इनवर्टर के लिए कौन सी बैटरी इस्तेमाल करें

इनवर्टर के लिए कौन सी बैटरी इस्तेमाल करें : इनवर्टर से सही बैकअप लेने के लिए एक सही बैटरी का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है। इनवर्टर हम सिर्फ एक बार खरीदते हैं, उसके बाद वह 15~20 साल तक भी बहुत ही आराम से चल जाता है। लेकिन जब बैटरी की बात आती है तो ज्यादातर बैटरी तीन से 5 साल तक चल सकती है और अगर आप बैटरी का उपयोग बहुत कम करते हैं तो यह 10 साल तक भी चल सकती है।
अगर आपकी इनवर्टर बैटरी बार-बार खराब हो जाती है तो आपको एक सही बैटरी का चुनाव करना चाहिए जिससे कि आपकी बैटरी लंबे समय तक खराब ना हो और आपको अच्छा बैकअप देती रहे। इसके लिए आपको सबसे पहले पता होना चाहिए कि मार्केट में कितने तरह की बैटरी मिल रही हैं और आपके इनवर्टर के लिए कौन सी बैटरी ज्यादा अच्छी रहेगी।
इनवर्टर के लिए कौन सी बैटरी इस्तेमाल करें
आज मार्केट में कई अलग-अलग तरह के इनवर्टर मिलते हैं, इसीलिए उन सभी इनवर्टर के लिए अलग-अलग तरह की ही बैटरी का उपयोग किया जाता है ताकि बैटरी की लाइफ बनी रहे और वह लंबे समय तक बैकअप देती रहे। लेकिन जाने-अनजाने काफी लोग गलत बैटरी का चुनाव कर लेते हैं, इसीलिए उन्हें ना तो अच्छा बैकअप मिलता है और उनकी बैटरी भी काफी जल्दी खराब हो जाती है। तो नीचे आपको कुछ अलग-अलग तरह की बैटरी के बारे में बताया गया है।
Tubular Batteries
आज भारत में सबसे ज्यादा ट्यूबलर बैटरी का उपयोग हो रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण है इसकी कीमत, यह बैटरी मार्केट में मिलने वाली सभी दूसरी बैटरियों से काफी कम कीमत में आपको मिल जाती है और इसकी सर्विस वारंटी भी आपको भारत के हर कोने में मिलती है। इसीलिए सबसे ज्यादा भरोसेमंद बैटरी यही है।
लेकिन इस बैटरी की सबसे बड़ी दिक्कत है कि आप इसके ऊपर ज्यादा हेवी लोड नहीं चला सकते। अगर आपको अपने घर का लाइट, पंखा, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे उपकरण चलाने हैं तो आप इस तरह की बैटरी का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपने सोलर सिस्टम के अंदर बैटरी लगाना चाहते हैं तो 1 से 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए यह बैटरी अच्छी रहेगी। और लाइफ की बात करें तो यह बैटरी लगभग 5 साल तक भी चल सकती है, निर्भर करेगा कि कितनी ज्यादा आप इसका उपयोग करते हैं।
ट्यूबलर बैटरी में हमें लगभग 1500 लाइफ साइकिल मिलते हैं। अगर आप प्रतिदिन एक लाइफ साइकिल का उपयोग करेंगे तो यह बैटरी लगभग 4 साल तक चल सकती है। लेकिन ट्यूबलर बैटरी में सबसे बड़ी दिक्कत इसके मेंटेनेंस की आती है क्योंकि ट्यूबलर बैटरी में आपको हर 5 से 6 महीने में पानी डालना पड़ता है और जैसे-जैसे पुरानी होती रहेगी वैसे-वैसे आपको बार-बार पानी डालना पड़ता है।
ट्यूबलर बैटरी को आप किसी भी इनवर्टर के ऊपर लगा सकते हैं, चाहे पुरानी टेक्नोलॉजी वाला इनवर्टर हो या लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला इनवर्टर हो, ट्यूबलर बैटरी का सपोर्ट आपको हर इनवर्टर में देखने को मिलता है।
850va इन्वर्टर पर कितनी बैटरी लगनी चाहिए
Best Tubular Battery
घर में हम दो तरह के इनवर्टर का उपयोग करते हैं — पहली साधारण इनवर्टर, दूसरा सोलर इनवर्टर। दोनों इनवर्टर के लिए आपको अलग-अलग तरह की ट्यूबलर बैटरी का उपयोग करना पड़ता है। साधारण इनवर्टर पर आप C20 रेटिंग की बैटरी का उपयोग करेंगे, वहीं सोलर इनवर्टर पर C10 रेटिंग की बैटरी का उपयोग करेंगे। नीचे आपको कुछ C10 और C20 रेटिंग की बैटरी दी गई है जो कि आप अपने लिए खरीद सकते हैं।
1.UTL Solar C10
2.Luminous 150Ah C10
3.Livguard 150 C10
4.Luminous Solar LPTT12200H
5.Livfast Solar Battery 165Ah
GEL Battery
ट्यूबलर बैटरी की तरह Gel बैटरी ज्यादा पॉपुलर तो नहीं है, लेकिन अगर आपको मेंटेनेंस फ्री बैटरी चाहिए तो आप Gel बैटरी का उपयोग कर सकते हैं। Gel बैटरी में आपको बार-बार पानी डालने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप इसे घर के अंदर किसी भी कोने में रखकर उपयोग कर सकते हैं।
ट्यूबलर बैटरी के मुकाबले Gel बैटरी बहुत ही सुरक्षित बैटरी है। लेकिन इस बैटरी का उपयोग बहुत कम पावर कट वाले एरिया के अंदर किया जाए तो ज्यादा अच्छा है। Gel बैटरी की लाइफ लगभग 5 से 6 साल होती है और यह ट्यूबलर बैटरी के मुकाबले थोड़ी सी महंगी मिलती है।
ट्यूबलर बैटरी की तरह आप Gel बैटरी को भी किसी भी इनवर्टर के ऊपर लगा सकते हैं, लेकिन काफी कंपनी की Gel बैटरी के साथ में आपको बैटरी बैलेंसर लगाना जरूरी होता है ताकि बैटरी की लाइफ बड़ी रहे।
Best Gel Battery
मार्केट में आपको बहुत कम कंपनी की ही Gel बैटरी मिलती है, इसीलिए हमारे पास ज्यादा ऑप्शन नहीं है। लेकिन अगर आप Gel बैटरी खरीदना चाहते हैं तो नीचे आपको कुछ बेस्ट Gel बैटरी की लिस्ट दी गई है।
- Luminous Gel Battery
- Exide Gel Battery
- Okaya Gel Battery
Lithium Battery
लिथियम बैटरी अभी काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है और यह प्रीमियम कस्टमर के लिए एक बेस्ट बैटरी है। यानी कि अगर आपको बजट की कोई दिक्कत नहीं है तो आप लिथियम बैटरी लगा सकते हैं और लिथियम बैटरी लगाने के अपने आप में बहुत ज्यादा फायदे होते हैं।
लिथियम बैटरी वजन में हल्की और आकार में काफी छोटी होती है, इसीलिए कम जगह में आप काफी बड़ा बैटरी बैंक लगा सकते हैं जिससे कि आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप भी मिलेगा। हेवी लोड चलाने के लिए भी लिथियम बैटरी सबसे अच्छी होती है। आप लिथियम बैटरी के ऊपर जितना मर्जी हेवी लोड चला सकते हैं। अगर आप पूरे ऑफिस या बिल्डिंग का लोड चलाना चाहते हैं तो भी लिथियम बैटरी पर चला सकते हैं।
अगर लाइफ की बात करें तो लिथियम बैटरी लगभग 10 से 15 साल तक भी बड़े ही आराम से चल जाती है क्योंकि लिथियम बैटरी में आपको 3500 से लेकर 6000 तक लाइफ साइकिल मिलते हैं।
लिथियम बैटरी की कीमत में आपको काफी ज्यादा अंतर देखने को मिलता है। किसी ब्रांड में आपको लिथियम बैटरी 80 हजार रुपए में मिलेगी और उतनी ही कैपेसिटी की लिथियम बैटरी किसी अच्छी ब्रांड में आपको 120000 रुपए में मिलेगी। तो यह कीमत लिथियम बैटरी की क्वालिटी पर निर्भर करती है।
लेकिन बैटरी को हम वैसे तो कुछ ही इनवर्टर के साथ लगा सकते हैं, लेकिन ऐसी कुछ ही कंपनियां हैं जो ऐसी लिथियम बैटरी बना रही हैं जो कि आप किसी भी इनवर्टर के साथ लगा सकते हैं। लेकिन बैटरी का उपयोग अगर ट्रांसफार्मर लेस टेक्नोलॉजी के इनवर्टर के साथ किया जाए तो वह सबसे ज्यादा अच्छा और सुरक्षित तरीका होता है। क्योंकि लिथियम बैटरी में BMS लगाया जाता है। इस BMS को कम्युनिकेशन केबल के द्वारा इनवर्टर के साथ जोड़ा जाता है, जिससे कि इनवर्टर और बैटरी आपस में कम्युनिकेट कर सकें और लिथियम बैटरी के अनुसार इनवर्टर बैटरी को चार्ज करता रहे।
इसीलिए अगर आप अच्छी कंपनी की लिथियम बैटरी लेते हैं तो आपको इस कंपनी का ट्रांसफार्मर लेस टेक्नोलॉजी का इनवर्टर लेना चाहिए। तभी आपको इनवर्टर और बैटरी का ज्यादा फायदा मिलेगा। अगर आप लिथियम बैटरी के साथ में Transformer Based इनवर्टर का उपयोग करेंगे तो बैटरी की एफिशिएंसी कम हो जाएगी और आपको लिथियम बैटरी के अनुसार पूरा बैकअप नहीं मिलेगा।
Best Lithium Battery
मार्केट में फिलहाल कई अलग-अलग तरह की लिथियम बैटरी आ रही हैं। लेकिन अगर आप किसी भी ब्रांड की लिथियम बैटरी लेते हैं तो इस ब्रांड का इनवर्टर लें, तभी दोनों — इनवर्टर और बैटरी — अच्छे से काम करेंगे। और अगर कभी भी भविष्य में दिक्कत आती है तो आप एक ही कंपनी से दोनों प्रोडक्ट की सर्विस ले पाएंगे। नीचे आपको कुछ बेस्ट ब्रांड के नाम बताए गए हैं, जिनकी लिथियम बैटरी का उपयोग कर सकते हैं।
- DEYE Lithium Battery
- UTL Solar Lithium Battery
- Waaree Lithium Battery
- Livguard Lithium Battery
- Okaya Lithium Battery
कितने Ah की बैटरी खरीदें
जितनी आपको बैटरी बैकअप की आवश्यकता है, इस आधार पर आपको बैटरी खरीदनी चाहिए. जैसे कि अगर आपको 1Kw का लोड 1 घंटे चलना है, तो आपको 150Ah की एक बैटरी लेनी चाहिए. लेकिन यह फार्मूला सिर्फ ट्यूबलर बैटरी के लिए है. अगर आप लिथियम बैटरी लेना चाहते हैं, तो 100Ah की बैटरी पर 1 किलोवाट का लोड 1 घंटे तक चला सकते हैं. क्योंकि लिथियम बैटरी की एफिशिएंसी ट्यूबलर बैटरी से काफी ज्यादा होती है.
अगर आपको हेवी लोड ज्यादा देर चलाना पड़ता है, तो आप ट्यूबलर बैटरी की बजाय लिथियम बैटरी ही लगाएं. जैसे कि अगर आपको 1 किलोवाट का लोड 4 घंटे चलाना है, तो आपको चार लेड एसिड बैटरी लगानी पड़ेगी. लेकिन 1 किलोवाट का लोड आप 1500Va के इनवर्टर पर चला सकते हैं और अभी मार्केट में आपको एक बैटरी वाले इनवर्टर भी मिल जाते हैं, जिस पर आप एक किलोवाट का लोड चला सकते हैं. लेकिन उस इनवर्टर पर आप चार बैटरी नहीं लगा सकते, इसीलिए 400Ah की एक लिथियम बैटरी लगा सकते हैं, जिस पर आप 1 किलोवाट का लोड 4 घंटे तक भी चला सकते हैं.
Tubular vs GEL vs Lithium Battery
नीचे आपको एक टेबल के माध्यम से इन तीनों बैटरी में अंतर समझाया गया है जिससे आप ज्यादा आसानी से समझ पाएंगे कि कौन सी बैटरी में आपको क्या फायदा ज्यादा मिलेगा.
Feature | Tubular Battery | GEL Battery | Lithium-ion Battery |
Maintenance | Medium | Zero | Zero |
Backup Time | Good | Decent | Excellent, high efficiency |
Charging Speed | Medium | Slow | Fast |
Technology | Lead-acid (liquid electrolyte) | Lead-acid (gel electrolyte) | Advanced Li-ion cells |
Lifespan | 3–5 years | 5–6 years | 10–15 years or more |
Heat Tolerance | Good | Very good | Excellent |
Fume Emission | Mild | None | None |
Safety & Cleanliness | Low | High | Very high |
Solar Compatibility | Yes | Yes | Excellent |
Cost | Affordable | Moderate | Expensive |
Space Required | Large (bulky) | Large (bulky) | Compact & lightweight |
Deep Discharge | Good | Better than flat plate | Very good |
Best For | Homes with frequent outages | Indoor & clean environments | Premium users / Solar hybrid |
तो लंबे समय तक टेंशन फ्री होकर अच्छा बैटरी बैकअप पाना चाहते हैं तो एक सही बैटरी का चुनाव करना आपके लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है.ऊपर बताए गएप्वाइंट्स को ध्यान में रखकर आप अपने लिए एक सही और अच्छी बैटरी का चुनाव कर सकते हैं.
उम्मीद है अब आप अपने लिए एक सही बैटरी का चुनाव कर सकते हैं अगर अभी भी इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.