Deye 3Kw हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

Deye 3Kw हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत : काफी लोगों का बजट कम होता है, इसीलिए वे ऐसा सोलर सिस्टम सेटअप करना चाहते हैं, जिसमें उनका काम कम से कम बैटरी में चल जाए। और अभी सरकार 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर ₹78,000 की सब्सिडी दे रही है। इसीलिए ज्यादातर लोग 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं। लेकिन 3 किलोवाट का लोड चलाने के लिए हमें 5 KVA के इनवर्टर की जरूरत पड़ती है।
5 KVA के इनवर्टर पर हमें चार बैटरी लगानी पड़ती हैं, इसीलिए बैटरी की कीमत काफी ज्यादा हो जाती है। और यह बैटरी सिर्फ एक बार लगानी हो तो काफी लोग लगवा भी सकते हैं, लेकिन बैटरी 3 से 5 साल में हमें बदलनी पड़ती है। इसीलिए ज्यादा बैटरी होने के कारण जब हम दोबारा बदलेंगे, तब भी हमारा ज्यादा खर्च होगा।
इसीलिए काफी लोग कम बैटरी का सेटअप तैयार करना चाहते हैं ताकि जब बैटरी बदलनी पड़े, तो भी कम खर्चे में ही बदली जा सके। तो अगर आप भी कम बैटरी पर 3 किलोवाट का लोड चलाना चाहते हैं, तो अब DEYE कंपनी ने 3KW/24V का हाइब्रिड इनवर्टर लॉन्च कर दिया है।
इस इनवर्टर पर आप दो बैटरी लगाकर भी 3 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं। और इस इनवर्टर के साथ 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने पर आपको ₹78,000 तक की सब्सिडी भी मिलती है, जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
Deye 5Kw हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत
Deye 3Kw हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत
हाइब्रिड सिस्टम लगाने के लिए हमें इनवर्टर बैटरी और सोलर पैनल की आवश्यकता होती है.और हाइब्रिड सोलर सिस्टम के लिए हमें हाइब्रिड सोलर इनवर्टर के ही जरूरत पड़ती है.तो 3 किलो वाट का हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगाने के लिए आप भी DEYE कंपनी का 3 किलो वाट का हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर लगा सकते हैं.
Deye 3kw hybrid inverter price in india
वैसे तो Deye कंपनी के पास 3 किलोवाट के अलग-अलग हाइब्रिड इनवर्टर हैं। किसी हाइब्रिड इनवर्टर पर दो बैटरी लगानी पड़ती हैं, तो किसी हाइब्रिड इनवर्टर पर चार बैटरी लगानी पड़ती हैं। लेकिन आज हम आपको सिर्फ दो बैटरी वाले हाइब्रिड इनवर्टर के बारे में बताने वाले हैं।
Deye कंपनी का 3 किलोवाट का हाइब्रिड इनवर्टर, जिसका मॉडल नंबर Sun-3K-SG04LP1-24-EU-SM1 है, इस पर सिर्फ दो बैटरी लगाकर भी आप 3 किलोवाट का लोड चला सकते हैं और लगभग 4 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं।
इसकी कीमत की बात करें तो अभी भारत में इसकी कीमत लगभग ₹80,000 रहने वाली है। यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का हाइब्रिड इनवर्टर है, जिसमें आपको काफी ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इसीलिए इसकी कीमत यहां पर ज्यादा रखी गई है।
- Hybrid functionality (solar, battery, grid)
- High efficiency (up to 97.6%)
- Dual MPPT for maximum solar power
- Supports lithium-ion & lead-acid batteries
- Fast battery charging & discharging
- Seamless UPS mode for backup power
- Zero export feature
- Grid-tie and off-grid support
- Wi-Fi/GPRS monitoring
- Touchscreen display
- Smart BMS communication
- Multiple safety protections
- IP65-rated for outdoor use
तो आप ऊपर देख सकते हैं, कितने ज्यादा फीचर्स आपको इस ऐप इनवर्टर में मिलने वाले हैं। लेकिन इस इनवर्टर का सबसे अच्छा फीचर यह है कि आप इस पर लिथियम और लेड एसिड दोनों तरह की बैटरी का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप सिर्फ दिन के समय लोड चलाना चाहते हैं, तो आप Lead Acid बैटरी का भी उपयोग कर सकते हैं, जिससे कि सारा दिन लोड सोलर से चलता रहेगा और आपकी बैटरी पर ज्यादा लोड चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
लेकिन अगर आपको पूरा 3 किलोवाट का लोड चलाना है, तो आपको लिथियम बैटरी का उपयोग करना होगा। क्योंकि लेड एसिड बैटरी पर आप 3 किलोवाट का लोड ज्यादा देर नहीं चला सकते। अगर आप 3 किलोवाट का लोड सिर्फ 2 घंटे भी चलाते हैं, तो आपको 200Ah की 4 बैटरी की जरूरत पड़ेगी, जो कि आप इस इनवर्टर पर नहीं लगा सकते। लेकिन 24V 150Ah की एक लिथियम बैटरी पर आप 3 किलोवाट का लोड 2 घंटे तक बड़े ही आराम से चला सकते हैं।
इसके अलावा, रिमोट मॉनिटरिंग का फीचर भी बहुत ही फायदेमंद रहने वाला है। आप कहीं से भी मोबाइल पर इनवर्टर का पूरा डाटा देख सकते हैं।
3Kwh Lithium Battery Price
अगर आपको 3kWh कैपेसिटी वाली लिथियम बैटरी चाहिए, तो 24V 150Ah की लिथियम बैटरी लेनी होगी, जिससे आपको पूरी 3 यूनिट बिजली मिलेगी। यानी कि इस बैटरी पर आप 3 किलोवाट का लोड 1 घंटा चला सकते हैं। तो जैसे ही आपको बैटरी बैकअप की जरूरत हो, उसी के अनुसार आप बड़ी बैटरी ले सकते हैं।
24V 150Ah की लिथियम बैटरी आपको लगभग ₹50,000 में मिलेगी। लेकिन अगर आप सिर्फ दिन के समय अपना लोड चलाना चाहते हैं, तो 150Ah की दो Lead Acid बैटरी का उपयोग कर सकते हैं, जो कि आपको सिर्फ ₹25,000 में मिल जाएगी।
3Kw Solar panel Price
मार्केट में आपको काफी अलग-अलग कंपनियों और अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल मिलते हैं, इसीलिए उनकी कीमत में भी काफी ज्यादा अंतर रहता है। अगर आप बिना सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो आपको बाय-फेशियल टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ₹17/watt के हिसाब से मिल जाएंगे। यानी कि लगभग ₹50,000 में आप 3 किलोवाट के सोलर पैनल ले सकते हैं।
अगर आप सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो आपको डीसीआर सोलर पैनल का उपयोग करना पड़ेगा, जो कि आपको लगभग ₹75,000 में मिलेंगे।
अगर आप सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के HJT सोलर पैनल लेना चाहते हैं तो आपको लगभग 65000 में मिलेंगे.
Extra Cost
सोलर सिस्टम के अंदर इनवर्टर, बैटरी और पैनल के अलावा भी कई कंपोनेंट लगाए जाते हैं, जैसे Stand, Wire, ACDB, DCDB, Earthing Kit, Lightning Arrestor आदि। इन सभी का खर्चा लगभग ₹30,000 से ₹40,000 तक आ सकता है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितना अच्छी क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन अगर आप सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो उसमें आपका अतिरिक्त खर्च भी हो सकता है, क्योंकि इसमें फाइल और अप्लाई करने का खर्चा भी शामिल होता है।
Deye 3Kw हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा
ऊपर आपको सोलर सिस्टम में लगने वाले सभी प्रोडक्टका खर्चा बताया गया हैतो अगर आप सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो उसका खर्चा थोड़ा अधिक होता है जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है.
- Deye 3Kw Hybrid Inverter : Rs.80,000
- 2 x 150Ah battery : Rs.25,000
- 3Kw DCR Solar Panel : Rs.75,000
- Extra Cost : Rs.30,000
- File And Apply : Rs.10,000
- Total : Rs.2,20,000
तो हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा लगभग ₹2,20,000 आएगा, जिसमें आपको ₹78,000 की सब्सिडी मिल जाएगी। तो इस तरह, यह सिस्टम आपको लगभग ₹1,42,000 में लग जाएगा।
अगर आप बिना सब्सिडी के यह सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो सोलर पैनल की कीमत ₹50,000 हो जाएगी और फाइल का खर्चा भी नहीं लगेगा। तो इस प्रकार, यह सोलर सिस्टम ₹1,85,000 में लग जाएगा।
तो उम्मीद है कि अब आपको Deye के 3 किलोवाट हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगाने के खर्च के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।