1Kw सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी सोलर पैक लगाने का खर्चा

1Kw सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी सोलर पैक लगाने का खर्चा 1 kw solar system,1kw solar system new price,1.2kw solar system latest price,1kw solar panel me kya kya chalega

आजकल मार्केट में आपको सोलर प्रोडक्ट के अंदर काफी सारी नई-नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है. और बहुत सारे लोग अब एडवांस टेक्नोलॉजी के ही सोलर सिस्टम को तैयार करवा रही है. क्योंकि अगर आप एडवांस टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार करवाते हैं. तो इसके आपको काफी सारे फायदे मिलते हैं. हालांकि एडवांस टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है.

लेकिन यह सोलर सिस्टम आपको बढ़िया पावर बैकअप देता है. और इसकी लाइव भी काफी लंबी होती है. अगर आप अपने छोटे घर के लिए एक नॉर्मल एक किलो वाट का एडवांस टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको नई टेक्नोलॉजी के 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम के पूरे खर्च के बारे में बताने वाले हैं

1 किलोवाट सोलर सिस्टम

मार्केट में आपको अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी देखने को मिल जाती है. अगर आप का बजट कम है. और आप एक सस्ता सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं. तो आपको PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीद के ऊपर पॉलीक्रिसटीन लाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाने चाहिए जो की बहुत ही कम बजट में तैयार हो जाता है.

लेकिन अगर आप एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर, सोलर पैनल और बैटरी खरीदनी पड़ती है

Advance Technology Solar Inverter

सोलर इनवर्टर के अंदर आपको अलग-अलग टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है. लेकिन सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को Transforless टेक्नोलॉजी कहा जाता है. जोकि आज के समय में लगभग सभी लेटेस्ट इनवर्टर के अंदर देखने को मिलती है. क्योंकि Transforless टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर में आपको ट्रांसफार्मर देखने को नहीं मिलता और इसी के कारण इनकी एफिशिएंसी नॉर्मल इनवर्टर से ज्यादा होती है.

अगर आप 1 किलो वाट का ट्रांसफार्मर वाला सोलर इनवर्टर लेते हैं. तो उसके ऊपर आप सिर्फ 700w तक का ही लोड चलवा चला पाएंगे लेकिन अगर आप Transforless टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीदते हैं. तो इसके ऊपर आप 1 किलोवाट का लोड भी आसानी से चला सकते हैं. अगर आप एक बढ़िया और अच्छा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो नीचे आपको Transforless टेक्नोलॉजी के इनवर्टर के बारे में बताया गया है

1. FlinSlim Lite Solar Hybrid Inverter – 1KVA / 1000W

अगर आप 1 किलो वाट का लोड चलाना चाहते हैं. तो आप इसके लिए FlinSlim Lite Solar Hybrid Inverter – 1KVA / 1000W इनवर्टर को खरीद सकते हैं. लेकिन इस सोलर इनवर्टर की सोलर पैनल कैपेसिटी लगभग 600w तक की है.

यानी इसके ऊपर आप 1 किलो वाट तक के सोलर पैनल नहीं लगा पाएंगे क्योंकि मार्केट में ज्यादातर सोलर इन्वर्टर 2.5Kva के आते हैं. जो की 2 से 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए बिल्कुल सही रहते हैं. और इसी के कारण आपको ट्रांसफार्मर टेक्नोलॉजी वाला 2 किलो वाट का सोलर इनवर्टर लेना पड़ता है. जिसके ऊपर आप 1 किलो वाट का ही लोड चला पाते हैं. और इसके ऊपर भी आप 1 किलोवाट के ही सोलर पैनल लगा पाते हैं

2.UTL Gamma Plus 3350

अगर आप 3 किलोवाट का लोड चलाना चाहते हैं. तो इसके लिए आप UTL Gamma Plus 3350 इनवर्टर को ले सकते हैं. जिसके ऊपर आप 3 किलोवाट का लोड आसानी से चला सकते हैं. और इसके ऊपर आपको सिर्फ दो बैटरी लगानी पड़ती है. जिसके ऊपर आप इतना लोड आसानी से चला सकते हैं. और इस सोलर इनवर्टर के ऊपर आप दो किलो वाट तक के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं. और अगर आप बाद में इसको बड़ा करना चाहते हैं

तो इस सोलर सिस्टम को1 किलो वाट से बढाकर 2 किलोवाट का भी बना सकते हैं. और इस सोलर इनवर्टर की सबसे खास बात यह है. कि इसके ऊपर आप लिथियम बैटरी को भी लगा सकते हैं. जो की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की बैटरी होती है. अगर आप इस सोलर इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग ₹22000 में मिल जाता है. इसके ऊपर आप बाय फेशियल सोलर पैनल बिल लगा सकते हैं

Advance Technology Battery

पहले के समय में आपको मार्केट में LEAD ACID बैटरी देखने को मिलती थी जिनके अंदर आपको बार-बार पानी डालना पड़ता था और उनकी लाइफ साइकिल भी काम ही काफी कम होती थी लेकिन अब आपको मार्केट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के लिथियम बैटरी देखने को मिलने लगी है. जो की काफी बढ़िया और अच्छी होती है.

अगर आप इस बैटरी को एक बार खरीद लेते हैं. तो यह आपको 10 से 15 साल तक पावर बैकअप देती रहती है. क्योंकि इसकी लाइफ साइकिल नॉर्मल बैटरी के मुकाबले में तीन गुना ज्यादा होती है. अगर आप एक बढ़िया और अच्छी लिथियम बैटरी को खरीदना चाहते हैं.

तो 24v -100Ah की लिथियम बैटरी आपको लगभग 65000 में मिल जाती है. जो कि आपको 150Ah वाली दो LEAD ACID बैटरी के मुकाबले में पावर बैकअप देती है. इसके अलावा आपको मार्केट में 24v की 50Ah की बैटरी भी मिल जाती है. जो कि आपको लगभग ₹35000 में मिलती है.

लिथियम बैटरी को एक बार लगाने के बाद इसका कोई मेंटेनेंस भी नहीं करना पड़ता हालांकि इस बैटरी की कीमत ज्यादा होती है. लेकिन इसकी बैटरी की लाइफ भी ज्यादा होती है. और यह लाइट काफी लाइट वेट होती है. जिसको आप आसानी से इधर-उधर ले जा सकते हैं.

Advance Technology Solar Panels

ज्यादातर घरों में आपको पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ही देखने को मिलते हैं. क्योंकि इस टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल काफी सस्ते होते हैं. लेकिन यह सोलर पैनल सिर्फ ज्यादा धूप वाले क्षेत्रों में ही काम करते हैं. जबकि अब मार्केट में आपको सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बाय फेशियल सोलर पैनल भी हैं.

यह काफी बढ़िया और अच्छी टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल है. क्योंकि यह दोनों तरफ से काम करते हैं. उनकी पावर एफिशिएंसी दूसरे सोलर पैनल के मुकाबले में ज्यादा होती है. और इन सोलर पैनल के जरिए आप बहुत ही कम जगह में बड़ा सोलर प्लांट तैयार कर सकते हैं. जबकि इसका दूसरा फायदा आपको यह मिलता है. कि यह सोलर पैनल कम धूप, बारिश और ठंड के मौसम में भी अच्छा पावर जेनरेट कर पाते हैं.

अगर आप बाय फेशियल सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको ₹35 से लेकर ₹40 प्रति वाट के हिसाब से मिल जाते हैं. यानी 1 किलोवाट के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बाय फेशियल सोलर पैनल आपको लगभग 40000 रुपए में मिल जाते हैं. और यह सोलर पैनल आपको एक दिन में 6 से 7 यूनिट तक बिजली बन कर दे देते हैं. जबकि नॉर्मल सोलर पैनल आपको एक दिन में 4 से 5 यूनिट बिजली ही दे पाते हैं.

अन्य खर्चे

अगर आप एक सोलर सिस्टम तैयार करते हैं. तो इसके लिए आपको सिर्फ बैटरी इन्वर्टर और सोलर पैनल की ही आवश्यकता नहीं पड़ती बल्कि आपको पूरा सेटअप करने के लिए सेफ्टी बॉक्स वायर और सोलर स्टैंड जैसी चीजों की भी आवश्यकता पड़ती है. अगर आप 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर रहे हैं. तो इसके लिए आपको ₹10000 इन दूसरे प्रोडक्ट के ऊपर भी खर्च करने पड़ते हैं.

1Kw सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी सोलर पैक लगाने का खर्चा

वैसे तो हमने आपको एक सोलर सिस्टम को तैयार करने के लिए जरूरी सभी उपकरणों के बारे में ऊपर अलग-अलग बताया है. और इन सभी के अलग-अलग प्राइस को भी बताया है  अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का एक किलो वाट का पूरा सोलर सिस्टम तैयार करते हैं. तो इसके लिए आपको निम्नलिखितखर्च करने पड़ते हैं.

सबसे एडवांस 1 किलोवाट का Solar Pack

  • Inverter : Rs.22,000
  • Lithium Battery : Rs.65,000
  • Solar Panel : Rs.40,000
  • Extra Cost : Rs.10,000
  • Total Cost : Rs.1,37,000

1Kw सबसे सस्ता सोलर पैक

अगर आप 1 किलो वाट का सस्ता सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको सबसे पहले PWM टेक्नोलॉजी का एक बैटरी वाला सोलर इनवर्टर खरीदना पड़ता है. और उसके ऊपर आपको पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं. जिनका पूरा टोटल खर्चा निम्नलि में लिखित आता है.

  • UTL Gamma+ 1Kva Inverter Price – Rs.12,000
  • 150Ah Battery Price – Rs.15,000
  • 1 Kw Poly Solar Panel Price – Rs.30,000
  • Extra Cost – Rs.10,000
  • Total Cost – Rs.67,000

बाकी इन सभी चीजों का प्राइस इन की अलग-अलग कंपनी और उनके अलग-अलग साइज के ऊपर भी डिपेंड करता है.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई 1 किलोवाट के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर सिस्टम के खर्च के बारे में है. जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारी अपना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top