बिजली की फिटिंग में कौन से रंग की तार किस लिए होती है

बिजली की फिटिंग में कौन से रंग की तार किस लिए होती है

जब भी हमारे घरों में बिजली की फिटिंग की जाती है. तो आपने देखा होगा कि बिजली की फिटिंग करते समय मिस्त्री काफी सारी अलग-अलग तरह की वायर का इस्तेमाल करता है. कुछ वायर बिल्कुल पतली होती है. तो कुछ वायर बिल्कुल मोटी होती है. इसके अलावा आपने यह भी जरूर देखा होगा कि जितनी भी बिजली फिटिंग के लिए वायरिंग का इस्तेमाल किया जाता है.

ये अलग-अलग रंग की होती है. क्योंकि फिटिंग के लिए तीन-चार प्रकार की अलग-अलग रंग की वायर देखने को मिलती है. और आप सभी के मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि बिजली की फिटिंग के लिए अलग-अलग तरह की रंग की तारों का इस्तेमाल क्यों किया जाता है. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

Luminous का सोलर सिस्टम लगाये सिर्फ 16400 में

बिजली की तार

आप सभी को पता होगा कि जब बिजली घर से बिजली की लाइन आती है. तो हमें अलग तरह की देखने को मिलती है. और जैसे जैसे बिजली हमारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तक पहुंचती है. तो बिजली की तारों में काफी सारा बदलाव देखने को मिलता है. इन तारों में मोटाई के अंदर तो बदलाव देखने को मिलता ही है. लेकिन जब हमारे घरों में बिजली की फिटिंग होती है. तो में में हमें तारों के रंग में भी बदलाव देखने को मिलता है.

अगर आप अपने घर में खुद से छोटी-मोटी बिजली की फिटिंग करते हैं. तो आप यह ध्यान नहीं देते कि आपको कौन से रंग की तार का यूज़ करना है. लेकिन अगर एक अच्छा इलेक्ट्रीशियन आपके घर की फिटिंग करता है. तो वह वायरिंग करते समय बिजली के तारों के रंग के ऊपर काफी ध्यान देता है.

क्योंकि अगर छोटे घरों में बिजली की फिटिंग की बात की जाए तो वह बिलकुल आसानी से की जा सकती है. और जब भी बिजली की फिटिंग में किसी प्रकार का शॉर्ट सर्किट होता है

तो उसको आसानी से ठीक किया जा सकता है. लेकिन जब भी बड़ी-बड़ी फैक्ट्री और घरों या होटल में बिजली की फिटिंग की जाती है. तो वहां पर बिजली की फिटिंग करते समय तारों को अलग-अलग रंग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. जब इन बिजली के तारों का इस्तेमाल किया जाता है.

तो इलेक्ट्रीशियन इनको अलग-अलग कोड देता है. जिसकी मदद से बिजली के फाल्ट को आसानी से पकड़ा जा सकता है. और बिजली का कौन सा तार न्यूट्रल का है. और कौन सा करंट का है. इसको भी आसानी से समझा जा सकता है. इसके अलावा भी बिजली के फिटिंग के इस्तेमाल में की जाने वाली अलग-अलग तार का इलेक्ट्रीशियन अलग-अलग कोड रखते हैं.

तार कितने प्रकार के होते हैं

बिजली फिटिंग में कौन से रंग की तार किसके लिए होती है

जब भी आपने कभी इलेक्ट्रीशियन को बिजली फिटिंग करते समय देखा होगा तो अपने तीन रंग की तार को ज्यादा देखा होगा जिसमें आपको ज्यादातर लाल, हरा और काले रंग का तार देखने को मिलता है. और अगर आपने किसी जगह पर घर में अर्थिंग देखी है. तो उस जगह पर भी हरी तार का ही इस्तेमाल किया जाता है.

अगर आप अपने घर में फिटिंग करवा रहे हैं. तो आपको इनवर्टर के लिए नीले कलर का तार देखने को मिलता है. या इसकी जगह पर कई लोग सफेद रंग के तार का भी इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा हमने आपको नीचे अलग-अलग रंग के तारों का इस्तेमाल नीचे आपको विस्तार से बताया है

1.Red Wire लाल तार

जब भी आप बिजली की फिटिंग करवाते हैं. तो आपने देखा होगा की सबसे पहले इलेक्ट्रीशियन लाल रंग की तार का इस्तेमाल करते हैं. यह तार फेस लाइन के लिए इस्तेमाल की जाती है. जिसमें हमारी बिजली आती है.

अगर आप कभी भी अपने घर की फिटिं गके लाल रंग की तार के ऊपर लाइन टेस्टर को रखकर देखेंगे तो आपकी लाइन टेस्टर की लाइट अपने आप जल जाएगी जिससे आप यह बहुत ही आसानी से जान सकते हैं. कि लाल रंग की तार में फेस दिया गया है.

2. Black Wire काला तार

किसी भी तरह की बिजली फिटिंग में आपने दूसरा तार काले रंग का देखा होगा काले रंग के तार का इस्तेमाल इलेक्ट्रीशियन न्यूट्रल के लिए करते हैं. जिसमें किसी भी तरह की बिजली नहीं होती और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के ऊपर सीधा लगाया जाता है. और इनवर्टर या में लाइन का कनेक्शन करते समय भी इस तर को Common ही रखा जाता है. क्योंकि इसमें किसी तरह की बिजली नहीं होती.

3. Green Wire हरी तार

अगर आप बिजली फिटिंग में हरे रंग का तार देख रहे हैं. तो इस तार का इस्तेमाल अर्थिंग के लिए किया जाता है. जितने भी बड़े-बड़े घर होते हैं. उनमें अर्थिंग करवाई जाती है. और उसके लिए हरे रंग के तार का इस्तेमाल किया जाता है.

जिसको आपने कभी ना कभी अपने Plug देखा होगा जिसके अंदर भी आपको तीन रंग की तार में मिलती है. जिसमें एक लाल दूसरी कई और तीसरी तार हरे रंग की मिलती है. यह तार लगभग हर घरों में अर्थिंग के लिए ही दी जाती है.

Inverter ke Liye kis Color Ki wire Lagaye?

अब पिछले कुछ सालों से इनवर्टर का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जा रहा है. इसी लिए जब भी हम अपने घर में बिजली की फिटिंग करवाते हैं. तो उसके साथ ही इनवर्टर का भी कनेक्शन करवाते हैं. जब हम इनवर्टर का इस कनेक्शन करवाते हैं. तो इलेक्ट्रीशियन ज्यादातर सफेद रंग की तार का इस्तेमाल करते हैं.

या इसके अलावा इनवर्टर के कनेक्शन के लिए नीली और पीले कलर की तार का भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इस इनवर्टर के कनेक्शन की तार को हरी, काली और लाल रंग की तार के अलावा दूसरे कलर की ही रखा जाता है. जिसे आसानी से यह समझ जा सके कि इनवर्टर की तार कौन सी है.

3 Phase Ke liye Kon se Rang ki Wire Lagaye

आप सभी को पता होगा कि जब भी हमारे घर में किसी प्रकार की बड़ी मोटर को लगाया जाता है. या बड़ी-बड़ी फैक्ट्री और उद्योग के लिए मोटर को लगाया जाता है. तो उसमें तीन रंग की तार देखने को मिलती है. और इसीलिए वे तीनों ही तार फेस की तार मानी जाती है. जिसमें बिजली होती है. इन तीनों ही रंग की तारों का इस्तेमाल लाल, पीली और नीली के रूप में किया जाता है. इसके अलावा अर्थिंग के लिए हरे रंग की तार का भी इस्तेमाल किया जाता है.

अगर आप अपने घर में खुद से बिजली की फिटिंग करते हैं. तो आप अपने घर में बिजली की फिटिंग करते समय तार के रंगों का ध्यान जरूर रखें ऊपर हमने आपको अलग-अलग रंग की तारों का इस्तेमाल विस्तार से बताया है. जिसकी मदद से आप आसानी से अपने घरों की फिटिंग कर सकते हैं.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई बिजली की फिटिंग के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली अलग-अलग रंग की तारों इस्तेमाल के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top