Cost of installing 2Kw most advanced technology solar pack : 2kw solar system,2kw solar system price,2kw solar system price in india,2kw solar system installation,2kw solar system,2kw solar,2 kw solar system price
समय के साथ-साथ हमें हर चीज में नई-नई टेक्नोलॉजी का इनोवेशन देखने को मिलता है. इसी तरह से सोलर प्रोडक्ट के अंदर भी आपको काफी सारे नई-नई टेक्नोलॉजी के सोलर प्रोडक्ट देखने को मिल रहे हैं. अगर आप अपने घर में एक बढ़िया और अच्छा सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर प्रोडक्ट खरीदने चाहिए,
क्योंकि मार्केट में काफी सारी ऐसी अलग-अलग कंपनियों है. जो कि समय-समय पर नई-नई टेक्नोलॉजी से लैस एडवांस क्वालिटी के सोलर प्रोडक्ट लॉन्च करती रहती है. तो अगर आप एक बढ़िया ओरछा 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के 2 किलो वाट के सोलर सिस्टम के पूरे खर्च के बारे में बताने वाले हैं.
2 किलोवाट का सोलर सिस्टम
अगर आपका घर नॉर्मल है. और आपको हर रोज 5 से 10 यूनिट तक बिजली की जरूरत होती है. तो आपके लिए 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम बिल्कुल सही रहता है. क्योंकि 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम आपको हर रोज 8 से 10 यूनिट तक बिजली दे देता है.
लेकिन अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर सिस्टम को तैयार करवाती है. तो यह आपको 10 से 12 यूनिट तक बिजली दे देता है. अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवा लेते हैं. तो इससे आपको काफी सारे फायदे मिलते हैं.
Advance Technology Solar Inverter
अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं. तो इसके लिए सबसे पहले आपको 2 किलोवाट का लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीदना पड़ता है. मार्केट में आपको काफी सारी कंपनियों के अलग-अलग सोलर इनवर्टर मिल जाते हैं. लेकिन आपको Transformerless टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीदना चाहिए जो कि नॉर्मल सोलर इनवर्टर के मुकाबले में काफी ज्यादा बढ़िया होता है.
इसके अंदर आपको कहीं नए फीचर देखने को मिलते हैं. और यह सोलर इनवर्टर बहुत ही कम एनर्जी को लॉस करता है. अगर आप Transformerless टेक्नोलॉजी का 2.5kva किलो वाट का सोलर सिस्टम लेते हैं. तो उसके ऊपर आप 2.5w किलो वाट का लोड चला सकते हैं. वहीं ट्रांसफार्मर टेक्नोलॉजी के 2.5kva के सोलर इनवर्टर के ऊपर आप सिर्फ 1.5w तक का ही लोड चला सकते हैं.
Cellcronic Magnum 2.5kw-24v
अगर आप ट्रांसफार्मर टेक्नोलॉजी का इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आप Cellcronic Magnum 2.5kw-24v इनवर्टर को खरीद सकते हैं. इस इनवर्टर के ऊपर आप 2.5kw का लोड आसानी से चला सकते हैं. और इसके ऊपर आप 3.5kw के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं. क्योंकि यह सोलर इनवर्टर ट्रांसफार्मर टेक्नोलॉजी का होने के कारण काफी लाइट वेट होता है. जिससे आप इसको आसानी से अपनी दीवार पर भी लगा सकते हैं.
इसके अलावा इस सोलर इनवर्टर के ऊपर आप लिथियम बैटरी को भी लगा सकते हैं. यह MPPT टाइप टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर है. जिसके अंदर आपको इनबिल्ट सोलर चार्ज कंट्रोलर भी देखने को मिल जाता है. यह सोलर इनवर्टर 120 v से 450V की VOC रेंज के साथ आता है.
अगर आप इस इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं. तो यह इनवर्टर आपको लगभग ₹55000 में मिल जाता है. इसके अलावा भी इसके अंदर आपको काफी सारे और फीचर मिलते हैं. जो की निम्नलिखित हैं
Additional Information
- Pure Sine Wave Output
- 3500W Wide MPPT (120~450vdc) Charge Controller.
- Compatible With A Lithium Battery.
- Light Weight And Compact Design.
- User-Adjustable Charging Current And Voltage.
- Communication Port For Software.
- Include Battery Wire And AC DC Box.
- Light Weight And Compact Design.
- Programmable Multiple Operation Modes.
- Quickly Installation.
- 2 Year Warranty.
Lithium PO4 Battery
अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार कर रहे हैं. तो इसके लिए आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की सोलर बैटरी भी खरीदनी पड़ती है. मार्केट में सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी Lithium PO4 Battery की देखने को मिलती है. यह नॉर्मल लेड एसिड बैटरी के मुकाबले में तीन से चार गुना ज्यादा पावर बैकअप देती है.
इस बैटरी को एक बार खरीदने के बाद इसका कोई मेंटेनेंस नहीं होता और इसमें आपको बार-बार डालने की भी समस्या से छुटकारा मिल जाता है. लेड एसिड बैटरी के मुकाबले में यह बैटरी काफी लाइट वेट होती है. और इसके ऊपर आप एक बार में काफी हेवी लोड भी चला सकते हैं. इसकी लाइफ भी दूसरी बेटी के मुकाबले में काफी ज्यादा होती है.
Backuplane 24V 100Ah Lithium PO4 Battery
अगर आप एक बढ़िया अच्छी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की सोलर लिथियम बैटरी को खरीदना चाहते हैं. तो आप Backuplane 24V 100Ah Lithium PO4 Battery को खरीद सकते हैं. यह बैटरी आपको 150Ah वाली दो लेड एसिड बैटरी के बराबर पावर बैकअप देती है. और इसका वजन भी एक लीड एसिड के बराबर की होता है.
अगर आप इस बैटरी को खरीदने हैं. तो इसके ऊपर आपको 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है. और इस बैटरी की लाइफ साइकिल भी ज्यादा होती है. जिससे यह बैटरी एक बार खरीदने के बाद आप इसको नॉर्मली 10 साल तक भी चला सकते हैं. अगर आप इस बैटरी को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग 55000 से 60000 रुपए के बीच में मिल जाती है.
Cellcronic Rack Mounted 1.0 2.5Kw-24V
अगर आप एक बढ़िया और अच्छी लिथियम बैटरी खरीदना चाहते हैं. तो आप Cellcronic Rack Mounted 1.0 2.5Kw-24V बैटरी को भी खरीद सकते हैं. यह बैटरी 4200 Cycle Life के साथ आती है. और इस बैटरी के ऊपर आपको 80% DOD मिलती है. जिससे आपको काफी अच्छा पावर बैकअप भी मिलता है.
इस बैटरी के पावर बैकअप को बढ़ाने के लिए आप इसके साथ 16 बैटरी को पार्लर में कनेक्ट करके पावर बैकअप भी ले सकते हैं. अगर आप इस बैटरी को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग 75000 में मिलती है. जिसके ऊपर आपको 5 साल की वारंटी मिल जाती है.
Advance Technology Solar Panels
मार्केट में आपको कई तरह के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं. जिसमें पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं. क्योंकि यह सोलर पैनल बिल्कुल सस्ते होते हैं. लेकिन इन सोलर पैनल की एफिशिएंसी बहुत ही कम होती है. लेकिन मार्केट में अब एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के बाय फेशियल सोलर पैनल भी आ चुके हैं.
जिनकी एफिशिएंसी भी काफी ज्यादा होती है. और यह सोलर पैनल दोनों तरफ से काम करते हैं. और इन सोलर पैनल के जरिए आप बिल्कुल थोड़ी जगह में भी बड़ा सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. अगर आप बाय फेशियल पैनल खरीदते हैं. तो यह आपको ₹35से ₹40 प्रति वाट के हिसाब से मिल जाते हैं.
अगर आप 2 किलोवाट के बाय फेशियल टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग 80 हजार रुपए में मिल जाते हैं. और अगर इन सोलर पैनल का सोलर सिस्टम तैयार करते हैं. तो यह आपको कम, धूप, बारिश और ठंड के मौसम में भी अच्छा पावर जेनरेशन देते हैं. 1 किलोवाट के दूसरे सोलर पैनल आपको हर रोज 8 से 10 यूनिट बिजली बन कर देते हैं. तो बाय फेशियल सोलर पैनल आपको 10 से 12 यूनिट तक बिजली बन कर देते हैं
अन्य खर्चे
अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको सिर्फ सोलर इन्वर्टर बैटरी और सोलर पैनल ही नहीं खरीदने पढ़ने बल्कि आपके पूरे सेटअप के लिए दूसरे और कंपोनेंट की भी जरूरत पड़ती है. जिनमें सेफ्टी बॉक्स, वायर और सोलर स्टैंड जैसी चीज शामिल है. 2 किलोवाट की सोलर सिस्टम के लिए इन सभी चीजों के ऊपर आपको लगभग ₹20000 एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ते हैं.
2Kw सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी सोलर पैक लगाने का खर्चा
ऊपर हमने आपको 2 किलो वाट के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर सिस्टम के पूरे प्रोडक्ट के अलग-अलग प्राइस के बारे में बताया है. लेकिन अगर आप 2 किलो वाट का लेटेस्ट टेक्नोलॉजी कासोलर सिस्टमलगवाना चाहते हैं. तो इसका पूरा खर्च करने में लिखित आता है
सबसे एडवांस 2 किलोवाट का Solar Pack
- Inverter : Rs.54,000
- Lithium Battery : Rs.60,000
- Solar Panel : Rs.80,000
- Extra Cost : Rs.20,000
- Total Cost : Rs.2,14,000
लेकिन अगर आप बाय फेशियल टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल की बजाय Mono PERC Half Cut सोलर पैनल और की छोटी बैटरी खरीद के इस सिस्टम को तैयार करते हैं. तो आपको लगभग ₹20000 की बचत आ जाती है
2Kw सबसे सस्ता सोलर पैक
अगर आप सस्ता 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीद के उसके ऊपर पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाने होते हैं. जिनका पूरा टोटल खर्चा निम्नलिखित आता है
- UTL Heliac 3000 Inverter Price – Rs.13,000
- 150Ah Battery Price – Rs.30,000
- 2 Kw Poly Solar Panel Price – Rs.60,000
- Extra Cost – Rs.15,000
- Total Cost – Rs.1,18,000
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के 2 किलो वाट की सोलर सिस्टम की पूरी खर्च के बारे में है. जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें.