Luminous का सोलर सिस्टम लगाये सिर्फ 16400 में

Luminous का सोलर सिस्टम लगाये सिर्फ 16400 में

जब भी गर्मियों का मौसम आता है. तो हमें काफी ज्यादा बिजली की जरूरत पड़ती है. और बहुत सारे लोग ऐसे हैं. जिनको अपने घर में कूलर फ्रिज जैसी चीजों को चलना पड़ता है. और इसी वजह से हमारे घर का बिजली बिल भी हर महीने काफी ज्यादा आता है. बहुत सारे लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं. लेकिन अगर आप अपने बिजली बिल को कम करना चाहते हैं. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको एक ऐसा ही तरीका बताने वाले हैं. जिनकी मदद से आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं.

Luminous का सोलर सिस्टम लगाये सिर्फ 16300 में

अगर आप अपने घर में 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपके पास काम से कम 60000 से 70000 पर होना बहुत जरूरी है. उसी के बाद आप इतने बजट में 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगा पाएंगे लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं. जिनका बजट इतना ज्यादा नहीं होता तो अगर आप कम पैसे में अपना सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं.

तो इसके लिए आपके पास पहले पुराना इनवर्टर बैटरी होना जरूरी है. अगर आपके पास पुराना इनवर्टर बैटरी है. तो उसके ऊपर आप लुमिनस कंपनी के सोलर पैनल लगाकर सोलर सिस्टम बना सकते हैं. इसके लिए आपको एक सोलर चार्ज कंट्रोलर की भी आवश्यकता पड़ती है.

जो कि आपको अपने इनवर्टर के हिसाब से लेना पड़ता है. अगर आपके पास एक बैटरी वाला या दो बैटरी वाला पुराना सोलर इनवर्टर है. तो उसके ऊपर आप Luminous 20A SCC1220NM सोलर चार्ज कंट्रोलर को लगा सकते हैं. जो की एक और दो बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर बढ़िया काम करता है.

अगर आपके पास तीन या चार बैटरी वाला इनवर्टर है. तो इसके लिए आप SRS 3650 या SRS 4850 सोलर चार्ज कंट्रोलर को ले सकते हैं. लेकिन आप जितना बड़ा सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदते हैं. उसकी कीमत भी बढ़ जाती है.

Luminous 20A SCC1220NM

अगर आप एक या दो बैटरी वाले इनवर्टर के लिए सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदना चाहते हैं. तो Luminous 20A SCC1220NM सोलर चार्ज कंट्रोलर आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. इसके इस सोलर इस सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से आप एक बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर 400 वॉट तक का तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.

जबकि दो बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर आप 800 वॉट तक के सोलर पैनल को लगा सकते हैं. अगर आप इस सोलर चार्ज कंट्रोलर को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग ₹800 में मिल जाता है. जिसके ऊपर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है

इस सोलर चार्ज कंट्रोलर के अंदर आपको USB आउटपुट भी मिल जाता है. जिसकी मदद से आप अपने फोन जैसी चीजों को भी चार्ज कर सकते हैं. आपको DC उपकरण चलाने के लिए अलग से टर्मिनल ब्लॉक दिया गया है. जहां पर आप DC फैन लाइट और दूसरे उपकरण को चला सकते हैं.

इसके अलावा इसमें आपको कई अलग-अलग सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते है. जिसमें ओवर चार्जिंग और रिवर्स करंट जैसे फीचर्स शामिल है. जिससे यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपकी बैटरी के ऊपर नेगेटिव प्रभाव नहीं पढ़ने देता.

Buy Here

लुमिनेंस सोलर पैनल की कीमत

लुमिनस कंपनी अलग-अलग साइज के और अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल बनती है. अगर आपएक बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर 400 वाट के सोलर पैनल लगाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको 200w /12 वोल्ट के दो सोलर पैनल लेने पड़ते हैं. जो कि आपको लगभग 12000 में मिल जाते हैं. लेकिन इनकी कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है. अगर आप Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेते हैं.

तो यह आपको लगभग 25 से ₹30 रुपए प्रति वाट के हिसाब से मिल जाते हैं. और अगर आप दो बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर इन सोलर पैनल को लगाना चाहते हैं. तो आप इसके ऊपर भी 400 वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं. और अगर आपके पास बजट अच्छा है. तो आप इसके ऊपर 400 वाट की ओर सोलर पैनल को भी ऐड कर सकते हैं.

Total खर्च

अगर आप अपने पुराने इनवर्टर बैटरी के ऊपर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको सिर्फ सोलर पैनल ही नहीं खरीदने पड़ते बल्कि इसके अलावा भी सोलर स्टैंड, वायर और सोलर चार्ज कंट्रोलर जैसी चीजों को खरीदना पड़ता है. तभी आप अपने पुराने इनवर्टर बैटरी के ऊपर इन सोलर पैनल को लगा सकते हैं. जिसका टोटल खर्च लगभग ₹2500 के आसपास आ जाता है.

इस तरीके से हमने आपके ऊपर अपने पुराने इनवर्टर बैटरी के ऊपर सोलर पैनल को लगाने के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट के अलग-अलग प्राइस के बारे में बताया है. जिनमें सोलर पैनल का खर्चा लगभग 13000 पर आता है. इसके अलावा ₹800 में आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाता है. और ₹3500 आपको एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ते हैं.

जिसकी जिसका टोटल खर्च है. 16300 आ जाता है. यानी 16300 में आप अपना एक नॉर्मल सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. अगर आपका बजट बाद में बढ़ जाता है. तो इसके ऊपर आप दो बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर 400 वाट के और सोलर पैनल को भी लगा सकते हैं.

कितनी बिजली मिलेगी

अगर आप अपने पुराने इनवर्टर बैटरी के ऊपर 400 वाट के सोलर पैनल को लगाते हैं. तो यह आपको हर रोज अलग-अलग एक से दो यूनिट तक ही बिजली बन कर देता है. लेकिन अगर आप 800w के सोलर पैनल लगते हैं. तो यह सोलर पैनल आपको हर रोज 3 से 4 यूनिट तक बिजली दे देते हैं.

ऊपर हमने आपको जिन प्रोडक्ट के प्राइस के बारे में बताया है. यह सभी प्रोडक्ट लुमिनस कंपनी के हैं. अगर आप दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट को खरीदने हैं. तो इनकी कीमत कम या ज्यादा हो सकती है. और लुमिनस कंपनी के इन प्रोडक्ट की भी कीमत आपके दुकानदार डीलर के ऊपर डिपेंड करती है.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई लुमिनस कंपनी के सबसे सस्ते सोलर सिस्टम के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें और अगर आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव है. तो आप नीचे कमेंट बॉक्स से कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

best solar system, sabse accha solar system for home, sabse badiya solar system, sabse sasta solar panel, sabse sasta solar system, sasta solar system, solar panel system for home

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top