13Kw सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी सोलर पैक लगाने का खर्चा 13 kw solar system output per day, 13kw solar system and battery,how much does a 13kw solar system produce unit per day
आप सभी को पता होगा कि आप गर्मियों का मौसम आ चूका है. और गर्मियों के मौसम में लाइट की दो से तीन गुना ज्यादा जरूरत बढ़ जाती है. लेकिन गर्मी की वजह से बिजली की खपत इतनी ज्यादा हो जाती है,कि कुछ एरिया में बिजली के लंबे-लंबे कट लगते हैं. और इसी वजह से बड़े-बड़े स्कूल कॉलेज पेट्रोल पंप अस्पताल आदि में कूलर एसी और पंखे जैसी चीजों को चलाना बहुत मुश्किल हो जाता है. क्योंकि इन जगहों पर हर समय बिजली का होना बहुत जरूरी है.
तो यदि आप भी किसी बड़े स्कूल कॉलेज और पेट्रोल पंप आदि के ऊपर से जुड़े हैं, तो आप एक 13 किलोवाट का बड़ा सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं. जिसके जरिए आप अपने पूरे दिन का लोड आसानी से चला सकते हैं.
क्योंकि अगर आप इतना बड़ा सोलर सिस्टम लगवा लेते हैं, तो यह आपको पूरा दिन आसानी से बिजली प्रोवाइड करता रहता है, तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के 13 किलोवाट के सोलर सिस्टम के पूरे खर्च के बारे में बताने वाले हैं.
Eapro 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
13 किलोवाट सोलर सिस्टम
अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का 13 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो आपको यह नॉर्मल सोलर सिस्टम से थोड़ा महंगा पड़ता है. लेकिन इनकी लाइफ काफी अच्छी होती है. और यह आपको हर मौसम में बढ़िया पावर देते हैं. 13 किलोवाट का एक सोलर सिस्टम आपके पूरे दिन में लगभग 65 यूनिट तक बिजली दे सकता है.
जिससे आप अपने स्कूल कॉलेज ऑफिस और पेट्रोल पंप आदि के ऊपर 7 से 8 एक और पंखे जैसी चीजों को आसानी से चला सकते हैं. लेकिन 13 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाते समय आपको काफी सारी चीजों के ऊपर ध्यान देना होता है. क्योंकि अगर आप किसी भी प्रकार के हल्के प्रोडक्ट को लगाते हैं, तो इससे आपको परेशानी होगी और आपको बार-बार पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
Latest Technology 13kw Solar Inverter
अगर आप 13 किलोवाट का लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इनवर्टर खरीदना पड़ता है. लेटेस्ट Transformerless टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीदना चाहिए यह MPPT टेक्नोलॉजी सोलर इनवर्टर है. जिसमें आपको इनबिल्ट सोलर चार्ज कंट्रोलर देखने को मिलता है.
इसके अलावा इसके अंदर आपको स्मार्ट फीचर भी देखने को मिलते हैं. जिससे आप अपने सोलर सिस्टम को फोन के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं. हालांकि Transformerless टेक्नोलॉजी का इनवर्टर कुछ ही कंपनियां बनाती है.
हालांकि अगर आप इस Transformerless टेक्नोलॉजी के इनवर्टर को लेते हैं, तो इसके अंदर आपको बार-बार पैसे खर्च नहीं करने पड़ते इस इनवर्टर को आप 5 किलोवाट से लेकर 20 किलोवाट का आप अपने यूज़ के हिसाब से बड़ा छोटा कर सकते हैं
Invergy INV EU 10kW-48V-3P
अगर आप एक लिथियम बैटरी लगाकर 13 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो इस सोलर सिस्टम के ऊपर आपको 10 किलोवाट की लोड कैपेसिटी मिलती है. जिसके ऊपर आपको 13 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं. जिसके लिए आप Invergy इनवर्टर को खरीद सकते हैं.
यह इनवर्टर 550V की Voc रेंज के साथ आता है. यानी इसके ऊपर आप 10 सोलर पैनल की सीरीज लगा सकते हैं. इसके अलावा इसके अंदर आपको स्मार्ट फीचर भी मिल जाता है.
जिसके जरिए आप इसको अपने फोन के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. और अगर आप इस इनवर्टर को खरीदने हैं, तो इस इनवर्टर को बाद में आप ज्यादा सोलर पैनल लगाकर 100 किलोवाटतक का बना सकते हैं
अगर आप इस इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं, तो यह इनवर्टर आपको लगभग 2,15,000 में मिल जाता है. अलग-अलग और फीचर भी मिलते हैं. जो की निम्नलिखित है.
Latest Technology Battery
अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का 13 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करवा रहे हैं, तो इसके लिए आपको नई टेक्नोलॉजी की बैटरी की भी आवश्यकता पड़ती है. मार्केट में आपको कई तरह की अलग-अलग बैटरी मिलती है,लेकिन आपको लिथियम बैटरी खरीदनी चाहिए.
क्योंकि लिथियम बैटरी को एक बार खरीदने के बाद इसमें आपको बार बार पानी डालने की जरूरत नहीं होती और इसका मेंटेनेंस भी बिल्कुल फ्री रहता हैऔर इसके अलावा भी यह बैटरी दूसरी बैटरी के मुकाबले में 4 से 5 गुना ज्यादा हल्की होती है. उसका पावर बैकअप भी काफी बढ़िया होता है
अगर आप एक बढ़िया और अच्छी लिथियम बैटरी खरीदना चाहते हैं, तो आप Cellcronic कंपनी की 100ah 25.6V बैटरी को खरीद सकते हैं. यह बैटरी 150Ah की दूसरी दो नॉर्मल बैटरी के बराबर पावर बैकअप देती है.
अगर आप Invergy Telecom Series Inv-48100 Lfp Battery बैटरी को खरीदते हैं, तो इसके ऊपर आप एक साथ 4 किलो वाट से 13 किलो वाट तक का लोड आसानी से चला सकते हैं. अगर आप इस बैटरी को खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको लगभग ₹1,10,000 में मिल जाती है.
Features
- Output – 6000 W Max.
- Capacity – 49.5 kWh
- Battery Chemistry – LFP (LiFePO4)
- IP Protection – IP65(Outdoor)/ IP21(Indoor)
- DOD – 95%
- Phase – Single phase
- Warranty – 5 Year Product Warranty, 10 Year Performance Warranty.
Latest Technology Solar Panel
अगर आप 13 किलोवाट का लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार कर रहे हैं, तो आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल भी खरीदने पड़ेंगे वैसे तो मार्केट में आपको कई तरह के सोलर पैनल मिलते हैं, लेकिन आपकोबायफेशियल Mono PERC Half सोलर पैनल खरीदने चाहिए.
हालांकि यह सोलर पैनल नॉर्मल सोलर पैनल के मुकाबले में थोड़े महंगे होते हैं. लेकिन यह सोलर पैनल दोनों तरफ से काम करते हैं. इसलिए इनका पावर एफिशिएंट्स दूसरे सोलर पैनल के मुकाबले में ज्यादा होता है.
यह कम धूप, बारिश और सर्दियों के मौसम में भी एक जैसा पॉवर देते हैं. अगर आप 13 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए सोलर पैनल खरीदने हैं, तो यह आपको ₹35 से 40 प्रति वोट के हिसाब से मिलते हैं.
अन्य खर्च
जब भी आप एक सोलर सिस्टम तैयार करवाते हैं, तो आपको सोलर पैनल बैटरी और इनवर्टर के अलावा भी सोलर स्टैंड वायर बॉक्स जैसी चीजों के ऊपर खर्च करना होता है.
13 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए आपको दूसरी चीजों के ऊपर लगभग 80 हजार रुपए के आस-पास खर्च करना पड़ता है. जो कि आप अपनी टोटल में ऐड कर सकते हैंइसी तरह से अगर आप पूरा 13 किलोवाट का एडवांस क्वालिटी का सोलर सिस्टम तैयार करवाते है, तो आपको निम्नलिखित खर्च आता है
सबसे एडवांस 13 किलोवाट का Solar Pack
- 10kw / 48v Inverter : Rs.215,000
- Lithium Battery : Rs.110,000
- Solar Panel : Rs.2,60,000
- Extra Cost : Rs.80,000
- Total Cost : Rs.6,65,000
Transportation + Installation Charge Extra देना पड़ेगा
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई 13 किलोवाट के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर सिस्टम के पूरे खर्च के बारे में है. जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें.
13kw solar system,13kw solar system price,13kw solar system price in india,13kw solar system installation,13kw solar system,13kw solar,13kw solar system price,