सोलर इन्वर्टर से AC कैसे चलाएं Best Inverter For AC

सोलर इन्वर्टर से AC कैसे चलाएं Best Inverter For AC : गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा एयर कंडीशनर का उपयोग किया जाता है। अगर ऐसे में बिजली चली जाती है या यूं कहें कि पावर कट हो जाता है, तो हमारा एयर कंडीशनर भी बंद हो जाता है। और गर्मी में एयर कंडीशनर बंद होना बहुत ही बड़ी बात है। बगैर एयर कंडीशनर के कोई भी काम करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है क्योंकि आज के समय में गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। इसीलिए एयर कंडीशनर को पावर कट के दौरान चलाने के लिए आपके पास में पावरफुल इनवर्टर होना चाहिए।

अगर आपको भी यह जानना है कि inverter se ac kaise chalaye, तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आपका एयर कंडीशनर कितनी बिजली की खपत करता है। मार्केट में हमें कई अलग-अलग तरह के एयर कंडीशनर देखने को मिलते हैं जिनकी बिजली की खपत भी अलग-अलग रहती है।

Servotech ने लांच किया सबसे सस्ता हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर

1 ton का इनवर्टर एयर कंडीशनर लगभग 1500 वॉट तक की बिजली ले लेता है। लेकिन जैसे ही आपका रूम ठंडा होता है, तो वह लगभग 500 वाट की बिजली से ही आपके रूम को ठंडा रख सकता है। लेकिन इस एयर कंडीशनर को स्टार्ट करने के लिए आपको ऐसा इनवर्टर चाहिए जो कि 1500 वाट का लोड हैंडल कर सके। ऐसे में 3kva लोड कैपेसिटी वाला इनवर्टर ले सकते हैं।

Best Inverter For AC

अगर आप एक टन का इनवर्टर एयर कंडीशनर चलाना चाहते हैं, तो नीचे आपको कुछ बेस्ट इनवर्टर बताए गए हैं जो कि एक टन तक का इनवर्टर एयर कंडीशनर को बड़े ही आराम से सिर्फ दो बैटरी पर चला सकता है।

UTL Gamma+ 3400

यूटीएल कंपनी ने अभी अपना Gamma+ 3400 इनवर्टर को लॉन्च कर दिया है, जिस पर आप 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और लगभग 2 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं। इस इनवर्टर पर आप सोलर पैनल लगाकर अपने इनवर्टर एयर कंडीशनर को लगभग 8 घंटे तक दिन में चला सकते हैं। और रात में पावर कट के दौरान एयर कंडीशनर को चलाने के लिए आपके पास में Lithium बैटरी बैंक होना चाहिए। इस सोलर इनवर्टर पर आप लेड एसिड और लिथियम किसी भी बैटरी का उपयोग कर सकते हैं।

Eapro Tron 3200

Eapro कंपनी ने भी काफी समय पहले ही अपना Tron 3200 सोलर इनवर्टर को लॉन्च कर दिया था। यह भी 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल को सपोर्ट करता है और 2 किलोवाट तक का लोड इस पर चला सकते हैं। यह इनवर्टर आपको लगभग ₹20000 में मिल जाएगा। इस इनवर्टर पर आप सिर्फ लेड एसिड बैटरी का उपयोग कर सकते हैं। तो जिनको सिर्फ दिन में ज्यादा लोड चलाना है, उनके लिए यह सोलर इनवर्टर बेस्ट रहेगा।

Luminous NXP 3500

3 केवीए के सोलर इनवर्टर के मामले में Luminous कंपनी भी पीछे नहीं है। इन्होंने अभी अपना NXP 3500 सोलर इनवर्टर को लॉन्च कर दिया है, जिस पर 3kva तक का लोड चला सकते हैं और 3 किलोवाट तक के ही सोलर पैनल लगा सकते हैं। लेकिन इस इनवर्टर में PWM टेक्नोलॉजी का सोलर चार्ज कंट्रोलर दिया गया है। अगर आपको MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर चार्ज कंट्रोलर वाला सोलर इनवर्टर चाहिए, तो आपको इसका PRO मॉडल लेना होगा।

1.5 TON AC चलाने के लिए सोलर इनवर्टर

ऊपर आपको 1 टन इनवर्टर एयर कंडीशनर के बारे में बताया गया है, लेकिन काफी लोगों के पास 1.5 टन का इनवर्टर एयर कंडीशनर लगा होता है। अगर उसे आप इनवर्टर पर चलाना चाहते हैं, तो आपके पास में 5 kva लोड कैपेसिटी वाला सोलर इनवर्टर होना चाहिए। हालांकि उसे 3kva आपके सोलर इनवर्टर पर भी चला सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक इनवर्टर पर हेवी लोड चलाने से इनवर्टर खराब हो सकता है। इसीलिए जितना लोड आपको चलाना है, उससे ज्यादा कैपेसिटी का इनवर्टर ले लीजिए। आपको कुछ इनवर्टर दिए गए हैं जिन पर आप 1.5 टन का इनवर्टर एयर कंडीशनर चला सकते हैं।

Eapro Tron 6500

यह सोलर इनवर्टर बहुत ही ज्यादा लोड चलाने के लिए बनाया गया है। इस पर आप AC, fridge, washing machine, press, cooler, 2 HP submersible जैसा लोड बड़ी आराम से चला सकते हैं। यह आपको लगभग ₹48000 में मिल जाएगा, जिस पर आप 5 किलोवाट से भी ज्यादा सोलर पैनल लगा सकते हैं और 4 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं।

Eastman Smart Max 6100

अगर आपको सोलर पैनल से ज्यादा लोड चलाना है, तो आपके लिए ईस्टमैन कंपनी का यह सोलर इनवर्टर सबसे बेस्ट रहेगा। इस पर आप 600 वाट के 10 सोलर पैनल को भी कनेक्ट कर सकते हैं। अगर आप इस इनवर्टर पर दिन में लगभग 4 किलोवाट तक का लोड भी चलाते हैं, तो भी पूरा लोड आप सोलर पैनल से चला सकते हैं। एयर कंडीशनर और सबमर्सिबल जैसे हेवी लोड को चलाने के लिए भी यह सोलर इनवर्टर बेस्ट रहेगा। यह सोलर इनवर्टर भी आपको लगभग ₹48000 में मिल जाएगा।

Ashapower Rover 5248

अगर आपको लिथियम बैटरी सपोर्ट करने वाला और हाई क्वालिटी का सोलर इनवर्टर चाहिए, तो आपके लिए Ashapower Rover 5248 सोलर इनवर्टर बेस्ट रहेगा। इस सोलर इनवर्टर पर आप 5 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और 4160 W तक का लोड चला सकते हैं। इस सोलर इनवर्टर में High Grade CRGO Laminated Pure Copper Transformer का उपयोग किया गया है, इसीलिए यह सोलर इनवर्टर 15 से 20 साल तक भी बड़े ही आराम से चल जाएगा। और इस तरह के ट्रांसफार्मर का उपयोग बहुत ही कम कंपनियां करती हैं।

Deye 3.6kw Hybrid Inverter

अगर आप अपने घर पर हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आप सिर्फ Deye 3.6kW का हाइब्रिड इनवर्टर ले सकते हैं। इस पर आप 1 टन का इनवर्टर एयर कंडीशनर और 1.5 टन का इनवर्टर एयर कंडीशनर दोनों चला सकते हैं। और मजेदार बात यह है कि इस पर आपको सिर्फ दो बैटरी लगानी पड़ती है, तो इससे आपका लगभग ₹25000 सिर्फ दो बैटरी का ही खर्चा बच जाएगा। क्योंकि अगर आप off-grid सोलर इनवर्टर लेंगे, तो वह 3.6kW का लोड 5 kva के इनवर्टर पर चलता है, जिस पर आपको चार बैटरी लगानी पड़ती है।

ऊपर बताए गए किसी भी इनवर्टर पर आप एयर कंडीशनर को बड़े ही आराम से चला सकते हैं। आपको अब पता चल गया होगा कि कौन सा इनवर्टर आपके एयर कंडीशनर के लिए परफेक्ट रहेगा, वही आप परचेस कर सकते हैं। अगर इसके बारे में सुझाव हो, तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपका कमेंट में रिप्लाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button