सब्सिडी वाला 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
सोलर सिस्टम लगाने के पैसे तो बहुत सारे फायदे होते हैं लेकिन अगर सोलर सिस्टम लगवाने के साथ आपको सब्सिडी भी मिल जाए तो आपका फायदा दोगुना हो जाता है। अभी आपको सोलर सिस्टम लगवाने पर सबसे ज्यादा सब्सिडी मिल रही है तो अगर आप जानना चाहते हैं कि 1 किलोवाट की सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी मिलती है तो उसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
लेकिन उससे पहले आपको पता होना चाहिए की 1 किलो वॉट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा या नहीं। सब्सिडी आपको on Grid Solar system पर मिलती है जिसके अंदर बैटरी का उपयोग नहीं होता और आपका सारा लोड सोलर पैनल और इनवर्टर से चलता है। लेकिन यह पूरा सिस्टम तब तक काम करेगा जब तक आपके घर पर बिजली रहती है अगर बिजली चली जाती है तो यह सिस्टम भी काम करना बंद कर देगा। क्योंकि इस सोलर सिस्टम में बैटरी का उपयोग नहीं होता।
सब्सिडी वाला 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
1kw solar system price with subsidy : 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम प्रतिदिन लगभग 4 से 5 मिनट बिजली बन सकता है। तो अगर आप हर महीने लगभग डेढ़ सौ यूनिट बिजली खपत करते हैं तभी एक रोबोट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा। 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगभग 60 से 70000 रुपए में लगता है लेकिन अभी आपको 30000 रुपए की सब्सिडी मिल रही है। इसीलिए यह सोलर सिस्टम आपको लगभग 30 से 40000 रुपए में मिल जाएगा।
सब्सिडी कैसे मिलेगी
सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आवेदन देना होगा। सोलर सिस्टम आपके घर पर लगने के बाद में आप सब्सिडी के लिए आवेदन करेंगे और सब्सिडी 30 दिन के अंदर अंदर आपके बैंक खाते में आ जाएगी।
1kw Off Grid solar system price
ऊपर आपको ओंग्रिड सोलर सिस्टम बताया गया है जो की इलेक्ट्रिसिटी आने पर ही काम करता है तो जब आपके घर में इलेक्ट्रिसिटी नहीं होगी तो आपके घर के लोड को चने के लिए आपको इनवर्टर और बैटरी की आवश्यकता होती है। तो ऑनलाइन सोलर सिस्टम के साथ-साथ आपको अलग से इनवर्टर बैटरी भी लगाना पड़ता है जिसका खर्चा अलग आता है।
अगर आप On Grid सोलर सिस्टम की बजाए Off Grid सोलर सिस्टम लगते हैं तो यह पूरा सिस्टम स्वतंत्र रूप से काम करता है आपके घर में बिजली आए या ना आए Off Grid सोलर सिस्टम आप अपने घर के उपकरण चला सकते हैं। इस सोलर सिस्टम में अलग-अलग कंपोनेंट का उपयोग किया जाता है जिनकी कीमत भी अलग-अलग होती है।
1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत 2024 में
मार्केट में आपको वैसे तो पाली क्रिस्टल लाइन मोनोपर और बाय फेशियल सोलर पैनल देखने को मिलते हैं लेकिन इन सभी सोलर पैनल में से सबसे अच्छा रहता है Mono PERC half cut सोलर पैनल इसकी एफिशिएंसी भी बहुत अच्छी होती है और अभी इनकी कीमत काफी कम हो चुकी है। पहले आपको पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगभग 25 से ₹30 प्रति वॉट के हिसाब से मिलता था लेकिन अभी आपको Mono PERC half cut सोलर पैनल ही लगभग 20 से ₹25 प्रति वोट में मिल जाता है। ऐसे 1 किलो वाट के सोलर पैनल आपको लगभग₹20000 में मिल जाएंगे।
Best Solar Inverter For 1 Kw Solar System
मार्केट में आपको ऐसे बहुत सारे इनवर्टर मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं अगर आप सिर्फ 1 किलो वाट की सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आप 1kva load capacity का सोलर inverter ले सकते हैं। जो कि आपको एक बैटरी के साथ मिल जाता है। अगर आप 1kw तक का लोड भी चलना चाहते हैं तो आपको 1.5 से 2 kva लोड कैपेसिटी का सोलर इनवर्टर लेना होगा जो कि आपको 2 बैटरी के साथ मिलता है।
UTL Gamma+ 1kva Solar Inverter
इस इनवर्टर का उपयोग आप एक बैटरी से 1 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार करने के लिए कर सकते हैं। इस इनवर्टर पर आप लगभग 600 से 700 वोट लोड चला सकते हैं और 1 किलो वाट तक के सोलर पैनल भी बड़े ही आराम से लगा सकते हैं। यह सोलर इन्वर्टर MPPT टेक्नोलॉजी का है। जो की सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है।
इस सोलर इनवर्टर पर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है और 50V की VOC मिलती है जिससे कि आप इस सोलर इनवर्टर पर कितना भी बड़ा सोलर पैनल लगा सकते हैं। अगर आप इस सोलर इनवर्टर पर 500 वाट का सोलर पैनल भी लगाना चाहते हैं तो दो सोलर पैनल पैरेलल समान्तर इसके ऊपर जोड़ सकते हैं।
यह सोलर इनवर्टर मार्केट में आपको लगभग ₹10000 में मिल जाएगा लेकिन अगर आप इसे ऑनलाइन परचेज करेंगे तो यह आपको लगभग 12000 रुपए में मिलेगा।
Luminous Solar Inverter NXG 1850
अगर आपको दो बैटरी वाला सोलर सिस्टम तैयार करना है जिस पर आप 1 किलो वॉट से ज्यादा सोलर पैनल लगा पाए और 1 किलो वाट तक का लोड भी चला पाए तो उसके लिए यह सोलर इनवर्टर बिल्कुल परफेक्ट रहने वाला है। इस सोलर इनवर्टर पर आप 1500 Va तक का लोड चला सकते हैं और 1500 वॉट तक के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं।
इस इनवर्टर में आपको 60v की VOC मिलती है जिससे कि आप इसके ऊपर कितना भी बड़ा सोलर पैनल लगा सकते हैं। इसके अलावा इस सोलर इनवर्टर पर भी आपको 2 साल की वारंटी मिलती है और यह PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर है।
Solar Battery की कीमत
बैटरी की कीमत इसकी वारंटी और साइज पर निर्भर करती है अगर आप 100 Ah की बैटरी 3 साल वारंटी के साथ लेंगे तो यह आपको लगभग ₹10000 में मिल जाएगी। वहीं अगर आप 150ah की बैटरी 3 साल वारंटी के साथ लेंगे तो यह आपको लगभग₹12000 में मिल जाएगी। और अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता है तो आप 200ah की बैटरी ले सकते हैं जो कि आपको लगभग 14000 रुपए में मिल जाएगी।
1Kw Solar System Price in India
सोलर सिस्टम में सोलर पैनल इनवर्टर और बैटरी लगाने के साथ-साथ कुछ और भी कंपोनेंट का उपयोग किया जाता है जैसे कि सोलर पैनल को छत पर लगाने के लिए आपको stand की आवश्यकता होगी और सोलर पैनल को सोलर इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए आपको वायर की आवश्यकता होगी इसके अलावा कुछ सेफ्टी डिवाइस का उपयोग भी किया जाता है जिसका खर्चा लगभग ₹10000 के करीब आएगा।
1 Battery वाला सोलर सिस्टम
Product | Price |
UTL Gamma+ 1 kva | Rs.10,000 |
150Ah Solar Battery | Rs.12,000 |
1 Kw Solar panel | Rs.20,000 |
Extra | Rs.8,000 |
Total | Rs.50,000 |
2 Battery वाला सोलर सिस्टम
Product | Price |
Luminous NXG 1850 | Rs.10,000 |
150Ah Solar Battery | Rs.24,000 |
1 Kw Solar panel | Rs.20,000 |
Extra | Rs.8,000 |
Total | Rs.62,000 |
तो ऊपर आपको सभी कंपोनेंट का खर्चा बता दिया गया है। तो अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 1 किलो वॉट का एक बैटरी वाला सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग ₹50000 आएगा। और 1 किलो वॉट का दो बैटरी वाला सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग 62000 रुपए आएगा। तो जैसा आपका बजट है जैसी आपकी जरूरत है वैसा सोलर सिस्टम आप लगवा सकते हैं।
अगर आप अपने घर के लिए SUitable सोलर सिस्टम लेना चाहते हैं तो सबसे पहले सोलर कैलकुलेटर का उपयोग करके अपने लिए एक सही आकार का सोलर इनवर्टर और सोलर पैनल पता करें।