10kW सोलर सिस्टम से चलाएं AC, फ्रिज और मशीन – बिना बिजली

10kW सोलर सिस्टम से चलाएं AC, फ्रिज और मशीन – बिना बिजली : अगर आप भी बढ़ते हुए बिजली के बिल और बार-बार पावर कट से परेशान हो चुके हैं, तो अब आप अपने घर पर लगवा सकते हैं 10kVA inverter और 12kWh lithium battery के साथ 10kW of solar panels, जिसमें आपको मिलेगा अच्छा बैटरी बैकअप और इस सिस्टम पर आप अपने घर का एयर कंडीशनर, कूलर, पंखा, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसा कोई भी उपकरण बड़े ही आसानी से चला सकते हैं। यह Combo खासकर उन घरों के लिए है जहां पर एयर कंडीशनर जैसे उपकरण चलते हैं या छोटे बिजनेस के लिए है जहां पर लगभग 8 किलोवाट का लोड चलता है।

इस सिस्टम को लगाने से पहले इसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको पता लग सके कि यह सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा या नहीं।

What Does the 10kW Solar System Include?

इस सोलर सिस्टम में तीन सबसे मेन कंपोनेंट आपको मिलने वाले हैं जैसे कि सोलर इनवर्टर, लिथियम बैटरी और सोलर पैनल।

UTL 10kVA Solar Inverter

इस सोलर सिस्टम का सबसे अहम कॉम्पोनेंट 10kVA का सोलर इनवर्टर है, जिस पर आप लगभग 7 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं और 10 किलोवाट तक की सोलर पैनल लगा सकते हैं। इस इनवर्टर पर आपको पूरी 3 साल की वारंटी मिलती है। अगर आप भी लगभग 7 किलोवाट तक का लोड चलाना चाहते हैं तो आपके लिए यह सोलर इनवर्टर बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।

इस इनवर्टर पर आप लेड एसिड और लिथियम दोनों तरह की बैटरी लगा सकते हैं, लेकिन हम इस सोलर इनवर्टर पर आपको लिथियम बैटरी ही लगाने की सलाह देंगे क्योंकि इस इनवर्टर पर आप 7 किलोवाट तक का हेवी लोड अगर लेड एसिड बैटरी पर चलाएंगे तो वह बैटरी काफी जल्दी खराब हो जाएगी।

इसके अलावा इस सोलर इनवर्टर में आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है, जिससे कि आप सोलर सिस्टम की परफॉर्मेंस को अपने मोबाइल ऐप पर देख पाएंगे।

इसी के साथ इनवर्टर पर भी आपको एक डिस्प्ले दी गई है, जिस पर आप सोलर इनवर्टर की परफॉर्मेंस देख पाएंगे।

UTL Gamma+1650 और Lithium Battery Combo Price

UTL 12kWh Lithium Battery

पावर कट के दौरान अपने भारी भरकम उपकरण को चलाने के लिए इस सोलर सिस्टम में आपको लिथियम बैटरी दी गई है। अगर आप इस लिथियम बैटरी पर लगभग 6 किलोवाट का लोड चलाएंगे तो आपको 2 घंटे का बैकअप मिलेगा, और अगर आप 3 किलोवाट का लोड चलाएंगे तो आपको लगभग 4 घंटे का बैकअप मिलेगा। इस बैटरी पर आपको 5 साल की वारंटी मिलती है।

बैटरी में आपको 150Ah की 15 बैटरी के बराबर बैकअप मिलता है, लेकिन यह सिर्फ चार लेड एसिड बैटरी के बराबर जगह में लगती है, तो इस बात से बता सकते हैं कि कितनी कम जगह में आप यह कंप्लीट सेटअप लगा सकते हैं।

जिन घरों में जगह की दिक्कत होती है, वहां के लिए यह कंप्लीट सेटअप परफेक्ट रहेगा क्योंकि बहुत ही कम जगह में आप यह पूरा सिस्टम लगा पाएंगे।

यह लिथियम बैटरी लेड एसिड बैटरी के मुकाबले बहुत ही जल्दी फास्ट चार्ज होती है। अगर आपके यहां पावर कट की ज्यादा दिक्कत है तो भी कम समय में ही यह फुल चार्ज होकर आपको काफी लंबा बैटरी बैकअप प्रोवाइड करेगी।

UTL 10kW Solar Panels

इस सोलर सिस्टम का लास्ट कंपोनेंट है सोलर पैनल, जो कि 10 किलोवाट की कैपेसिटी के होंगे और यह सोलर पैनल एक दिन में लगभग 40 से 50 यूनिट तक बिजली बना सकते हैं, जिन पर आपको 27 साल की वारंटी मिलती है।

इस सेटअप में आपको 550W के 18 सोलर पैनल दिए जाते हैं, जिससे आपको लगभग 10 किलोवाट तक की पावर मिल जाएगी। अगर आप 20 सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो 20 सोलर पैनल भी इस पर लगा सकते हैं।

10kW Solar System Cost

ऊपर आपको सोलर सिस्टम में लगने वाले सिर्फ तीन कंपोनेंट के बारे में बताया गया है और उन्हीं की कीमत नीचे बताई जाएगी। अगर आप यह खरीदना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज करके इस Combo को खरीद सकते हैं।

    • 10kVA inverter 
    • 120V, 100Ah lithium battery 
    • 18 solar panels (535W or 550W each) 
    • Shipping charges 

यह आपको लगभग ₹4,00,000 रुपए में मिल जाएगा।
Whatsapp: +91 97166 66696 (Harneet Singh)

यह सोलर सिस्टम खरीद के आप अपने घर पर लगवा सकते हैं। ₹4,00,000 में आपको सिर्फ इनवर्टर, बैटरी और सोलर पैनल मिलेंगे। इसके अलावा स्ट्रक्चर और इंस्टॉलेशन का खर्चा आपका खुद का रहेगा, जो कि आप किसी भी टेक्नीशियन से करवा सकते हैं।

स्ट्रक्चर का खर्चा उसकी ऊंचाई पर निर्भर करेगा कि आप कितना ऊंचा स्ट्रक्चर लगवाना चाहते हैं।
18 सोलर पैनल के लिए स्ट्रक्चर लगाने का खर्चा लगभग ₹20,000 के करीब आएगा। इसके अलावा आपका वायर और इंस्टॉलेशन का खर्चा भी लगभग ₹20,000 के करीब आ जाएगा।

Who Should Buy This 10kW System?

वैसे तो यह सोलर सिस्टम बड़े घरों के लिए है जहां पर एक से ज्यादा एयर कंडीशनर, वाशिंग मशीन या रेफ्रिजरेटर का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा छोटे ऑफिस या दुकानदार भी इसका उपयोग कर सकते हैं, जिनका लोड लगभग 6 से 7 किलोवाट रहता है। और अगर किसी को अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता पड़ती है, तो उसके लिए भी यह बहुत ही फायदेमंद सोलर सेटअप रहेगा।

यह सोलर सेटअप दिन में आपको सोलर पैनल से ही लगभग 40 से 50 यूनिट बिजली बनाकर देगा, जिससे कि आपका Grid का खर्चा बहुत ही कम हो जाएगा।
इसी के साथ सोलर पैनल पर आपको काफी अच्छी वारंटी मिलती है और लिथियम बैटरी की लाइफ भी लगभग 10 साल होती है, तो आप लंबे समय तक इसको बिना चिंता उपयोग कर सकते हैं।

Final Words

अगर आप हाई कैपेसिटी सोलर सिस्टम अपने घर या बिजनेस के लिए लगाने की सोच रहे हैं तो यह सोलर सेटअप बहुत ही परफेक्ट रहेगा, जिसमें आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की लिथियम बैटरी मिलेगी और लंबी वारंटी वाले सोलर पैनल मिलेंगे। तो लंबे समय तक आप टेंशन फ्री होकर इस सोलर सेटअप को उपयोग करेंगे, जिससे कि आपके पैसे काफी जल्दी रिकवर हो जाएंगे।

Want to Order?

अगर आप इस सोलर सेटअप को ऑर्डर करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करके इसे ऑर्डर कर सकते हैं।
एक बार फिर से आपको बता दें कि इस सोलर सेटअप में आपको सिर्फ सोलर इनवर्टर, लिथियम बैटरी और सोलर पैनल दिए जाएंगे। इसके अलावा सोलर सिस्टम में लगने वाले कंपोनेंट को आपको अपने लोकल मार्केट से ही purchase कर कर लगाने पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button