3 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा

3 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा

आप सभी को पता होगा कि आप गर्मियों का मौसम आ चुका है. और जब भी गर्मी का मौसम आता है. तो सबसे बड़ी समस्या लाइट की होती है. क्योंकि बहुत सारे क्षेत्र ऐसे है. जंहा बहुत ही काम लाइट आती है. और इस गर्मी के मौसम में बिना लाइट के एक पल भी रहना बहुत मुश्किल हो जाता है.

इसलिए बहुत सारे लोग अपने घरों में गर्मी के मौसम में सोलर पैनल का इंस्टॉलेशन करवाने के बारे में सोचने लगते हैं. लेकिन उनको सोलर पैनल के बारे में इतनी ज्यादा जानकारी नहीं होती और वह सोचते हैं. कि सोलर पैनल सिस्टम लगवाना बहुत महंगा होता है. और इसी वजह से वह सोलर पैनल नहीं लगता पाते लेकिन हम आपको बता देते हैं.

कि अगर आप अपने घर के लिए सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं. तो यह आपको सस्ते रेट में मिलते हैं. जबकि आप अगर बढ़िया और अच्छी क्वालिटी के सोलर पैनल लंबे समय तक यूज़ करने के लिए लगवाते हैं. तो यह भी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं.

लेकिन उनके लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं. अगर आप 3 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं. तो इसमें कितना खर्च आएगा.

3 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा

सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है. कि सोलर पैनल कितनी तरह के होते हैं. क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं. जिनको सोलर पैनल के बारे में जानकारी नहीं है. सोलर पैनल तीन प्रकार के होते हैं. और इन तीनों तरह के सोलर पैनल का अलग-अलग रेट होता है. अगर आप एक सस्ता सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं.

तो आपको पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगवाना चाहिए यह सोलर पैनल सबसे सस्ता सोलर पैनल होता है. और अगर आप थोड़ी अच्छी क्वालिटी का बढ़िया सोलर पैनल लगाना चाहते हैं. तो आपको Mono PERC टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लगवाना चाहिए यह पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से अच्छे होते हैं.

हालांकि इनका प्राइस थोड़ा ज्यादा होता है. अगर आप एक बढ़िया और अच्छा लंबे समय तक यूज़ के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं. तो आपको Bifacial सोलर पैनल लगवाना चाहिए यह सबसे लेटेस्ट और नई टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल होता है.

इसकी क्वालिटी भी काफी बढ़िया होती है. लेकिन यह सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन और Mono PERC से ज्यादा महंगे होते हैं. इसलिए इसको आप अपने बजट के हिसाब से ही लगवा सकते हैं.

3 किलोवाट सोलर पैनल के लिए सोलर चार्ज कंट्रोलर

अगर आप अपने घर में पुराने इनवर्टर बैटरी के ऊपर ही 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने के बारे में सोच रहे हैं. तो इसके लिए आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता पड़ती है. जिसके जरिए सोलर पैनल आपकी बैटरी को बिना किसी दिक्कत के आसानी से चार्ज करते हैं.

तो आपके पास काम से कम 4 बैटरी वाला इनवर्टर होना जरूरी है. अगर आपके पास यह इनवर्टर है. तो आप इसके ऊपर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवा सकते हैं. जिसके लिए आप निम्नलिखित में से किसी भी सोलर चार्ज कंट्रोल को खरीद सकते हैं.

Ashapower Neon 80 MPPT

अगर आप 3 किलोवाट के सोलर पैनल के लिए एक अच्छा चार्ज कंट्रोलर खरीदना चाहते हैं. तो आप Ashapower Neon 80 MPPT को खरीद सकते हैं. यह चार्ज कंट्रोल काफी अच्छा चार्ज कंट्रोलर है. इस चार्ज कंट्रोलर को आप एक बैटरी से लेकर 4 बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर आसानी से यूज़ कर सकते हैं.

इसको आप 1 किलोवाट से लेकर 3 किलोवाट के सोलर पावर पैनल के ऊपर लगा सकते हैं. अगर आप इस सोलर चार्ज कंट्रोलर को यूज़ करते हैं. तो यह अलग-अलग इनवर्टर के ऊपर आपको अलग-अलग पैनल की कैपेसिटी और VOC दिखाएगा जो की आपकी बैटरी क्वालिटी के ऊपर डिपेंड करती है.

Specifications

12V : Voc- 120V/ Watts- 1600Wp
24V : Voc- 165V/ Watts- 2000Wp
36V : Voc- 165V/ Watts- 3000Wp
48V : Voc- 165V/ Watts- 4000Wp

Price – Rs.14,900

Smarten MPPT Prime 24/48v 50a

अगर आप एक बढ़िया और अच्छा तीन किलोमीटर सोलर पैनल के लिए सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदना चाहते हैं. तो आप Smarten MPPT Prime 24/48v 50a को भी खरीद सकते हैं. यह सोलर चार्ज कंट्रोलर भी काफी बढ़िया है. जिसको आप दो से चार बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर इंस्टॉल कर सकते हैं.

अगर आपके पास दो बैटरी वाला इनवर्टर है. तब भी आप इस सोलर चार्ज कंट्रोलर के जरिए 1.5w का सोलर पैनल लगवा सकते हैं. 2 बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर आपको 85v VOC देता है. जबकि 4 बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर आपको 120v की VOC मिलती है.

हालांकि इसकी VOC भी आपकी बैटरी की क्वालिटी और उसकी लाइफ के ऊपर डिपेंड करती है. यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको लगभग 12,000 में मिल जाता है.

3 किलोवाट सोलर पैनल का खर्च

जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया सोलर पैनल तीन प्रकार के होते हैं. अगर आप 3 किलोवाट का पूरा सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको कई अलग-अलग चीजों की आवश्यकता पड़ती है. जिसमें वायर, स्टैंड, सोलर चार्ज कंट्रोलर शामिल है. जिनका टोटल खर्चा लगभग ₹20000 के आसपास हो जाता है.

अगर आप पॉलीक्रिस्टलाइन लगवाना चाहते हैं. तो इसके ऊपर आपको ₹55000 का खर्च आता है. जबकि Mono Perc सोलर सिस्टम लगवाने पर आपको ₹65000 के आसपास खर्च आता है. और अगर आप लेटेस्ट एडवांस्ड Bifacial सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो इसके ऊपर आपको ₹75000 के आसपास खर्च आ जाता है

नये 3 किलोवाट सोलर सिस्टम का खर्च

अगर आप एक नया 3kw Off Grid सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो इसके लिए भी आपको सारा समान नया खरीदना पड़ता है. जिनमें सोलर इनवर्टर बैट्री और सोलर पैनल शामिल है. हालांकि इसके ऊपर आपको स्टैंड, वायर और दूसरे सामान का खर्च लगभग ₹20,000 के आसपास ही आता है.

लेकिन नई बैटरी इन्वर्टर के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. अगर आप 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो आपको कम से कम 3 बैटरी वाला सोलर इनवर्टर खरीदना पड़ता है.

Luminous Solarverter Pro PCU – 3KVA/36V

अगर आप 3 किलोवाट का नया सोलर सिस्टम खरीदना चाहते हैं. तो आपको सबसे Luminous Solarverter Pro PCU – 3KVA/36V के MPPT सोलर इन्वर्टर को खरीदना चाहिए जिस पर आप 3kw का लोड चला सकते हैं. यह इनवर्टर 150v Vdc की VOC रेंज को सपोर्ट करता है.

इस इनवर्टर के ऊपर 36/60/72 Cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं. और इसके ऊपर आप 3.5kw तक के सोलर पैनल को इंस्टॉल कर सकते हैं. अगर आपको 2.5 किलोवाट का लोड चलना है. तो आप इस इनवर्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस इनवर्टर के ऊपर आप 3.5 किलोवाट की सोलर पैनल लगाकर इसको बढ़िया सिस्टम बना सकते हैं. अगर आप इस इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग ₹30000 में मिलता है.

इसके अलावाइस इनवर्टर के लिए आपको कम से कम तीन बैटरी लगानी पड़ती है. जिससे आपका 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार होता है. इस सिस्टम के लिए आपको 150Ah की तीन अलग-अलग बैटरी खरीदनी पड़ती है. जो कि आपको लगभग 35 से 40 हजार रुपए के बीच में मिल जाती है.

बाकी खर्च आपको जो हमने आपके ऊपर सोलर इनवर्टर और स्टैंड वायर जैसी चीजों का बताया है. आप उनको अपने टोटल में शामिल कर सकते हैं. अगर आप ज्यादा पावर बैकअप लेना चाहते हैं. तो इसके लिए आप इस सिस्टम के ऊपर चार बैटरी वाला इनवर्टर लगवा सकते हैं. और उसके ऊपर चार बैटरी लगा सकते हैं.

Total Cost

Inverter MPPT- Rs.30,000
3 X 150Ah Solar Battery – Rs.40000
3 Kw Solar Panel – Rs.60000
Extra -Rs.20,000
Total – Rs.1,50,000

सब्सिडी

आप सभी को पता होगी सोलर सिस्टम के ऊपर भारत सरकार अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग सब्सिडी भी प्रोवाइड कर रही है. अगर आप सोलर सिस्टम के ऊपर सब्सिडी लेना चाहते हैं. तो आप जैसे National Portal For Rooftop Solar – Ministry Of New And Renewable Energy (Pmsuryaghar.Gov.In) वेबसाइट के ऊपर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

जिसको आपके 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम के हिसाब से आपको आपके 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम के ऊपर लगभग 78000 के आसपास सरकार सब्सिडी दे रही है. हालांकि अगर आप सब्सिडी के जरिए सोलर सिस्टम इनस्टॉल करवाते हैं. तो आपको सोलर सिस्टम डिस्कॉम के द्वारा मान्यता प्राप्त विक्रेता से ही सोलर सिस्टम इनस्टॉल करवाना होता है.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई 3 किलोवाट की पूरी सोलर सिस्टम के खर्च के बारे में है. जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसे ही और जानकारियां पाना चाहती हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें और अगर आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव है. तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top