भारत में HJT सोलर पैनल की कीमत सिर्फ ₹20 से शुरू

भारत में HJT सोलर पैनल की कीमत सिर्फ ₹20 से शुरू : अभी मार्केट में आपको कई अलग-अलग कंपनी के HJT सोलर पैनल देखने को मिल रहे हैं, लेकिन सभी कंपनी के सोलर पैनल आपको सिर्फ 700 वाट के आसपास ही देखने को मिलते हैं। जैसे कि लूम सोलर कंपनी के पास 730 वाट का HJT टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल है, Waaree कंपनी के पास 730 वाट का HJT टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल है।

लेकिन सभी कंपनी के सोलर पैनल की कीमत भी अलग-अलग रहती है। किसी कंपनी में आपको महंगा मिलता है, किसी कंपनी में सस्ता मिलता है। लेकिन एक कीमत रेंज की बात करें, तो यह सोलर पैनल आपको ₹20 से ₹25 प्रति वाट में मिल सकते हैं। यह निर्भर करेगा कि आप किस कंपनी का सोलर पैनल ले रहे हैं और कितने सोलर पैनल ले रहे हैं। अगर आप सिर्फ एक या दो सोलर पैनल लेंगे, तो वह आपको महंगे मिलेंगे, और अगर आप 10, 15 या 20kw के सोलर पैनल लेंगे, तो वह आपको सस्ते मिल जाएंगे।

Which is better: HJT or TOPCon solar panels?

HJT टेक्नोलॉजी से पहले TopCon टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल काफी ज्यादा उपयोग हो रहे हैं, इसीलिए अभी काफी लोग इसी बात से चिंतित हैं कि HJT और TopCon सोलर पैनल में से कौन सा सोलर पैनल ज्यादा अच्छा रहेगा।

दोनों टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल अपनी जगह बिल्कुल अच्छे सोलर पैनल हैं क्योंकि TopCon टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल आपको HJT के मुकाबले काफी सस्ते मिल जाते हैं। इसीलिए आप कम पैसों में ही बड़ा सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।

अगर आपको 7 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करना है, तो TopCon टेक्नोलॉजी के 590 वाट के 12 सोलर पैनल लगाने पड़ेंगे, जो कि आपको लगभग ₹1,20,000 में मिल जाएंगे। वहीं HJT टेक्नोलॉजी के सिर्फ 10 सोलर पैनल लगाने पड़ेंगे, लेकिन इनकी कीमत लगभग ₹1,60,000 हो जाएगी। दोनों टेक्नोलॉजी के 7 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आपको लगभग 35 से 40 यूनिट बिजली मिलेगी।

लेकिन फिर भी आपको HJT टेक्नोलॉजी के ही सोलर सिस्टम में TopCon टेक्नोलॉजी के सोलर सिस्टम से थोड़ी सी अधिक बिजली मिलेगी, क्योंकि यह कम लाइट में भी अच्छी बिजली बना सकते हैं और बहुत धीरे-धीरे degrade होते हैं। यानी कि लंबे समय में उपयोग करने पर आपको HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल से ज्यादा बिजली मिलेगी।

अगर आपको कम पैसे में बड़ा सोलर सिस्टम तैयार करना है, तो आप TopCon टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं। अगर आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के ही सोलर पैनल लगाने हैं, तो आप HJT टेक्नोलॉजी की सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं।

Best HJT Solar Panel Brand in India

वैसे तो HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल भारत में नहीं बनाए जाते, इसीलिए आपको DCR HJT सोलर नहीं मिलते। लेकिन आप नॉन-DCR HJT सोलर पैनल का उपयोग अपने प्राइवेट प्रोजेक्ट के लिए कर सकते हैं। जहां पर भी आपको बड़े-बड़े सोलर प्लांट लगाने हैं, वहां पर आप HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं। नीचे आपको कुछ कंपनी के HJT टेक्नोलॉजी की सोलर पैनल के बारे में बताया गया है।

1.Waaree Energies (730 Wp Dual-Glass HJT Modules)

सोलर पैनल के मामले में Waaree कंपनी का नाम सबसे ऊपर निकाल कर आता है। Waaree कंपनी के पास आपको हर तरह के सोलर पैनल मिल जाते हैं, और अभी Waaree कंपनी के पास 730 वाट का Dual-Glass HJT सोलर पैनल भी मिलने वाला है। Waaree कंपनी के HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल की एफिशिएंसी लगभग 23% रहने वाली है, और कीमत की बात करें तो यह आपको ₹20 से ₹25 प्रति वाट में मिल जाएगा।

2.Reliance New Energy (Pro-XL & Pro-L Series)

रिलायंस कंपनी के पास में भी HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल आपको दो रेंज में मिलने वाले हैं। Pro-L Series में आपको 690 से 720 वाट का सोलर पैनल मिलेगा, जिसकी एफिशिएंसी लगभग 23% रहेगी। Pro-XL Series में आपको 740 वॉट से लेकर 760 वॉट तक के सोलर पैनल मिलेंगे, जिनकी एफिशिएंसी लगभग 22.5% रहेगी। कीमत की बात करें, तो इनके सोलर पैनल भी आपको लगभग ₹25 प्रति वाट तक मिल सकते हैं।

3.Goldi Solar (HELOC Plus Series)

सोलर पैनल की मार्केट में Goldi Solar भी काफी जाना माना नाम है। अभी Goldi Solar कंपनी के पास 710 वाट का HJT टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल मिल जाता है। इनके सोलर पैनल की एफिशिएंसी 22.85% तक रहने वाली है, और कीमत की बात करें तो यह आपको लगभग ₹20 प्रति वाट में मिल सकता है।

4.Vikram Solar (Suryava Series)

विक्रम सोलर कंपनी के पास भी हर तरह के सोलर पैनल मिल जाते हैं, और अभी इनके पास 700 वॉट से लेकर 725 वॉट तक का HJT टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल मिलेगा, जिसकी एफिशिएंसी 23.34% तक मिलने वाली है।

5.Huasun Energy (Himalaya, Everest, Kunlun Series)

यह कंपनी वैसे तो चीन की है और सीधे भारत में अपने HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल बेच रही है। इनके पास 750 वाट का HJT टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल मिल जाएगा, जिसकी एफिशिएंसी 24.16% तक रहेगी। और प्राइस की बात करें तो यह भी आपको लगभग ₹20 से ₹25 प्रति वाट में मिल जाएगा।

6.Loom Solar – Shark Series

लूम सोलर कंपनी के पास भी अभी आपको 730 वाट का HJT टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल मिलेगा, जो कि बाईफेशियल टेक्नोलॉजी का है। इसीलिए यह दोनों तरफ से बिजली बना सकता है, और यह 750 वाट तक बिजली बना सकता है। कीमत की बात करें तो लूम सोलर कंपनी का सोलर पैनल आपको लगभग ₹23 प्रति वाट में मिल जाएगा।

HJT Solar Panel लगाने के फायदे

वैसे तो सोलर पैनल लगाने के ही अपने आप में बहुत ज्यादा फायदे होते हैं, लेकिन जब बात आती है टेक्नोलॉजी की तो हर एक टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल के भी अलग-अलग फायदे होते हैं। HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाने से हमें कम जगह में ज्यादा बिजली तो मिलती ही है, साथ ही इस टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ज्यादा तापमान वाले क्षेत्र में भी काफी अच्छी बिजली बना सकते हैं।

HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल की वारंटी की बात करें तो इस पर आपको 30 साल की वारंटी मिलती है। तो इस बात से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इसकी लाइफ कितनी ज्यादा रहने वाली है। और इस सोलर पैनल की इतनी लंबी लाइफ होने का कारण है प्रतिवर्ष Low Degradation। तो अगर आपका बजट अच्छा है, तो आप HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगा सकते हैं। नहीं तो TopCon टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल भी बहुत अच्छे होते हैं।

निष्कर्ष

भारत में HJT सोलर पैनल की कीमत सिर्फ ₹20 से शुरू हो चुकी है, और अब आप भी अपने घर, ऑफिस या बड़ी से बड़ी फैक्ट्री पर भी HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाकर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं। अगर आपके पास में जगह की कमी है, तो भी कम जगह में ही आप बहुत बड़ा सोलर प्लांट लगा सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास में जगह की कमी नहीं है, तो आपको सिर्फ़ और सिर्फ TopCon टेक्नोलॉजी के साथ में जाना चाहिए, जिससे कि आपको काफी कम कीमत में ही बड़ा सोलर प्लांट मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button