इनवर्टर के साथ बैटरी खरीदने की जरूरत नहीं – UTL Sun Lion 1000 : बिजली जाने के बाद हमारे घर के उपकरणों को चलाने के लिए हमें बिजली की आवश्यकता पड़ती है, जो हमें इनवर्टर बैटरी से मिलती है। लेकिन इनवर्टर बैटरी काफी जल्दी खराब हो जाती है, इसलिए बार-बार बदलने की जरूरत पड़ती है। कई लोग ऐसा सिस्टम ढूंढते हैं, जिसमें बार-बार बैटरी न बदलनी पड़े।
अब UTL कंपनी ने अपना UTL Sun Lion 1000 इनबिल्ट लिथियम बैटरी वाला सोलर इनवर्टर लॉन्च कर दिया है, जिसके अंदर आपको लिथियम बैटरी मिलेगी। इसके लिए आपको अलग से बैटरी लगाने की आवश्यकता नहीं है। इसमें लिथियम बैटरी होने के कारण इसका आकार भी काफी छोटा हो गया है, जिससे इसे आप आसानी से दीवार पर भी लगा सकते हैं। इसे रखने के लिए अलग से जगह की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
UTL Sun Lion 1000 क्यों है खास?
इनवर्टर और बैटरी हमें मार्केट में अलग-अलग मिलते हैं, लेकिन UTL Sun Lion 1000 के अंदर लिथियम बैटरी दी गई है, जिसके कारण आपको अब बार-बार बैटरी बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि लिथियम बैटरी की लाइफ लगभग 8 से 10 साल तक होती है।
लिथियम बैटरी के अपने और भी बहुत सारे फायदे होते हैं, जैसे कि यह बैटरी मेंटेनेंस फ्री होती है। इसमें आपको ज्यादा लाइफ साइकिल मिलते हैं। यह वजन में हल्की और आकार में छोटी होती है।
यह इनबिल्ट लिथियम बैटरी वाला इनवर्टर साइज में काफी छोटा है, इसीलिए इसे दीवार पर भी आसानी से लगाया जा सकता है। इस इनवर्टर पर आप 500 वॉट तक का सोलर पैनल लगा सकते हैं क्योंकि इसकी VOC 53 वोल्ट दी गई है।
इस इनवर्टर में Modified Sine Wave Output दी गई है, जिससे आप अपने घर के ज्यादातर उपकरण चला सकते हैं। लेकिन सेंसिटिव अप्लायंसेस के लिए Pure Sine Wave आउटपुट वाला इनवर्टर ज्यादा अच्छा रहता है, जो कि UTL Gamma Plus Li-on 1200 में आपको देखने को मिलेगी।
UTL Sun Lion 1000 Price
यह इनवर्टर आपको ऑनलाइन लगभग ₹20,000 में मिल जाएगा। अगर आप इनके ऑथराइज्ड डीलर से खरीदेंगे, तो यह आपको लगभग ₹17,000 में मिल जाएगा। इसलिए हमेशा लोकल मार्केट से परचेस करने की कोशिश करें।
Features
- कम वोल्टेज (90V) मेन इनपुट पर बैटरी चार्जिंग
- संशोधित साइन वेव (Modified Sine Wave) आउटपुट
- शून्य बैटरी रखरखाव (Zero Battery Maintenance) और लंबी बैटरी लाइफ
- प्राथमिकता मोड चयन (Priority Mode Selection): 1) हाइब्रिड (Hybrid) 2) स्मार्ट (Smart)
- आसान इंस्टॉलेशन (Easy Installation) और कम रखरखाव (Low Maintenance)
- संचालन और खराबी की जानकारी के लिए बहुरंगी (Multi-Color) LCD डिस्प्ले
- इनबिल्ट rMPPT सौर चार्ज कंट्रोलर (Solar Charge Controller)
- मल्टी-स्टेज चार्जिंग (Bulk, Absorption & Float) के साथ बैटरी चार्जिंग
- बिना सौर ऊर्जा (Solar) के भी संचालन संभव
- आईटी लोड (IT Load) के साथ संगत
- 12V प्रणाली के साथ 12V और 24V सौर पैनल (Solar Panel) का समर्थन
- इनबिल्ट लिथियम LiFePo4 बैटरी
- सुरक्षाएँ (Protections): RBP, RSPV, OVL, BL, BH, शॉर्ट सर्किट (S.Ckt), इनपुट हाई वोल्टेज एवं लो वोल्टेज (I/P HV & LV), अधिक तापमान (OHT)
UTL Sun Lion लगाने के फायदे
इस इनवर्टर के अंदर आपको लिथियम बैटरी वाले सभी फीचर मिलते हैं इसके अलावा भी आपको इनवर्टर में काफी ज्यादा फीचर दिए गए हैं जैसे कि इसके अंदर Multi Color LCD Display देखने को मिलेगी इसके अंदर इनवर्टर के सभी पैरामीटर दिखेंगे. अगर आप कोई भी कस्टमाइजेशन करना चाहते हैं, तो भी इस डिस्प्ले के साथ में ही कुछ बटन दिए गए हैं जिसकी मदद से डिस्प्ले के अंदर देखकर आप भी पैरामीटर की सेटिंग कर सकते हैं.
यह इनवर्टर 90 वोल्ट की सप्लाई पर भी काम करेगा काफी गांव में बिजली 90 वोल्ट तक भी चली जाती है वहां पर काफी कंपनी के इनवर्टर काम नहीं करते लेकिन यह इनवर्टर 90 वोल्ट की सप्लाई के ऊपर भी चार्जिंग करता है.
इसके अंदर आपको आईटी मोड़ दिया गया है जिसकी मदद से आप कंप्यूटर जैसे उपकरण भी इसके ऊपर चला सकते हैं.इसके अलावा इस इनवर्टर के अंदर आपको RBP, RSPV, OVL, BL, BH, शॉर्ट सर्किट (S.Ckt), इनपुट हाई वोल्टेज एवं लो वोल्टेज (I/P HV & LV), अधिक तापमान (OHT) सभी तरह की सुरक्षा भी मिलने वाली है.
इसके अलावा काफी अलग-अलग मोड भी आपको इसके अंदर देखने को मिलते हैं जैसे की
1) Hybrid Mode
2) Smart Mode
3) IT Mode
इसके अलावा आपको इनवर्टर के अंदर बूस्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है ,जिससे कि यह बैटरी को काफी जल्दी चार्ज कर सकता है .जहां पर ज्यादा पावर कट होते हैं. वहां पर लीड एसिड बैटरी जल्दी चार्ज नहीं होगी, लीड एसिड बैटरी को चार्ज होने के लिए लगभग 7 से 8 घंटे का समय लेगी और वहीं पर लिथियम बैटरी मात्र चार से पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी.
इस इनवर्टर पर एक 500 वाट का सोलर पैनल लगा सकते हैं इसीलिए आपको सोलर पैनल लगाने के लिए भी ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं है आप अपने घर की बालकनी के अंदर भी एक पैनल लगाकर अपना काम चला सकते हैं.
lithium battery inverter, utl sun lion 1000, utl lithium battery, best lithium ion battery for inverter, utl solar inverter , best lithium battery inverter , utl lithium solar inverter, lithium inverter, lithium battery for inverter,