पतंजलि 4 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने का खर्चा

पतंजलि 4 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने का खर्चा

आजकल के ज्यादातर घरों में 1 किलोवाट 3 किलो वाट या 5 किलो वाट तक के सोलर सिस्टम लगते हैं. लेकिन आप में से काफी सारे लोग ऐसे होंगे जिनके घर में 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम छोटा रहता है. और 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम ज्यादा हो जाता है. इसलिए आपको 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए.

क्योंकि 4 किलो वाट का सोलर सिस्टम एक दिन में आपको लगभग 20 यूनिट तक बिजली बन कर दे देता है. जिससे आपका घर का पूरा लोड आसानी से चल जाता है. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको पतंजलि कंपनी के 4 किलो वाट के सोलर पैनल के खर्च के बारे में बताएंगे

4 किलोवाट सोलर सिस्टम

अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो यह आपको पुरानी टेक्नोलॉजी के 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम के बराबर बिजली बनाकर दे सकता है. क्योंकि आजकल काफी सारे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर प्रोडक्ट आने लगे हैं. जो कि आपके बिना किसी दिक्कत के आसानी से पूरा दिन एक जैसा पावर बना कर दे देते हैं.

अगर आपके घर में हर रोज 15 से 20 यूनिट तक बिजली की खपत होती है. तो आपको 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए मार्केट में काफी सारी ऐसी अलग-अलग कंपनियों है. जो की बढ़िया और अच्छे प्रोडक्ट बनाती है. लेकिन पतंजलि के सोलर पैनल काफी बढ़िया रहते हैं.

Patanjali Polycrystalline Solar Price

अगर आप एक सस्ता 4 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो आप Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीद सकते हैं. क्योंकि Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल सस्ते आते हैं. हालांकि यह सोलर पैनल ज्यादातर उन क्षेत्रों में यूज़ किए जाते हैं. जहां पर ज्यादा धूप रहती है.

अगर आप 4 किलोवाट के पतंजलि कंपनी के Polycrystalline सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं, तो यह लगभग ₹115000 के आसपास मिल जाते हैं. लेकिन इन सोलर पैनल की सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है. कि यह कम धूप और बारिश जैसे मौसम में आपको इतनी ज्यादा बिजली नहीं बना कर दे पाते

Patanjali Mono Perc Solar Price

अगर आप एक बढ़िया और अच्छा 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो आप पतंजलि के Mono Perc Solar पैनल खरीद सकते हैं. क्योंकि यह आपको कम धूप और बारिश के मौसम में भी अच्छी पावर बना कर देते हैं. क्योंकि इनका पावर एफिशिएंसी Polycrystalline पैनल से ज्यादा होता है.

लेकिन यह सोलर पैनल से थोडे ज्यादा महंगे होते हैं. अगर आप 4 किलो वाट के पतंजलि के Mono Perc Solar पैनल खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको लगभग 135000 के आसपास मिल जाते हैं

Patanjali Solar Battey Price

पतंजलि कंपनी अलग-अलग साइज और अलग-अलग कैपेसिटी की बैटरी बनती है. अगर आप अपने 4 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए पतंजलि कंपनी की बैटरी खरीदना चाहते हैं, तो पतंजलि की 100Ah की बैटरी ले सकते है. जो कि आपको लगभग ₹10000 के आस-पास मिल जाती है.

लेकिन अगर आपको ज्यादा पावर बैकअप की जरूरत है. तो आप 150Ah की बड़ी बैटरी खरीद सकते हैं. जो कि आपको 14000 से ₹15000 के आसपास में मिल जाएगी और अगर आपको इससे भी ज्यादा बड़ी बैटरी लेनी है. तो आप 200Ah की बैटरी ले सकते हैं. जो की 18 से 20 हजार रुपए के आसपास मिल जाती है

Patanjali 5000 / 48v

अगर आप पतंजलि का 4 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सोलर इनवर्टर की भी आवश्यकता पड़ती है. पतंजलि की 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए आप सोलर सिस्टम Patanjali 5000 / 48v को ले सकते हैं. जो की 5Kva की लोड कैपेसिटी के साथ आता है.

इस सोलर इनवर्टर के ऊपर आप 5 किलो वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं. अगर आपको ज्यादा पावर बैकअप लेना है. तो आप बड़ी बैटरी लगा सकते हैं. अगर आपको नॉर्मल पावर बैकअप लेना है. तो आप छोटी बैटरी लगा सकते हैं. इस सोलर इनवर्टर के ऊपर आप को चार बैटरी लगानी पड़ती है

इन बैटरी को आप अपने पावर बैकअप के यूज़ के हिसाब से खरीद सकते हैं. अगर आप इस इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं, तो यह इनवर्टर आपको लगभग ₹45000 में मिल जाता है. जो की 2 साल की वारंटी के साथ आता है. इसके अलावा इस इनवर्टर में आपके पूरे साइन वेव का फीचर मिल जाता है.

जिससे आपके सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बिलकुल आसानी से चलते हैं. और इसके ऊपर आपको एक डिस्प्ले भी देखने को मिलती है. जिसके ऊपर इसके सभी पैरामीटर दिखाई देते हैं. इसके अंदर आपको बटन भी मिलते हैं. जिससे आप अपनी सेटिंग कर सकते हैं.

अन्य खर्च

अगर आप किसी भी प्रकार का सोलर सिस्टम तैयार कर रहे हैं, तो आपको बैटरी सोलर पैनल और सोलर इनवर्टर के अलावा भी कुछ और प्रोडक्ट खरीदने पड़ते हैं. जिनमें सोलर स्टैंड, वायर और बॉक्स जैसी चीज शामिल हैं.

अगर 4 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर रहे हैं, तो उनके लिए आपको लगभग 25000 एक्स्ट्रा प्रोडक्ट के ऊपर भी खर्च करने पड़ते हैं

पतंजलि Sasta 4kw सोलर सिस्टम

  • Inverter PWM – Rs.45,000
  • 4 X100Ah Solar Battery – Rs.40,000
  • 4kw Solar Panel – Rs.80000
  • Extra -Rs.30,000
  • Total – Rs.195,000

लेकिन अगर आप Mono Perc Solar टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीद कर उसके ऊपर 150Ah की बड़ी बैटरी लगाकर 4 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अलग खर्च होता है.

क्योंकि इस टेक्नोलॉजी के सोलर सिस्टम के लिए आपको बैटरियों के ऊपर भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. और सोलर पैनल के भी आपको एक्स्ट्रा खर्च लगता है.

पतंजलि Best 4kw सोलर सिस्टम

  • Inverter PWM – Rs.45,000
  • 4 X150Ah Solar Battery – Rs.56,000
  • 4kw Solar Panel – Rs.90000
  • Extra -Rs.30,000
  • Total – Rs.221,000

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई पतंजलि के 4 किलो वाट के सोलर सिस्टम के पूरे खर्च के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है.

आप ऐसे ही और सोलर प्रोडक्ट से जुड़ी हुई जानकारियां पाना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें और अगर आपका इस जानकारी के बारे में कुछ सवाल या सुझाव है. तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

Patnjali 4kw solar system price,Patnjali 4kw solar system price in india,Patnjali 4kw solar system,solar system,Patnjali 4kw solar system installation,Patnjali 4kw solar system price

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top