1 Ton AC, 2 कूलर,1 फ्रिज चलाने के लिए सोलर पैनल

जब तक घरों में हमें सिर्फ कूलर, फ्रिज, पंखे, लाइट जैसे उपकरण देखने को मिलते हैं, लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, अब काफी लोग अपने घरों में 1 टन के इनवर्टर एयर कंडीशनर का उपयोग कर रहे हैं क्योंकि यह आपको लगभग 25000 रुपए में मिल जाता है। लेकिन एयर कंडीशनर के पावर कंजम्पशन को देखते हुए अभी भी काफी लोग एयर कंडीशनर लगवाने से बचते हैं।

अगर आपने एक टन का इनवर्टर एयर कंडीशनर खरीदा है या एयर कंडीशनर लेना चाहते हैं और इसकी बिजली के बिल की चिंता है, तो आप अपने घर पर एक सही सोलर सिस्टम लगाकर अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं और एयर कंडीशनर का भी आनंद ले सकते हैं।

1 Ton AC, 2 कूलर, 1 फ्रिज चलाने के लिए सोलर पैनल

इन सभी उपकरण का लोड अलग-अलग होता है और हम घरों में इन सभी उपकरण का उपयोग भी अलग-अलग समय के लिए कर सकते हैं। यानी कि अगर आपके घर में आप एयर कंडीशनर 10 घंटे तक चलाते हैं, तो जरूरी नहीं है कि हर कोई 10 घंटे तक ही चलाए।

किसी के घर में एयर कंडीशनर 15 घंटे तक भी चल सकता है और साथ में कूलर भी चल सकता है। इसके अलावा किसी के घर में एयर कंडीशनर 5 घंटे भी चल सकता है और कूलर 24 घंटे भी चल सकता है। इसीलिए सभी लोगों के लिए एक जैसे सोलर सिस्टम का उपयोग नहीं किया जा सकता।

घर के लिए एक सही सोलर सिस्टम का चुनाव करने से पहले आपको अपनी बिजली की खपत का पता करना होता है कि अगर आप पूरा दिन एयर कंडीशनर, कूलर, फ्रिज, लाइट, पंखे चलाते हैं तो 1 दिन में कितनी बिजली की खपत कर देते हैं। 1 टन के इनवर्टर एयर कंडीशनर की बात करें तो उसे अगर आप 20 घंटे चलाते हैं, तो वह लगभग 10 से 15 यूनिट बिजली की खपत कर सकता है। इसके अलावा दो कूलर, एक फ्रिज और लाइट-पंखे को भी लगभग 15 से 20 घंटे चलने पर लगभग 15 यूनिट खपत हो जाती है।

अब इस हिसाब से आपके पूरे दिन में लगभग 25 से 30 यूनिट बिजली की आवश्यकता होगी। और 1 किलोवाट के सोलर पैनल एक दिन में लगभग 5 से 6 यूनिट बिजली बना सकते हैं। यह निर्भर करता है कि आपने किस टेक्नोलॉजी का इनवर्टर लिया है और किस टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाए हैं। अगर आप N-Type TOPCon कॉन्टेक्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल का उपयोग करेंगे, तो आपके पूरे दिन में लगभग 7 यूनिट तक भी मिल सकते हैं।

इस प्रकार, आपको एक दिन में 30 यूनिट बिजली लेने के लिए लगभग 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम की आवश्यकता होगी। 5 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने के लिए आपको मार्केट में तीन ऑप्शन मिल जाते हैं।

  1. 5kW On Grid सोलर सिस्टम
  2. 5kW Off Grid सोलर सिस्टम
  3. 5kW हाइब्रिड सोलर सिस्टम

भारत में HJT सोलर पैनल की कीमत सिर्फ ₹20 से शुरू

5kW On Grid सोलर सिस्टम की कीमत

अगर आपके घर पर 24 घंटे बिजली रहती है, तो आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं, जिसमें आपको बैटरी का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। और यह सोलर सिस्टम लगवाने पर आपको ₹78000 की सब्सिडी भी मिलती है। अभी 5kW On Grid सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा लगभग ₹280000 तक आता है, जिसमें आपको ₹78000 की सब्सिडी मिल जाती है।

इसीलिए यह सिस्टम आपको लगभग ₹200000 में मिल जाता है। लेकिन इसमें बैटरी नहीं लगती, इसीलिए बिजली जाने पर आपको बैटरी बैकअप भी नहीं मिलेगा। बैटरी बैकअप के लिए हम ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम का उपयोग करते हैं।

5kW Off Grid सोलर सिस्टम की कीमत

Off Grid सोलर सिस्टम लगाने का सबसे अच्छा फायदा है कि आपको Grid सप्लाई पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है। इस सिस्टम से आपको 24 घंटा बिजली मिलती रहती है। लेकिन इसके अंदर बैटरी का उपयोग किया जाता है, इसीलिए इसकी कीमत भी बढ़ जाती है। लेकिन इसकी कीमत को आप अपनी मर्जी के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।

यह निर्भर करेगा कि आप कौन सी कंपनी का इनवर्टर ले रहे हैं, कितनी बड़ी बैटरी ले रहे हैं, कौन सी टेक्नोलॉजी के पैनल ले रहे हैं। नीचे आपको इसकी पूरी डिटेल में कीमत बताई गई है –

  • 5kW MPPT Inverter : ₹55,000
  • 150Ah × 4 Battery : ₹50,000
  • 5kW Bifacial Panel : ₹90,000
  • Extra Cost : ₹50,000
  • Total : ₹2,45,000

तो इस प्रकार आप बैटरी वाला ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम ₹2,50,000 में लगवा सकते हैं। यह कीमत कभी भी कम या ज्यादा हो सकती है क्योंकि सोलर पैनल की कीमत काफी कम या ज्यादा होती रहती है। लेकिन इस सोलर सिस्टम में आपको Grid Export का ऑप्शन नहीं मिलता। अगर आपका सोलर सिस्टम दिन में ज्यादा बिजली बनाता है, तो वह आपकी खराब जाएगी। उसके लिए आपको हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगाना पड़ेगा।

5kW Hybrid Solar System की कीमत

हाइब्रिड सोलर सिस्टम में On Grid और Off Grid दोनों सोलर सिस्टम का फायदा ले सकते हैं। और इस सिस्टम को लगाने पर अब आपको सब्सिडी भी मिलती है। अगर आप बिना सब्सिडी वाला हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो उसकी पूरी कीमत नीचे बताई गई है –

  • 5kW Hybrid Inverter : ₹65,000
  • 150Ah × 4 Battery : ₹50,000
  • 5kW Bifacial Panel : ₹90,000
  • Extra Cost : ₹50,000
  • Total : ₹2,55,000

अगर आप यह सिस्टम बिना सब्सिडी के लगाएंगे, तो ₹2,55,000 में आपको मिल जाएगा। लेकिन सब्सिडी लेने के लिए हमें DCR सोलर पैनल का उपयोग करना पड़ता है, जो कि अभी काफी महंगे हो चुके हैं। इसीलिए आप बिना सब्सिडी भी काफी कम कीमत में इसे लगा सकते हैं।

लेकिन अभी मार्केट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के भी हाइब्रिड सिस्टम आ चुके हैं, जिसमें आपको लिथियम बैटरी मिलेगी, ट्रांसफॉर्मर-लेस टेक्नोलॉजी का इनवर्टर मिलेगा। उसकी लाइफ और एफिशिएंसी पुरानी टेक्नोलॉजी से काफी ज्यादा है। यानी कि लंबे समय तक उपयोग करने पर आपका काफी ज्यादा पैसे की बचत हो सकती है। जिसकी पूरी कीमत नीचे बताई गई है –

  • Deye 5kW Hybrid Inverter : ₹1,00,000
  • Lithium 5kWh Battery : ₹1,30,000
  • 5kW Bifacial Panel : ₹90,000
  • Extra Cost : ₹50,000
  • Total : ₹3,70,000

अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का हाइब्रिड सिस्टम लगाते हैं, तो इसमें आपको बार-बार बैटरी बदलने की भी आवश्यकता नहीं होगी और यह कम जगह में ही आ जाता है। इस सिस्टम को लगाने के काफी ज्यादा फायदे हैं। इसके बारे में डिटेल में हमने पहले एक आर्टिकल में बताया है, वह पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

तो अब आपको पता चल गया होगा कि 1 Ton AC, 2 कूलर, 1 फ्रिज चलाने के लिए कितने सोलर पैनल लगाने की जरूरत पड़ेगी। यह जरूर कम या ज्यादा हो सकती है। इसीलिए सबसे पहले अपनी बिजली की खपत का पता करें, तभी सोलर सिस्टम का चुनाव करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button