Smarten 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
जब भी आप मार्केट से सोलर पैनल खरीदने हैं. तो आपको काफी सारे अलग-अलग कंपनियों के सोलर पैनल और सोलर के दूसरे प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं. जिनमें से काफी सारी कंपनियां ऐसी है. जो की बढ़िया और नई टेक्नोलॉजी के सोलर प्रोडक्ट बनाती है.
तो कुछ कंपनियां ऐसी होती है. जिनके सोलर पैनल का प्राइस ज्यादा होता है. लेकिन मार्केट में काफी सारी कंपनियां ऐसी भी है. जो कि आपको कम दाम पर भी बढ़िया और अच्छे सोलर प्रोडक्ट प्रोवाइड करवा रही है.
अगर आप इन कंपनियों के सोलर पैनल लगवाते हैं. तो आपको कम खर्चे में ही बढ़िया सोलर सिस्टम मिल जाता है. ऐसी ही एक कंपनी Smarten कंपनी भी है. जो की काफी बढ़िया और अच्छी क्वालिटी के सोलर प्रोडक्ट बना रही है.
अगर आप एक बढ़िया और अच्छा 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने के बारे में सोच रहे हैं. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको Smarten कंपनी के 1 किलोवाट की सोलर सिस्टम की पूरी खर्च के बारे में बताने वाले हैं.
1 किलोवाट सोलर सिस्टम
आप में से काफी सारे लोग ऐसे होंगे जो कि हर दिन अपने घर में लगभग 3 से 5 यूनिट बिजली का यूज़ करते हैं. लेकिन अगर आप हर रोज इतनी बिजली का यूज़ करते हैं. तो आपका हर महीने का बिल काफी ज्यादा आता है. और इसी वजह से काफी सारे लोग अब अपने घरों में 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं.
अगर आप भी अपने घर में 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवा लेते हैं. तो इससे आपको हर समय बिजली भी मिलती रहेगी और इससे आपके बिजली बिल की भी बचत होने वाली है. एक सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपको कई अलग-अलग प्रोडक्ट खरीदने पड़ते हैं. नीचे हम आपके Smarten कंपनी के 1 किलोवाट किए सोलर सिस्टम के पूरे खर्च के बारे में बता रहे हैं.
Smarten 1 किलोवाट सोलर सिस्टम का खर्च
अगर आप एक सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको सोलर इनवर्टर की जरूरत पड़ती है. Smarten कंपनी PWM और MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर बनती है. और यह कंपनी अपनी नई-नई टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है. क्योंकि Smarten कंपनी अपने सोलर प्रोडक्ट के अंदर नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती रहती है.
अगर आप एक सस्ता सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो आप PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीद सकते हैं. और अगर आप एक बढ़िया और अच्छा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो आप MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर ले सकते हैं.
Smarten Boom 2000 VA
अगर आप PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आप Smarten Boom 2000 VA इनवर्टर को ले सकते हैं. यह इनवर्टर 1 किलोवाट तक के लोड को आसानी से चलने में सक्षम है. और यह 2kva लोड की कैपेसिटी के साथ आता है. इस सोलर इनवर्टर के ऊपर आप 1.5w तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.
इस इनवर्टर में आपको 56v की VOC रेंज मिलती है. जिसके जरिए आप इस इनवर्टर के ऊपर किसी भी प्रकार के सोलर पैनल को आसानी से लगा सकते हैं. अगर आप इस इनवर्टर को खरीदते हैं. तो इसके साथ आपको दो बैटरी लगानी पड़ती है. यह इनवर्टर आपको 2 साल के लिए वारंटी के साथ मार्केट में लगभग ₹10000 में मिल जाता है.
Smarten Superb 2500 VA
अगर आप MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं. तो आप Smarten Superb 2500 VA इनवर्टर को ले सकते हैं. यह इनवर्टर काफी बढ़िया और अच्छा इन्वर्टर है. यह इनवर्टर 2.5 Kva की लोड कैपेसिटी के साथ आता है. जिसके ऊपर आप 1.5kw तक के का लोड आसानी से चला सकते हैं.
इस इनवर्टर 1800w तक के सोलर पैनल आसानी से लगा सकते हैं. इस इनवर्टर में आप 2 सोलर पैनल की सीरीज भी लगा सकते हैं. यह 100v की वॉक रेंज के सपोर्ट के साथ आता है. अगर आप इस इनवर्टर को खरीदते हैं.
तो इसमें आपको पूरे साइन आउटपुट का फीचर मिलता है. जिससे आपके इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट आसानी से चलते हैं. अगर आप इस इनवर्टर को लेना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग ₹15000 में मिलता है. जो की 2 साल की वारंटी के साथ आता है.
Smarten सोलर बैटरी
अगर आप अपने घर में 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो आपको दो बैटरी की आवश्यकता पड़ती है. Smarten कंपनी कई अलग-अलग साइज की बैटरी बनती है. अगर आप नॉर्मल यूज़ के लिए बैटरी लेना चाहते हैं. तो आप 100Ah की दो बैटरियां ले सकते हैं. जो की एक बैटरी आपको लगभग ₹10000 में मिल जाती है. और अगर आप ज्यादा पावर बैकअप लेना चाहते हैं. तो आप 150Ah की बैटरी ले सकते हैं. जो कि आपको 14000 से 15000 रुपए के बीच में मिल जाती है
Smarten सोलर पैनल
अगर आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो आपको मार्केट में Smarten कंपनी के पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल मिल जाते हैं. अगर आप एक सस्ता 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं. तो आप पहले पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ले सकते हैं.
अगर आपके एरिया में ज्यादा बारिश या काम धूप की समस्या है. तो आप Mono Perc Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ले सकते हैं. यह हर मौसम में आपको एक जैसा पर देते हैं. हालांकि यह सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से महंगे आते हैं. लेकिन उनके प्राइस में इतना ज्यादा डिफरेंस नहीं है.
अन्य खर्च
एक पूरी सोलर पैनल सिस्टम को लगवाने के लिए आपको बैटरी सोलर पैनल और इनवर्टर के अलावा भी काफी सारी दूसरी और चीजों की आवश्यकता पड़ती है. दिन में सोलर स्टैंड वायर और दूसरे कॉर्पोरेट शामिल है. इन सभी को 1 किलोवाट के सिस्टम पर लगाने के लिए आपको लगभग ₹10000 का अतिरिक्त खर्च आ जाता है. जिसको आपको अपने पूरे टोटल में ऐड करना पड़ता है
-
- Inverter MPPT – Rs.15,000
- 2 X 150Ah Solar Battery – Rs. 28,000
- 1kw Solar Panel – Rs.24,000
- Extra -Rs.10,000
- Total – Rs.77,000
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई Smarten कंपनी के 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की पूरी खर्च के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसे ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें