Microtek ने लांच कर दी Inverter लिथियम बैटरी


Microtek ने लांच कर दी Inverter लिथियम बैटरी. : जैसे-जैसे लिथियम बैटरी का उपयोग बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे हर ब्रांड अपनी लिथियम बैटरी को मार्केट में लेकर आ रही है. हाल ही में माइक्रोटेक कंपनी ने अपनी लिथियम बैटरी को लांच कर दिया है, जो की 12V वाले इनवर्टर के लिए सूटेबल रहेगी. लेकिन इनकी लिथियम बैटरी सिर्फ उनके ही कुछ इनवर्टर के साथ compatible है. आप किसी दूसरी ब्रांड के या किसी दूसरे इनवर्टर पर नहीं लगा सकते.

इसीलिए अगर आप माइक्रोटेक कंपनी के लिथियम बैटरी का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ माइक्रोटेक कंपनी का ही लिथियम बैटरी सपोर्ट करने वाला इनवर्टर लेना होगा. माइक्रोटेक लिथियम बैटरी की Nominal Voltage 12.8 वॉल्ट है और इसकी Nominal Capacity 100 Ah है.

Microtek ने लांच कर दी Inverter लिथियम बैटरी

इस बैटरी से आपको एक 150Ah की बैटरी के बराबर बैकअप मिलेगा, लेकिन इस बैटरी की कीमत लगभग 19 हजार रुपए रहेगी. लेकिन लिथियम बैटरी को लगाने के आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं, इसीलिए अगर यह लेड एसिड बैटरी से थोड़ी महंगी भी मिले, तो भी आपको खरीदना चाहिए.

यह बैटरी Lithium Iron Phosphate (LiFePO4) Type की बैटरी है, जो की सबसे सुरक्षित बैटरी मानी जाती है. इस बैटरी में Prismatic LiFePO4 सेल का उपयोग किया गया है, जिसकी लाइफ काफी ज्यादा होती है, जिससे कि आपकी बैटरी लगभग 8 से 10 साल तक भी बड़ी ही आराम से चल जाएगी.

अगर आप इस बैटरी को 80% DOD पर उपयोग करेंगे, तो इसमें आपको 4000 से भी ज्यादा लाइफ साइकिल मिलते हैं. अगर आप प्रतिदिन एक लाइफ साइकिल का भी उपयोग करेंगे, तो यह बैटरी 4000 दिन या लगभग 10 साल तक भी चल जाएगी. इसीलिए कंपनी भी इस बैटरी की लाइफ को 10 साल से ज्यादा ही बताती है.

इस लिथियम बैटरी में लगभग 12 kg वजन है, लेकिन अगर इसकी तुलना लेड एसिड बैटरी से करें, तो 150Ah की लेड एसिड बैटरी में लगभग 50 kg वजन होता है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह लगभग चार गुना हल्की बैटरी है, जिसे आप आसानी से उठाकर कहीं भी रख सकते हैं.

Servotech ने लांच किया सबसे सस्ता हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर

इस बैटरी का Max Charge Current 50 A है, यानी कि आप इसे लगभग 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं, लेकिन कंपनी इसे 20A से चार्ज करने की सलाह देती है, जिससे कि यह बैटरी लगभग 6 घंटे में फुल चार्ज होगी.

लेकिन इस बैटरी का Max Continuous Discharge Current 150 A है, यानी कि आप इस बैटरी से 2Kw तक का लोड एक समय पर चला सकते हैं, जिससे कि इस बैटरी की लाइफ और बैकअप पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन 2Kw का लोड चलाने पर यह आपको सिर्फ 30 मिनट का ही बैटरी बैकअप देगी. अगर आप 150Ah की बैटरी पर 2Kw का लोड चलाएंगे, तो वह आपको 10 मिनट का बैकअप देगी क्योंकि Lead Acid Battery पर ज्यादा लोड चलाने से उसका बैटरी बैकअप और लाइफ दोनों कम हो जाती है.

इसीलिए लिथियम बैटरी हैवी लोड चलाने के लिए सबसे बेस्ट बैटरी होती है. अगर आप कम समय के लिए ज्यादा लोड चलाना चाहते हैं, तो आप लिथियम बैटरी का उपयोग करें. अगर आपको कम लोड ज्यादा समय के लिए चलाना है, तो आप लेड एसिड बैटरी का उपयोग कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button