके कारण आप इसके ऊपर काफी ज्यादा सोलर पैनल भी लगा सकते हैं। जितनी इनकी लोड कैपेसिटी होगी, उससे ज्यादा सोलर पैनल आप इनके ऊपर लगा पाएंगे।

यह सोलर इनवर्टर कई अलग-अलग मॉडल्स के साथ आने वाले हैं, जैसे कि 3kW/24V, 6kW/48V, 11kW/48V। इससे आप कम बैटरी में भी अपने घर का ज्यादा लोड चला पाएंगे। जैसे कि 3 किलोवॉट के इनवर्टर पर सिर्फ दो बैटरियों से ही आप 1 टन के दो एसी तक भी चला पाएंगे।

LCD Display

इस इनवर्टर का सबसे बढ़िया फायदा यह है कि इसके अंदर ही आपको 4.3-इंच की LCD दी गई है, जिसके अंदर इसके सभी पैरामीटर देखने को मिलेंगे। यह टच बटन के साथ आती है, जिससे आप आसानी से इसके अंदर कोई भी कस्टमाइजेशन कर सकते हैं।

इसके अलावा, ट्रांसफार्मर-लेस टेक्नोलॉजी के इनवर्टर में पैरेलल कनेक्टिविटी का भी फ्यूचर होता है, जिससे आप एक ही कैपेसिटी वाले अलग-अलग इनवर्टर को आपस में जोड़ सकते हैं। यानी कि अगर आपने 6 किलोवाट का इनवर्टर लिया है, तो आप ऐसे 9 सोलर इनवर्टर्स को आपस में जोड़कर 36 किलोवॉट तक का सोलर सिस्टम बना सकते हैं।

Product Details

  • RGB LED ring (refer to LCD Setting section for the details)
  • LCD display
  • Function buttons
  • PV connectors
  • AC input connectors
  • AC output connectors (Load connection)
  • Battery connectors
  • Current sharing port
  • Parallel communication port
  • Circuit breaker
  • Power switch
  • Dry contact
  • USB port as USB communication port and USB function port
  • RS-232 communication port
  • BMS communication port: CAN, RS-485

इस इनवर्टर पर आप लिथियम और लेड एसिड दोनों तरह की बैटरी का उपयोग कर सकते हैं। अगर आपका बजट कम है, तो आप अभी लेड एसिड बैटरी लगाकर अपना काम चला सकते हैं, और बाद में आप इसी इनवर्टर पर लिथियम बैटरी लगा सकते हैं।

इस इनवर्टर की VOC 450 वोल्ट दी गई है, जिसकी मदद से आप इसके ऊपर 9 सोलर पैनल को भी सीरीज कर सकते हैं। अगर आपके पास में 3Hp का समरसेबल पंप लगा है, जिसका उपयोग आप अपने घर के लोड को चलाने के लिए करना चाहते हैं, तो यह इनवर्टर आपके काफी काम आने वाला है। आप डीसी चेंज आवर की मदद से सोलर वाटर पंप के सभी सोलर पैनल को अपने इस इनवर्टर के साथ जोड़कर अपने घर का लोड चला सकते हैं।

Price

यह इनवर्टर मार्केट में जल्द ही उपलब्ध होने वाला है। उनकी कीमत की बात करें, तो फिलहाल कीमत नहीं बताई गई है, लेकिन यह साधारण सोलर इनवर्टर्स से महंगे होंगे। जहां पर आपको 3 kVA का सोलर इनवर्टर लगभग ₹30,000 में मिल जाता है, वहीं ट्रांसफार्मर-लेस टेक्नोलॉजी में 3 किलोवॉट का सोलर इनवर्टर लगभग ₹50,000 में मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top