सोलर पैनल का उपयोग हम अपने घर के उपकरण को चलाने के लिए करते हैं ताकि जब हमारे पास बिजली ना हो तब भी हमारे उपकरण सोलर पैनल की मदद सेचलते रहे। सोलर पैनल से हमारे घर के उपकरण कभी भी सीधे नहीं चलते उसके लिए हम बैटरी का उपयोग करते हैं, ताकि सोलर पैनल से आने वाली बिजली कभी कम हो जाए तो हमारा इनवर्टर बैटरी से बिजली लेकर हमारे उपकरण को बिना रुकावट के बड़े ही अच्छे से चलता रहे।
लेकिन काफी लोगों को बैटरी लगाना पसंद नहीं होता क्योंकि बैटरी लगाने का अलग से खर्च होता है और तीन से पांच साल बाद में बैटरी को फिर से बदलना पड़ता है। इसके अलावा काफी लोगों के पास सोलर वाटर पंप लगा होता है. जिनका उपयोग वह वाटर पंप को चलाने के लिए करते हैं। वाटर पंप हर समय उपयोग नहीं होता, इसीलिए सोलर पैनल का उपयोग भी हर समय नहीं कर पाए , तो काफी लोग यही सोचते हैं, कि जब सोलर वाटर पंप ना चले तो वह सोलर पैनल का उपयोग घर के लोड को चलाने के लिए करसकें।
Solar DC to AC Converter Without Battery
सोलर वाटर पंप में लगे सोलर पैनल से आप कभी भी सीधे अपने घर का लोड नहीं चला सकते। हालांकि अगर आपके पास VFD है तो आप इंडक्शन मोटर को सीधी सोलर पैनल से चला सकते हैं. इसके अलावा हमारे घर में और भी काफी उपकरण होते हैं. जिन्हें हमें चलाने की आवश्यकता पड़ती है इसीलिए काफी लोग ऐसा उपकरण ढूंढ रहे हैं, जो कि सोलर पैनल से डीसी सप्लाई को सीधे एक में बदल सके।
तो नीचे आपको कुछ ऐसे सोलर इनवर्टर बताए गए हैं जो की Solar DC to AC Converter Without Battery आपके घर के लोड हो सीधे सोलर पैनल से चला सकते हैं।
Battery Less Solar Inverter Price In India
भारत में अब ऐसे कई सोलर इनवर्टर आ चुके हैं, जो कि सोलर पैनल से सीधे आपके घर के उपकरण को चला सकते हैं. लेकिन इन सोलर इनवर्टर का उपयोग करने से पहले आपको यह पता होना बहुत ही जरूरी है, कि जितना लोड आप चलना चाहते हैं.
उससे ज्यादा कैपेसिटी के सोलर पैनल आपको लगानी पड़ेंगे जैसे कि अगर आप 2 किलो वॉट का लोड चलाना चाहते हैं, तो आपको 3 किलो वॉट से लेकर 4 किलो वाट तक के सोलर पैनल लगाने पड़ेंगे. तभी आप बिना बैटरी के सीधे सोलर पैनल से घर का लोड चला पाएंगे। तो ऐसी कुछ इनवर्टर के नाम आपको नीचे दिए गए हैं।
1.FlinFuzion MPPT SolarPCU – 5kVA/5kW, 48V = Rs.75,000
2.Cellcronic Alpha V 3 On-Grid Hybrid Solar Inverter 5kw-48v = Rs.92,000
हालांकि इन सोलर इनवर्टर पर अगर आप बैटरी लगाना चाहते हैं तो कभी भी बैटरी भी लगा सकते हैं और इन इनवर्टर पर आप लेड एसिड या लिथियम बैट्री दोनों में से किसी भी प्रकार की बैटरी का उपयोग कर सकते हैं।
लेकिन यह सोलर इनवर्टर काफी ज्यादा महंगे आते हैं. इसीलिए काफी लोग इनका उपयोग नहीं कर पाए तो अगर आपका बजट कम है, तो आप इनवर्टर बैटरी का सेट खरीद के ही उन पर सोलर पैनल लगा सकते हैं।
Micro inverter
अगर आप बैटरी लगाने के झंझट से बचना चाहते हैं, तो आप माइक्रो इनवर्टर वाले सोलर पैनल का भी उपयोग कर सकते हैं, लेकिन यह सोलर इनवर्टर ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की तरह काम करता है. यानी कि जब आपके घर पर बिजली होगी. तभी यह सोलर पैनल काम करेंगे बिजली जाने पर यह सोलर पैनल काम नहीं करते जिससे कि आपको बैटरी बैकअप नहीं मिलता।
Smarten Kranti+ 5KVA
Smarten कंपनी ने भी काफी समय पहले ऐसा ही एक सोलर इनवर्टर निकला था। जोकि सीधे सोलर पैनल से आपके घर के लोड को चला सकता था। यह सोलर इनवर्टर आपको दूसरे सोलर इनवर्टर के रेट पर ही मिल जाता है. इस सोलर इनवर्टर का उपयोग आप सोलर वाटर पंप वाले सोलर पैनल के साथ में कर सकते हैं। क्योंकि सोलर वाटर पंप में आपको हाय वॉक मिलती है .
यह सोलर इनवर्टर भी 420 वोल्ट से लेकर 750 वोल्ट की हाई voc को सपोर्ट करता है। तो जिसको भी भारतीय सोलर इनवर्टर चाहिए वह इस इनवर्टर का उपयोग कर सकता है। यह इनवर्टर आपको 5kva,8kva और 10 kva की क्षमता के साथ मिलता है तो आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी प्रकार के इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं।
इस इनवर्टर की सबसे खास बात यही है कि आप इनके 5kva के सोलर इनवर्टर पर 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल को कनेक्ट कर सकते हैं। जिससे कि ज्यादा सोलर पैनल लगाने से आप पूरे दिन बड़ी ही आराम से घर का सारा लोडिंग पर चला पाएंगे।
क्या मैं बिना बैटरी के सोलर पैनल पर एसी चला सकता हूं?
अगर आप Smarten Kranti+ सोलर इनवर्टर का उपयोग करते हैं, तो एयर कंडीशनर जैसे उपकरण को भी बड़ी ही आराम से सीधे सोलर पैनल से चला सकते हैं, लेकिन सोलर पैनल से एयर कंडीशनर को चलाना सही नहीं रहेगा, क्योंकि एयर कंडीशनर का लोड काफी ज्यादा होता है. अगर आपके सोलर पैनल से पूरी बिजली नहीं मिलेगी तो आपका एयर कंडीशनर खराब भी हो सकता है.
तो यही एकमात्र ऐसा भारतीय सोलर इनवर्टर है जो कि डीसी पावर सप्लाई को सीधे एक में बदलकर आपके घर के लोड को चला सकता है।