हर साल बनाएगा 3 लाख की बिजली 30Kw Solar System लागने का खर्चा

हर साल बनाएगा 3 लाख की बिजली 30Kw Solar System लागने का खर्चा :

काफी घर, ऑफिस और कमर्शियल बिल्डिंग में हैवी उपकरण चलाए जाते हैं, इसीलिए वहां सबसे ज्यादा बिजली का उपयोग होता है। ज्यादा बिजली का उपयोग होने के कारण बिजली का बिल भी बहुत ज्यादा आता है। इसके अलावा अगर बार-बार पावर कट रहता है तो काफी महत्वपूर्ण काम रुक जाते हैं। और गर्मियों के दिनों में हमेशा ही ज्यादा पावर कट रहते हैं। तो इन दोनों प्रॉब्लम का एक ही सबसे बढ़िया और इफेक्टिव सॉल्यूशन सोलर पैनल है। सोलर पैनल लगाकर आप अपना बिजली का बिल तो कम कर सकते हैं, साथ ही अच्छा बैटरी बैकअप भी ले सकते हैं।

अगर आप भी अपना बिजली का बिल कम करना चाहते हैं और पावर कट के दौरान अपना हेवी लोड चलाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में आपको 30Kw के सोलर सिस्टम की पूरी जानकारी दी जाएगी। सोलर सिस्टम हम 3 तरह का लगा सकते हैं – On Grid, Off Grid & Hybrid।

अगर आपको सिर्फ बिजली का बिल कम करना है, आपके यहां 24 घंटा बिजली रहती है, तो On Grid सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं, जो कि आपको काफी कम कीमत में मिल जाएगा क्योंकि इस सोलर सिस्टम के अंदर आपको बैटरी नहीं लगानी पड़ेगी, तो आपका बैटरी का खर्चा बच जाता है। लेकिन अगर आपको अपने हैवी उपकरण पावर कट के दौरान चलाने हैं, तो आप Off Grid या हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं।

30Kw On Grid Solar System लगाने का खर्चा

On Grid सोलर सिस्टम लगाने के लिए हमें सिर्फ दो कंपोनेंट की आवश्यकता होती है – पहला सोलर इनवर्टर, दूसरा सोलर पैनल। मार्केट में आपको काफी कंपनियों के On Grid सोलर इनवर्टर मिल जाते हैं, जो कि 30Kw लोड कैपेसिटी और 40Kw की पैनल कैपेसिटी के साथ आते हैं। यानी कि अगर आप भविष्य में अपने 30 किलो वाट के सोलर सिस्टम पर 10 किलो वाट और सोलर पैनल ऐड करना चाहें, तो उसे इनवर्टर पर आप कर सकते हैं।

UTL 30kw Grid Tie String Inverter Price In India

On Grid सिस्टम में लगने वाला ग्रिड टाई स्ट्रिंग इनवर्टर आकार में काफी छोटा होता है, इसीलिए आप इसे आसानी से दीवार पर लगा सकते हैं। इस इनवर्टर में आपको रिमोट मॉनिटरिंग का फीचर मिलेगा, जिससे कि आप कहीं से भी इनवर्टर की पूरी जानकारी अपने फोन पर देख सकते हैं।

आपके सोलर सिस्टम ने कितनी बिजली बनाई है, आपने कितनी बिजली इंपोर्ट की है या एक्सपोर्ट की है, यह सारी जानकारी आपको मोबाइल ऐप के ऊपर देखने को मिलेगी। यह सोलर इनवर्टर Transformerless टेक्नोलॉजी का है, इसीलिए इसकी एफिशिएंसी 98.6% होती है।

इस इनवर्टर के अंदर आपको दो MPPT ट्रैकर मिलते हैं, जिससे कि आप इस इनवर्टर पर लगभग 40 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं। इस इनवर्टर में आपको एक डिस्प्ले भी दी गई है, जिस पर आपको सोलर सिस्टम से बनने वाली बिजली की पूरी जानकारी मिलेगी और साथ में ही कस्टमाइजेशन के लिए बटन भी दिए गए हैं। अगर आप इनवर्टर के अंदर कोई भी पैरामीटर की सेटिंग करना चाहते हैं, तो आप उन बटन की मदद से कर सकते हैं।

UTL 540W Solar Panels

30 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए 500W से ज्यादा बड़े सोलर पैनल ही सही रहते हैं, इसीलिए 540W के 56 सोलर पैनल से 30 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार हो जाता है। यह सोलर पैनल 17 से 18 रुपए प्रति वाट के हिसाब से मिलेंगे। अगर आप लेटेस्ट HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेंगे, तो वह आपको 22 से 23 रुपए प्रति वाट के हिसाब से मिलेंगे।

लेकिन HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल आपको 730W में मिलेंगे, जिससे कि आप कम जगह में 30Kw का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं। लेकिन उससे आपके सोलर पैनल की कीमत काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। 540W के 56 सोलर पैनल आपको लगभग ₹5,14,000 में मिल जाएंगे, लेकिन 730W के 42 सोलर पैनल आपको लगभग ₹6,74,000 में मिलेंगे।

अगर आपके पास में जगह की दिक्कत है, तो ₹1,60,000 अतिरिक्त लगाकर लेटेस्ट HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ले सकते हैं। लेकिन अगर आपको पैसे बचाने हैं, तो आप 540W की सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं।

Safety Devices

सोलर सिस्टम को सुरक्षित बनाए रखने के लिए ACDB, DCDB, Earthing Kit और Lightning Arrestor का उपयोग किया जाता है। लेकिन इसके अलावा सोलर सिस्टम के अंदर सोलर पैनल लगाने के लिए आपको स्टैंड की आवश्यकता होगी और सोलर पैनल को इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए तार की आवश्यकता होगी, जिसका खर्चा लगभग ₹2 लाख के करीब आ जाएगा।

30Kw Solar System लागने का खर्चा

ऊपर आपको सोलर इनवर्टर, सोलर पैनल और सिस्टम में लगने वाले कंपोनेंट की कीमत बताई गई है, अब आप इससे जोड़कर देख सकते हैं कि कुल खर्च कितना हो जाता है:

  • Solar Panels: ₹5,20,000
  • Inverter: ₹1,20,000
  • Extra Material Cost: ₹2,00,000
  • Total: ₹8,40,000

30 किलोवाट का यह सोलर सिस्टम लगवाने का आपका खर्चा लगभग ₹8,40,000 के करीब आ जाएगा। लेकिन यह कीमत भी कम या ज्यादा हो सकती है, निर्भर करेगा कि आप किस कंपनी का लगवा रहे हैं। अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाएंगे, तो यह कीमत और बढ़ जाएगी। अगर आप स्ट्रक्चर की हाइट ज्यादा करवाएंगे, तो भी इसकी कीमत बढ़ जाएगी। तो इस तरह से सोलर सिस्टम की कीमत आप अपनी जरूरत के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।

30 किलोवाट का सोलर सिस्टम कितनी बिजली बनाएगा

हर साल बनाएगा 3 लाख की बिजली : 30 किलोवाट का सोलर सिस्टम प्रतिदिन लगभग 150 यूनिट बिजली बना सकता है। हर महीने में यह 4500 यूनिट बिजली बना सकता है और अगर आप 1 साल की बात करें, तो यह लगभग 54000 यूनिट बिजली बना सकता है। अगर हम ₹7 प्रति यूनिट मानें, तो लगभग ₹3,78,000 की बिजली यह हर साल बना पाएगा। लेकिन हर साल एक जैसी बिजली नहीं बन सकती, फिर भी यह हर साल ₹3,00,000 से ज्यादा की बिजली आराम से बना सकता है।

30Kw Off Grid Solar System Price

जहां पर पावर कट की काफी ज्यादा दिक्कत रहती है और ज्यादा लोड चलाना पड़ता है, वहां पर आप 30Kw का Off Grid या हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। लेकिन यह सोलर सिस्टम लगवाने में आपका काफी ज्यादा खर्चा आ जाता है क्योंकि 30 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए आपको 30 लेड एसिड बैटरी का उपयोग करना पड़ता है।

अगर आपको सिर्फ दिन में लोड चलाना है, तो आप छोटी बैटरी का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन बैटरी आपको फिर भी 30 ही लगानी पड़ेगी। हालांकि आपको मार्केट के अंदर कम बैटरी वाले भी सोलर इनवर्टर मिल जाते हैं, लेकिन 30 किलोवाट का सोलर सिस्टम काफी ज्यादा बड़ा होता है और कम बैटरी पर ज्यादा लोड चलाने पर वह खराब हो जाती है। इसीलिए या तो आप लिथियम बैटरी वाला सेटअप लगाएं या 30 बैटरी वाला सेटअप लगाएं।

UTL Zeta 30kVA Solar CPU

यह UTL कंपनी का हाइब्रिड सोलर इनवर्टर है, लेकिन इस सोलर इनवर्टर में आपको लोड कैपेसिटी कम मिलेगी। आप इस पर सोलर पैनल तो 30 किलोवाट तक के लगा पाएंगे, लेकिन लोड सिर्फ 22-23Kw तक ही चला पाएंगे। और यह इनवर्टर आपको लगभग ₹1,90,000 में मिलता है।

इस पर आप 20 बैटरी लगाकर अपना 30 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं, लेकिन यह सोलर इनवर्टर उनके लिए बेस्ट रहेगा जिनको सिर्फ दिन में लोड चलाना है, क्योंकि दिन में आपका ज्यादातर लोड सोलर पैनल से चल जाएगा, तो बैटरी के ऊपर ज्यादा लोड नहीं आता जिससे बैटरी की लाइफ बनी रहती है।

20 लेड एसिड बैटरी आपको लगभग ₹2,50,000 में मिल जाएगी। अगर आपका बजट कम है तो आप कम Ahकी बैटरी ले सकते हैं जो कि आपको लगभग ₹200000 में मिल जाएगी.

Total Cost

ऊपर आपको सोलर पैनल और इसमें लगने वाले कंपोनेंट की कीमत बताई गई है, उसमें आप सिर्फ हाइब्रिड इनवर्टर और बैटरी की कीमत जोड़कर पता कर सकते हैं कि 30 किलोवाट का हाइब्रिड सोलर सिस्टम कितने का मिल जाएगा:

  • Solar Panels: ₹5,20,000
  • Inverter: ₹1,90,000
  • Battery: ₹2,50,000
  • Extra Material Cost: ₹2,00,000
  • Total: ₹11,60,000

तो आप लगभग ₹11,60,000 में 30 किलोवाट का हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगा सकते हैं। लेकिन इस सिस्टम में आपका पावर लॉस काफी ज्यादा होगा क्योंकि इसमें Transformer Based सोलर इनवर्टर लगाया गया है और Lead Acid बैटरी लगाई गई है।

अगर आप Lead Acid बैटरी को 50 यूनिट से चार्ज करेंगे, तो आपको 30 यूनिट ही वापस मिलेगी। 20 यूनिट सिर्फ बैटरी चार्जिंग और डिस्चार्ज में ही खराब हो जाएगी। इसीलिए आपको 30 किलोवाट के हाइब्रिड सिस्टम के ऊपर 35 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने चाहिए, तभी आपको अच्छी बिजली मिल पाएगी। क्योंकि 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम एक दिन में लगभग 20 से 25 यूनिट बिजली बनाता है, तो जितना बिजली का लॉस बैटरी चार्ज और डिस्चार्ज में होगा, उतना लॉस आप सोलर पैनल से कवर कर पाएंगे।

ये है इंडिया का सबसे सस्ता 3kw सोलर सिस्टम पैक

30 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर क्या-क्या लोड चलेगा

अगर आप On Grid सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो उस पर आप जितना मर्जी चाहें उतना लोड चला सकते हैं, क्योंकि On Grid सोलर सिस्टम में आपका लोड सोलर पैनल और ग्रिड की बिजली को मिलाकर चलता है। इसीलिए अगर आप On Grid सिस्टम में 40 किलोवाट का भी लोड चला देते हैं, तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी।

बात करें Off Grid या हाइब्रिड की, तो आप इनवर्टर की कैपेसिटी के अनुसार उस पर लोड चला सकते हैं। अगर आपने 30kVA का सोलर इनवर्टर लिया है, तो आप उस पर लगभग 22 या 23 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं। अगर आप पूरा 30 किलोवाट का लोड चलाना चाहते हैं, तो आपको 50kVA के सोलर इनवर्टर का उपयोग करना पड़ेगा।

अगर आप ट्रांसफॉर्मर लेस टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर का उपयोग करते हैं, तो 32Kw के हाइब्रिड इनवर्टर के ऊपर ही 30 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं क्योंकि ट्रांसफॉर्मर लेस हाइब्रिड इनवर्टर की एफिशिएंसी 98% तक होती है। और अगर आप इसके साथ में लिथियम बैटरी का उपयोग करेंगे, तो यह सोलर सिस्टम काफी एफिशिएंट बन जाता है। जो 20 यूनिट का पावर लॉस Transformer Based इनवर्टर में होता है, वही लॉस ट्रांसफॉर्मर लेस इनवर्टर में लगभग 5 यूनिट तक होता है।

लेकिन ट्रांसफॉर्मर लेस टेक्नोलॉजी के इनवर्टर और लिथियम बैटरी लगाने का खर्चा काफी ज्यादा हो जाता है। अगर आपको बजट की कोई भी दिक्कत नहीं है, तभी आप 30 किलोवाट का लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का हाइब्रिड सिस्टम लगवा सकते हैं, जिसे लगाने का टोटल खर्चा लगभग ₹17 लाख आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button