Luminous 1Kw सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

Luminous 1Kw सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा : सोलर प्रोडक्ट के मामले में लुमिनस कंपनी के पास बहुत ही बड़ी अरेंज मिलने वाली है। चाहे सोलर इनवर्टर लेना हो, चाहे सोलर बैटरी लेनी हो, या सोलर पैनल लेना हो, लुमिनस ब्रांड के पास आपको हर तरह का सोलर प्रोडक्ट मिलने वाला है। इसीलिए आप लुमिनस कंपनी का 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम काफी कम खर्चे में तैयार कर सकते हैं।

लुमिनस कंपनी के पास हर टेक्नोलॉजी के इनवर्टर, बैटरी और सोलर पैनल मिल जाते हैं। जिनको बजट फ्रेंडली सोलर सिस्टम तैयार करना है, वह पुरानी टेक्नोलॉजी के इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं। जिनको बेस्ट सोलर सिस्टम तैयार करना है, वह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं।

Luminous 1Kw Solar inverter

सोलर सिस्टम में लगने वाले सभी कंपोनेंट में से सोलर इनवर्टर सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि सोलर इनवर्टर से ही आपका लोड चलता है और सोलर पैनल जुड़े हुए होते हैं। इसीलिए आपको एक सही सोलर इनवर्टर का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है। लुमिनस कंपनी के पास आपको काफी अलग-अलग सोलर इनवर्टर मिल जाते हैं, जिसकी मदद से आप 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं।

Luminous NXG Pro 1Kva

अगर आप सिर्फ 1 किलो वाट की सोलर पैनल लगाकर दिन में 4 से 5 घंटे बिजली लेना चाहते हैं, तो आप लुमिनस कंपनी के एक बैटरी वाले NXG Pro 1Kva सोलर इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं, जिससे कि आप काफी कम कीमत में ही एक किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर पाएंगे। यह सोलर इनवर्टर आपको लगभग ₹12000 में मिलेगा, जिस पर 600w तक का लोड बड़े ही आराम से चला सकते हैं और 1 किलोवाट तक के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं।

Luminous nxg

इस इनवर्टर में आपको 35V-55V की VOC दी गई है, जिससे कि आप इस पर 500 वॉट तक का भी सोलर पैनल लगा सकते हैं। यानी की 500-500 वाट के 2 सोलर पैनल आप इस इनवर्टर पर लगाकर 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं।

Luminous NXG 2350

अगर किसी को ज्यादा बैटरी बैकअप की आवश्यकता है और पूरा 1 किलो वाट तक का लोड भी चलाना चाहता है, तो वह लुमिनस कंपनी का NXG 2350 सोलर इनवर्टर ले सकता है। यह आपको मार्केट में लगभग ₹12000 में मिल जाएगा, लेकिन यह PWM टेक्नोलॉजी का है। इसीलिए यह आपको NXG Pro सोलर इनवर्टर की कीमत में मिल जाता है क्योंकि NXG Pro सोलर इनवर्टर में आपको MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है, जो कि PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर से 30% अधिक एफिशिएंट होता है।

Luminous nxg

NXG 2350 पर आप लगभग डेढ़ किलो वाट के करीब लोड चला सकते हैं और 2 किलोवाट तक की सोलर पैनल भी लगा सकते हैं। इस इनवर्टर पर आपको 2 साल की वारंटी मिलेगी। इस इनवर्टर में 36V-60V की VOC रेंज दी गई है, जिसका मतलब है कि आप इस इनवर्टर पर 500-500 वाट के सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते हैं।

1 Ton AC, 2 कूलर,1 फ्रिज चलाने के लिए सोलर पैनल

लुमिनस सोलर बैटरी की कीमत

लुमिनस कंपनी के पास अलग-अलग साइज की बैटरी मिल जाती है, इसीलिए कीमत भी अलग-अलग रहती है। अगर आपको कम बैटरी बैकअप की आवश्यकता है, तो 100Ah की बैटरी का उपयोग कर सकते हैं, जो कि आपको सिर्फ ₹10000 में मिल जाएगी। अगर आपको ज्यादा बैटरी बैकअप चाहिए, तो आप 150Ah तक की बैटरी का उपयोग कर सकते हैं, जो कि आपको लगभग ₹13000 में मिल जाएगी। अगर आपके यहां पावर कट ज्यादा रहते हैं, तो 200Ah तक की बैटरी का उपयोग भी कर सकते हैं।

लुमिनस 1kw सोलर पैनल की कीमत

मार्केट में अभी काफी अलग-अलग तरह के सोलर पैनल आ चुके हैं, लेकिन मैं यहां पर आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाने की ही राय दूंगा, जो कि आपको लगभग 500 वाट का मिल जाता है। 1 किलोवाट के सोलर पैनल आपको लगभग ₹20000 में मिल जाएंगे।

Extra Cost

सोलर सिस्टम में, सोलर सिस्टम की सेफ्टी के लिए भी कुछ डिवाइस लगाई जाती हैं जैसे कि अर्थिंग, लाइटनिंग अरेस्टर। इनका खर्च लगभग ₹5000 के करीब आता है। और इसके अलावा स्टैंड और वायर का भी खर्च लगभग ₹5000 के करीब आता है। यानी कि आपका लगभग ₹10000 खर्चा और हो जाएगा।

Luminous 1Kw सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

ऊपर आपको कुछ अलग-अलग इनवर्टर और बैटरी की कीमत के साथ में सोलर पैनल की कीमत बताई गई है और सोलर सिस्टम में लगने वाला एक्स्ट्रा खर्चा भी बताया गया है। अब इन्हें जोड़कर आप आसानी से पता कर सकते हैं कि लुमिनस कंपनी का 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम कितने रुपए में मिलेगा।

  • MPPT Inverter : ₹12,000
  • 150Ah Battery : ₹13,000
  • 1kW Solar Panel : ₹20,000
  • Extra Cost : ₹10,000
  • Total : ₹55,000

लुमिनस कंपनी का 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम आप सिर्फ ₹55000 में अपने घर पर लगा सकते हैं। यह सोलर सिस्टम वहां के लिए बिल्कुल बेस्ट रहेगा, जहां पर पावर कट काफी कम रहते हैं क्योंकि इस सोलर सिस्टम में सिर्फ एक बैटरी का उपयोग होता है। अगर आपको ज्यादा बैटरी बैकअप चाहिए, तो आप दो बैटरी वाला भी सोलर सिस्टम ले सकते हैं।

  • PWM Inverter : ₹12,000
  • 150Ah X 2 Battery : ₹25,000
  • 1kW Solar Panel : ₹20,000
  • Extra Cost : ₹10,000
  • Total : ₹67,000

दो बैटरी के साथ में लुमिनस कंपनी का 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगभग ₹67000 रुपए में मिल जाएगा, जिसमें आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप भी मिलेगा। अगर किसी को इससे भी ज्यादा बैटरी बैकअप चाहिए, तो वह यहां पर 200Ah की बैटरी का उपयोग कर सकता है, जिससे कि फिर यह सोलर सिस्टम आपको लगभग ₹70000 रुपए में मिलेगा। लेकिन इस सिस्टम में आपको बैटरी बैकअप भी काफी ज्यादा मिलेगा।

1 किलोवाट सोलर सिस्टम पर क्या-क्या लोड चलेगा

सोलर सिस्टम लगवाने से पहले यह सवाल काफी लोगों के मन में आता है कि अगर वह एक किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवा लेंगे, तो उनका क्या-क्या लोड इस पर चल सकता है। जैसा कि हमने आपको शुरू में ही बताया था कि आपका इनवर्टर लोड चलता है, इसीलिए यह इनवर्टर पर ही निर्भर करेगा कि कितना लोड आप चला सकते हैं। जैसे कि अगर आपने Luminous NXG Pro 1Kva सोलर इनवर्टर का उपयोग करके 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगाया है, तो आप सिर्फ 600 वॉट के आसपास लोड चला सकते हैं।

600w के लोड के अंदर आप टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, लाइट, पंखे, कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे उपकरण बड़े ही आराम से चला सकते हैं। लेकिन एक समय पर आप ज्यादा से ज्यादा 600 वॉट तक का ही लोड चलाएं। लेकिन इसकी जगह अगर आप NXG 2350 सोलर इनवर्टर का उपयोग करेंगे, तो आप 1 किलो वाट से भी ज्यादा लोड चला पाएंगे।

1kw के लोड के अंदर आप इलेक्ट्रिक आयरन, जूसर मिक्सर ग्राइंडर, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, लाइट, पंखे, कूलर जैसे उपकरण बड़े ही आराम से चला सकते हैं। इसीलिए कोई भी सोलर सिस्टम लगाने से पहले आप यह देखें कि आपको कितने वॉट तक का लोड चलाना है, उसके बाद में ही एक सही इनवर्टर का चुनाव करें। अगर आप एयर कंडीशनर को भी अपने सोलर सिस्टम पर चलाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कम से कम 3kva का सोलर इनवर्टर लेना होगा और 1.5 टन का इनवर्टर एयर कंडीशनर चलाने के लिए आपको 5kva का सोलर इनवर्टर लेना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button