सोलर सिस्टम मिलेगा सिर्फ 9300 रूपए में

सोलर सिस्टम मिलेगा सिर्फ 9300 रूपए में

सोलर पैनल लगाने की अपने आप में बहुत सारे फायदे होते हैं। सोलर पैनल लगाकर आप अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं। अगर किसी एरिया में ज्यादा पावर कट की दिक्कत है, तो आप वहाँ पर अपना सारा लोड सोलर पैनल से चला सकते हैं। सोलर पैनल लगाने का खर्चा थोड़ा ज्यादा रहता है। अगर आप पहले कम सोलर पैनल लगाकर अपनी सिस्टम को बाद में अपग्रेड करते हैं, तो उससे आपको एकदम सारे पैसे नहीं लगाने पड़ते।

जैसे कि अगर आपको 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करना है, तो पहले आप 330W का एक सोलर पैनल लगा सकते हैं। जैसे ही आपका बजट होता है, तो 330W का एक और पैनल लगा सकते हैं। और जब भी आपके पास फिर से पैसे आए, तो 330W का एक और सोलर पैनल लगा सकते हैं।

आप ऐसे धीरे-धीरे सोलर सिस्टम सेटअप कर सकते हैं। लेकिन 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगभग ₹50000 में लगता है, तो हर किसी का बजट इतना नहीं होता। इसीलिए अगर आप सिर्फ ₹12000 में घर पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं, तो इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

सोलर सिस्टम मिलेगा सिर्फ 9300 रूपए में

यह सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपके पास में नॉर्मल इनवर्टर बैटरी होना चाहिए, तभी आप यह सिस्टम सिर्फ ₹10000 में लगा पाएंगे। कोई भी सोलर सिस्टम लगाने के लिए हमें सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ती है। इसीलिए आपको एक 200 Watt/12V का सोलर पैनल लेना है, जो कि ऑनलाइन आपको लगभग 5400 रुपए में मिल जाएगा। लेकिन लोकल मार्केट में यह सोलर पैनल आपको सिर्फ 5000 रुपए में मिल जाएगा।

अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो इसका लिंक हमने नीचे दिया है, वहाँ से आप खरीद सकते हैं।

इस सोलर पैनल को इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए आपको एक सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता होगी, जो कि आप लुमिनस कंपनी से खरीद सकते हैं और यह आपको ऑनलाइन ₹860 में मिल जाएगा।

Luminous Solar Charge Controller

इस सोलर चार्ज कंट्रोलर से आप एक बैटरी पर 400 वॉट के सोलर पैनल लगा सकते हैं और दो बैटरी पर 800 वॉट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं। यानी कि अगर आपका बजट कम है, तो आप अभी एक 200W का सोलर पैनल लगा सकते हैं और बाद में धीरे-धीरे करके सोलर पैनल बढ़ा सकते हैं। एक बैटरी वाली सिस्टम पर आप दो 200 वॉट के सोलर पैनल लगा पाएंगे और दो बैटरी वाले सिस्टम के ऊपर आप चार सोलर पैनल लगा पाएंगे।

सोलर चार्ज कंट्रोलर को पैनल और इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए आपको स्टैंड और वायर की आवश्यकता होगी, जो कि आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपए में मिल जाएगी। अगर आप Luminous Solar Charge Controller खरीदना चाहते हैं, तो नीचे इसका लिंक दिया गया है।

https://amzn.to/4jmM5AN

सोलर पैनल के साथ इनवर्टर बैटरी के कनेक्शन कैसे करें

सोलर पैनल को इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर को सबसे पहले बैटरी के साथ कनेक्ट करना है। बैटरी में दो वायर, जो आपके इनवर्टर में जाती हैं, वही दो वायर आपको सीधे सोलर चार्ज कंट्रोलर में लगा देना है। नीचे आपको इसका डायग्राम दिया गया है, जिससे आप ज्यादा आसानी से समझ पाएंगे।

तो ऊपर दिए गए डायग्राम में आप देख सकते हैं, इनवर्टर बैटरी को पहले सोलर चार्ज कंट्रोलर के साथ में जोड़ा गया है और यहाँ पर नेगेटिव और पॉजिटिव तार का ध्यान रखना है। अगर आपने गलती से कनेक्शन उल्टे कर दिए, तो आपका सोलर चार्ज कंट्रोलर खराब हो जाएगा। बैटरी के कनेक्शन होने के बाद में आपको सोलर पैनल को कंट्रोलर के साथ जोड़ना है और सोलर पैनल की भी नेगेटिव और पॉजिटिव की वायर को ध्यान से जोड़ना है।

तो इस प्रकार आप इसका कनेक्शन कर सकते हैं। अब आपको सोलर पैनल से बिजली मिलने लग जाएगी। इस सोलर पैनल से आपकी बैटरी भी चार्ज होगी और आप अपने घर का लोड भी चला पाएंगे। लेकिन अगर आप एक बैटरी को फुल चार्ज करना चाहते हैं, तो आपको 200-200 वॉट के दो सोलर पैनल लगाने पड़ेंगे, तभी आपकी एक 150 Ah की बैटरी फुल चार्ज हो पाएगी। और दो बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 800 वॉट के सोलर पैनल लगाने पड़ेंगे।

अगर आप चाहते हैं कि आप भविष्य में एक बैटरी पर 1 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाएं, तो इसके लिए आपको अभी सिर्फ सोलर चार्ज कंट्रोलर बदलना है। अभी आप अच्छा सोलर चार्ज कंट्रोलर लेंगे, तो भविष्य में आप एक बैटरी पर 1 किलोवाट के और दो बैटरी पर 1500 वॉट तक के सोलर पैनल लगा पाएंगे।

इसके लिए आप Smarten Savior PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर ले सकते हैं। यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको लगभग 2500 रुपए में लोकल मार्केट में मिल जाएगा और ऑनलाइन लगभग ₹3000 में मिल जाएगा।

AC चलाने के लिए कितने वाट का सोलर पैनल चाहिए

Total Cost

ऊपर आपको सोलर पैनल, सोलर चार्ज कंट्रोलर और इसके साथ लगने वाले सामान की कीमत बताई गई है, जिसे आप जोड़कर पता कर सकते हैं कि यह सोलर सिस्टम कितने रुपए में लग सकता है:

  • Solar Panel – Rs. 5400
  • Controller – Rs. 900
  • Extra – Rs. 3,000
  • Total – Rs. 9,300

तो आप देख सकते हैं, आपका सोलर सिस्टम लगभग ₹9300 में तैयार हो जाएगा। अगर आप यह सारा सामान लोकल मार्केट से खरीदेंगे, तो यही सोलर सिस्टम सिर्फ ₹9000 में ही तैयार हो जाएगा। अगर आपको ज्यादा बिजली की आवश्यकता है, तो आप यहाँ पर एक और 200W का सोलर पैनल लगा सकते हैं, जिससे कि इस सोलर सिस्टम की कीमत 14,700 रुपए हो जाएगी।

इस 200W सोलर सिस्टम से आपको लगभग एक यूनिट हर दिन मिलेगी। अगर पावर कट रहता है, तो आपकी बैटरी अच्छे से चार्ज हो जाएगी, जिसे आप पावर कट के दौरान उपयोग कर पाएंगे।

Conclusion

अगर आपके घर में लाइट और पंखे का लोड है, तो यह सिस्टम आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। अगर आप कूलर और वाशिंग मशीन भी चलाना चाहते हैं, तो आपको 800 वॉट का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहिए, जो कि दो बैटरी वाले इनवर्टर पर होगा।

अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल रह जाता है, तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button