UTL 2 किलोवाट सोलर पावर प्लांट Price 2024

UTL 2 किलोवाट सोलर पावर प्लांट Price 2024

2 किलोवाट का सोलर सिस्टम आज ज्यादातर घरों के लिए बिल्कुल सही रहता है, क्योंकि हम घरों पर अब वाशिंग मशीन कूलर पंखे फ्रिज जैसे उपकरण का उपयोग करने लग गए हैं. इसीलिए भी अपने घर पर 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं, लेकिन 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा या नहीं उससे पहले आपको पता होना बहुत ही जरूरी है, कि हर महीने कितनी बिजली की खपत करते हैं.

2 किलोवाट का सोलर सिस्टम एक महीने में लगभग 300 यूनिट बिजली बना सकता है, तो अगर गर्मियों के महीनों में हर महीने 300 यूनिट बिजली खपत करते हैं, तो 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं.अपने घर पर सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम भी लगवा सकते हैं।

Utl 2kw Solar System Price In India With Subsidy

UTL कंपनी में 2 किलोवाट का सब्सिडी वाला सोल सिस्टम भी लगवा सकते हैं. और बैटरी वाला सोलर सिस्टम भी लगवा सकते हैं, तो सबसे पहले बात करेंगे. सब्सिडी वाले सोलर सिस्टम के बारे में 2 किलोवाट का सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा लगभग 60000 के करीब आता है.

केंद्र सरकार द्वारा उस पर 30000 की सब्सिडी दी जाती है, तो सब्सिडी मिलने के बाद में आपको UTL कंपनी का 2 किलोवाट का सब्सिडी वाला सोलर सिस्टम लगभग 30000 में मिल जाएगा, लेकिन अगर उत्तर प्रदेश में रहते हैं, तो उत्तर प्रदेश में आपको राज्य सरकार द्वारा 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 30000 की सब्सिडी मिलती है.

इस प्रकार उत्तर प्रदेश में 2 किलो वोट के सोलर सिस्टम पर आपको कुल 90000 की सब्सिडी मिल जाती है. इस प्रकार उत्तर प्रदेश में 2 किलो वट का सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग 45000 आता है, लेकिन ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम उनके लिए ही सही रहता है. जिनके घर पर 24 घंटे बिजली रहती है.

अगर आपके घर पर 24 घंटे बिजली रहती है. तभी On Grid सिस्टम लगवाएं, क्योंकि यह सोलर सिस्टम बिजली जाने के बाद में काम नहीं करता, तो जब आपके घर पर बिजली नहीं होगी. तब आपको अलग से इनवर्टर बैटरी की आवश्यकता होगी, तो इससे अच्छा Off Grid सोलर सिस्टम लगवाएं .

UTL 2 किलोवाट सोलर पावर प्लांट Price 2024

UTL कंपनी में ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाने के लिए कई अलग-अलग सोलर इनवर्टर मिलते हैं. जिनकी मदद से आसानी से 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं. जिसका बजट कम होता है, वह UTL Heliac 3000 सोलर इनवर्टर के साथ 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकता हैं.

UTL Heliac 3000 इनवर्टर पर 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं.  यह इन्वर्टर 2200Va  लोड कैपेसिटी के साथ आता है, तो इस पर लगभग 1.5Kw तक लोड चला सकते हैं.

इस इन्वर्टर में आपको 60V की VOC मिलेगी जिससे कि इस इन्वर्टर पर 500 वाट तक के सोलर पैनल का भी उपयोग कर सकते हैं.  यह सोलर इन्वर्टर PWM टेक्नोलॉजी का है, इसीलिए आपको इस पर 330 वाट के और पॉली क्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी के Solar पैनल का उपयोग करना चाहिए.

यह Solar इनवर्टर आपको लगभग 13000 में मिल जाएगा. इस इनवर्टर पर आपको दो साल की वारंटी मिलेगी. यह इनवर्टर PureSine wave आउटपुट वाला है, तो इस इनवर्टर पर अपने घर का कोई भी लोड आसानी से चला सकते हैं.

UTL Gamma Plus 3350

जिसको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार करना है. उसके लिए यह सोलर इन्वर्टर बिल्कुल बेस्ट रहेगा. इस इनवर्टर पर 3 kva तक का लोड चला सकते हैं, यानी कि लगभग 2.5Kw के लोड चला सकते हैं.

utl-min

इस इन्वर्टर पर 2 kw तक के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं. यह इनवर्टर 106v की VOC को सपोर्ट करता है, तो इस पर 540w तक के बायफेशियल सोलर पैनल का भी उपयोग कर सकते हैं. और दो पैनल को सीरीज करके भी इसके ऊपर लगा सकते हैं.

यह इनवर्टर भी दो बैटरी पर ही काम करता है और यह इनवर्टर आपको लगभग 18000 रूपए में मिल जाएगा. यह इनवर्टर UTL Heliac 3000 से मात्र 5000 रूपए महंगा है, लेकिन लंबे समय तक उपयोग करने पर आपके यह पैसे वसूल हो जाएंगे.

UTL सोलर बैटरी की कीमत

यूटीएल कंपनी में आपको अलग-अलग आकार और वारंटी वाली बैटरी मिल जाती है. जिसके कारण काफी सस्ती या ज्यादा बैकअप वाली बैटरी खरीद सकते हैं. अगर किसी को लिथियम बैटरी की जरूरत है, तो वह भी UTL कंपनी में मिल जाएगी.

ज्यादातर 150 Ah की बैटरी का ही उपयोग किया जाता है, तो अगर भी 150Ah की बैटरी लेना चाहते हैं, तो UTL कंपनी में 150 Ah की दो बैटरी आपको मात्र 25,000 रूपए में मिल जाएगी.

अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता है, तो 200 Ah की बैटरी का भी उपयोग कर सकते हैं. जो कि आपको लगभग 30,000 रूपए में मिल जाएगी. अगर आपको सिर्फ दिन में ही लोड चलाना है या यह सोलर सिस्टम दुकान या ऑफिस में लगाना चाहते हैं या जहां पर ज्यादा लोड सिर्फ दिन में चलता है, तो 100 ah की बैटरी का भी उपयोग कर सकते हैं. जो कि आपको मात्र Rs.10,000 में मिल जाएगी.

UTL 2 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा

2kw solar panel price in india : UTL कंपनी में आपको अलग अलग टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल मिल जाते हैं. अगर सबसे सस्ता सोलर पैनल लेना चाहते हैं, तो पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल ले सकते हैं. जो कि 2 किलोवाट के आपको सिर्फ 35000 रूपए में मिल जाएंगे.

अगर मोनो पर्क हाफ कट टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लेना चाहते हैं, तो वह आपको दो किलो वोट के सोलर पैनल मात्र 40000 रूपए में मिल जाएंगे. अगर बायफेशियल टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेना चाहते हैं, तो वह आपको लगभग 44000 रूपए में मिल जाएंगे.

सोलर पैनल का चुनाव अपने इनवर्टर के अनुसार करें. तभी आपको ज्यादा फायदा मिलेगा

UTL 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने का कुल खर्चा

यहां पर आपको सोलर इनवर्टर बैटरी और सोलर पैनल के Price के बारे में बताया गया है. लेकिन सोलर सिस्टम में इसके अलावा स्टैंड वायर और वायर फिटिंग का भी सामान लगता है. इसके अलावा अर्थिंग, लाइटनिंग अरेस्टर और अन्य सेफ्टी डिवाइस का उपयोग किया जाता है. जिसे लगाने का खर्चा लगभग 20,000 रूपए तक आ सकता है, तो अब आपको पता चल गया UTL 2kw on grid सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग 60000 रूपए आएगा.

UTL 2Kw PWM System Price

  • UTL Heliac 3000 – Rs.13,000
  • 2Kw Poly Solar Panel – Rs.35,000
  • 2 Solar Battery – Rs.25,000
  • Extara- Rs.20,000
  • Total – Rs.93,000

UTL 2Kw MPPT System Price

  • UTL Gamma plus 3350 – Rs.18,000
  • 2Kw Mono PERC half Cut Solar Panel – Rs.40,000
  • 2 Solar Battery – Rs.25,000
  • Extara- Rs.20,000
  • Total – Rs.1,03,000

UTL 2Kw Off Grid सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा 90,000 रूपए आएगा. अगर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो यूटीएल MPPT सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा 103000 रूपए आएगा, तो भी अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगाकर अपना बिजली का बिल कम कर सकते हैं. हैं और अपना बैटरी बैकअप भी बढ़ा सकते हैं.

2 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चला सकते हैं

काफी लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि अगर वह 2 किलोवाट सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो क्या-क्या लोड चला सकते हैं.अगर आप 2 किलोवाट सोलर पैनल 3kva के सोलर इन्वर्टर पर लगाएंगे तो आप एयर कंडीशनर कूलर वाशिंग मशीन जैसे उपकरण आसानी से चला सकते हैं.

अगर आप 2 किलो वॉट के सोलर पैनल 2Kva लगाएंगे तो उसे पर सिर्फ कूलर पंप के वाशिंग मशीन जैसे उपकरण ही चला पाए.इसीलिए इतना लोड आपको चलना है. उसी के अनुसार सोलर इनवर्टर का चुनाव करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top