Best Solar Inverter Under 10000 In India

Best Solar Inverter Under 10000 In India

मार्केट में काफी सारी ऐसी कंपनियां हैं. जो की अलग-अलग प्रकार के सोलर प्रोडक्ट बनाती हैं. इनमें से कुछ कंपनियां छोटी लेवल की हैं. जो की काफी बढ़िया और अच्छे सोलर प्रोडक्ट बनाती हैं. और मार्केट में इन कंपनियों के सोलर प्रोडक्ट आपको काफी अच्छे दाम पर भी मिल जाते हैं.

वहीं दूसरी तरफ काफी सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं. जो कि छोटे प्रोडक्ट भी काफी ज्यादा प्राइस में बेच कर रही हैं. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको डबल बैटरी वाले सोलर इनवर्टर के बारे में बताने वाले हैं.

जो कि आपको लगभग ₹10000 के आसपास मिल जाएंगे तो यदि आप भी एक बढ़िया और अच्छा डबल बैटरी वाला सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आप इस ब्लॉग को पूरा और लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Best Solar Inverter Under 10000

अगर आप किसी भी प्रकार का सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको सोलर इनवर्टर के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी हैं. क्योंकि मार्केट में आपको अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर मिलते हैं.

अगर आप एक बढ़िया और अच्छा सस्ता सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आपको PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीदना चाहिए जबकि आप एक बढ़िया और अच्छा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आपको MPPT टाइप टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीदना चाहिए.

आपको सोलर इनवर्टर खरीदते समय इस बात का ध्यान देना बहुत जरूरी हैं. कि आपके घर में कितना लोड चलता हैं. और आप सोलर इनवर्टर के ऊपर कितने सोलर पैनल लगाना चाहते हैं. इन सभी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आप किसी सोलर इनवर्टर को खरीद सकते हैं.

1.Luminous NXG 1850

अगर आप PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आप Luminous NXG 1850 इनवर्टर को खरीद सकते हैं. यह एक बढ़िया और अच्छा सोलर इनवर्टर हैं. जिसके ऊपर आप दो बैटरी लगा सकते हैं. और इसके ऊपर आप 1 किलो वाट तक का लोड आसानी से चला सकते हैं.

इसके अलावा इस सोलर इनवर्टर के ऊपर आप लगभग 1.5K तक के सोलर पैनल आसानी से लगा सकते हैं. इस इनवर्टर के अंदर आपको टेक्नोलॉजी देखने को मिलती हैं.

जिससे यह सोलर इनवर्टर आपकी बैटरी को ज्यादा से ज्यादा सोलर पावर के जरिए ही चार्ज करेगा और इसके ऊपर आप अपने पूरे घर का लोड चला कर आसानी से अपने बिजली बिल में कटौती कर सकते हैं.

अगर आप को कम पावर बैकअप की जरूरत हैं. तो आप इसके ऊपर 100Ah दो बैटरी लगा सकते हैं. और अगर आप ज्यादा पावर बैकअप लेना चाहते हैं. तो 150Ah या 200Ah की बैटरी लगा सकते हैं. इस सोलर इनवर्टर के अंदर आपको Solar Mode, Solar+Grid Mode और Grid+Solar Mode जैसे अलग-अलग मोड भी देखने को मिलते हैं.

अगर आप इस सोलर इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग लोकल मार्केट में ₹10000 में मिल जाता हैं. लेकिन अगर आप इसको ऑनलाइन खरीदने हैं. तो यह आपको लगभग ₹12000 के आसपास मिलता है.

2.UTL Gamma Plus 1Kva

अगर आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं. तो आप .UTL Gamma Plus इनवर्टर को ले सकते हैं. यह MPPT टाइप टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर हैं. जिसकी मदद से आप इसके ऊपर एक किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं. यह सोलर इन्वर्टर 12v और 24v दो अलग-अलग मॉडल में आता हैं.

इनवर्टर में आपको PCU, Smart & Hybrid Mode जैसे अलग-अलग मोड मिलते हैं. जो कि आप अपने यूज़ के हिसाब से सेट कर सकते हैं. इसके अलावा सोलर इनवर्टर के ऊपर आपको एक डिस्प्ले देखने को मिल जाती हैं.

जिसके ऊपर आपको अलग-अलग पैरामीटर दिखाई देते हैं. और उनके साइड में ही आपको कुछ बटन मिल जाते हैं. जो कि आपका पैरामीटर को सेट करने के काम आते हैं.

3.Eapro H1700

अगर आप PWM टेक्नोलॉजी का एक बढ़िया और अच्छा सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आप Eapro H1700 इनवर्टर को भी खरीद सकते हैं. इस सोलर इनवर्टर के ऊपर आप दो बैटरी लगाकर 1450Va तक का लोड आसानी से चला सकते हैं.

इसके अलावा इसके ऊपर आप 1600W तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं. यह इनवर्टर देखने में काफी छोटे साइज का हैं. और इसके ऊपर आपको एक डिस्प्ले भी मिल जाती हैं. जिसके ऊपर आपको अलग-अलग पैरामीटर दिखाई देते हैं. और इसके साइड में आपको चार बटन मिलते हैं. जिनसे आप अपने पैरामीटर को सेट कर सकते हैं.

इन बटन की मदद से आप Time, Boost Battery Voltage, Solar Max Charging Current, Battery Low Cut Voltage जैसी चीजों को आसानी से सेट कर सकते हैं. यह इनवर्टर 46v की Voc रेंज के सपोर्ट के साथ आता हैं. जिसके जरिया आप इसके ऊपर 72 Cell वाले सोलर पैनल लगा सकते हैं.

4. Livfast Solar Inverter LFS SO2250

Livfast कंपनी भी काफी बढ़िया और अच्छे सोलर प्रोडक्ट बनाती हैं. अगर आप PWM टेक्नोलॉजी का एक बढ़िया और अच्छा सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आप Livfast Solar Inverter LFS SO2250 इनवर्टर को खरीद सकते हैं. इस सोलर इनवर्टर 1500Va तक का लोड चला सकते हैं.

इसके अंदर आपको 45v Vdc की Voc रेंज मिलती हैं. जिसके जरिए आप इसके ऊपर 36/60/72 Cell सेल वाले सोलर पैनल लगा सकते हैं. यह सोलर इनवर्टर इनवर्टर के ऊपर आप 1.6Kw तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं. जिसके जरिए आप इसके ऊपर 1 किलोवाट का लोड चला सकते हैं.

इस सोलर इनवर्टर में आपको 50A करंट रेटिंग वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाता हैं. यह सोलर इनवर्टर 24v के ऊपर चलता हैं. जिसके कारण इसके ऊपर आपको दो बैटरी लगानी पड़ती हैं. ज्यादा पावर बैकअप के लिए आप बड़ी बैटरी लगा सकते हैं.

अगर आपको कम पावर बैकअप की जरूरत हैं. तो आप छोटी बैटरी लगा सकते हैं.

इस सोलर इनवर्टर में आपके पूरे साइन वेव का फीचर मिल जाता हैं. जिसे आपके सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बिल्कुल अच्छे से चलते हैं. यह सोलर इनवर्टर 2 साल की वारंटी के साथ आता है.

5.Smarten Boom 2000

अगर आप Smarte कंपनी का सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आप Smarten Boom 2000 इनवर्टर को खरीद सकते हैं. यह सोलर इनवर्टर PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर हैं. जिसके ऊपर आप 2000Va तक का लोड आसानी से चला सकते हैं.

इस सोलर इनवर्टर में आपको 58v की Voc रेंज मिलती हैं. जिससे इसके ऊपर आप 36/60/72 Cell वाले सोलर पैनल लगा सकते हैं. इस सोलर इनवर्टर में आपको दो बैटरी लगानी पड़ती हैं. क्योंकि यह 24v के ऊपर चलता हैं.

इस इनवर्टर में आपको 50A एक करंट रेटिंग वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाता हैं. जिससे इसके ऊपर आप 1.5w किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाकर 1.5w तक का लोड चला सकते हैं.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई ₹10000 तक की कीमत में मिलने वाले सबसे अच्छे सोलर इनवर्टर के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top