Deye 5Kw हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत

Deye 5Kw हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत : हाइब्रिड सोलर सिस्टम पर अब सब्सिडी मिलना शुरू हो चुकी है, इसीलिए ज्यादातर लोग हाइब्रिड सिस्टम लगवाना चाहते हैं। पहले On Grid सोलर सिस्टम पर सब्सिडी मिलती थी, लेकिन ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम में हमें बैटरी का सपोर्ट नहीं मिलता, इसीलिए काफी लोग इसे नहीं लगवा पा रहे थे। अब हमें हाइब्रिड सिस्टम पर भी सब्सिडी मिलती है, इसीलिए काफी लोग अब हाइब्रिड सिस्टम लगवाना चाहते हैं।
अगर आप Deye कंपनी का हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो इसकी कीमत की पूरी जानकारी आज आपको मिलने वाली है। हालांकि, मार्केट में आपको पुरानी टेक्नोलॉजी के हाइब्रिड सोलर सिस्टम भी मिल जाते हैं, जिनकी कीमत कम होती है, लेकिन उनकी एफिशिएंसी बहुत ही कम होती है, जिसके कारण आपको कुछ सालों बाद पता चलता है कि आपको काफी ज्यादा बिजली का loss हो गया है। क्योंकि अगर आप पुरानी टेक्नोलॉजी का हाइब्रिड सिस्टम लगवाते हैं.
तो उसमें आपको चार बैटरी वाला इनवर्टर लेना पड़ेगा, और चार बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको लगभग 10 यूनिट बिजली की आवश्यकता पड़ेगी। वापस डिस्चार्ज करने पर आपको सिर्फ 7.5 यूनिट मिलती है, तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हर बार चार्ज और डिस्चार्ज करने पर आपका कितना बिजली का नुकसान होता है।
Deye 5 किलो हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत
अगर आप सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो DEYE कंपनी के पास अब आपको सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इनवर्टर और लिथियम बैटरी मिल जाएगी। Deye हाइब्रिड इनवर्टर में आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलते हैं, इसीलिए उनकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा हो जाती है।
Deye 5kw Hybrid Inverter Price
हाइब्रिड इनवर्टर ऑन-ग्रिड और ऑफ-ग्रिड दोनों तरह से काम करता है, इसीलिए यह आपको दूसरे इनवर्टर से थोड़े महंगे मिलते हैं। Deye 5kw Hybrid Inverter की कीमत की बात करें, तो यह आपको लगभग 1 लाख रुपए में मिलेगा। इस इनवर्टर पर आप पूरा 5 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं और 6 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं। सोलर पैनल के इनपुट वोल्टेज range की बात करें, तो इसमें 125~500V की रेंज मिलने वाली है।
यह इनवर्टर 5 साल की वारंटी के साथ मिलता है, लेकिन कुछ डीलर आपको इस पर सिर्फ 2 साल तक की वारंटी भी देते हैं। तो यह इनवर्टर खरीदने से पहले पता करें कि इस पर आपको कितनी वारंटी मिलने वाली है। 5 किलोवाट के हाइब्रिड इनवर्टर में आपको दो MPPT कंट्रोलर मिलेंगे, जोकि 18 एम्पीयर करंट रेटिंग के साथ आते हैं।
प्रोटेक्शन की बात करें, तो इस इनवर्टर में आपको हर तरह की प्रोटेक्शन मिलने वाली है। कौन-कौन सी प्रोटेक्शन इस इनवर्टर में दी गई है, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है:
- PV Input Lightning Protection
- Anti-islanding Protection
- PV String Input Reverse Polarity Protection
- Insulation Resistor Detection
- Residual Current Monitoring Unit
- Output Over Current Protection
- Output Shorted Protection
- Surge Protection
इसके अलावा, Deye कंपनी के हाइब्रिड इनवर्टर में आपको काफी फीचर भी देखने को मिलते हैं, जैसे कि:
- Colorful touch LCD, IP65 protection degree
- AC couple to retrofit existing solar system
- Max. 16 pcs parallel for on-grid and off-grid operation; support multiple batteries parallel
- Max. charging/discharging current of 135A
- 6 time periods for battery charging/discharging
तो यहां पर आप देख सकते हैं, ज्यादा लोड चलाने के लिए आप इन इनवर्टर को पैरेलल जोड़ सकते हैं। यानी कि अगर अभी आपको 5 किलोवाट का लोड चलाना है, लेकिन भविष्य में आपको 10 किलोवाट का लोड चलाना है, तो दो सोलर इनवर्टर को आपस में जोड़कर 10 किलोवाट का लोड चला सकते हैं। इसी के साथ, अगर आपको ज्यादा बैटरी बैकअप चाहिए, तो आप बैटरी को भी पैरेलल कनेक्ट करके बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं।
दुनिया का सबसे पहला 5kw का Microinverter Hoymiles MIT-5000-8T
Deye Lithium Battery Price
लिथियम बैटरी लगाने के आपको काफी ज्यादा फायदे मिलते हैं, जिसके कारण इसकी कीमत काफी ज्यादा हो जाती है। Deye LFP Battery 51.2V/100Ah की कीमत लगभग ₹1,30,000 होगी, जो कि 150Ah की चार lead-acid बैटरी के बराबर बैकअप देगी। Deye कंपनी की लिथियम बैटरी में आपको 6000 से भी ज्यादा लाइफ साइकिल मिलते हैं, जिससे कि यह बैटरी लगभग 10 से 15 साल तक आसानी से चल सकती है।
इसके अलावा, लिथियम बैटरी काफी जल्दी चार्ज और डिस्चार्ज हो सकती है। लिथियम बैटरी की किसी प्रकार की कोई मेंटेनेंस नहीं होती। आकार में भी लिथियम बैटरी काफी छोटी और हल्की होती है। तो इतने सारे फायदे होने के कारण इसकी कीमत ज्यादा है। लेकिन अगर आपको सिर्फ दिन में लोड चलाना पड़ता है, तो आप lead-acid बैटरी का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि दिन में ज्यादातर लोड आपका सोलर पैनल से चल जाएगा और बैटरी की ज्यादा आवश्यकता नहीं होगी।
5kw Solar panel Price In India
भारत में हमें कई अलग-अलगब्रांड और टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल देखने को मिलते हैंजिनकी कीमत अलग-अलग रहती है.सोलर पैनल आपको ₹18 प्रति watt से लेकर ₹25 प्रति watt के अंदर बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे और सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी यानीकी HJT टेक्नोलॉजी के सोलर watt मिल जाएंगे.अगर आप सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तोआप को DCR सोलर पैनल लगाने पड़ेंगे जो कि आपको लगभग 25 से ₹26 पड़ती वोट में मिलेंगे.अगर आप बिना सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो आपको बाय फेशियल मोनोपार्क हाफ का टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगभग 18 रुपए प्रति watt में मिल जाएंगे.
- 5Kw Bifacial Solar panel Price : ₹90,000
- 5Kw HJT Solar panel Price : ₹1,10,000
- 5Kw DCR Solar panel Price : ₹1,30,000
Extra Cost
सोलर सिस्टम के अंदर इनवर्टर बैटरी और सोलर पैनल के अलावा भी काफी प्रोडक्ट का उपयोग किया जाता है जैसे की Stand,Wire, अर्थिंग किट, लाइटनिंग अरेस्टर, ACDB, DCDB इत्यादि.तो इन सब का खर्चा लगभग₹50000 के करीब आएगा.
Deye 5 Kw Hybrid Solar System
अब आपको इनके इनवर्टर बैटरी की कीमत का पता लग गया है और मार्केट में आपको सोलर पैनल किसी कीमत में मिल सकते हैं इसकी जानकारी भी हो गई हैतो यहां पर अगर आप बिना सब्सिडी के 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगाएंगे तो उसका खर्चा आपका नीचे बताया गया है.
- Deye 5Kw Hybrid Inverter : ₹1,00,000
- Lithium 5kwh Battery : ₹1,30,000
- 5Kw Bifacial Panel : ₹90,000
- Extra Cost : ₹50,000
- Total : ₹3,70,000
बिना सब्सिडीवाला 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम आपको 370000 में मिल जाएगा अगर आप सब्सिडी लेना चाहते हैं तो आपके यहां पर डीसीआर सोलर पैनल का उपयोग करना पड़ेगा जिससे कि इस सोलर सिस्टम की कीमत बढ़ जाती है.
- Deye Hybrid Inverter : ₹1,00,000
- Lithium 5Kwh Battery : ₹1,30,000
- 5Kw DCR Panel : ₹1,30,000
- Extra Cost : ₹50,000
- Total : ₹4,10,000
सब्सिडी के साथ यह सोलर सिस्टम लगवाने पर आपको चार लाख ₹10000 पहले भरने होंगे उसके बाद में आपको ₹78000 की सब्सिडी मिल जाएगी तो इस प्रकार ही है सोलर सिस्टम आपको ₹3,32,000 में मिल जाएगा.लेकिन यह यह सोलर सिस्टम अपने घर पर लगवाने पर ही सब्सिडी मिलेगी.
अगर आप सिर्फ दिन में अपना लोड चलाना चाहते हैं तो आप LEAD एसिड बैटरी का उपयोग कर सकते हैं और कम Ah की बैटरी का उपयोग कर सकते हैं जिससे कि आपका काफी ज्यादा खर्चा बच जाएगा.
- Deye 5Kw Hybrid Inverter : ₹1,00,000
- Lead 100Ah Battery : ₹40,000
- 5Kw Bifacial Panel : ₹90,000
- Extra Cost : ₹50,000
- Total : ₹2,80,000
तो Lead एसिड बैटरी के साथ में आपको यह सोलर सिस्टम सिर्फ 280000 रुपए में मिल जाएगा.इस सोलर सिस्टम का उपयोग आप अपने स्कूल ऑफिस या किसी शॉप में कर सकते हैं.और ऐसी जगह पर उपयोग करने पर आपको सब्सिडी नहीं मिलती.
तो यहां पर आपको Deye कंपनी के 5 किलोवाट के हाइब्रिड सोलर सिस्टम की कीमत पूरी बताई गई है साथ में ही कम बजट वालों के लिएसस्ता सोलर सिस्टम भी बताया गया है अगर इसके बारे में अभी भी आप कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकतेहैं.
3 kilowatt hybrid inverter jo ongrid or offgrid dono trahe se kaam kare with battery kitna kharcha aayenge with subsidy or without subsidy
I am using Deye Highbrid Soler system on grid with battery back up , working is very good fully satisfied with this brand , electricity bill also reduced,
9213722922
9968074613
5किलो बाट हायब्रिड इनवर्टर आनगिरट या आफगिरट दोनो तरह काम करे बेटरी के साथकितना खर्च होगा सबसिडी केसाथ
Bhai Is post me or kya batya gya hai
5 kv main 1 din me kitna unit teyar hoga
Garmiyo me 25-30 unitsper day
mera 3 kw ka on grid lga h
us ko off grid m change krna h
kitna charge lge ga
mere paas 2 battery pehle h
to aap 3kw ka hybrid inverter le sakte hai 2 battery par work karega . inverter aapko 80 hjar ka milega
I want to go hybrid system 5 kw.
Please send quotation.
aapka Address
Inverter @75 K
Lithum battery (5KWh) @ 60K
Panels DCR 5Kw @Rs.1,25,000/-
Non-DCR 5KW @ 90,000/-
Plus GST.
Shabab Jafri
991xx81814
Kya paryagraj me uplabhdh hai
3 KV Hybrid inverter. With Normal Lead Battery. Complete installation. Cost with or without subsidy. Place of installation Village Mankri Teh. Siyana Distt. Bulandshahr UP.
I have installed Kirloskar make 5 kw on grid system for my residence in 2019.. have not received the subsidy amount yet inspite of follow up with dealer.
Nowadays Inverter is not working properly, can only inverter be replaced by hybrid inverter? Will I get subsidy on it?
NO
Want to do enquiry
Enquiry no please?
For More Detail Contact On this
Solar system required for housing society
Pls connect
991xx81815
Pls connect
Regards,
991xx81814
Have u dealer or distributor in Nagpur Maharashtra?