एक सोलर पैनल पर चलेगा पूरे घर का लोड

एक सोलर पैनल पर चलेगा पूरे घर का लोड : सोलर पैनल लगाकर आप अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं और अच्छा बैटरी बैकअप भी पा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको एक सही सोलर पैनल का चुनाव करना बहुत ही जरूरी होता है। अगर आप अपने लिए एक सही सोलर पैनल का चुनाव कर लेते हैं तो शायद एक ही सोलर पैनल आपके पूरे घर के लोड को चला सके। यह निर्भर करता है कि आपके घर में आप क्या-क्या लोड चलाते हैं।

ज्यादातर घरों में दो-तीन लाइट्स और दो-तीन पंखे होते हैं। जिन्हें अगर आप सोलर पैनल से चलाना चाहें तो आप बड़े ही आसानी से चला सकते हैं। अगर आपके पास में एक बैटरी वाला MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर है या दो बैटरी वाला सोलर इनवर्टर है, तो यह जानकारी सिर्फ आपके लिए होने वाली है।

एक सोलर पैनल पर चलेगा पूरे घर का लोड

अगर आप भी सिर्फ एक सोलर पैनल लगाकर अपने पूरे घर का लोड चलाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आपके घर की 24 घंटे की बिजली की खपत पता करनी होगी। अगर आप प्रतिदिन लगभग दो यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं तो आप सिर्फ 650W का सोलर पैनल लगा सकते हैं।

यह सोलर पैनल एक दिन में लगभग दो यूनिट बिजली बना सकता है। निर्भर करेगा आपने कौन सी टेक्नोलॉजी के इनवर्टर पर इसका उपयोग किया है। MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर या सोलर चार्ज कंट्रोलर को इस पैनल के साथ लगाने पर आपको प्रतिदिन दो यूनिट बिजली बड़े आराम से मिलेगी।

अगर आपके पास में सोलर इनवर्टर नहीं है, एक नॉर्मल इनवर्टर है, तो आप MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर लगाकर भी इस पैनल का उपयोग कर सकते हैं।

सोलर सिस्टम मिलेगा सिर्फ 9300 रूपए में

Smarten Prime+ 12/24V 50A

इस सोलर चार्ज कंट्रोलर से आप एक बैटरी पर 900W तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और दो बैटरी पर 1800 वॉट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं। इसीलिए यह सोलर चार्ज कंट्रोलर एक बैटरी वाले इनवर्टर पर भी 650W का सोलर पैनल सपोर्ट करेगा और आपको प्रतिदिन 2 यूनिट बिजली बनाकर देगा।

अगर आप इस सोलर चार्ज कंट्रोलर कोइनवर्टर और बैटरी पर लगाना चाहते हैं तो इसके कनेक्शन करना बहुत ही आसान है नीचे आपको इसका डायग्राम दिया गया है जिससे आपको ज्यादा आसानी से समझ में आएगा.

ऊपर आप देख सकते हैंइनवर्टर और बैटरीकी वायर को सीधेसोलर चार्ज कंट्रोलर में लगाया जाता है और नेगेटिव और पॉजिटिव तार का ध्यान रखा जाता हैबैटरी कनेक्ट करने के बाद में सोलर पैनल का कलेक्शन किया जाता है और सोलर पैनललगाते समय भी नेगेटिव और पॉजिटिव कीवायर का ध्यान रखा जाता है.

भारत का सबसे बड़ा सोलर पैनल

सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी दिन-प्रतिदिन बेहतर होती जा रही है। इसीलिए नई-नई टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल में आपको सबसे ज्यादा watt का सोलर पैनल देखने को मिलता है। अभी मार्केट में HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल आ चुके हैं, जिसमें सबसे बड़ा 730 वाट का सोलर पैनल मिलता है। अगर आपको प्रतिदिन लगभग 2.5~3 यूनिट्स बिजली की आवश्यकता है तो आप इस सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं। HJT सोलर पैनल की कीमत लगभग 22 से 23 रुपए प्रति वाट रहेगी।

इस पैनल को भी आप एक बैटरी वाले MPPT सोलर इनवर्टर या सोलर चार्ज कंट्रोलर से नॉर्मल इनवर्टर पर भी लगा सकते हैं।

सोलर सिस्टम के फायदे

सोलर सिस्टम लगाने के हमें काफी ज्यादा फायदे मिलते हैं, जैसे कि हमारा बिजली का बिल कम हो जाता है। अगर बार-बार पावर कट की दिक्कत है तो आपको अच्छा बैटरी बैकअप मिल सकता है। सोलर लगाने का सिर्फ एक बार खर्चा होगा, बाद में 25 साल तक आपको सोलर पैनल से फ्री बिजली मिलती रहेगी। और इससे पर्यावरण पर भी कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ता।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1. क्या बारिश के मौसम में सोलर पैनल से बिजली बनेगी?
Answer. बारिश के दिनों में भी सोलर पैनल काम करता है, लेकिन वह कम बिजली बनाएगा।

Q2. सोलर पैनल की सफाई कितनी बार करनी चाहिए?
Answer. सोलर पैनल की सफाई आपको 15 से 20 दिन में करनी चाहिए या जब भी आपको लगे कि सोलर पैनल के ऊपर ज्यादा मिट्टी आ चुकी है, तब आप इसकी सफाई कर सकते हैं।

Q3. क्या एक सोलर पैनल से फ्रिज चल सकता है?
Answer. सोलर पैनल से सीधे आप फ्रिज नहीं चला सकते, लेकिन अगर आप सोलर पैनल को सोलर इनवर्टर पर लगाते हैं और सोलर इनवर्टर से फ्रिज चलाएंगे तो आप बड़े ही आराम से फ्रिज पूरे दिन चला सकते हैं।

Q4. क्या बिजली चली जाए तो भी सोलर से लाइट जलती है?
Answer. अगर आप इनवर्टर बैटरी का उपयोग करते हैं तो बिजली जाने के बाद में भी सोलर से बिजली बनती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button