5 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा
जब भी गर्मियों को मौसम आता है. तो बिजली की खपत दो से तीन गुना ज्यादा बढ़ जाती है. क्योंकि गर्मियों के मौसम में हमें फ्रिज कूलर जैसी चीज चलानी पड़ती है. जबकी ठंड के मौसम में इन सभी चीजों को नहीं चलना पड़ता तो हमारी बिजली की खपत इतनी ज्यादा नहीं होती.
इसी वजह से जब भी हम अपने घर में सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो हमें गर्मियों को ध्यान में रखकर लगवाना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने घर में 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो आपके लिए सही रहता है. लेकिन जब भी गर्मियों का मौसम आता है, तो हमारे घर की बिजली की खपत बढ़ जाती है.
इसीलिए आपको 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए. जिससे आपको गर्मियों में भी बिजली की कमी नहीं आती तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको 5 किलो वाट के सोलर सिस्टम के बारे में बताने वाले हैं.
5 किलोवाट सोलर पैनल
अगर आपके घर में पुरानी इनवर्टर बैटरी है. तो उसके ऊपर भी आप 5 किलो वाट के सोलर सिस्टम को तैयार कर सकते हैं. जिसके लिए आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर और और सोलर पैनल खरीदने पढ़ती हैं.
अगर आप अपने इनवर्टर बैटरी ऊपर ही 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर लेते हैं, तो यह आपको हर रोज लगभग 25 यूनिट तक बिजली दे सकता है. इस सिस्टम के ऊपर आप 4 किलो वाट तक का लोड आसानी से चला सकते हैं. हालांकि 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम ज्यादातर ऑफिस दुकान और पेट्रोल पंप जैसी जगहों पर ही इस्तेमाल किया जाता है.
अगर आपके घर में हर रोज 20 से 25 यूनिट बिजली की खपत होती है. तो आप इस सिस्टम को अपने घर पर भी लगा सकते हैं.
Solar Charge Controller For 5kw Solar Panel
अगर आप 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम को पुराने इनवर्टर बैटरी के ऊपर तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Solar Charge Controller खरीद सकते हैं. यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आप अपने इनवर्टर बैटरी के ऊपर लगा सकते हैं.
हालांकि इस सिस्टम को तैयार करने के लिए पहले आपके पास काम से कम 5 से 8 बैटरी होना जरूरी है. तभी आप इसके ऊपर 5 किलोवाट के सोलर पैनल लगा पाएंगे अगर आपके पास बैटरी वाला इनवर्टर है. तो आप इसके ऊपर सिर्फ 4 किलो वाट तक का ही लोड चला सकते हैं.
1.Ashapower HELIOS-60 MPPT
पुराने बैटरी और इनवर्टर के ऊपर 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करने के लिए आप Ashapower HELIOS-60 MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर को खरीद सकते हैं. अगर आपके पास 4 से 8 बैटरी है. तो आप इसके ऊपर लगभग 4 किलोवाट से लेकर 6.5 किलो वाट तक काके सोलर पैनल लगा सकते हैं.
हालांकि इस सोलर चार्ज कंट्रोलर में आपको अलग-अलग बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर अलग-अलग सोलर पैनल की कैपेसिटी और VOC देखने को मिलती है. अगर आप इस सोलर चार्ज कंट्रोलर को खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको लगभग 21 हजार रुपए में मिल जाता है.
Specifications
- 48V : Voc- 210V/ Watts- 4250Wp
- 60V : Voc- 220V/ Watts- 4750Wp
- 72V : Voc- 250V/ Watts- 5250Wp
- 96V : Voc- 270V/ Watts- 6500Wp
5 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का कुल खर्चा
अगर आप 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करने के लिए सोलर पैनल खरीदना चाहती है. तो आपको मार्केट में काफी सारी अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल मिलते हैं.
अगर आप सबसे सस्ता और अच्छा सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल खरीद सकते हैं.
जिसके 5 किलो वाट के सोलर पैनल आपको लगभग 100000 में मिल जाते हैं. इसके अलावा मार्केट में आपको Mono Perc टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल भी मिलते हैं.
जो कि आपको 5 किलो वाट के सोलर पैनल लगभग 145000 में मिल जाते हैं. और अगर आप पूरा सोलर सिस्टम तैयार करेंगे तो इसके लिए आपको लगभग 165000 के आसपास खर्च आ जाता है.
मार्केट में आपको बाय फेशियल लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल भी मिलते हैं. जो कि दोनों तरफ से काम करते हैं. इनको आप किसी भी मौसम में यूज़ कर सकते हैं. अगर आपके पास कम जगह है.
आप उसमें एक 5 किलो वाट का बड़ा सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो आप बाय फेशियल सोलर पैनल खरीद सकते हैं.
Microtek का सोलर सिस्टम लगाये सिर्फ 15000 में
अन्य खर्च
5 किलोवाट के सोलर सिस्टम को तैयार करने के लिए आपको सोलर पैनल के अलावा वायर बॉक्स सोलर सेकंड जैसी चीजों को भी खरीदना पड़ता है. जिन का टोटल खर्चा लगभग ₹25000 के आसपास आ जाता है
5kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा
अगर आप 5 किलोवाट का नया सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नई सोलर बैटरी और इनवर्टर खरीदना पड़ता है. जिनके लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
इसके अलावा आपको सोलर पैनल और एक्स्ट्रा प्रोडक्ट भी खरीदने पड़ते हैं. 5 किलोवाट के नए सोलर सिस्टम को खरीदने के लिए आपको पहले उसकी टेक्नोलॉजी के बारे में जानना जरूरी है. क्योंकि मार्केट में आपको PWM और MPPT टाइप दो तरह के सोलर इनवर्टर मिलते हैं
Luminous Solarverter Pro PCU – 5KVA/48V
5 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए अगर आप नया इनवर्टर खरीदना चाहते हैं, तो आप Luminous Solarverter Pro PCU – 5KVA/48V इनवर्टर को खरीद सकते हैं. यह इनवर्टर MPPT टाइप टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर है. जिसके ऊपर आप 5 किलो वाट तक का लोड चला सकते हैं.
इस इनवर्टर के अंदर आपको 220V की VOC रेंज मिलती है. जिसके ऊपर आप 36/60/72 Cell वाले सोलर पैनल लगा सकते हैं. अगर आप इस सोलर इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको लगभग 53000 में मिल जाता है.
जिसके ऊपर आप 4 बैटरी लगाकर अपना 4 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. अगर आपको ज्यादा पावर बैकअप की जरूरत है. तो आप 150Ah वाली बैटरी खरीद सकते हैं. जो की एक बैटरी आपको लगभग ₹15000 में मिल जाती है.
- Inverter MPPT- Rs.53,000
- 4 X 150Ah Solar Battery – Rs.52000
- 5kw Solar Panel – Rs.100000
- Extra -Rs.40,000
- Total – Rs.2,45,000
Cellcronic ULTRA 5000W -48V
अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Cellcronic ULTRA 5000W -48V इनवर्टर को खरीदना चाहिए यह इनवर्टर ट्रांसफॉमरलेस टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर है. जिसके अंदर आपको स्मार्ट फीचर भी देखने को मिलते हैं.
जिसको आप अपने फोन के जरिए देख सकते हैं. और इसका पावर जेनरेशन भी अच्छा होता है. इस सोलर इनवर्टर के अंदर आपको 480v Vdc की VOC रेंज मिलती है. और इसके ऊपर आप 60/72/144 Cells सेल वाले सोलर पैनल लगा सकते हैं.
जिसके जरिए इसके ऊपर आप 5 किलो वाट तक का लोड आसानी से चला सकते हैंयह सोलर इनवर्टर आपको लगभग 83000 में मिल जाता है.
- Inverter MPPT- Rs.83,000
- 4 X 150Ah Solar Battery – Rs.52000
- 5kw Solar Panel – Rs.100000
- Extra -Rs.40,000
- Total – Rs.275,000
तो अगर आप पुराने इनवर्टर बैटरी के ऊपर 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करते हैं, तो यह आपको लगभग 185000 के आस-पास पड़ेगा.
अगर आप नया सोलर सिस्टम लगवाना चाहती हैं, तो यह आपको लगभग 270000 रुपए के आसपास मिलता है. हालांकि5 किलोवाट का नया सोलर सिस्टम आपकी टेक्नोलॉजी के ऊपर भी डिपेंड करता है.
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई 5 किलो वाट के सोलर पैनल और 5 किलोवाट के नए सोलर सिस्टम के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैंतो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें.
5kw Solar Panel Price, 5kw Solar Package Price,Solar Panels For Home, 5kw Solar System For Home Price In India,5kw Solar System Price In India,5 किलोवाट सोलर पावर प्लांट Price 2024,5kW Solar System Price In India With Subsidy, 5 किलोवाट सोलर इन्वर्टर प्राइस,