UTL 1 किलोवाट सोलर पावर प्लांट Price 2024
काफी लोगों को यूटीएल कंपनी का सोलर सिस्टम लगवाना काफी सस्ता पड़ जाता है, क्योंकि यूटीएल कंपनी में आपको हर तरह की सोलर प्रोडक्ट मिल जाते हैं, इसीलिए आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. अगर आपका बजट कम है, तो आप सस्ता सोलर इनवर्टर लेकर अपना सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. अगर आपका बजट अच्छा है, तो आप अच्छी टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं।
1 किलोवाट का सोलर सिस्टम हर किसी के लिए पर्याप्त नहीं होता. अगर आपको प्रतिदिन चार से पांच यूनिट बिजली की आवश्यकता होती है. तभी आप यूटीएल कंपनी का 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम अपने घर पर लगवा सकते हैं। 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम आप अलग-अलग सोलर इनवर्टर द्वारा तैयार कर सकते हैं.आप अपने घर पर सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम भी लगवा सकते हैं।
Utl 1kw Solar System Price in india with Subsidy
सबसे पहले बात करते हैं, उसे सोलर सिस्टम के बारे में जिस पर आपको सब्सिडी मिलती है। सब्सिडी आपको सिर्फ ऑन Grid सोलर सिस्टम पर ही मिलती है. जिसमें आप बैटरी का उपयोग नहीं कर सकते।
On Grid सोलर सिस्टम वहां के लिए बिल्कुल सही रहता है. जहां पर दिन में 24 घंटे बिजली रहती है, क्योंकि बिजली जाने पर यह सोलर सिस्टम काम नहीं करता, तो बिजली न होने पर अपने घर के उपकरण को चलाने के लिए आपको अलग से इनवर्टर बैटरी की आवश्यकता होगी।
ऑन Grid सोलर सिस्टम में सोलर पैनल और सोलर इनवर्टर के अलावा Stand, वायर और वायर फिटिंग का सामान लगता है. जिसका खर्चा लगभग 60000 रुपए आ जाएगा। 1 किलोवॉट के सोलर सिस्टम पर अभी सरकार ₹30000 की सब्सिडी दे रही है, तो इस प्रकार आप सिर्फ ₹30000 में ही अपने घर पर ऑन Grid सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।
लेकिन अगर आप उत्तर प्रदेश में सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 किलोवॉट के सोलर सिस्टम पर ₹15000 की सब्सिडी दी जाती है. इस प्रकार उत्तर प्रदेश में 1 किलो वॉट के सोलर सिस्टम पर आपको 45000 रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी। अगर आप किसी अन्य राज्य में रहते हैं, तो आप अपने डिस्कॉम कंपनी से सब्सिडी वाले सोलर सिस्टम के बारे में पता कर सकते हैं।
Utl 1 kw Polar Plant Price
अब बात करते हैं, जिनको बैटरी बैकअप की आवश्यकता होती है, तो वह ऑफ Grid सोलर सिस्टम लगवा सकता है। Off ग्रिड सोलर सिस्टम में आप अपनी जरूरत के अनुसार अलग-अलग सोलर इनवर्टर का चुनाव कर सकते हैं . जिससे कि आप एक सही एक किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं। यहां पर आपको नीचे कुछ ऐसे ही सोलर इनवर्टर के बारे में बताया गया है. जिससे कि आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं।
UTL Gamma Plus 1kva
यह सोलर इनवर्टर सबसे ज्यादा बिकने वाला सोलर इनवर्टर है. जिस पर आप 1 किलो वॉट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.यह सोलर इनवर्टर सिर्फ एक बैटरी पर ही काम करता है, इसीलिए आप इस इनवर्टर के द्वारा काफी सस्ता सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं। इस सोलर इनवर्टर की लोड कैपेसिटी सिर्फ 1kva है, इसीलिए आप इस पर सिर्फ 600w से 700w तक का लोड चला सकते हैं।
अगर आप सिर्फ 1 किलोवाट के सोलर पैनल लगाकर अपना काम चलाना चाहते हैं, तो यह सोलर इनवर्टर आपके लिए बेस्ट रहेगा। यह इनवर्टर आपको मार्केट में लगभग ₹9000 में मिल जाएगा. जिस पर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है और यह Pure sinewave Output वाला सोलर इनवर्टर है, तो इस पर आप अपने घर का कोई भी उपकरण बड़े ही आराम से चला सकते हैं।
UTL Heliac 3000
यह सोलर इनवर्टर उनके लिए है, जिसको दो बैटरी वाला सबसे सस्ता सोलर सिस्टम तैयार करना है, क्योंकि यह सोलर इनवर्टर PWM टेक्नोलॉजी का है. इसीलिए यह आपको सिर्फ ₹12000 में मिल जाएगा. इस पर आप लगभग 1.5 kw तक का लोड चला सकते हैं. लगभग 2 किलोवॉट तक के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं।
तो जिसको 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करना है. वह भी इसी इनवर्टर का उपयोग कर सकता है। यह सोलर इनवर्टर भी 2 साल की वारंटी के साथ आता है. इस पर भी आप अपने घर का कोई भी उपकरण बड़ी ही आसानी से चला सकते हैं।
UTL Shamsi 1475
अगर किसी का बजट काम है, तो वह इस सोलर इनवर्टर का उपयोग कर सकता है. यह मार्केट में सबसे सस्ता सोलर इनवर्टर है, जो कि आपको मात्र ₹7000 में मिल जाएगा. इस पर भी आप दो बैटरी लगाकर अपना एक किलो वाट तक का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. इस इनवर्टर पर आप लगभग 1 किलोवाट तक का लोड भी चला सकते हैं, क्योंकि यह 1475 व लोड कैपेसिटी के साथ आता है।
इस इनवर्टर पर भी आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. लेकिन इस इनवर्टर में आपको दूसरे इनवर्टर की तरह एलसीडी डिस्प्ले नहीं मिलती, तो अगर आपको एलसीडी डिस्प्ले की जरूरत नहीं है, तो आप यह इनवर्टर भी ले सकते हैं. जिससे कि आपकी काफी पैसे की बचत हो जाएगी।
यह थे, कुछ इनवर्टर जिनका उपयोग आप यूटीएल कंपनी के 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए कर सकते हैं। अब बात करते हैं सोलर बैटरी की।
UTL सोलर बैटरी की कीमत
यूटीएल कंपनी में आपको कई अलग-अलग साइज और वारंटी के साथ सोलर बैटरी मिलती है. जिससे कि आप अपने बजट के अनुसार सस्ती या महंगी बैटरी खरीद सकते हैं.अगर किसी को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की बैटरी चाहिए तो आप लिथियम बैटरी भी खरीद सकते हैं।
लेकिन ज्यादातर लोग 1 किलोवॉट के सिस्टम पर सिर्फ 150Ah की बैटरी का ही उपयोग करते हैं. जिससे उनका काम बड़े ही आसानी से चल जाता है।
यूटीएल कंपनी की 150Ah की सोलर बैटरी आपको लगभग 13000 रुपए में मिल जाएगी. अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता है, तो आप 200 Ah की बैटरी भी ले सकते हैं, जो कि आपको लगभग 15000 रुपए में मिल जाएगी. अगर आप ज्यादा वारंटी वाली बैटरी लेना चाहते हैं, तो आप यूटीएल कंपनी में 5 साल तक की वारंटी वाली भी बैटरी ले सकते हैं।
UTL 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत
वैसे तो यूटीएल कंपनी हर तरह की सोलर पैनल बनती है, लेकिन आपको सोलर पैनल हमेशा आपके इनवर्टर के हिसाब से ही खरीदनी चाहिए. वैसे तो आप यूटीएल कंपनी में 500w तक का भी सोलर पैनल ले सकते हैं, लेकिन उन सोलर पैनल का उपयोग आप सिर्फ MPPT टेक्नोलॉजी के इनवर्टर पर कर सकते हैं जैसे कि UTL Gamma+ 1 kva का इनवर्टर।
अगर आप PWM टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं, तो आप 200wऔर 12vके सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं. जिसमें आपको 200w के 5 सोलर पैनल लगाने पड़ेंगे, लेकिन MPPT टेक्नोलॉजी में आप 500 वाट के सिर्फ दो सोलर पैनल से ही अपना 1 किलोवॉट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं।
1 किलोवाट सोलर सिस्टम का कुल खर्चा
ऊपर आपको सभी कंपोनेंट की अलग-अलग कीमत बताई गई है, लेकिन इन कम्पोनेंट के अलावा सोलर सिस्टम में Stand वायर और वायर फिटिंग का सामान लगता है. इसके अलावा अर्थिंग, लाइटनिंग अरेस्टर और अन्य सेफ्टी डिवाइस का भी उपयोग किया जाता है. जिसका खर्चा लगभग ₹10000 तक आ सकता है।
तो अब आपको पता चल गया की यूटीएल कंपनी का 1kw ON Grid सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग ₹30000 आएगा और UTL 1kw Off Grid सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग ₹60000 आएगा नीचे आपको उनके अलग-अलग पैक इनवर्टर के अनुसार बताए गए हैं।
UTL Gamma+ 1Kva – Rs.9000
1Kw Panel – Rs.20,000
1 Battery – Rs.13,000
Extra – Rs.10,000
Total – Rs.52,000
UTL Heliac – Rs.13000
1Kw Panel – Rs.20,000
2 Battery – Rs.25,000
Extra – Rs.10,000
Total – Rs.68,000
UTL Shamsi 1475 – Rs.7000
1Kw Panel – Rs.20,000
2 Battery – Rs.25,000
Extra – Rs.10,000
Total – Rs.62,000
1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है
यहां पर आपको तीन अलग-अलग सोलर इनवर्टर के बारे में बताया गया है अगर आप UTL Gamma+ 1Kva सोलर इनवर्टर का उपयोग करेंगे तो आप फ्रिज कूलर पंखे वाशिंग मशीन जैसे उपकरण चला सकते हैं. अगर आप UTL Heliac 3000 मॉडल का उपयोग करेंगे तो आप उसे पर 0.8 ton का इनवर्टर एयर कंडीशनर भी चला सकते हैं .
लेकिन अगर आप ON Grid सोलर सिस्टम लगाएंगे तो “1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है” यह पूछने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सोलर सिस्टम पर आप जितना मर्जी चाहे load चला सकते हैं.
तो उम्मीद है अब आपको UTL कंपनी के सोलर सिस्टम लगवाने में काफी आसानी रहेगी और आप अपनी बजट के अनुसार अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगता पाएंगे तो आज ही आप अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगवा कर इसका फायदा उठाएं।