Livguard ने लांच किया High Frequency Off Grid MPPT Solar PCU

Livguard ने लांच किया High Frequency Off Grid MPPT Solar PCU : Livguard कंपनी वैसे तो बहुत ही जानी-मानी कंपनी है, जिसके पास आपको सोलर इनवर्टर, सोलर बैटरी और नॉर्मल इनवर्टर पहले से ही मिल रहे थे, लेकिन अभी इन्होंने हाई-फ्रीक्वेंसी सोलर हाइब्रिड इनवर्टर को लॉन्च कर दिया है, जिसे हम ट्रांसफार्मर-लेस टेक्नोलॉजी वाला इनवर्टर भी बोलते हैं।

हाई-फ्रीक्वेंसी सोलर इनवर्टर में पावर लॉस बहुत ही कम होते हैं, इसीलिए उनके ऊपर आप काफी ज्यादा लोड चला सकते हैं। यानी कि उनके 5 kVA के इनवर्टर पर आप लगभग 5 kW तक का लोड भी चला सकते हैं।

Livguard High Frequency Solar PCU

यह हाइब्रिड हाई-फ्रीक्वेंसी ऑफ-ग्रिड MPPT सोलर इनवर्टर, Livguard कंपनी ने आरईआई एक्सपो के अंदर Unveil किया है। इनके पास 3 kW से लेकर 10 kW तक के सोलर इनवर्टर मिलने वाले हैं। इन इनवर्टर में आपको वाई-फाई मॉनिटरिंग का सिस्टम मिलने वाला है, जिसकी मदद से आप अपने फोन पर ही अपने इनवर्टर का डाटा देख सकते हैं—कितनी बिजली सोलर से बनी है, कितनी आपने उपयोग की है, इसके अलावा कितना आपका लोड चल रहा है। यह सभी जानकारी आपको आपके फोन पर ही मिल जाएगी।

इस सीरीज के सभी सोलर इनवर्टर में आपको MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर चार्ज कंट्रोलर देखने को मिलेगा, जिससे कि उनकी वर्किंग काफी बेहतर हो जाती है। आप काफी पैनल्स को सीरीज में लगाकर भी इनके ऊपर लगा सकते हैं।

आ गया Luminous Rayverter Smart+ Connect हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर

Panel Capacity

पैनल कैपेसिटी की बात करें तो उनके सभी इनवर्टर पर जितनी लोड कैपेसिटी मिलेगी, उतनी ही पैनल कैपेसिटी मिलेगी। यानी कि अगर आप 5 kW का सोलर इनवर्टर लेंगे तो उस पर कम से कम 5 kW तक के सोलर पैनल्स बड़े ही आराम से लगा पाएंगे, क्योंकि उनके सभी इनवर्टर में आपको 100 Amp का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा, जिसमें आपको 450 वोल्ट की VOC मिलेगी।

Battery Support

हाई-फ्रीक्वेंसी ऑफ-ग्रिड सोलर इनवर्टर पर आप हर तरह की बैटरी का उपयोग कर सकते हैं, चाहे लेड-एसिड बैटरी हो, लिथियम बैटरी हो या जेल बैटरी हो। यह इनवर्टर हर तरह की बैटरी को सपोर्ट करता है। अगर आपका बजट कम है, तो आप अभी लेड-एसिड बैटरी लगाकर काम चला सकते हैं, और अगर आपका बजट अच्छा है, तो आप लिथियम बैटरी ही लीजिए, क्योंकि 5 kW के इनवर्टर पर आपको चार लेड-एसिड बैटरी लगानी पड़ती है, वहीं सिर्फ एक लिथियम बैटरी से भी आपका काम चल सकता है।

Features

इन इनवर्टर के फीचर्स की बात करें तो इनमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं। कुछ तो पहले ही हमने बताए हैं, जैसे कि इनमें वाई-फाई मॉनिटरिंग का फीचर मिलेगा। इसके अलावा, इनके अंदर आपको इनबिल्ट सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है, जो काफी हाई एफिशिएंसी का है। यह सभी इनवर्टर पावर फैक्टर 1 के साथ आते हैं, तो इसके ऊपर आप इसकी कैपेसिटी के बराबर लोड चला सकते हैं। यह इनवर्टर वजन में बहुत ही हल्के होते हैं, इसीलिए आप इन्हें दीवार पर भी बड़े ही आराम से लगा सकते हैं। इन सभी इनवर्टर में आपको डबल surge पावर कैपेसिटी मिलती है। 5 kW के इनवर्टर पर 10 kW तक का surge लोड लिया जा सकता है।

Price

कीमत की बात करें तो, जैसा कि पहले मैंने आपको बताया, यह इनवर्टर अलग-अलग कैपेसिटी के साथ आने वाले हैं। 3 kW से लेकर 10 kW तक के आपको इनवर्टर मिलने वाले हैं, तो उनकी कीमत भी अलग-अलग रहने वाली है। अगर 5 kW के इनवर्टर की बात करें तो यह आपको लगभग ₹80,000 से ₹90,000 के बीच में मिलने वाला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top