Eastman Battery vs Luminous Battery कौन सी खरीदें

Eastman Battery vs Luminous Battery कौन सी खरीदें :जब भी इनवर्टर के लिए बैटरी लेने की बात आती है तो ईस्टमैन और लुमिनस दो सबसे पॉपुलर नाम निकल कर आते हैं। क्योंकि इन दोनों ब्रांड के पास हर कैपेसिटी और हर तरह की बैटरी आपको मिल जाती है, चाहे आप नॉर्मल इनवर्टर के लिए बैटरी लें या सोलर इनवर्टर के लिए बैटरी लें या फिर लिथियम बैटरी लें, आपको हर तरह की बैटरी इनके पास मिल जाती है। लेकिन काफी लोग अभी भी इसी चिंता में रहते हैं कि इन दोनों ब्रांड में से कौन से ब्रांड की बैटरी हमारे लिए सही रहेगी।

Eastman Battery vs Luminous Battery कौन सी खरीदें

सबसे पहले हम बात करेंगे इन दोनों ब्रांड की, क्योंकि दोनों ही ब्रांड इंडिया में काफी लंबे समय से अपने प्रोडक्ट और सर्विस दे रही हैं। इसलिए ब्रांड के बारे में भी जानना जरूरी होता है।

Eastman

ईस्टमैन अपने प्रोडक्ट की रेंज के लिए जानी जाती है, क्योंकि ईस्टमैन कंपनी के पास में हर तरह की बैटरी मिल जाती है और हर कैपेसिटी की बैटरी मिल जाती है। भारत की यह सबसे पहली ब्रांड है, जिसके पास में अभी 400Ah तक की बैटरी आपको मिल जाती है। इसके अलावा इस कंपनी के पास ही आपको सबसे ज्यादा वारंटी वाली बैटरी मिलती है।

Luminous

इनवर्टर बैटरी के मामले में लुमिनस भी सबसे ज्यादा भरोसेमंद ब्रांड माना जाता है, क्योंकि यह काफी पुराना ब्रांड है और लंबे समय से पूरे भारत में अपने प्रोडक्ट और सर्विस प्रोवाइड कर रहा है। लेकिन लुमिनस कंपनी के पास में ईस्टमैन कंपनी जितनी बैटरी की रेंज नहीं है और ना ही आपको इतनी वारंटी वाली बैटरी लुमिनस कंपनी में मिलेगी।

Battery Type

मार्केट में हमें काफी अलग-अलग तरह की बैटरी देखने को मिलती है, जैसे कि ट्यूबलर बैटरी, जेल बैटरी और लिथियम बैटरी। और यह सभी तरह की बैटरी आपको ईस्टमैन ब्रांड के पास भी मिल जाएगी और लुमिनस ब्रांड के पास भी मिल जाएगी। इसीलिए बैटरी के टाइप को देखते हुए आप किसी भी ब्रांड की बैटरी ले सकते हैं।

लेकिन जब बात आती है रेंज की तो आपको ईस्टमैन में काफी बड़ी रेंज देखने को मिलती है। ईस्टमैन कंपनी के पास में 100 से भी ज्यादा बैटरी आपको देखने को मिलेगी।

Build Quality and Technology

जब बात आती है बिल्ड क्वालिटी की और टेक्नोलॉजी की, तो आपको ईस्टमैन ब्रांड में भी हेवी ड्यूटी प्लेट्स के साथ में ट्यूबलर बैटरी मिल जाती है और लॉन्ग लाइफ और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए उनके पास में लिथियम बैटरी भी मिल जाती है।

ईस्टमैन के पास में लिथियम बैटरी की भी काफी अच्छी रेंज है, चाहे आप अपने घर के लिए उपयोग करें या फिर ई-रिक्शा के लिए उपयोग करें, ईस्टमैन में आपको सभी सिस्टम के लिए लिथियम बैटरी मिल जाती है।

लुमिनस बैटरी की बात करें तो इनके पास भी एडवांस टेक्नोलॉजी की ट्यूबलर बैटरी मिल जाएगी, जो कि काफी जल्दी चार्ज हो सकती है और काफी अच्छा बैटरी बैकअप भी दे सकती है। लेकिन लिथियम बैटरी के मुकाबले ट्यूबलर बैटरी में आपको ज्यादा फीचर्स नहीं मिलते।

इसीलिए ईस्टमैन कंपनी के पास में यहां पर ज्यादा एडवांटेज है, क्योंकि उनके पास लिथियम बैटरी की भी अच्छी रेंज है। लेकिन लुमिनस कंपनी के पास में लिथियम बैटरी के मामले में ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं।

Performance and Backup

किसी भी बैटरी की परफॉर्मेंस और बैकअप से ही हमें पता लगेगा कि वह कितनी अच्छी बैटरी है। तो यहां पर जैसे मैंने पहले आपको बताया, ईस्टमैन के पास 400Ah की बैटरी है जिससे कि आपको सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप मिलता है।

अभी तक भारत में लीड एसिड बैटरी के मामले में किसी के भी पास इतनी बड़ी बैटरी नहीं है। सिर्फ ईस्टमैन ब्रांड में ही आपको 400Ah की बैटरी मिलती है। इस बैटरी पर आप 300 वाट का लोड लगभग 10 घंटे के करीब चला सकते हैं।

लुमिनस कंपनी के पास में लंबे बैटरी बैकअप के लिए काफी बैटरी दी गई हैं, लेकिन उनके पास में अभी 300Ah तक की ही बैटरी है जिसमें आपको 400Ah की बैटरी से कम ही बैकअप देखने को मिलता है।

Service and Warranty

जो ब्रांड हमें अच्छी सर्विस और वारंटी देती है, उसी को हम अच्छा मान सकते हैं। लेकिन सर्विस की बात आती है तो हर एरिया में अलग-अलग सर्विस आपको मिलती है। कहीं पर आपको ईस्टमैन ब्रांड की सर्विस अच्छी मिलेगी, कहीं पर लुमिनस ब्रांड की सर्विस अच्छी मिलेगी।

लेकिन वारंटी के मामले में ईस्टमैन कंपनी अभी सबसे आगे है, क्योंकि यह अपनी बैटरी पर 20 साल तक की वारंटी दे रही है। वहीं लुमिनस कंपनी में अगर हम बात करें तो लगभग 5 साल तक की वारंटी आपको देखने को मिलती है। तो वारंटी के मामले में भी ईस्टमैन ब्रांड आगे है।

Pricing

अब बात करते हैं बैटरी की कीमत की, तो आपको ईस्टमैन ब्रांड में ही लुमिनस के मुकाबले थोड़ी सस्ती बैटरी देखने को मिलती है। लेकिन उनके प्राइस में आपको ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। जैसे कि अगर आपको लुमिनस में 150Ah की बैटरी लगभग 13,000 रुपए में मिलती है, तो ईस्टमैन ब्रांड में आपको 150Ah की बैटरी लगभग 12,000 रुपए में मिलेगी।

Availability

बैटरी के मामले में सबसे बड़ी दिक्कत आती है उसकी Availability को लेकर कि वह बैटरी आपके एरिया में मिल सकती है या नहीं। इस मामले में लुमिनस कंपनी आगे रहेगी, क्योंकि लुमिनस कंपनी के पास अपना काफी बड़ा डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर का नेटवर्क है। इसीलिए आपको लुमिनस ब्रांड की बैटरी लगभग हर जगह मिल जाती है।

लेकिन आज हम ई-कॉमर्स वेबसाइट से कुछ भी खरीद सकते हैं, इसीलिए आपको इसमें ब्रांड की बैटरी भी ऑनलाइन मिल सकती है। और अगर आप इनके ऑथराइज्ड डीलर से लेंगे तो आपको कुछ सस्ती बैटरी भी मिल सकती है।

बैटरी लेने से पहले जाने C10 और C20 बैटरी में अंतर

Conclusion

दोनों ब्रांड में आपको हर तरह की बैटरी मिलती है और दोनों ही ब्रांड अपने लेवल पर काफी अच्छी सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं। लेकिन अगर आपको ज्यादा कैपेसिटी या ज्यादा वारंटी वाली बैटरी चाहिए, तो आपको सिर्फ ईस्टमैन ब्रांड में मिलेगी। और अगर आपको अच्छे सर्विस सपोर्ट के साथ में बैटरी चाहिए तो आप लुमिनस ब्रांड की बैटरी ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने बजट को देखते हुए भी बैटरी का चुनाव करें, क्योंकि ट्यूबलर बैटरी हमें 3 से 5 साल में बदलनी पड़ती है। इसीलिए अगर आप हर बार नई बैटरी लेंगे तो लंबे समय में आपका खर्चा काफी ज्यादा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button