1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत 1kw Solar System Price in india

1 किलो वॉट का सोलर सिस्टम आपको हर कंपनी में मिल जाता है चाहे Luminous कंपनी को Microtek हो या utl कंपनी हो, लेकिन 1Kw के सोलर सिस्टम की आवश्यकता उसको होगी, जो प्रतिदिन 4 से 5 यूनिट्स बिजली का उपयोग करता है. 1 किलो वॉट का सोलर सिस्टम एक दिन में चार से पांच यूनिट्स बिजली बड़ी ही आराम से बना सकता है. आज की इस Post में आपको कुछ अलग अलग कंपनी के सोलर सिस्टम की कीमत के बारे में बताया जाएगा।

सबसे पहले बात करते हैं सब्सिडी मिलने वाले सोलर सिस्टम के बारे में।

1Kw सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी सोलर पैक लगाने का खर्चा

1kw Solar System Price with Subsidy

जिसे हम ON ग्रिड सोलर सिस्टम कहते हैं. 1 किलो वॉट का ऑन Grid सोलर सिस्टम लगभग 60000 रुपए में लगता है. जिस पर ₹30000 की सब्सिडी मिल जाती है तो वह सिस्टम आपको सिर्फ ₹30000 में पड़ेगा. आप किसी भी ब्रांड में लगवाए यह सिस्टम आपको लगभग ₹30000 में मिल जाता है।

यह सिस्टम उसे जगह के लिए सही रहता है. जहां पर बिजली 24 घंटे रहती है. अगर आपके घर पर 24 घंटे बिजली नहीं रहती तो आपको बैटरी बैकअप वाला सोलर सिस्टम लगवाना पड़ता है. जिसे Off ग्रिड सोलर सिस्टम कहते हैं।

1kw Solar System Price with 2 Battery

सबसे पहले बात करते हैं UTL कंपनी के 1Kw के Off grid सोलर सिस्टम की

तो इसके लिए आपको utl gamma+ 3350 का सोलर इनवर्टर लेना होगा. जिस पर आप 2 किलो वॉट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और 2 किलो वॉट तक का लोड भी चला सकते हैं। यह इनवर्टर लेने से आपका सोलर सिस्टम फ्यूचर प्रूफ हो जाएगा और बाद में अगर आप अपने सिस्टम को 2 किलोवाट का बनना चाहते हैं तो आपका यही सिस्टम दो किलोवाट का बन जाएगा सिर्फ आपको इस पर 2 किलो वाट तक के सोलर पैनल लगाने हैं।

यह इनवर्टर आपको लगभग ₹20000 में मिलेगा और 1 किलोवाट के पैनल लगभग ₹20000 में मिलेंगे इस इनवर्टर पर दो बैटरी लगती है जिसका खर्चा लगभग 25000 रुपए हो जाएगा। इसके अलावा स्टैंड और वायर सेफ्टी डिवाइस इत्यादि का खर्चा आपका लगभग₹10000 के करीब आएगा

तो यह सिस्टम लगाने का कुल खर्चा आपका 75000 तक आएगा। लेकिन याद रखें इस पर आप भविष्य में सिर्फ ₹20000 लगाकर इसे 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम बना पाएंगे।

1kw Solar System Price with 1 Battery

अगर आपका बजट कम है और सस्ता सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आप लुमिनस कंपनी का NXG Pro 1Kva का सोलर इनवर्टर ले सकते हैं जो कि आपको लगभग ₹12000 में मिल जाएगा. इस इनवर्टर पर आप 1 कवि तक का लोड चला सकते हैं और 1 किलो वॉट तक के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं इस इनवर्टर में आपको 55 V की VOC मिलती है. जिसका मतलब है कि आप इस इनवर्टर पर बाय फेशियल टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल भी बड़े ही आसानी से लगा सकते हैं, जो कि आपको 500 वॉट तक का मिलता है, तो आप इस इनवर्टर पर 500 वाट के दो पैनल भी आराम से लगा सकते हैं .

इस इनवर्टर पर आप सिर्फ एक बैटरी लगाकर ही अपना 1 किलो वॉट तक का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.एक बैटरी का खर्चा लगभग 13000 रुपए होगा.अगर आपका बजट कम है तो आप छोटी बैटरी भी लगा सकते हैं आपको 100AH की बैटरी लगभग ₹10000 में ही मिल जाएगी, लेकिन उससे आपको बैटरी बैकअप भी काम ही मिलने वाला है।

बात करें सोलर पैनल की तो मार्केट में आपको कई अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल मिल जाते हैं लेकिन हम यहां पर आपके सुझाव देंगे कि आप सिर्फ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का ही सोलर पैनल लगाए और बाय फेशियल टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लगाए जो कि आपको लगभग ₹20000 में बड़े ही आराम से मिल जाएंगे।

इसके अलावा स्टैंड और वायर की आवश्यकता होती है और आपके पूरे सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए कुछ सेफ्टी उपकरण भी लगाए जाते हैं जिनके खर्च लगभग ₹10000 के करीब आ जाता है।

तो यह सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग 55000 रुपए हो जाएगा लेकिन इस सिस्टम पर आप सिर्फ 600 से 700 वॉट तक का ही लोड चला सकते हैं और 1 किलो वाट तक के ही पैनल लगा सकते हैं अगर भविष्य में आपको लोड बढ़ाने की आवश्यकता है या पैनल बढ़ाने की आवश्यकता है तो आपको इनवर्टर बैटरी बदलनी पड़ेगी.

तो उम्मीद है अब आपको पता चल गया की 1 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा कितना आएगा अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछे।

1kw solar system price in india,luminous 1 kw solar plant,1 kw solar package price,1kw solar system price,1 kilowatt solar plant lagane ka kharch

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top