इस AC को लगा के भूल जाओगे बिजली बिल का झंझट नहीं

इस AC को लगा के भूल जाओगे बिजली बिल का झंझट नहीं : बढ़ती गर्मी के कारण आज एयर कंडीशनर की जरूरत भी बढ़ गई है, लेकिन एयर कंडीशनर के बिजली के बिल को देखते हुए हर कोई एयर कंडीशनर नहीं लगा सकता क्योंकि एयर कंडीशनर हमें लगभग ₹35,000 में मिल जाता है, लेकिन इसका बिजली का बिल हर महीने लगभग 5,000 से 6,000 रुपए आता है।
ज्यादा बिजली के बिल के कारण ही हर कोई एयर कंडीशनर को नहीं लगा पा रहा। लेकिन इस समस्या का समाधान है Solar AC! सोलर एयर कंडीशनर सीधे सोलर पैनल से चल सकते हैं, जिससे कि आप अपना बिजली का बिल जीरो भी रख सकते हैं।
अगर आप अपने घर पर सोलर सिस्टम लगवा लेते हैं, जिससे आपके घर का सारा लोड चल सकता है, साथ में एयर कंडीशनर भी चल सकता है। लेकिन यह आप दो तरह से कर सकते हैं। पहला, हाइब्रिड सोलर एसी से, दूसरा, इनवर्टर एसी से।
सोलर एसी क्या होता है?
सोलर एयर कंडीशनर ऐसा एयर कंडीशनिंग सिस्टम है जो कि सीधे सोलर पैनल से चल सकता है। हालांकि, मार्केट में हमें दोनों तरह के एयर कंडीशनर देखने को मिलते हैं, जो कि सोलर पावर और ग्रिड पावर दोनों से चल सकते हैं या सिर्फ सोलर पावर से भी चल सकते हैं।
अगर आप अपनी दुकान, ऑफिस या स्कूल में एयर कंडीशनर लगाना चाहते हैं, जहां पर आपको सिर्फ दिन में एयर कंडीशनर चलाने की जरूरत पड़ती है, तो वहां आप सोलर एयर कंडीशनर ले सकते हैं, जो कि सिर्फ सोलर पैनल से चलते हैं।
अगर आप अपने घर पर एयर कंडीशनर लगाना चाहते हैं, तो आप हाइब्रिड सोलर एयर कंडीशनर ले सकते हैं, जो कि सोलर पावर और आपके ग्रिड की सप्लाई से चल जाएंगे। हाइब्रिड सोलर एयर कंडीशनर लगाने का फायदा यह है कि जब रात को सोलर पावर नहीं होगी, तो आप बिजली से एयर कंडीशनर चला पाएंगे।
सिर्फ दो बैटरी पर Deye हाइब्रिड इन्वर्टर से चलाएं एयर कंडीशनर
सोलर एसी कैसे काम करता है?
सोलर एयर कंडीशनर दो तरीके से काम कर सकता है। पहला, सीधे सोलर पैनल की डीसी पावर से आपका एयर कंडीशनर चल सकता है। दूसरा, आप इनवर्टर का उपयोग करके पहले सोलर पैनल की पावर को DC से AC में बदलकर उसे AC सप्लाई से एयर कंडीशनर को चला सकते हैं।
सोलर एसी लगाने का फायदा
सोलर एयर कंडीशनर लगाने का सबसे बड़ा फायदा आपको ही मिलता है क्योंकि सोलर एयर कंडीशनर लगाने से आपका बिजली का बिल बहुत कम आएगा। सोलर एयर कंडीशनर को आप सोलर पैनल की मदद से चला सकते हैं, इसीलिए आपको ग्रिड पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं होगी।
सोलर एयर कंडीशनर से आपके काफी पैसे की बचत हो जाती है क्योंकि आपको बार-बार एयर कंडीशनर का बिजली का बिल भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
Solar AC Price
मार्केट में हमें काफी अलग-अलग कंपनियों के और अलग-अलग कैपेसिटी के सोलर एयर कंडीशनर देखने को मिलते हैं। 1 टन का सोलर एसी आपको लगभग ₹46,000 में मिल जाएगा। 1.5 टन एयर कंडीशनर आपको लगभग ₹52,000 में मिल जाएगा।
Things to Consider Before Buying a Solar AC
सोलर एयर कंडीशनरअलग-अलग साइज में आते हैं इसीलिए आपको सोलर एयर कंडीशनर खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना है उसके बाद में ही आप अपने लिए एक सही सोलर एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं.अगर आप बिना सोचे समझे छोटा है या बड़ा सोलर एयर कंडीशनर खरीद लेते हैं तो आपके पैसे खराब हो सकते हैं.
1.Power Requirement
एयर कंडीशनर 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की कैपेसिटी के साथ उपलब्ध होते हैं। अगर आपका रूम छोटा है, तो आप 1 टन का एयर कंडीशनर ले सकते हैं। अगर आपका रूम बड़ा है और आपको जल्दी ठंडा करना है, तो आप 1.5 टन या 2 टन का एयर कंडीशनर ले सकते हैं।
2.Number of Solar Panels Needed
सोलर एयर कंडीशनर आपके सोलर पैनल से चलते हैं, तो सही संख्या में सोलर पैनल लेना भी जरूरी है। 1 टन का सोलर एयर कंडीशनर लगभग 1 किलोवाट की बिजली से चलता है, लेकिन सोलर पैनल से 1 किलोवाट की बिजली लेने के लिए आपको लगभग 1300 वाट के पैनल लगाने पड़ते हैं। तभी आपका एयर कंडीशनर सही तरह से काम करेगा।
1300W की सोलर पैनल के लिए आपको 450W के तीन पैनल लेने होंगे। अगर आप पुरानी टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेते हैं, तो 330W के चार सोलर पैनल भी ले सकते हैं। लेकिन मैं यहां पर आपको N-Type Topcon 575W के 3 सोलर पैनल लेने की सलाह दूंगा क्योंकि ये सोलर पैनल कम धूप में भी अच्छी बिजली बना सकते हैं।
इसी प्रकार, अगर आप 1.5 टन का एयर कंडीशनर के लिए सोलर पैनल लेंगे, तो आपको 2KW के सोलर पैनल लेने होंगे, जिसके लिए N-Type Topcon 575W के 5 सोलर पैनल ले सकते हैं।
3.Battery Backup
अगर आप रात को एयर कंडीशनर इनवर्टर और बैटरी से चलाना चाहते हैं, तो आपको पहले यह पता होना चाहिए कि पूरी रात बैटरी पर चलने के लिए कितनी यूनिट बिजली की आवश्यकता होगी। उदाहरण के लिए, अगर आपका एयर कंडीशनर पूरी रात बैटरी पर चलने के लिए लगभग 6 यूनिट बिजली लेता है, तो आपको 200Ah की चार बैटरी की आवश्यकता होगी।
क्या इनवर्टर एसी को भी सोलर पैनल से चला सकते हैं?
काफी घरों में अभी इनवर्टर एयर कंडीशनर लगे हुए हैं, जो कि नॉर्मल एयर कंडीशनर के मुकाबले काफी कम बिजली की खपत करते हैं। अगर आप उनके लिए सोलर पैनल लगाना चाहते हैं, तो आपको अलग से सोलर एयर कंडीशनर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।
जैसे कि अगर आपके पास में 1 टन का एयर कंडीशनर है, जिसे आप दिन में लगभग 15 घंटे चलाते हैं और वह एयर कंडीशनर 15 घंटे में लगभग 10 यूनिट बिजली खपत करता है, तो आप 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं, जिससे आपके पूरे दिन में 10 यूनिट बिजली मिल जाती है।
इसी प्रकार, अगर ज्यादा बिजली खपत करने वाला एयर कंडीशनर है या आप ज्यादा देर एयर कंडीशनर चलाते हैं, तो आप 15 यूनिट बिजली के लिए 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं और प्रतिदिन 25 यूनिट बिजली के लिए 5 किलोवाट तक का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।
Conclusion
अगर आप भी बिजली के बढ़ते हुए बिलों से परेशान हो चुके हैं, तो आप सोलर एसी लगवाकर अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं। सोलर एसी लगाने से न सिर्फ बिजली का बिल कम होगा, बल्कि आपके पैसे की भी बचत होगी। तो आज ही सोलर एसी लगवाइए और बिजली के बिल को भूल जाइए।