AC चलाने के लिए कितने वाट का सोलर पैनल चाहिए

AC चलाने के लिए कितने वाट का सोलर पैनल चाहिए : गर्मियां पहले के मुकाबले काफी ज्यादा हो रही हैं, इसीलिए लोगों को मजबूरी में एयर कंडीशनर का उपयोग करना पड़ रहा है। एयर कंडीशनर की सबसे बड़ी दिक्कत इसकी पावर कंजंप्शन है। नॉर्मली घरों में 1.5 टन के एयर कंडीशनर का उपयोग किया जाता है, जो कि 1.5Kw से लेकर 2Kw तक की पावर कंज्यूम करता है। यानी कि अगर आपका एयर कंडीशनर फुल लोड पर 10 घंटे चलता है तो उसे 15 से 20 यूनिट बिजली की खपत हो सकती है।
अगर आपने इनवर्टर एयर कंडीशनर का उपयोग किया है तो यह 20 घंटे में लगभग 12 से 15 यूनिट बिजली कंज्यूम करेगा। इस हिसाब से 1 महीने में आपका एयर कंडीशनर लगभग 450 यूनिट बिजली खपत करेगा। इसके अलावा आपके घर का अन्य लोड भी चलता है, जिसका और भी ज्यादा बिजली का खर्चा होगा। इस बिजली के खर्चे को हम सिर्फ सोलर पैनल की मदद से ही कम कर सकते हैं।
AC चलाने के लिए कितने वाट का सोलर पैनल चाहिए
एयर कंडीशनर को हम दो तरह से सोलर पैनल से चला सकते हैं। अगर आपने अभी तक एयर कंडीशनर नहीं खरीदा है तो सोलर एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं, जो कि सीधे सोलर पैनल से चल सकते हैं। अगर सिर्फ दिन में अपना एयर कंडीशनर चलाना चाहते हैं तो सोलर एयर कंडीशनर सबसे बेस्ट रहेंगे। अगर दिन में सोलर पैनल से और रात को बिजली से एयर कंडीशनर चलाना चाहते हैं तो हाइब्रिड सोलर एसी ले सकते हैं।
सोलर एयर कंडीशनर को ज्यादा सोलर पैनल की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि वह सीधे सोलर पैनल से चलता है, इसीलिए उसमें पावर लॉस बिल्कुल ना के बराबर होता है। 1 Ton की सोलर एयर कंडीशनर को सिर्फ 400W के तीन सोलर पैनल से चला सकते हैं। 1.5 Ton के सोलर एयर कंडीशनर को 575W के 5 सोलर पैनल से चला सकते हैं। 2 Ton के सोलर एयर कंडीशनर को 680W के 6 सोलर पैनल से चला सकते हैं।
अगर आपने हाइब्रिड एयर कंडीशनर लिया है तो दिन में सोलर पैनल से एयर कंडीशनर चलाएंगे और रात को बिजली से एयर कंडीशनर चलाएंगे, तो भी आपका बिजली का बिल बहुत ही कम आएगा क्योंकि हाइब्रिड सोलर एयर कंडीशनर बहुत ही कम बिजली की खपत करता है।
क्या इनवर्टर एयर कंडीशनर को सोलर पैनल से चला सकते हैं
काफी घरों में पहले ही एयर कंडीशनर लगा हुआ है। अभी वे सोलर पैनल की मदद से एयर कंडीशनर चलाना चाहते हैं तो इसका बहुत ही साधारण सा समाधान है कि वे सोलर इनवर्टर पर सोलर पैनल लगाकर अपना एयर कंडीशनर चलाएं।
अगर आपके घर पर 24 घंटे बिजली रहती है तो ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं, जिसमें बैटरी नहीं लगती, तो आपका बैटरी का खर्चा बच जाएगा। लेकिन बिजली जाने पर यह सोलर सिस्टम काम नहीं करता, इसीलिए अगर आपके घर पर 24 घंटे बिजली रहती है तभी इस सोलर सिस्टम को लगवाएं।
इस सोलर सिस्टम को लगवाने से पहले अपने घर की प्रतिदिन बिजली की खपत पता करें। अगर प्रतिदिन 10 यूनिट बिजली खपत करते हैं तो आपको 2 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए। अगर 20 यूनिट से लेकर 25 यूनिट प्रतिदिन उपयोग करते हैं तो आपको 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए, तभी आपका बिजली का बिल लगभग जीरो हो सकता है।
अगर आपके एरिया में पावर कट रहते हैं और आपको पावर कट के दौरान भी एयर कंडीशनर चलाना है तो Off Grid सोलर सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं। ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में भी आपको सबसे पहले अपनी बिजली की खपत पता करनी है। अगर प्रतिदिन 25 यूनिट बिजली खपत करते हैं तो आपको 5 किलोवाट का Off Grid सोलर सिस्टम लगवाना पड़ेगा।
Ac को भी फ़ैल कर देगा ये कूलर 125 फूट तक देगा हवा
एसी चलाने के लिए सोलर इन्वर्टर
ऊपर आपको हमने बताया कि अगर प्रतिदिन 25 यूनिट बिजली की खपत करते हैं तो आपको 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम की आवश्यकता है। लेकिन अगर 1 Ton के एयर कंडीशनर के साथ अपने घर का फ्रिज, कूलर, पंखा, लाइट जैसा लोड चलते हैं तो भी प्रतिदिन 20 से 25 यूनिट बिजली की खपत कर सकते हैं।
इतना लोड 3KVA के सोलर इन्वर्टर पर भी चला सकते हैं। लेकिन 3KVA के सोलर इन्वर्टर पर ज्यादा से ज्यादा 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल ही लगा सकते हैं। ऐसे में आपको जितनी जरूरत है, उतनी बिजली आपके सोलर पैनल से नहीं मिलेगी।
तो आपको जितने सोलर पैनल लगाने हैं, उतनी कैपेसिटी का ही सोलर इन्वर्टर लेना होगा, तभी आपको सोलर पैनल लगाने का पूरा फायदा मिलेगा।
1 Ton चलाने के लिए बेस्ट सोलर इन्वर्टर
अगर आपके पास 1 Ton का इनवर्टर एयर कंडीशनर है तो आप उसे 3KVA के सोलर इन्वर्टर पर बड़े आसानी से चला सकते हैं। अगर आप सिर्फ दिन में इनवर्टर एयर कंडीशनर चलाना चाहते हैं तो छोटी बैटरी लगाकर अपना लोड सोलर पैनल से सारा दिन चला सकते हैं। अगर आपको रात को या पावर कट के दौरान एयर कंडीशनर चलाना है तो आप बड़ी बैटरी का उपयोग कर सकते हैं।
1.5 Ton चलाने के लिए बेस्ट सोलर इन्वर्टर
ज्यादातर घरों में 1.5 Ton के एयर कंडीशनर का उपयोग होता है और 1.5 Ton का एयर कंडीशनर लगभग 2 किलोवाट तक बिजली की खपत कर सकता है। अगर आप इस एयर कंडीशनर के साथ में अपने घर का अन्य लोड भी चलाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 5KVA के सोलर इन्वर्टर का उपयोग करना होगा।
लेकिन अगर आप इसे लगभग 10 घंटा चलते हैं तो यह लगभग 7 यूनिट बिजली खपत करेगा। 7 यूनिट बिजली सोलर पैनल से बनाने के लिए आपको लगभग 1500 वाट के सोलर पैनल की आवश्यकता होगी। लेकिन आप 5KVA के सोलर इन्वर्टर पर 5 किलोवाट तक की सोलर पैनल लगा सकते हैं, इसीलिए अगर आपको भविष्य में ज्यादा बिजली की आवश्यकता है तो आप सोलर पैनल को बढ़ा सकते हैं।
निष्कर्ष
इन गर्मियों में अपनी एसी को सोलर पैनल से चलाने के लिए आज ही अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाइए और पूरी गर्मी फ्री बिजली से अपना एयर कंडीशनर चलाइए। अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देंगे।