Microtek का सोलर सिस्टम लगाये सिर्फ 15000 में

Microtek का सोलर सिस्टम लगाये सिर्फ 15000 में

आप में से काफी सारे लोग ऐसे होंगे जो कि अपने घर पर नॉर्मल बिजली का यूज़ करते हैं. जिन में कुछ छोटे-मोटे उपकरण चलाते हैं. जिसके लिए हम अपने घर पर एक इनवर्टर बैटरी भी रखते हैं.

लेकिन काफी सारे लोगों को लंबे बिजली कट के कारण परेशानी होती है. क्योंकि अगर हम अपने घर में नॉर्मल इनवर्टर बैटरी रखते हैं, तो ये हमें ज्यादा पावर बैकअप नहीं देते.

इसीलिए ज्यादा लंबे बिजली के कट के कारण गर्मियों के मौसम में हमें काफी परेशानी होती है. लेकिन आज के इस ब्लॉग में हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसके जरिए आप अपने घर पर ही पुराने इनवर्टर बैटरी के ऊपर अपना छोटा सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.

जिससे आप पूरे दिन घर की बिजली फ्री में चला सकते हैं. इसके ऊपर आपको ज्यादा खर्च भी नहीं आता और आपके बिजली के बिल में भी कटौती होती है. तो यदि आप भी अपने घर पर एक छोटा सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग को पूरा और लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Microtek का सोलर सिस्टम लगाये सिर्फ 15000 में

अगर आप अपने घर में एक छोटा सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक माइक्रोटेक कंपनी का पुराना इनवर्टर और बैटरी होना जरूरी है. अगर आपके घर में पहले से पुराना इनवर्टर बैटरी है. तो आप इस सोलर सिस्टम को लगभग 14000 से ₹15000 में ही तैयार कर पाएंगे, क्योंकि सोलर पैनल के ऊपर आप सीधे अपने घर का लोड बिना किसी इनवर्टर बैटरी के नहीं चला सकते.

अगर आपके पास पुराना इनवर्टर बैटरी है. तो उसके बाद में आपको एक सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदना पड़ता है. जिसकी मदद से आप अपने सोलर पैनल को अपने इनवर्टर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

Microtek 6012 SMU

अगर आपके पास पुराना इनवर्टर बैटरी नहीं है. और आप नए इनवर्टर बैटरी को खरीदना चाहते हैं, तो आप माइक्रोटेक कंपनी का इनवर्टर खरीद सकते हैं. इसके ऊपर आपको माइक्रोटेक कंपनी Microtek 6012 SMU का सोलर चार्ज कंट्रोलर लगाना होता है. यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको लगभग ₹2000 में मिल जाता है.

जिसकी मदद से आप एक बैटरी पर 750 वाट तक की सोलर पैनल लगा सकते हैं. इस सोलर चार्ज कंट्रोलर में आपको 25 वोल्ट की VOC रेंज मिलती है. जिसकी मदद से आप इसके ऊपर 36 Cell वाले सोलर पैनल को लगा सकते हैं.

Microtek 3024 SMU

अगर आपके घर में दो बैटरी वाला इनवर्टर है. और उसके ऊपर आप एक छोटा सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप सोलर चार्ज कंट्रोलर Microtek 3024 SMU को खरीद सकते हैं. जिसको आप दो बैटरी के ऊपर कनेक्ट कर सकते हैं.

इस सोलर चार्जर कंट्रोलर की मदद से आप इसके ऊपर आपको के ऊपर आप दो बैटरी पर 750 वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं. और यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको मार्केट में लगभग ₹2500 में मिल जाता है.

इस सोलर चार्ज कंट्रोलर में आपको 40 वोल्ट की VOC रेंज मिलती है. जिसके ऊपर आप 60 सेल वाले सोलर पैनल आसानी से लगा सकते हैं.

Microtek सोलर पैनल की कीमत

अगर आप अपने घर में पुराने इनवर्टर बैटरी के ऊपर है. छोटा सोलर सिस्टम तैयार कर रहे हैं, तो आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदने के बाद सोलर पैनल खरीदने पड़ते हैं. माइक्रोटेक कंपनी अलग-अलग साइज के सोलर पैनल बनती है.

अगर आप सस्ते सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं, तो आप पॉलीक्री क्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीद सकते हैं. अगर आप एक बैटरी वाले सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं, तो आप 165w के दो सोलर पैनल खरीद सकते हैं.

जो कि आपको 22v की VOC रेंज देते हैं. इन दोनों सोलर पैनल को आपको पैरेलल में करेक्ट करके लगाना होता है165w का एक सोलर पैनल आपको लगभग ₹5000 में मिलता है. और दो सोलर पैनल आपको ₹10000 में मिल जाएंगे.

अगर आप दो बैटरी के ऊपर छोटा सोलर सिस्टम तैयार कर रहे हैं, तो आपको 250w वाले दो सोलर पैनल खरीदने पडते हैं. जो कि आपको लगभग 12000 रुपए में मिल जाएंगे और इन सोलर पैनल को आप अपने सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से अपनी बैटरी के ऊपर कनेक्ट कर सकते हैं.

अन्य खर्च

अगर आपके पास पुरानी बैटरी और इनवर्टर है. और उसके ऊपर आप अपने घर में छोटा सोलर सिस्टम तैयार कर रहे हैं, तो आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर और सोलर पैनल के अलावा भी कुछ अन्य चीजों के ऊपर खर्च करना पड़ता है. जिनमें सोलर स्टैंड और वायर जैसी चीज शामिल है.

अगर आप सिंगल बैटरी के ऊपर इस सिस्टम को तैयार कर रहे हैं, तो आपको लगभग ₹3000 के आसपास खर्च आ जाता है. जबकि डबल बैटरी वाले सोलर सिस्टम के ऊपर आपको लगभग ₹1000 और भी अन्य खर्च आ सकता है. इसी प्रकार से एक सिंगल बैटरी वाले छोटे-छोटे सोलर सिस्टम को तैयार करने पर आपको लगभग 15000 रुपए के आसपास खर्च आता है,

जो कि सोलर पैनल सोलर चार्ज कंट्रोलर और अन्य चीजों के प्राइस के ऊपर डिपेंड करता है. अगर आप डबल बैटरी वाले सोलर सिस्टम को तैयार कर रहे हैं, तो इसके ऊपर आपको लगभग ₹20000 के आसपास खर्च आ जाता है.

कितनी बिजली मिलेगी

अगर आप अपने इनवर्टर बैटरी के ऊपर 500 वाट के सोलर पैनल लगते हैं, तो आपको 1 दिन में 2  यूनिट तक बिजली मिल जाती है. या नहीं हर महीने आपको 60 यूनिट बिजली मिलती है. और अगर आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करते हैं, तो आपको लगभगचार यूनिट तक बिजली मिल जाती है.

आपको जितनी बिजली की जरूरत है. आप उसी के हिसाब से आप अपने सोलर सिस्टम की संख्या बढ़ा सकते हैं. अगर आप अपने घर में एक किलोवाट का पूरा नया सोलर सिस्टम तैयार करवाते हैं, तो आपको लगभग ₹60000 के आसपास खर्च आ जाता है. इसी तरह से जैसे आप अपने सोलर पैनल और अपने सोलर सिस्टम को बड़ा करते जाते हैं. वैसे ही आपके खर्चे में भी बढ़ोतरी होती है,

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई माइक्रोटेक कंपनी के पुराने सोलर सिस्टम को तैयार करने के बारे में है. जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top