पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने का खर्चा

पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने का खर्चा

आप सभी को पता होगा कि हमारे देश में काफी सारी कंपनियां ऐसी हैं. जो की अलग-अलग प्रकार के घरेलू प्रोडक्ट से लेकर दूसरे काफी सारे जरूरतमंद प्रोडक्ट बनाती हैं. और ऐसे ही एक कंपनी पतंजलि भी हैं.

जो कि हमारे घरेलू इस्तेमाल में आने वाले काफी सारे अलग-अलग प्रोडक्ट बनाती हैं. लेकिन अब यह कंपनी पिछले कुछ सालों से सोलर प्रोडक्ट भी बनाने लगी हैं. क्योंकि आप सभी को पता होगा.

कि पिछले कुछ सालों से भारत सरकार ने सोलर एनर्जी के ऊपर काफी जोर दिया हैं. और इसी वजह से अब हर घर में लोग छोटे से लेकर बड़े से बड़ा अलग-अलग साइज का सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं.

लेकिन अगर आपका बजट ज्यादा नहीं हैं. और आप अपने घर में एक छोटा सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो आज इस ब्लॉग में हम आपको पतंजलि कंपनी के 1 किलो वाट के सोलर पैनल के पूरे खर्च के बारे में बताने वाले हैं.

1 किलोवाट सोलर सिस्टम

अगर आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी हैं. कि 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम कितनी बिजली बनाकर दे सकता हैं. और आपको अपने घर में कितनी बिजली की आवश्यकता हैं.

अगर आप 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो यह आपको हर रोज लगभग 5 यूनिट तक बिजली बन कर दे सकता हैं. अगर आपको हर रोज 5 यूनिट तक बिजली की आवश्यकता हैं.

तो आप 1 किलो वाट का पतंजलि के सोलर सिस्टम को तैयार कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको ज्यादा बिजली की जरूरत हैं. तो आपको 2 किलोवाट या 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करना होगा.

Patanjali 1Kw Polycrystalline Solar Panel Price

पतंजलि कंपनी मुख्य रूप से दो प्रकार के सोलर पैनल ज्यादा बनती हैं. जिनमे Polycrystalline और Mono Perc सोलर पैनल शामिल हैं. अगर आप 1 किलो वाट का सस्ता सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीद सकते हैं.

1 किलो वाट के सोलर पैनल आपको लगभग ₹30000 में मिल जाते हैं. लेकिन यह सोलर पैनल ज्यादा धूप वाले क्षेत्रों में ही यूज़ किए जाते हैं. अगर आपके एरिया में कम धूप और बारिश का मौसम ज्यादा रहता हैं. तो यह आपको इतना ज्यादा पॉवर नहीं दे पाएंगे.

Patanjali 1Kw Mono Perc Solar Panel Price

अगर आप एक बढ़िया और अच्छी टेक्नोलॉजी का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो आप पतंजलि कंपनी के Mono Perc टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीद सकते हैं. यह सोलर पैनल आपको कम धूप और सर्दी के मौसम में भी अच्छी बिजली बना कर दे सकते हैं.

क्योंकि इनके अंदर आपको लेटेस्ट क्योंकि इन सोलर पैनल को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के तहत बनाया गया हैं. अगर आप पतंजलि कंपनी के 1 किलोवाट के लिए Mono Perc सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं,

तो यह आपको लगभग 33000 से ₹35000 के बीच में मिल जाएंगे यानी Polycrystalline और Mono Perc सोलर पैनल सोलर पैनल की प्राइस में आपको इतना ज्यादा डिफरेंस नहीं मिलता लेकिन Mono Perc सोलर पैनल आपको हर मौसम में एक जैसी बिजली देते हैं

Solar Charge Controller

अगर आपके पास सोलर इनवर्टर नहीं हैं. और अगर आप अपने पुराने इनवर्टर बैटरी के ऊपर 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदना पड़ता हैं.

जिसके जरिए आप अपने इनवर्टर बैटरी के बीच में सोलर चार्ज कंट्रोलर को लगाकर इसके ऊपर 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. मार्केट में आपको PWM और MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाते हैं. जिनको अलग-अलग कंपनियों अलग-अलग हिसाब से बनती है.

Ashapower Neon 80

अगर आप सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदना चाहते हैंतो आप Ashapower कंपनी का Ashapower Neon 80 चार्ज कंट्रोलर खरीद सकते हैं. अगर आपके पास एक बैटरी हैं. और उसके ऊपर आप सोलर पैनल लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए Neon 80 सोलर चार्ज कंट्रोलर काफी बढ़िया रहता हैं.

क्योंकि इस सोलर चार्ज कंट्रोलर के ऊपर आप बाद में दो बैटरी भी लगा सकते हैं. जिसके जरिए आप अपनी सिस्टम को 2 किलो वाट का भी बना सकते हैं. और यह सोलर चार्ज कंट्रोलर 3 किलोवाट के सोलर पैनल को भी सपोर्ट करता हैं.

अगर आपके पास चार बैटरी हैं. तो आप इसको 4 किलोवाट के सोलर पैनल पर भी लगा सकते हैं. अगर आप इस सोलर चार्ज कंट्रोलर को खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको लगभग ₹15000 में मिल जाता है.

Total Cost

48V : Voc- 210V/ Watts- 4250Wp
60V : Voc- 220V/ Watts- 4750Wp
72V : Voc- 250V/ Watts- 5250Wp
96V : Voc- 270V/ Watts- 6500Wp

Smarten Savior 12/24V 50A

वैसे तो हमने आपको जिस सोलर चार्ज कंट्रोलर के बारे में ऊपर बताया हैं. वह सबसे अच्छा सोलर चार्ज कंट्रोलर हैं. लेकिन अगर आपका बजट ज्यादा नहीं हैं. और आप एक सस्ता सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदना चाहते हैं, तो आप Smarten Savior 12/24V 50A सोलर चार्ज कंट्रोलर को खरीद सकते हैं.

यह सोलर चार्ज कंट्रोलर PWM टेक्नोलॉजी का सोलर चार्ज कंट्रोलर हैं. जिसके ऊपर आप एक बैटरी लगाकर 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. और अगर आप इसको 2 किलो वाट का बनना चाहते हैं

तो आप सोलर पैनल बढ़ा कर इसको 2 किलो वाट का भी बना सकते हैं. यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको लगभग ₹4000 में मिल जाता हैं.

अगर आप इसको एक बैटरी पर लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ₹200w/12v के 5 सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं. और अगर आपके पास दो बैटरी वाला इनवर्टर हैं. तो इसके ऊपर आप 330 वाट के 3 सोलर पैनल लगा सकते हैं.

अन्य खर्च

अगर आप 1 किलोवाट का पतंजलि कंपनी का सबसे सस्ता सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सोलर पैनल और चार्ज कंट्रोलर के अलावा भी सोलर स्टैंड वायर और सेफ्टी बॉक्स जैसी चीजों की आवश्यकता पड़ती हैं. 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए आपको इन चीजों के ऊपर लगभग ₹10000 खर्च करने पड़ते हैं.

टोटल खर्च

अगर आप अपने पुराने इनवर्टर बैटरी के ऊपर पतंजलि कंपनी का 1 किलोवाट का सबसे सस्ता सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं. तो इसका टोटल खर्चा लगभग 40000 रुपए के आसपास आता है

Total Cost

Solar Charge Controller – Rs.4,000
6kw Poly Solar Panel – Rs.20,000
Extra -Rs. 6,000
Total – Rs.30,000

लेकिन अगर आप पूरे सोलर सिस्टम को तैयार करना चाहते हैंतो इसमें आपको सोलर इनवर्टर और बैटरी का प्राइस भी ऐड करना पड़ेगा जिससे यह 1 किलोवाट का पूरा सोलर सिस्टम लगभग 55000 के आसपास तैयार होगा

Total Cost

Inverter PWM – Rs.9,000
100Ah Solar Battery – Rs.10,000
1kw Solar Panel – Rs.20000
Extra -Rs.10,000
Total – Rs.49,000

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई पतंजलि के 1 किलो वाट के सोलर पैनल के खर्च के बारे में हैं. जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विकसित करेंगे.

Patnjali 1kw solar system price,Patnjali 1kw solar system price in india,Patnjali 1kw solar system,solar system,Patnjali 1kw solar system installation,Patnjali 1kw solar system price

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top