Luminous 10 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
काफी सारे बिजनेस ऐसे होते हैं. जिनमें हर टाइम बिजली की जरूरत होती है. लेकिन कुछ एरिया में बिजली के लंबे-लंबे कट के कारण उनके काम में काफी परेशानी आती है. और इसी वजह से उनको जनरेटर लगाना पड़ता है. अगर आप एक जनरेटर को 2 से 3 घंटे भी चलाते हैं. तो इसके तेल का खर्च बहुत ज्यादा आ जाता हैऔर इनका मेंटेनेंस भी करवाना पड़ता है. इसीलिए अगर आप अपना कोई बड़ा बिजनेस शुरू कर रहे हैं.
तो उसके ऊपर आप 10 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं. जिससे आपकी बिजली की पूर्ति होती रहेगी और एक बार पैसा लगाने के बाद में आपके बिना किसी दिक्कत के लंबे समय तक फ्री बिजली मिलती रहेगी और आपको बिजली की कमी से भी छुटकारा मिल जाएगा तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको 10 किलोवाट के लुमिनस कंपनी के सोलर सिस्टम के पूरे खर्च के बारे में बताने वाले हैं
10 किलोवाट सोलर सिस्टम
10 किलोवाट का बड़ा सोलर सिस्टम ज्यादातर बड़े-बड़े बिजनेस में इस्तेमाल किया जाता है. जहां पर बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां, पेट्रोल पंप, स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल जैसी चीज होती है. वहां पर हर टाइम बिजली की जरूरत पड़ती है. इसीलिए वहां पर आज कल 10 किलो वाट तक के बड़े सोलर सिस्टम लगने लगे हैं. क्योंकि 10 किलोवाट का पूरा सोलर सिस्टम आपको 1 दिन में लगभग 50 यूनिट तक बिजली बन कर दे देता है.
अगर आपको हर रोज 50 यूनिट बिजली की जरूरत है. तो आप 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं. हालांकि अगर आप इससे बड़े सोलर सिस्टम को लगाते हैं. तो इसके ऊपर आपको काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन एक बार पैसे खर्च करने के बाद में आपको काफी लंबे समय तक बिल्कुल फ्री बिजली देता है
Luminous 10 किलोवाट सोलर इनवर्टर की कीमत
अगर आप लुमिनस कंपनी का 10 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको सबसे पहले सोलर इनवर्टर खरीदना पड़ता है. लुमिनस कंपनी मार्केट में PWM और MPPT टाइप टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर बनती है. अगर आप 10 किलो वाट का लोड चलाना चाहते हैं. तो उसके लिए आपको 15Kva के सोलर इनवर्टर की आवश्यकता पड़ेगी और अगर आप 10 किलो वाट का सोलर इनवर्टर लेते हैं. तो उसके ऊपर आप सिर्फ 8 किलोवाट तक का ही लोड चला पाएंगे
Luminous Solarverter PRO PCU – 10KVA
अगर आप एक बढ़िया MPPT टाइप टेक्नोलॉजी सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आप Luminous Solarverter PRO PCU – 10KVA इनवर्टर को खरीद सकते हैं. इस इनवर्टर के ऊपर आप 10केवीए तक का लोड चला सकते हैं. इस सोलर इनवर्टर के ऊपर आप 10 किलो वाट तक की सोलर पैनल लगा सकते हैं. जिसके ऊपर आप 8 किलो वाट तक का लोड चला सकते हैं. इस इनवर्टर में 50A रेटिंग वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर भी मिल जाता है. यह इनवर्टर 120v के ऊपर चलता है
जिससे इसके ऊपर आपको 10 बैटरी लगानी पड़ती है. जो कि आप अपने पावर बैकअप के यूज़ के हिसाब से लगा सकते हैं. इस सोलर इनवर्टर में आपके Pure Sine Wave का फीचर भी मिल जाता है. जिससे आपके सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बिल्कुल अच्छे से चलते हैं. अगर आप इस सोलर इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग 1,00,000 में मिल जाता है. जो की 2 साल की वारंटी के साथ आता है
Luminous सोलर बैटरी की कीमत
लुमिनस कंपनी काफी सारे अलग-अलग साइज की छोटी बड़ी बैटरी बनती है. अगर आप 10 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर रहे है. तो इसके ऊपर आपको 10 बैटरी लगानी पड़ती है. अगर आपको कम पावर बैकअप की जरूरत है. या आपका बजट कम है. तो आप 100Ah की छोटी बैटरी लगा सकते हैं. जो कि आपको एक बैटरी लगभग ₹10000 में मिल जाती है. लेकिन अगर आपको ज्यादा पावर बैकअप की जरूरत है. तो आप 150Ah की बड़ी बैटरी ले सकते हैं. जो कि आपको लगभग ₹15000 में मिलती है. और लुमिनस कंपनी की 200Ah की बड़ी बैटरी भी आती है
10 X 100Ah Battery Price – Rs.1,00,000
10 X 150Ah Battery Price – Rs.1,20,000
Luminous 10kw सोलर पैनल की कीमत
लुमिनस कंपनी अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल भी बनती है. अगर आप 10 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैंतो इसके लिए आप पॉलीक्रिस्टलाइन या Mono Perc Half टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ले सकते हैं. अगर आप PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लेकर पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेते हैं. तो 10 किलोवाट के सोलर पैनल आपको लगभग ₹300000 में मिलते हैं. और अगर आप Mono Perc Half टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेते हैं. तो यह आपको लगभग 220,000 में मिलते हैं
10kw पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत Rs.1,80,000 होगी.
10kw Mono Perc Half Cut सोलर पैनल की कीमत Rs.2,20,000 होगी
अन्य सामग्री की कीमत
अगर आप किसी भी प्रकार का सोलर सिस्टम तैयार करवाते हैं. तो उसके लिए आपको सोलर पैनल, बैटरी और इनवर्टर की ही जरूरत नहीं पड़ती बल्कि आपको इसके अलावा भी दूसरे कई उपकरण खरीदने पढ़ते हैं. जिनमें सोलर स्टैंड, वायर, सेफ्टी बॉक्स जैसी चीज शामिल हैं. अगर आप 10 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करवा रहे हैं. तो इन सभी चीजों के ऊपर आपको लगभग ₹50000 एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ते हैं
Luminous सबसे सस्ता 10kw सोलर सिस्टम की कीमत
अगर आप 10 किलोवाट का सस्ता सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं. तो आप PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लेकर उसके ऊपर पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगा सकते हैं. जो कि आपको कम दाम में मिल जाते हैं. इसका पूरा टोटल खर्चा निम्नलिखित आता है
Luminous सबसे सस्ता 10kw सोलर सिस्टम
Inverter MPPT – Rs.1,50,000
10 X 100Ah Solar Battery – Rs.1,00,000
10kw Solar Panel – Rs.3,00,000
Extra -Rs.50,000
Total – Rs.6,00,000
Luminous सबसे बढ़िया 10kw सोलर सिस्टम की कीमत
अगर आप एक बढ़िया और अच्छा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं. तो आप MPPT टाइप टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीद के उसके ऊपर Mono Perc Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगा सकते हैं. जिनका टोटल खर्च निम्नलिखित आता है.
Luminous सबसे बढ़िया 10kw सोलर सिस्टम की कीमत
Inverter MPPT – Rs.1,50,000
10X 150Ah Solar Battery – Rs.150000
10kw Solar Panel – Rs.3,50,000
Extra -Rs.50,000
Total – Rs.7,00,000
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई लुमिनस कंपनी के 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें.