Deye 10Kw हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

Deye 10Kw हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत जैसे-जैसे हमारे घर में उपकरण बढ़ते हैं, वैसे-वैसे हमारी बिजली की आवश्यकता बढ़ती रहती है और उसी के साथ हमारा बिजली का बिल बढ़ता है। इस बिल को कम करने का बहुत ही आसान तरीका सोलर सिस्टम होता है।

आप अपने घर पर जरूरत के अनुसार सोलर सिस्टम लगाकर अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं। अगर आप अपने घर में एयर कंडीशनर चलाते हैं तो आपका बिल और भी ज्यादा आ जाता है। इसीलिए, एयर कंडीशनर को सोलर सिस्टम से चलाएंगे तो आपका बिजली का बिल बहुत ही कम हो जाएगा।

अगर आप प्रतिदिन 50 यूनिट बिजली खपत करते हैं तो आपके लिए 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम बिल्कुल सही रहता है। और अगर सब्सिडी वाला 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम अपने घर पर लगवाना चाहते हैं तो आप Deye कंपनी का 10 किलोवाट का हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं, जिसमें आपको On Grid और Off Grid दोनों सोलर सिस्टम के फायदे मिलने वाले हैं। और इस सिस्टम को अपने घर पर लगवाने पर आपको 78,000 तक की सब्सिडी भी मिल जाएगी।

Deye 10 किलोवाट हाइब्रिड इनवर्टर की कीमत

अगर आप 10 किलोवाट के सिर्फ सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आप Deye कंपनी का 8 किलोवाट का हाइब्रिड इनवर्टर भी ले सकते हैं, जिस पर आप बड़ी ही आसानी से 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं। अगर आप 10 किलोवाट तक का लोड भी चलाना चाहते हैं तो आप 10 किलोवाट का हाइब्रिड इनवर्टर ले सकते हैं, जिस पर आप 10 किलोवाट तक का लोड बड़े ही आसानी से चला सकते हैं .

10 किलोवाट से ज्यादा सोलर पैनल भी लगा सकते हैं। Deye कंपनी के सभी इनवर्टर का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इन इनवर्टर में आपको इनकी लोड कैपेसिटी से ज्यादा पैनल कैपेसिटी मिलती है, जिससे कि आप सारा दिन सोलर पैनल से अपना लोड चला सकते हैं।

10 किलोवाट का हाइब्रिड इनवर्टर आपको 3 फेज में मिलता है, इसीलिए इसकी कीमत ज्यादा हो जाती है। अगर आप 8 किलोवाट का सिंगल फेज का हाइब्रिड इनवर्टर लेंगे तो वह आपको काफी कम कीमत में मिल सकता है। Deye 10 किलोवाट हाइब्रिड इनवर्टर लगभग दो लाख रुपए में मिलेगा। Deye 8 किलोवाट हाइब्रिड इनवर्टर लगभग 1,30,000 रुपए में मिलेगा।

अगर आपको सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम नहीं लगवाना है तो आप 8 किलोवाट का हाइब्रिड इनवर्टर से 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं।

Deye SUN-8K-SG05LP1-EU Technical Specifications

Battery Input:

  • Supports Lead-acid & Lithium-ion batteries,
  • Voltage Range: 40-60V,
  • Max. Current: 190A

PV Input:

  • Max. PV Power: 10,400W,
  • Max. Voltage: 500V,
  • MPPT Voltage Range: 150-425V

AC Output:

  • Rated Power: 8,000W,
  • Peak Power (Off-Grid): 2x rated for 10 sec,
  • Power Factor: 0.8 leading to 0.8 lagging

Efficiency:

  • Max Efficiency: 97.6%,
  • MPPT Efficiency: >99%

Protection Features:

  • Overcurrent, Overvoltage, Short Circuit, Thermal Protection

Environmental:

  • Operating Temperature: -40°C to +60°C,
  • Humidity: 0-100%,
  • Altitude: up to 2,000m,
  • IP65 Rated

Physical Dimensions:

  • 330 mm × 580 mm × 232 mm,
  • Weight: 24.9 kg

Communication:

  • GPRS, Wi-Fi, Bluetooth, 4G, LAN, RS485, RS232, CAN

Additional Features:

  • LCD Display,
  • Supports Parallel Operation (up to 16 units),
  • Generator Compatible,
  • Retrofit Support

Deye लिथियम बैटरी की कीमत

8 किलोवाट के हाइब्रिड इनवर्टर पर आपको एक लिथियम बैटरी लगानी पड़ती है, लेकिन आप लिथियम बैटरी की संख्या अपनी जरूरत के अनुसार बढ़ा भी सकते हैं। अगर आपको ज्यादा बैटरी बैकअप चाहिए तो आप एक से ज्यादा बैटरी भी लगा सकते हैं। Deye लिथियम बैटरी की कीमत लगभग 1,30,000 रुपये रहने वाली है।

अगर आप दो बैटरी का उपयोग करेंगे तो यह कीमत लगभग ढाई लाख रुपये हो जाएगी। लेकिन अगर आप स्कूल, ऑफिस या दुकान में यह सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आप Lead Acid बैटरी का भी उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि स्कूल या ऑफिस में आपको सिर्फ दिन में ज्यादा लोड चलाना पड़ता है। इसीलिए, आप लेड एसिड बैटरी लगाकर दिन में सोलर से अपना सारा लोड चला सकते हैं।

150Ah की चार लेड एसिड बैटरी आपको लगभग ₹50,000 में मिल जाएगी।

10Kw सोलर पैनल की कीमत

Deye कंपनी सोलर पैनल नहीं बनाती, इसीलिए आप अपनी मर्जी से किसी भी अच्छी ब्रांड के सोलर पैनल ले सकते हैं। अगर आप नॉन डीसीआर सोलर पैनल लेंगे, जिस पर आपको सब्सिडी नहीं मिलती, तो यह आपको 10 किलोवाट के 1,70,000 रुपए में मिल जाएंगे।

अगर आप डीसीआर सोलर पैनल लेंगे, तो यह आपको लगभग 2,50,000 रुपए में मिलेंगे। तो इस प्रकार डीसीआर सोलर पैनल आपको लगभग 80,000 रुपए महंगे पड़ते हैं। इसीलिए, 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम सब्सिडी पर लगाने का कोई भी फायदा हमें नहीं मिलता।

Extra Cost

सोलर सिस्टम के अंदर आपको इनवर्टर, बैटरी और सोलर पैनल के अलावा भी कई कंपोनेंट लगाने पड़ते हैं, जैसे कि स्टैंड, वायर, ACDB, DCDB, अर्थिंग किट, लाइटनिंग अरेस्टर इत्यादि। तो इन सभी कंपोनेंट का खर्चा लगभग 1 लाख रुपए के करीब आ जाएगा। यह निर्भर करेगा कि आप कितनी अच्छी ब्रांड का यह मटेरियल लगाते हैं।

Deye 10Kw हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

अब आपको 10 किलोवाट हाइब्रिड सोलर सिस्टम में लगने वाले सभी कंपोनेंट की कीमत के बारे में पता लग गया है, तो अब इन्हें जोड़कर हम आसानी से पता कर सकते हैं कि Deye 10 किलो वाट का हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगाने का कितना खर्चा आएगा.

  • Deye 8Kw Hybrid Inverter:Rs.1,30,000
  • Deye 5kWh Lithium Battery:Rs.1,30,000
  • 10 Kw Solar Panel : Rs.1,70,000
  • Extra Cost : Rs.1,00,000
  • Total Cost : Rs. 5,30,000

तो यहां पर आप देख सकते हैं Deye  कंपनी का हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग 5 लाख ₹30000 के करीब आ जाएगा लेकिन अगर आप यहां पर लेड एसिड बैटरी का उपयोग करेंगे तो यह खर्चा और भी कम हो जाएगा.

  • Deye 8Kw Hybrid Inverter:Rs.1,30,000
  • 4 X 150Ah Lead acid  Battery:Rs.50,000
  • 10 Kw Solar Panel : Rs.1,70,000
  • Extra Cost : Rs.1,00,000
  • Total Cost : Rs. 4,50,000

लेड एसिड बैटरी लगाने पर यह खर्च लगभग Rs. 4,50,000 रुपए हो जाएगा.

हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवाने के फायदे

हाइब्रिड सिस्टम On Grid और Off Grid दोनों की तरह काम कर सकता है। इसीलिए, आप यह एक सोलर सिस्टम लगाकर दोनों तरह के सोलर सिस्टम का फायदा ले सकते हैं।

10 किलोवाट के सोलर पर क्या-क्या लोड चलेगा?

8 किलोवाट में 1.5 टन के 3 इनवर्टर एयर कंडीशनर के साथ अपने घर की लाइट और पंखे चला सकते हैं। अगर आप 10 किलोवाट के हाइब्रिड इनवर्टर का उपयोग करेंगे, तो 1.5 टन के 3 इनवर्टर एयर कंडीशनर के साथ 1 टन का एक और इनवर्टर एयर कंडीशनर चला सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button