Luminous 3 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा
आप सभी को पता होगा कि अब गर्मियों का मौसम आ चुका है और गर्मियों के मौसम में हमारी लाइट की खपत 2 से 3 गुना ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि गर्मियों के मौसम में हमें एक्स्ट्रा कूलर पंखे और AC जैसी चीज चलानी पड़ती है जिसकी वजह से हमारे घर में बिजली की खपत भी ज्यादा होती है.
हमारे बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है और कई क्षेत्र ऐसे होते हैं. जहां पर गर्मियों के मौसम में लंबे-लंबे बिजली के कट लगते हैं. इसी वजह से काफी सारे लोग परेशान रहते हैं. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप अपने घर का इतना लोड चलाना चाहते हैं, तो आप एक बढ़िया और अच्छा 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं.
जिसकी वजह से आपके बिजली के बिल में भी कमी आएगी और आपको हर समय बिजली भी मिलती रहेगी तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको लुमिनस कंपनी के तीन किलोवाट के सोलर सिस्टम के पूरे खर्च के बारे में बताने वाले हैं.
Luminous 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत
3 किलोवाट सोलर सिस्टम
वैसे तो अगर आप अपने ऑफिस और दुकान आदि लिए एक सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो आपके लिए 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम काफी रहता है.
लेकिन अगर आप अपने घर के पूरे लोड के लिए एक बड़ा सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो आप 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं. क्योंकि 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम आपको हर रोज 15 यूनिट तक बिजली देता है जिसकी मदद से आप अपने घर के कूलर पंखे और 1 टन तक के एक को आसानी से चला सकते हैं.
Luminous 3 किलोवाट सोलर सिस्टम
अगर आपका बजट कम है और आप कम पैसों में एक बढ़िया 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं, तो आप Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीद सकते हैं. 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए आपको वैसे तो 330w के 9 सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं.
लेकिन 3 किलोवाट का पूरा सिस्टम आपको 3 किलोवाट की बिजली नहीं देता इसलिए आपको 330w के 10 सोलर पैनल लगाने चाहिए मार्केट में आपको Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल 18 से 20 रुपए प्रति वाट के हिसाब से मिल जाते हैं. जिनका 3 किलो वाट का पूरा सोलर सिस्टम आपको लगभग 55000 से 65000 में मिल जाता है इतने पैसों में आपको 3 किलोवाट के सिर्फ सोलर पैनल ही मिलते हैं.
Luminous 3Kw Mono Perc Half Cut Solar Panel Price
अगर आप एक बढ़िया और अच्छा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं, तो आप Mono Perc Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीद सकते हैं, क्योंकि इन सोलर पैनल की सबसे खास बात यह होती है,
कि अगर आपके क्षेत्र में कम धूप और बारिश ज्यादा होती है तो यह आपको काम धूप में भी एक जैसी बिजली देते हैं. और ज्यादातर सर्दियों के मौसम में यह सोलर पैनल आपके लिए काफी फायदेमंद होते हैं. हालांकि यह सोलर पैनल आपको Polycrystalline सोलर पैनल से महंगे मिलते हैं.
अगर आप लुमिनस कंपनी के 3 किलोवाट Mono Perc Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीदने हैं, तो यह आपको लगभग ₹70000 में मिल जाते हैं. हालांकि इनके प्राइस के अंदर इतना ज्यादा भी डिफरेंस नहीं है.
3 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए आपको Mono Perc Half Cut टेक्नोलॉजी के सिर्फ 6 सोलर पैनल ही खरीदने पड़ते हैं. और इतने ही पैसे आपके वायर स्टैंड आदि में बच जाते हैं.
अन्य खर्च
अगर आपके पास पुराना इनवर्टर बैटरी नहीं है तब आपको लुमिनस कंपनी के 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम को तैयार करने के लिए सभी प्रोडक्ट नए लेने पड़ते हैं. जिनमें सोलर इन्वर्टर, बैटरी औ रइसके अलावा वायर, स्टैंड जैसी चीजों के ऊपर भी खर्च करना पड़ता है.
सोलर बैटरी और इनवर्टर आप अपने बजट और अपने यूज़ के हिसाब से खरीद सकते हैं. लेकिन अगर आप अपने घर के पुराने इनवर्टर बैटरी के ऊपर ही 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो इसके लिए आपको अलग से सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदना पड़ता है.
Smarten Prime+12-24v/50a Mppt Solar Charge Controller
अगर आप पुरानी इनवर्टर बैटरी के ऊपर 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करवा रहे हैं, तो आप Smarten Prime+12-24v/50a Mppt Solar Charge Controller सोलर चार्ज कंट्रोलर को खरीद सकते हैं.
इस सोलर चार्ज कंट्रोलर के ऊपर आप 1 किलो वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं. और अगर आपके पास दो बैटरी है तो आप 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं. जबकि इसके ऊपर आप तीन बैटरी लगाकर 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम भी तैयार कर सकते हैं.
अगर आप और भी बड़ा सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं, तो आप 4 किलो वाट तक का सोलर सिस्टम इस सोलर चार्ज कंट्रोलर के जरिए बना सकते हैं. यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको लगभग ₹15000 में मिल जाता है जिसमें आपको निम्नलिखित अलग-अलग साइज के सोलर चार्ज कंट्रोलर के ऑप्शन भी मिलते हैं.
Total Cost
12V : Voc- 120V/ Watts- 1200Wp
24V : Voc- 165V/ Watts- 2000Wp
36V : Voc- 165V/ Watts- 3000Wp
48V : Voc- 165V/ Watts – 4000Wp
एक्स्ट्रा खर्च
3 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करवाने के लिए आपको इनवर्टर बैटरी और सोलर पैनल के अलावा भी सोलर पैनल स्टैंड, वायर, बॉक्स जैसी चीजों के ऊपर भी खर्च करना पड़ता है अगर आप Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर सिस्टम तैयार करवा रहे हैं, तो आपको लगभग ₹20000 और अलग से खर्च करना पड़ता है,
हालांकि अगर आप Mono Perc Half Cut सोलर सिस्टम तैयार करवा रहे हैं, तो एक्स्ट्रा खर्च आपका कम हो जाता है अगर आपके पास पुराना इनवर्टर बैटरी है और उसके ऊपर आप 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करवा रहे हैं, तो आपको लगभग ₹85000 से 90000 रुपए खर्च आ जाता है.
Luminous 3kw सोलर सिस्टम
वैसे तो मार्केट में काफी सारी ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां है जो की अच्छी क्वालिटी के सोलर प्रोडक्ट बनाती है लेकिन अगर आप लुमिनस कंपनी के 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम को तैयार करवा रहे हैं,
तो इसके लिए आप लुमिनस 3Kva के लिए सोलर इनवर्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिसके ऊपर आप 3 किलो वाट के सोलर पैनल लगाकर 2 किलोवाट तक का लोड आसानी से चला सकते हैं.
अगर आप 3 किलोवाट का लोड चलाना चाहते हैं, तो आपको 5Kva का सोलर इनवर्टर खरीदना पड़ता है 3Kva का सोलर इनवर्टर आपको लगभग ₹30000 में मिलता है जिसके ऊपर आपको तीन बैटरी लगानी होती है जोकि आपको लगभग ₹40000 के आसपास मिल जाती है,
अगर आप Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीदते हैं, तो यह सोलर पैनल आपको लगभग 60000 रुपए में मिल जाते हैं. इसके अलावा आपको वायर, बॉक्स और स्टैंड के ऊपर भी लगभग ₹20000 खर्च करना पड़ता है.
Total Cost
Inverter MPPT – Rs.30000
150Ah Solar Battery – Rs.40000
3Kw Mono Perc Solar Panel – Rs.60000
Extra -Rs.20,000
Total – Rs.150,000
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई लुमिनस कंपनी के 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम के बारे में है जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है और आप ऐसे ही और जानकारियां पाना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें.