8 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा

8 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा 8kw solar panel me kya kya chalega, 8kw solar panel price with subsidy, 8kw solar system off grid

जब भी गर्मियों का मौसम आता है. तो स्कूल, कॉलेज, पेट्रोल पंप, जनरल स्टोर, दुकान, ऑफिस आदि जैसी जगहों पर काफी मात्रा में बिजली की खपत होती है. और बहुत सारी जगह ऐसी होती है. जहां पर बिजली के लंबे-लंबे कट लगते हैं. और इसी वजह से इस जगह पर काफी परेशानी होती है. क्योंकि इन जगहों पर आपको हरदम पंखे लाइट और कलर जैसी चीजों को चलना पड़ता है. अगर आप कुछ समय के लिए भी इन सभी चीजों को बंद कर देते हैं

तो आपके स्कूल कॉलेज जैसी चीजों में परेशानी आती है. इसीलिए अब बहुत सारी जगह पर आपको बड़े-बड़े सोलर सिस्टम देखने को मिलते हैं. जिम से इन जगहों पर पूरे दिन आसानी से बिजली को यूज़ किया जाता है. लेकिन इन जगहों पर छोटा सोलर सिस्टम काम नहीं देते बल्कि इन जगहों पर ज्यादातर 5 किलोवाट, 7 किलोवाट या इससे बड़े सोलर सिस्टम लगवाए जाते हैं. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको 8 किलोवाट के सोलर सिस्टम के पूरे खर्च के बारे में बताने वाले हैं

8 किलोवाट सोलर सिस्टम

अगर आप अपने घर के यूज़ के लिए सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं. तो आपके लिए 3 किलोवाट या 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम सही रहता है. लेकिन स्कूल कॉलेज पेट्रोल पंप जैसी जगहों पर ज्यादा बिजली की खपत होती है. तो उन जगहों पर 8 किलोवाट के सोलर सिस्टम लगाए जाते हैं. क्योंकि 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपको एक दिन में लगभग 40 यूनिट तक बिजली देता है.

अगर आप हर रोज 35 से 40 यूनिट बिजली का खर्च करते हैं. तो आपके लिए 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम बिल्कुल सही रहेगा अगर आपको ज्यादा बिजली की आवश्यकता है. तो आप फिर इससे बड़ा सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं.

यह जरूरी नहीं है. कि आपको 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम सिर्फ स्कूल कॉलेज और ऑफिस जैसी जगहों पर लगाना पड़ता है. क्योंकि अगर आपके घर में भी ज्यादा कलर और पंखे जैसी चीज चलाई जाती है. तो आपको अपने घर के लिए भी 8 किलोवाट के सोलर सिस्टम की आवश्यकता पड़ती है.

8 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा

अगर आप अपने पुराने इनवर्टर के ऊपर ही 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदना पड़ता है. और इस सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से आप अपने 10 बैटरी के पुराने इनवर्टर के ऊपर 8 किलो वाट तक का लोड चला सकते हैं

1. Smarten Pwm-120v 50a Savior Solar Charge Controller

अगर आप 8 किलोवाट के पुराने सोलर सिस्टम को तैयार कर रहे हैं. तो इसके लिए आप Smarten Pwm-120v 50a Savior Solar Charge Controller सोलर चार्ज कंट्रोलर को खरीद सकते हैं. इस सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से आप अपने 8 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम को तैयार कर सकते हैं.

जिसके ऊपर आपको 8 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं. यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको लगभग 265v की Voc रेंज देता है. इसके अलावा इस सोलर चार्ज कंट्रोलर में आपको कई अलग-अलग फीचर देखने को मिलते हैं. जो की निम्नलिखित हैं.

Product Specification
Model Name SCC 120V/50A
Battery 120V
Battery Type LA/Tubular/SMF
Technology Digital Processor Based High Efficiency Design
Max. PV Current Rating 50AMP.
Max. PV Voltage Rating 265V±2V
Max. Panel Install 8000Watt
Panel Recommended 250W

 अन्य खर्च

अगर आप अपने पुराने इनवर्टर को सोलर सिस्टम में तैयार कर रहे हैं. तो आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर के अलावा भी काफी सारी और दूसरी चीजों की आवश्यकता पड़ती है. दिन में बॉक्स, वायर और सोलर स्टैंड शामिल हैजिन का टोटल खर्च लगभग₹40000 के आसपास आ जाता है

8 किलोवाट सोलर पैनल

अगर आप अपने पुराने इनवर्टर के ऊपर 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर रहे हैं. तो आपको मार्केट में तीन तरह के सोलर पैनल मिलते हैं. अगर आप सस्ता सोलर सिस्टम तैयार कर रहे हैं. तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को खरीद सकते हैं.

अगर आप नॉर्मल सोलर सिस्टम को तैयार करना चाहते हैं. तो आप Mono Perc सोलर पैनल खरीद सकते हैं. जबकि अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बढ़िया और अच्छे सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं. तो आप बाय फेशियल टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीद सकते हैं.

  • अगर आप 8 किलोवाट के सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के साथ खरीद रहे हैं. तो यह आपको लगभग में Rs.1,55,000 Lakh मिलते हैं
  • अगर आप Mono Perc सोलर पैनल खरीद रहे हैं. तो यह 8 किलो वाट के सोलर पैनल आपको में Rs.1,65,000 मिलते हैं
  • अगर आप लेटेस्ट Bifacial टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीद रहे हैं. तो यह 8 किलो वाट के सोलर पैनल आपको में Rs.1,75,000 मिलते हैं

8kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

अगर आप 8 किलोवाट का नया सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको नया सोलर इन्वर्टर बैटरी और सोलर पैनल खरीदने पड़ते हैं. जिससे आपका 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम 1 दिन में 40 यूनिट बिजली बन सकता है.

जिसके ऊपर आप 10 Kva का लोड चला सकते हैं. हालांकि अगर आप 8 किलोवाट का लोड चलाना चाहते हैं. तो आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीदना चाहिए जो कि आपका 8 किलोवाट के लोड को चलाने में सक्षम होता है.

Luminous Solarverter PRO PCU – 10KVA

अगर आप नया 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करवा रहें है. तो इसके लिए आपको सोलर इनवर्टर Luminous Solarverter PRO PCU – 10KVA को खरीदना चाहिए यह सोलर इनवर्टर MPPT टाइप सोलर इनवर्टर है. जो की 10Kva के लोड को आसानी से चला सकता है.

इस इनवर्टर में आपको 520V की VOC रेंज मिलती है. यानी इसके ऊपर आप 36/60/72 cell वाले सोलर पैनल को आसानी से यूज़ कर सकते हैं. इसमें आपको इनबिल्ट ही 50 ए करंट रेटिंग वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाता है. जिसकी मदद से आप इसके ऊपर है. 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं. यह इनवर्टर 120V की रेंज पर चलता है.

जिसके लिए आपको इसके ऊपर 10 बैटरी लगानी पड़ती है. अगर आपको कम पावर बैकअप की जरूरत है. तो आप 100Ah की बैटरी लगा सकते हैं. और ज्यादा पावर बैकअप के लिए आप 150 या 200ah की बैटरी लगा सकते हैं.

इस इनवर्टर के अंदर ही आपके पूरे साइन वेव का इनबिल्ट फीचर मिल जाता है. जिससे आपके सभी इलेक्ट्रॉनिक बिना किसी दिक्कत के आसानी से चलते हैं. अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग Rs.150,000 रुपए में मिल जाता है. जिसके अंदर जिसके ऊपर आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है.

सोलर बैटरी

जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया अगर आप 8 किलोवाट का नया सोलर सिस्टम तैयार करवा रहे हैं. तो इसके लिए आपको10 सोलर बैटरी की आवश्यकता पड़ती है. अगर आप काम पावर बैकअप लेना चाहते हैं. तो आप 100Ah की बैटरी लगा सकते हैं. और अगर आप ज्यादा पावर बैकअप लेना चाहते हैं. तो आप 150Ah की 10 बैटरी लगा सकते हैं. जो कि आपको लगभग₹12000 में एक मिल जाती है.

Total Cost

Inverter MPPT- Rs.100,000
10 X 150Ah Solar Battery – Rs.1,30,000
8kw Solar Panel – Rs.1,76,000
Extra -Rs.60,000
Total – Rs.4,66,000

Cellcronic Falcon 6G Plus 8kw-48V

अगर आप 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करवा रहे हैं. तो आप इसके ऊपर लिथियम बैटरी भी लगा सकते हैं. क्योंकि लिथियम बैटरी एक बार लगाने के बाद इनका कोई मेंटेनेंस नहीं होता और इसको आप लंबे समय तक यूज़ कर सकते हैं. इसके अलावा इसकी लोड कैपेसिटी भी ज्यादा होती है.

इसके अंदर आपको बार-बार पानी वगैरह भी नहीं डालना पड़ता और यह साइज में भी काफी छोटी होती है. और इनका वेट भी काम होता है. और इस बैटरी के ऊपरआप 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम भी तैयार कर सकते हैं.

इसके अंदर आपको इनबिल्ट 450V की Voc रेंज वाला सोलर इनवर्टर भी मिल जाता है. जिसके ऊपर आप 10 सोलर पैनल सीरीज करके लगा सकते हैं. और इसके अंदर आपको स्मार्ट फीचर मिलता है. जिससे आप अपने मोबाइल पर ही अपने सोलर सिस्टम की पूरी जानकारी ले सकते हैं. यह लिथियम बैटरी आपको लगभग 1,35,000 रुपए में मिल जाती है. इसके अलावा भी इसमें आपको कई अलग-अलग और फीचर मिल जाते हैं. जो की निम्नलिखित हैं.

Features

  • Pure Sine Wave Output
  • 10000W Wide MPPT (120~450vdc) Charge Controller.
  • Built-In Anti-Dust Kit.
  • Programmable Multiple Operation Modes.
  • Parallel Operation Up To 6 Units.
  • 1 Year Warranty.

Total Cost

Inverter MPPT- Rs.135,000
4 X 150Ah Solar Battery – Rs.55000
8kw Solar Panel – Rs.192000
Extra -Rs.60,000
Total – Rs.4,22,000

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई 8 किलोवाट के सोलर पैनल और 8 किलोवाट की नये सोलर सिस्टम के पूरे खर्च के बारे में है. जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसे ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें.

8kw solar panel price, 8kw solar package price,solar panels for home, 8kw solar system for home price in india,8kw solar system price in india,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top