ये है इंडिया का सबसे सस्ता 2kw सोलर सिस्टम पैक

ये है इंडिया का सबसे सस्ता 2kw सोलर सिस्टम पैक : Solar system में लगने वाले सोलर पैनल की कीमत पहले के मुकाबले काफी कम हो चुकी है। इसके बावजूद, अगर आप सबसे कम कीमत का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो आज की जानकारी आपके लिए होने वाली है। घर पर सोलर पैनल लगाने से हम अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं, साथ ही हम बैटरी बैकअप भी बढ़ा सकते हैं।
लेकिन यह निर्भर करता है कि हम किस तरह का सोलर सिस्टम अपने घर पर लगवा रहे हैं। क्योंकि अभी मार्केट के अंदर तीन तरह के सोलर सिस्टम सबसे ज्यादा लगवाए जा रहे हैं, इसीलिए आपको भी अपने लिए एक सही सोलर सिस्टम का चुनाव करना चाहिए।
अगर आपके घर पर 24 घंटे बिजली रहती है और आप सिर्फ अपना बिजली का बिल कम करना चाहते हैं, तो On Grid सोलर सिस्टम लगवाइए, जिसमें आपको बैटरी लगाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे कि यह सोलर सिस्टम काफी सस्ता हो जाता है। साथ ही, इस सोलर सिस्टम पर गवर्नमेंट सब्सिडी भी देती है, इसीलिए यह सोलर सिस्टम लगवाने पर आपकी काफी पैसे की बचत हो जाती है।
अगर आपके घर पर पावर कट रहता है, तो आप हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं, जिसमें On Grid और Off Grid सोलर सिस्टम के फायदे मिलते हैं। साथ ही, हाइब्रिड सोलर सिस्टम पर आपको सब्सिडी भी मिल जाती है।
ये है इंडिया का सबसे सस्ता 2kW सोलर सिस्टम पैक
अगर आप अपने घर पर इंडिया का सबसे सस्ता सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो आप On Grid सोलर सिस्टम लगवाइए। सोलर सिस्टम में आपको सिर्फ सोलर पैनल और इनवर्टर लगाना पड़ता है, साथ ही आपको इस सोलर सिस्टम पर सब्सिडी भी मिल जाती है।
अभी भारत सरकार इस पर ₹60,000 की सब्सिडी दे रही है, साथ ही कुछ राज्य सरकारें भी सोलर सिस्टम लगवाने पर अतिरिक्त सब्सिडी देती हैं। जैसे कि उत्तर प्रदेश में आपको ₹30,000 की अतिरिक्त सब्सिडी मिल जाती है। इसीलिए उत्तर प्रदेश में अगर आप 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो आपको ₹90,000 की सब्सिडी मिल जाती है।
अगर आप BPL परिवार में आते हैं, तो आपको हरियाणा सरकार की तरफ से ₹50,000 की सब्सिडी 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर मिल जाती है। तो हरियाणा में 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने पर आपको ₹1,10,000 की सब्सिडी मिल जाती है।
2 किलोवाट On Grid सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
अगर आप सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो आपको किसी सरकारी वेंडर से यह कंप्लीट सोलर सिस्टम लगवाना पड़ेगा। 2 किलोवाट का On Grid सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग ₹1,30,000 आता है, जिसमें आपको ₹90,000 की सब्सिडी मिल जाती है। तो यह सिस्टम आपको उत्तर प्रदेश में मात्र ₹40,000 में मिल जाएगा। लेकिन हरियाणा में आपको ₹1,10,000 की सब्सिडी मिलती है, इसीलिए हरियाणा में 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपको मात्र ₹30,000 में मिल जाता है।
2 किलोवाट Hybrid सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
अगर आप हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, जिसमें आपको बैटरी लगानी पड़ती है, तो उसमें आपका थोड़ा सा और खर्च हो जाता है। क्योंकि 2 किलोवाट के हाइब्रिड सिस्टम के लिए आपको कम से कम दो बैटरी लगानी पड़ेगी, जो कि आपको लगभग ₹25,000 में मिलेगी।
इनवर्टर भी हाइब्रिड लगता है, इसलिए उसकी भी कीमत लगभग ₹10,000 रुपए अतिरिक्त हो जाती है। तो हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा ₹1,60,000 रुपए आ जाएगा, जिसमें से आपको उत्तर प्रदेश में ₹90,000 की सब्सिडी मिलती है। तो यह सिस्टम उत्तर प्रदेश में लगभग ₹70,000 रुपए में मिलेगा।
हरियाणा में अगर आप यह लगवाते हैं, तो BPL परिवार वालों को यह सिस्टम ₹60,000 रुपए में मिलेगा।
सिर्फ दो बैटरी पर Deye हाइब्रिड इन्वर्टर से चलाएं एयर कंडीशनर
2 किलोवाट Off Grid सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
Off ग्रिड सोलर सिस्टम बहुत ही कम लगवाया जाता है क्योंकि Off Grid Solar सिस्टम लगवाने पर आपको कोई सब्सिडी नहीं मिलती। लेकिन Off Grid सोलर सिस्टम में आपको सबसे बड़ा फायदा होता है कि आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी तरह का इनवर्टर, बैटरी या सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं, जिससे कि सोलर सिस्टम की कीमत आप खुद अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते हैं।
सबसे पहले बात करते हैं सोलर इनवर्टर की, तो 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए आप दो तरह के सोलर इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं। पहला, ऐसा सोलर इनवर्टर जिस पर सिर्फ 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगेंगे, लेकिन लोड 1 किलोवाट का चलेगा। दूसरा, ऐसा सोलर इनवर्टर जिस पर 2 किलोवाट के पैनल भी लगेंगे और 2 किलोवाट का लोड भी चलेगा।
लेकिन यहां पर हम आपको 2 किलोवाट का लोड चलाने वाला सोलर इनवर्टर लेने की सलाह देंगे क्योंकि आपको बार-बार इनवर्टर बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। एक बार आपका खर्च अधिक होगा, जिससे आप इनवर्टर को बाद में अच्छे से उपयोग कर पाएंगे। इसके लिए मार्केट में वैसे तो कई अलग-अलग कंपनियों के इनवर्टर आ रहे हैं, लेकिन दो सबसे बेस्ट इनवर्टर हैं.
- Eapro Tron 3200
- UTL 3350
इन दोनों इनवर्टर पर आप 2 किलोवाट तक का लोड भी चला सकते हैं और 2 किलोवाट तक के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं। लेकिन Eapro Tron 3200 इनवर्टर पर आप 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं। अगर आपको लगता है कि भविष्य में आपको अधिक सोलर पैनल लगाने की जरूरत पड़ सकती है, तो आप यह इनवर्टर भी ले सकते हैं।
Eapro Tron 3200 Specification
- MPPT Solar Charge Controller – 104 A
- VOC – 110VOC
- Panel Support – 3Kw
- AC Load – 2100-Watt
Eapro Tron 3200 Feature
इस सोलर इनवर्टर में आपको Multi-coloured बड़ी एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलती है, जिसमें आपको सभी पैरामीटर दिख जाते हैं कितना सोलर पैनल से पावर आ रहा है, कितना लोड चल रहा है, और इसी के साथ कुछ कस्टमाइजेशन के लिए बटन दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप इनवर्टर में कोई भी पैरामीटर चेंज कर सकते हैं।
इस इनवर्टर में पावर सेविंग के लिए चार मोड दिए गए हैं, जिससे कि आप बिजली का बिल कम कर सकते हैं, बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं, या दोनों काम भी कर सकते हैं। इसी के साथ, इसके अंदर आपको पावर सेविंग का बटन मिलता है, जिससे कि यह मैक्सिमम सोलर पावर को उपयोग करता है और आपकी ग्रिड सप्लाई को कम से कम उपयोग करता है।
कीमत की बात करें तो Eapro Tron 3200 आपको लगभग 17,000 रुपए में मिल जाता है। अगर आप ऑनलाइन खरीदेंगे, तो यह आपको लगभग 18,000 रुपए में मिल जाएगा।
सबसे सस्ती बैटरी
अगर आप अपने लिए सबसे सस्ती बैटरी लेना चाहते हैं, तो आप लेड-एसिड बैटरी का उपयोग कर सकते हैं, जो कि अभी मार्केट में आपको काफी सही कीमत में मिल जाएगी। अगर आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ दिन में आपको लोड चलाना है, तो आप 100Ah की बैटरी ले सकते हैं, जो कि आपको लगभग ₹10,000 में मिल जाएगी।
अगर आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की आवश्यकता है, तो आप 150Ah की बैटरी का उपयोग कर सकते हैं, जो कि अभी सबसे ज्यादा उपयोग होती है। यह बैटरी आपको लगभग ₹13,000 में मिल जाएगी।
अगर आपको रात के समय भी ज्यादा बैटरी बैकअप की आवश्यकता पड़ती है, तो आप 200Ah की बैटरी का उपयोग कर सकते हैं, जो कि आपको लगभग ₹15,000 में मिल जाएगी।
अगर आप Eapro Tron 3200 इनवर्टर का उपयोग करते हैं, तो मैं यहां पर आपको 200Ah की बैटरी लेने की ही सलाह दूंगा, क्योंकि इस पर आप ज्यादा पैनल लगाकर अपनी बैटरी को भी फुल चार्ज कर सकते हैं और दिन में सारा लोड आप सोलर से चला सकते हैं। इसीलिए, आपको कम से कम 200Ah की बैटरी लेनी चाहिए।
सबसे सस्ता सोलर पैनल
अभी सोलर पैनल की कीमत पहले के मुकाबले बहुत ही कम हो चुकी है। पहले आपको polycrystalline सोलर पैनल ही लगभग ₹25 प्रति वाट में मिलते थे। लेकिन अभी आपको बाय-फेशियल मोनो-पर्क हाफ कट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ही ₹18 रुपए प्रति वाट के हिसाब से मिल जाते हैं। इसीलिए, अब आप 500 वाट के चार सोलर पैनल ले सकते हैं, जो कि आपको लगभग ₹35,000 में मिल जाएंगे।
अगर आप सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी HJT सोलर पैनल लेना चाहते हैं, तो आपको 730W के सोलर पैनल मिल जाते हैं और आप सिर्फ तीन सोलर पैनल लगाकर अपना 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं। यह सोलर पैनल आपको लगभग ₹22 प्रति वाट के हिसाब से मिल जाते हैं। तो तीन सोलर पैनल आपको लगभग ₹49,000 में मिलेंगे।
Extra Cost
सोलर सिस्टम में सोलर इन्वर्टर, बैटरी और सोलर पैनल के अलावा भी कई कंपोनेंट लगाए जाते हैं, जैसे कि Stand, Wire, ACDB, DCDB, Earthing Kit, Lighting Arrestor इत्यादि। इनको लगाने का खर्चा लगभग ₹20,000 के करीब आ जाएगा। लेकिन यह खर्चा कम या ज्यादा भी हो सकता है। यह निर्भर करेगा कि आप कितनी अच्छी क्वालिटी का मटेरियल लगा रहे हैं।
- Solar Inverter – Rs.18,000
- 2 X 100Ah Solar Battery – Rs.20000
- 2Kw Solar Panel – Rs.35,000
- Extra -Rs.20,000
- Total – Rs.93,000
[Shipping and installation costs will be additional]
अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप चाहिए, तो 150Ah की बैटरी का उपयोग कर सकते हैं, जिससे कि आपका यह खर्चा लगभग ₹98,000 हो जाएगा।
निष्कर्ष
बिजली के बढ़ते हुए बिल को कम करने के लिए आप सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। अगर आप पावर कट से परेशान हैं, तो आप हाइब्रिड या ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम भी लगवा सकते हैं। अगर इसके बारे में अभी भी आप कुछ जानना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
2kw solar system for home price in india, 2 kilowatt solar system price in india,2kv solar system for home, 2 kw solar package price, 2 kw solar package price 2025