1 किलोवाट सोलर पावर प्लांट लगाने का खर्चा
सोलर सिस्टम लगाने से वैसे तो हमें बहुत सारे फायदे होते हैं.लेकिन हमारे लिए एक सही सोलर सिस्टम का चुनाव करना बहुत ही जरूरी होता है अगर आप जरूर से छोटा सोलर सिस्टम लगवा लेते हैं.तो आपके पैसे खराब जाते हैं.क्योंकि जितनी आपको उम्मीद है उतना अच्छे से वह सोलर सिस्टम काम नहीं करेगा और अगर आप जरूर से बड़ा सोलर सिस्टम लगवाएंगे तो वैसे ही आपके पैसे खराब हो जाएंगे।
1 kw solar power plant generates how many units per day : तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की 1 kw का सोलर पावर प्लांट आपके लिए सही रहेगा या नहीं। 1 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट 1 दिन में लगभग 4 से 5 यूनिट्स बिजली बन सकता है तो जिसको भी प्रतिदिन चार से पांच यूनिट्स बिजली की आवश्यकता है वही 1 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट अपने घर पर लगवाएं। 1 kw का सोलर पावर प्लांट आप तीन तरह से लगा सकते हैं। और अलग-अलग तरह के पावर प्लांट की कीमत भी अलग-अलग होने वाली है जैसे की सबसे पहले बात करते हैं.ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट की।
1kw On Grid सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा
1kw on grid solar system price in india : ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में आपको सब्सिडी मिल जाती है लेकिन इस सोलर सिस्टम में बैटरी नहीं लगती इसीलिए आपको बैटरी बैकअप नहीं मिलता तो यह सोलर सिस्टम वहां के लिए बिल्कुल सही रहता है जहां पर 24 घंटे बिजली रहती है और जिनको सिर्फ अपना बिजली का बिल काम करना है वही ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम अपने घर पर लगवाएं।
1 kw का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा वैसे तो लगभग 60000 रुपए होता है लेकिन अभी सरकार इस पर ₹30000 की सब्सिडी दे रही है। इसीलिए 1 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम आपको लगभग ₹30000 में ही मिल जाएगा। यह सोलर सिस्टम आप किसी भी कंपनी का लगवा सकते हैं। जिस भी कंपनी की सर्विस आपके एरिया में अच्छी मिलती है। या जो कंपनी आपको ज्यादा पसंद है। उसे कंपनी का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम आप लगवा सकते हैं।
1kw On Grid Solar System Price in india | |
Product | Price |
Solar Inverter | Rs.15,000 |
Solar Panel | Rs.25,000 |
Extra | Rs.20,000 |
Total | Rs.60,000 |
1kw off Grid solar power plant लगाने का खर्चा
अगर आप बैटरी बैकअप चाहते हैं.तो आपको off Grid सोलर सिस्टम लगाना पड़ता है जिससे कि बिजली जाने पर भी आपको बैटरी बैकअप मिलता रहता है। इस सोलर सिस्टम को लगाने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि जहां पर बिजली का कनेक्शन नहीं है वहां पर भी आप इस सोलर सिस्टम को लगाकर अपना कोई भी बड़े से बड़ा उपकरण बड़े ही आसानी से चला सकते हैं।
Off Grid सोलर सिस्टम के अंदर आपको इनवर्टर बैटरी और सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं.जिसके कारण इसकी कीमत थोड़ी सी अधिक हो जाती है और इस सोलर सिस्टम पर आपको किसी प्रकार की कोई सब्सिडी भी नहीं मिलती इसीलिए यह आपको अपने पैसों से ही लगवाना पड़ेगा।
1 किलोवाट का ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम आपको लगभग 60000 रुपए में मिल जाएगा। अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता है तो आप दो बैटरी के साथ भी यह लगवा सकते हैं। जिसका खर्चा लगभग 75000 रुपए आएगा।
1kw Off Grid Solar System Price in India | |
Product | Price |
Solar Inverter | Rs.10,000 |
Solar Panel | Rs.20,000 |
Solar Battery | Rs.13,000 |
Extra | Rs.12,000 |
Total | Rs.55,000 |
1 किलोवाट हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
1kw hybrid solar system price in india : ऊपर आपको दो अलग-अलग तरह के सोलर सिस्टम बताए गए हैं.जिनको बिजली का बिल काम करना है वह off Grid सोलर सिस्टम लगवा सकता है जिसको बैटरी बैकअप चाहिए वह ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकता है लेकिन अगर आप इन दोनों सोलर सिस्टम को एक साथ लगाना चाहते हैं.तो उसकी जगह आप हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं.जिसमें आप अपना बिजली का बिल भी काम कर सकते हैं.और बैटरी बैकअप भी ले सकते हैं।
1 kw का हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा लगभग 80000 रुपए आएगा यह निर्भर करेगा कि आप कौन सी कंपनी से यह लगवा रहे हैं.कौन सी टेक्नोलॉजी का आप सोलर पैनल लगा रहे हैं.और कितनी बड़ी बैटरी का उपयोग कर रहे हैं।
1 किलोवाट सोलर पावर प्लांट से क्या-क्या चलेगा
अगर आपने ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाया है तो आप 1 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट पर कोई भी लोड चला सकते हैं। यहां तक कि आप एयर कंडीशनर जैसे उपकरण को भी बड़े ही आराम से चला सकते हैं, क्योंकि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम आपके सोलर पैनल और ग्रिड की बिजली को मिलाकर आपके घर के उपकरण को चलाएगा । जिससे कि आपका बिजली का बिल कम हो जाएगा।
अगर आप ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम परलोड चलाना चाहते हैं.तो आप लगभग 600 वोट से लेकर 1 किलोवाट तक का लोड 1 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट पर चला सकते हैं.यह निर्भर करेगा कि आपने कौन सा और कितनी कैपेसिटी वाला सोलर इनवर्टर लगाया है।