Off Grid सोलर सिस्टम क्या है कैसे काम करता है कीमत
Off grid solar system in hindi : घर में हम अपने उपकरणों को चलाने के लिए इनवर्टर बैटरी का उपयोग करते हैं लेकिन अगर इस इनवर्टर बैटरी के साथ हम सोलर पैनल को भी जोड़ दें तो उसे पूरे सिस्टम को हम ऑफ ग्रेट सोलर सिस्टम कहते हैं . यह सोलर सिस्टम बिना Grid के भी काम करता है इसीलिए इसे Off Grid सोलर सिस्टम बोला जाता है आपके घर पर अगर बिजली का कनेक्शन नहीं है तो भी है सोलर सिस्टम काम करता है.
इस सोलर सिस्टम को लगाने के वैसे तो बहुत सारे फायदे होते हैं जैसे कि आप अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं अपना बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं ऐसे Remote एरिया जहां तक बिजली पहुंचाना संभव नहीं है. उसे एरिया में भी यह सोलर सिस्टम काम करेगा और वहां पर आप कोई भी उपकरण इसकी मदद से चला सकते हैं. चाहे आप फ्रिज कूलर एयर कंडीशनर जैसे बड़े उपकरण भी चलना चाहते हैं तो वह Off Grid सोलर सिस्टम पर चला सकते हैं.
Off Grid सोलर सिस्टम कैसे काम करता है
सोलर सिस्टम कैसे बनाते हैं : यह सोलर सिस्टम कैसे काम करता है इसके बारे में जानने से पहले आपको पता होना चाहिए कि इस सोलर सिस्टम में कौन-कौन से कंपोनेंट का उपयोग किया जाता है तभी आप इस सोलर सिस्टम को ज्यादा अच्छे से समझ पाएंगे.
Solar Inverter
सोलर इनवर्टर इस पूरे सोलर सिस्टमका सबसे अहम हिस्सा होता है. क्योंकि इसी से आपके सोलर पैनल जुड़े होते हैं और इसी से आपकी बैटरी जुड़ी होती है.सोलर इनवर्टर सोलर पैनल से आने वाली DC पावर को बैटरी में स्टोर कर देता है और फिर बैटरी में स्टोर हुई DC पावर को वापस AC Supply में बदलकर आपका उपकरण को चला देता है.
इसके अलावा सोलर इन्वर्टर Grid Supply से आने वाली AC सप्लाईको DC सप्लाई में बदलकर आपकी बैटरी को चार्ज कर देता है.और रात के समय अगर बिजली नहीं है तो सोलर इन्वर्टर बैटरी में स्टोर हुई DC पावर को वापस AC Supply में बदलकर आपके सभी उपकरण को चला देता है.
Solar Panel
इस पूरे सिस्टम में सोलर पैनल सिर्फ एक ही काम करते हैं यह सूरत से आने वाली रोशनी को बिजली में बदलकर आपके सोलर इनवर्टर में भेज देते हैं.सोलर इनवर्टर सोलर पैनल से आने वाली बिजली को कंट्रोल करके आपकी बैटरी को अच्छे से चार्ज कर देता है और साथ ही आपके घर के लोड को चलना है.
Solar battery
सोलर बैटरी का इस पूरे सिस्टम में सिर्फ एक ही काम हैसोलर इनवर्टर से मिलने वाली DC पावर को स्टोर करना.चाहे वह पावर सोलर इन्वर्टर Solar panel से लेकर बैटरी को दे या फिर ग्रेड सप्लाई से लेकर बैटरी को दे दोनों ही स्थिति में बैटरी में पावर स्टोर होती है.
तो अब आपको पता चल गया होगा कि पूरा सोलर सिस्टम कैसे काम करता हैयहां पर सोलर पैनल से पावर मिलती है. वह सोलर इनवर्टर के माध्यम से बैटरी में सेटर हो जाती है और जरूरत पड़ने पर सोलर इन्वर्टर बैटरी से वापस बिजली लेकर आपका उपकरण को चला देता है तो इस प्रकार यह सोलर सिस्टम काम करता है.
Other Device
इसके अलावा सोलर सिस्टम में कुछ और भी कंपोनेंट का उपयोग किया जाता है जिससे कि आप अपने सोलर सिस्टम को सुरक्षित रख सकते हैं. साथ ही सोलर पैनल को सोलर इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए आपको वायर की आवश्यकता होती है और सोलर पैनल को लगाने के लिए Stand की भी आवश्यकता होती है
- ACDB
- DCDB
- Earthing Kit
- Lighting arrestor
Off grid solar system price
Off Grid सोलर सिस्टम की कीमत उसके आकार पर निर्भर करती है कि कितना बड़ा सोलर सिस्टम अब लगवा रहे हैं मार्केट में आपको अलग-अलग आकार के सोलर सिस्टम मिल जाते हैं जिनकी कीमत अलग-अलग होती है उन सभी सोलर सिस्टम के अंदर इनवर्टर बैटरी और सोलर पैनल भी अलग-अलग टेक्नोलॉजी के होने के कारण उन सभी की कीमत अलग-अलग हो जाती है.
1kw off grid solar system price in india
1kw का Off Grid सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा कम से कम ₹60000 के करीब आता है. लेकिन अगर आप दो बैटरी वाला 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगते हैं तो यह खर्च लगभग ₹75000 हो जाता है. वहीं पर अगर आप अच्छी टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर और सोलर पैनल लेंगे तो यह खर्च बढ़कर 80 से ₹90000 भी हो सकता है.
2kw off grid solar system price in india
2kw का Off Grid सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग 110000 रुपए के करीब आता है लेकिन यहां पर अगरआप अच्छे टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल का उपयोग करते हैंऔर अच्छी टेक्नोलॉजी की सोलर इनवर्टर का उपयोग करते हैं तो यह खर्चा 130000 रुपए तक हो सकता है इसके अलावा अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजीकी इनवर्टर बैटरी का उपयोग करते हैं तो यह खर्च लगभग 1.5 लाख रुपए तक हो सकता है.
3kw off grid solar system price in india
3kw का Off Grid सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग 180000 रुपए के करीब आता है अगर आप लिथियम बैटरी का उपयोग करते हैं तो यह खर्चा 220000 रुपए तक हो सकता है अगर आप अच्छी टेक्नोलॉजी का इनवर्टर का भी उपयोग करना चाहते हैं तो यह खर्च ढाई लाख रुपए तक जा सकता है.
5kw off grid solar system price in india
5kw का Off Grid सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग 2.20 लाख तक आ सकता है. लेकिन अगर आप अच्छे टेक्नोलॉजी का इनवर्टर लेंगे और अच्छी टेक्नोलॉजी की बैटरी का उपयोग करेंगे तो यह खर्च लगभग 2.5 से ₹3 लाख तक हो सकता है.
6kw off grid solar system price in india
6kw का Off Grid सोलर सिस्टम का खर्चा लगभग 3.30 लाख हो सकता है क्योंकि 6 किलो वाट के सोलर सिस्टम में 8 बैटरी का उपयोग किया जाता है जिसके कारण इसका खर्चा ज्यादा हो जाता है.
10kw off grid solar system price in india
10 किलोवाट के ऑपरेटिंग सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग 6 लाख रुपए के करीब हो सकता है यह निर्भर करेगा कि किस कंपनी का इनवर्टर ले रहे हैं कौन सी टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगा रहे हैं या कौन सी टेक्नोलॉजी की बैटरी का उपयोग कर रहे हैं लेकिन आपका खर्चा लगभग 6 लाख रुपए के करीब आएगा.
तो यहां पर आपको 1 किलो वॉट से लेकर 10 किलो वॉट तक के सोलर सिस्टम की कीमत के बारे में बताया गया है और इतना ही बड़ा सोलर सिस्टम ज्यादातर घरों पर लग सकता है.
Off Grid Solar System लगवाने के फायदे
ऑफ Grid सोलर सिस्टम को लगवाने के बहुत सारी फायदे हैं और जहां पर बिजली पहुंचाना मुश्किल है. उसे जगह के लिए तो इसके फायदे और भी ज्यादा हो जाते हैं जो कि आपको नीचे बताए गए हैं.
1. Grid Independence
जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया यह सोलर सिस्टम बिना Grid सप्लाई के भी काम कर सकता है तो इस सोलर सिस्टम को लगवाने के बाद में आपको Grid सप्लाई पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं है. ज्यादातर एरिया में पावर कट काफी ज्यादा रहते हैं तो वहां पर अगर ऐसा Off Grid सोलर सिस्टम लगवाया जाए तो उन्हें पता ही नहीं चलेगा कि कब Grid Supply कट हुई है और कब Grid की सप्लाई वापिस आई है.
2. Remote Access
काफी जगह पर आज भी बिजली उपलब्ध नहीं है तो ऐसे एरिया के अंदर अगर Off Grid सोलर सिस्टम लगाया जाए तो वहां पर वह अपना सारा काम ऑफ Grid सोलर सिस्टम की मदद से कर सकते हैं. तो इस प्रकार यह सोलर सिस्टम Remote एरिया में भी Access किया जा सकता है.
3. High Battery Backup
अगर आप नॉर्मल इनवर्टर बैटरी का उपयोग करते हैं और दिन के समय अगर बिजली नहीं है तो आपकी बैटरी काफी जल्दी डिस्चार्ज हो जाएगी. लेकिन अगर आप ऑफ ग्रेट सोलर सिस्टम लगवा लेते हैं तो दिन में आपका सारा लोड सोलर पैनल से चल सकता है और साथ ही बैटरी को भी चार्ज कर सकते हैं. जिससे कि आप रात को भी बैटरी से लोड चला सकते हैं तो इस प्रकार जहां आपकी बैटरी सिर्फ दिन में ही बैकअप दे पाती थी. इस सोलर सिस्टम की मदद से आप रात को भी बैटरी बैकअप ले सकते हैं.
4. Less Electricity Bill
सोलर पैनल लगवाने से हमारा बिजली का बिल हमेशा काम होता है क्योंकिहम दिन के समय सोलर पैनल से ही बिजली का उपयोग करते हैं तो जिससे कि दिन में आपकी ग्रेड की सप्लाई उपयोग नहीं होती और इस प्रकार आपका बिजली का बिल काफी कम हो जाता है.
5.Scalability
Off Grid सोलर सिस्टम को लगवाने का एक और भी फायदा है कि आप इसे अपनी जरूरत के अनुसार बड़ा सकते हैं. अगर आपने अभी 2 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगाया है और बाद में अगर आपको 3 किलो वॉट केसोलर पैनल की आवश्यकता है तो आप अपनी सिस्टम कोथोड़ा सा चेंज करके और भी बड़ा कर सकते हैं. यानी कि अगरऐसा सोलर इन्वर्टर लगा दे जो की 3 किलो वॉट के सोलर पैनल को सपोर्ट करें तो आप 2 किलो वॉट की जगह फिर 3 किलोवाट की सोलर पैनल का उपयोग कर पाएंगे.
तो आप यहां पर देख सकते हैं कि Off Grid सोलर सिस्टम को लगाने के कितने सारे फायदे होते हैं.तो अगर आप भी अपने घर पर ऑफ Grid सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो किसी भी अच्छी ब्रांड का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं.
तो आज की इस पोस्ट में आपको Off Grid सोलर सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी कि Off Grid सोलर सिस्टम क्या होता है. Off Grid सोलर सिस्टम कैसे काम करता है. Off Grid सोलर सिस्टम लगाने का कितना खर्चा आता है अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.