how to calculate inverter battery backup time
इनवर्टर बैट्री को खरीदने से पहले आपको यह पता होना बहुत ही जरूरी है कि आपकी बैटरी कितना बैकअप देगी। क्योंकि हम बैटरी को इसीलिए खरीदने हैं, कि बिजली जाने पर आपका लोड आप इनवर्टर बैटरी से लगातार चल सके।
लेकिन काफी लोग यह गलती कर देते हैं, कि वह बिना सोचे समझे ही बैटरी खरीद लेते हैं. बाद में होने पछताना पड़ता है, क्योंकि उनकी बैटरी उनकी आवश्यकता के अनुसार बैकअप नहीं देती. उन्हें लगता है कि उनकी बैटरी खराब है। तो इसीलिए आप इनवर्टर बैटरी खरीदने से पहले ही इसकी कैलकुलेशन कर लें और इस आधार पर बैटरी का चुनाव करें.
इनवर्टर बैटरी का बैकअप टाइम कैसे निकाले
मार्केट में आपको वैसे तो अलग-अलग साइज और अलग-अलग टेक्नोलॉजी की बैटरी देखने को मिलती है। तो अगर आप उन सभी बैटरी के ऊपर एक जैसा लोड चलाएंगे तो आपको एक जैसा बैकअप टाइम नहीं मिलेगा, क्योंकि यह उसकी टेक्नोलॉजी पर निर्भर करेगा कि आपको कितना बैकअप मिलेगा।
मार्केट में सबसे ज्यादा c20 रेटिंग की बैटरी देखने को मिलती है। जो कि कम लोड को लंबे समय तक चलने के लिए बनी होती है। इस प्रकार की बैटरी पर आपको शो या 200 वॉट तक का ही लोड चलना चाहिए. अगर आप 150ah@c20 Rating की बैटरी पर 200w का लोड चलाएंगे, तो आपको यह बैटरी लगभग 3 घंटे का बैकअप दे देगी।
इसी प्रकार अगर आप 150Ah@c10 Rating की बैटरी पर 200 वाट का लोड चलाएंगे, तो यह आपको लगभग 4 घंटे का बैकअप दे देगी, क्योंकि यह बैटरी High चार्जिंग और डिस्चार्ज करंट को सपोर्ट करती है, तो अगर आप 200 वॉट तक का लोड 20 पर चलाएंगे, तो इसकी परफॉर्मेंस पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
इसी प्रकार अगर आप 100Ah की लिथियम बैटरी पर 200w का लोड चलाएंगे, तो वह बैटरी भी आपको लगभग चार घंटे का बैकअप दे देगी, लेकिन यहां पर आप देखेंगे कि लिथियम बैटरी सिर्फ 100Ah की होने के बावजूद यह है लेड एसिड की 150Ah@C10 Rating की बैटरी के बराबर बैकअप दे सकती है।
क्योंकि लिथियम बैट्री लेड एसिड बैटरी के मुकाबले काफी ज्यादा एफिशिएंट होती है. जिसके कारण आपको उसमें अधिक बैटरी बैकअप देखने को मिलता है।
बैटरी बैकअप टाइम कैलकुलेशन फॉर्मूला
वैसे अगर आप फार्मूला की मदद से बैटरी बैकअप निकालना चाहते हैं, तो नीचे इसकी कैलकुलेशन का फार्मूला दिया गया है, लेकिन यह फार्मूला प्रैक्टिकल काम नहीं करेगा, क्योंकि प्रैक्टिकल आप नहीं बता सकते कि आपकी बैटरी और इनवर्टर कितना एफिशिएंट है।
अगर आपका इनवर्टर का पावर फैक्टर 0.7 या उससे काम है तो आपका इनवर्टर काफी ज्यादा बिजली का लॉस कर देगा जिससे कि आपका बैटरी बैकअप वैसे ही काम हो जाएगा चाहे आप लिथियम बैटरी भी लगाएंगे तब भी आपको काम ही बैटरी बैकअप मिलेगा।
फार्मूला
Backup time (in hours) = [ Battery rating (in Ah) × Battery rating (in V) × Number of Batteries × Battery Efficiency ] / Load in Watts (W)
Backup time (in hours) = 150 x 12x 50% / 200w
H = 1800x 50/100 / 200w
H = 900/ 200
H = 4.5 h
तो इस प्रकार आप देखेंगे कीएक 150 Ah की बैटरी सेआपको लगभग 4 घंटे का बैकअप मिलेगा अगर आप 200 वाट का लोड चलाएंगे.
अगर आप इसे Units में देखेंगे तो आपको 150Ah की बैटरी से लगभग 0.8 Unit बिजली मिलेगी.
अगर आपकोएक सही बैटरी का चुनाव करना है तो आप हमारी वेबसाइट पर दिए गए सोलर कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं जहां पर आप अपने लोड और जितनी देर बैकअप चाहिए. यह जानकारीभरकर अपने लिए एक सही सोलर इनवर्टर और बैटरी ले सकते हैं.