UTL 3 किलोवाट सोलर पावर प्लांट Price 2024

UTL 3 किलोवाट सोलर पावर प्लांट Price 2024 3kw solar system price in india,3kw solar system,3kw solar system load capacity,3kw solar power system,3kw solar system price,3kw on grid solar system, 

आजकल घरों में एयर कंडीशनर कूलर पंखे फ्रिज जैसे उपकरण का उपयोग ज्यादा होने लग गया है, इसीलिए अब हमें ज्यादा बिजली की आवश्यकता होती है.लेकिन ज्यादा बिजली का उपयोग करने से हमारा बिजली का बिल भी ज्यादा आता है, इसीलिए हम सोलर सिस्टम का उपयोग करते हैं.

अगर आप अपने घर पर UTL 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपना बिजली का बिल पता करना होगा कि आप प्रति महीने कितनी बिजली उपयोग करते हैं.

अगर आप प्रति महीने 450 यूनिट्स बिजली का उपयोग करते हैं, तो आप 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं. 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम गर्मियों में 450 यूनिट बिजली पड़ेगी आराम से बना सकता है.अगर आप अपना बिजली का बिल काम करना चाहते हैं. आपके घर पर 24 घंटे बिजली रहती है, तो आप ON Grid सोलर सिस्टम लगा सकते हैं. जिस पर आपको सब्सिडी मिलेगी.

Utl 3kw Solar System Price In India With Subsidy

3 किलोवाट ON Grid सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग 180000 रुपए के करीब आता है. जिस पर केंद्र सरकार द्वारा 78000 की सब्सिडी दी जाती है.सब्सिडी मिलने के बाद में आपको 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगभग 1 Lakh रुपए में मिल जाता है.लेकिन अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं, तो वहां पर 3 किलो वॉट की सोलर सिस्टम पर ₹30000 की सब्सिडी मिलती है.

इस प्रकार केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सब्सिडी को मिलाकर कुल 108000 की सब्सिडी उत्तर प्रदेश में मिलती है.तो 3 किलो वॉट सोलर सिस्टम उत्तर प्रदेश में लगभग 72000 में मिल जाएगा.

यह सोलर सिस्टम वहां के लिए है. जहां पर 24 घंटे बिजली रहती है, क्योंकि बिजली जाने पर यह सोलर सिस्टम काम नहीं करेगा और बिजली जाने पर आपको अपने घर के उपकरण चलाने के लिए अलग से इनवर्टर बैटरी की आवश्यकता होगी, तो अगर अलग से इनवर्टर बैटरी लगाना चाहते हैं, तो उससे बढ़िया आप ऑफ Grid सोलर सिस्टम ही लगे.

UTL 3 किलोवाट सोलर पावर प्लांट Price 2024

यूटीएल कंपनी में आपको कई अलग-अलग इनवर्टर मिल जाते हैं. जिससे कि आप अपनी जरूरत के अनुसार सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. काफी लोगों को सिर्फ अपना बिजली का बिल काम करना होता है, इसीलिए वह ऐसा सोलर इनवर्टर चाहते हैं.

जिस पर सिर्फ 3 किलो वॉट के सोलर पैनल लग जाए, लेकिन काफी लोगों को 3 किलो वॉट के सोलर पैनल लगाने के साथ-साथ 3 किलो वॉट तक का लोड भी चलना पड़ता है. तो उनको 5kva के सोलर इनवर्टर का उपयोग करना पड़ता है.

UTL Heliac 4000

3 किलो वाट का सस्ता सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं, तो यूटीएल कंपनी का ही है सोलर इनवर्टर ले सकते हैं. इस इनवर्टर पर आप 3 किलो वॉट के सोलर पैनल लगा सकते हैं. और लगभग ढाई किलो वॉट तक का लोड भी चला सकते हैं. यह इनवर्टर 100 वोल्ट की VOC के साथ आता है, तो इस पर आप 500 वॉट तक के सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते हैं. और यह PWMटेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर है.

heliac-min

यह इनवर्टर आपको लगभग 20000 रुपए में मिल जाएगा जिस पर आपको 2 साल की वारंटी मिलेगी और यह Pure Sinewave के साथ आता है, तो इस पर आप अपने घर का कोई भी उपकरण बड़ी आराम से चला सकते हैं.

Particulars Description
System Rating 3550/60A
Capacity 3500VA
Operating DC Voltage 48V
Output Waveform Sine wave
Typical Efficiency ≥85%
Maximum PV Power Recommended (315W/320W/325W)x10
Solar current max 60A
Solar current min >3A (Below 3A, System will act like Solar Absent)

UTL Gamma 5Kva

काफी लोगों को 3 किलो वॉट का लोड चलाने की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि काफी लोग अभी एयर कंडीशनर भी अपने सोलर सिस्टम पर चलना चाहते हैं, तो उनके लिए 5kva का सोलर इनवर्टर बिल्कुल सही रहता है.यह सोलर इन्वर्टर 5 किलो वॉट तक के सोलर पैनल को सपोर्ट करता है और इस पर आप लगभग 4 किलो वॉट तक का लोड भी चला सकते हैं.

इस सोलर इनवर्टर की सबसे खास बात है कि यह एमपीटी टेक्नोलॉजी का है इसीलिए इसके अंदर आपको 230 वोल्ट की VOC मिलती है, तो आप लगभग 4 सोलर पैनल को सीरीज करके इस पर लगा सकते हैं. यह सोलर इनवर्टर एमपीटी टेक्नोलॉजी का है, इसीलिए आपको High Voc के सोलर पैनल लगाने का ज्यादा फायदा मिलेगा।

यह इनवर्टर आपको आठ बैटरी और चार बैटरी के साथ मिलता है. जिसको काम बैटरी बैकअप की आवश्यकता है. वह चार बैटरी वाला सिस्टम ले सकता है. जिसको अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता है. वह आठ बैटरी वाला सिस्टम ले सकता है।

Description Particulars
Solar PCU Capacity 5KVA 48V
Input Voltage Range (min-max) 80-230 VDC
Maximum PV Power Recommended 5KW
Types of Charger PWM with MPPT
Charge Controller Peak Efficiency 95%

यूटीएल बैटरी की कीमत

यूटीएल कंपनी हर तरह के साइज में बैटरी बनती है जिसको काम बैटरी बैकअप की आवश्यकता होती है वह छोटी बैटरी ले सकता है जिसको अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता होती है.

वह बड़ी बैटरी ले सकता है, लेकिन ज्यादातर कस्टमर 150Ah की बैटरी का ही उपयोग करते हैं, जो की मार्केट में आपको लगभग 12 से 13000 में मिल जाएगी, लेकिन ऊपर बताए गए इनवर्टर पर आपको चार बैटरी लगानी पड़ती है, इसीलिए 4 बैटरी आपको लगभग ₹50000 में मिल जाएगी, लेकिन अगर आप 100Ah की बैटरी का उपयोग करते हैं तो कर बैटरी आपको लगभग ₹40000 में ही मिल जाएगी।

यूटीएल सोलर पैनल की कीमत

यूटीएल कंपनी हर तरह के सोलर पैनल बनती है जैसी टेक्नोलॉजी का आप इनवर्टर लेंगे. उसी के आधार पर आपको सोलर पैनल का चुनाव करना चाहिए. अगर आप PWM टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर का उपयोग करते हैं, तो आपको पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का उपयोग करना चाहिए.

हालांकि आप मोनोपार्क हाफ कट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल का भी उपयोग कर सकते हैं, लेकिन मोनोपर हाफ कट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल का उपयोग MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर के साथ में करने पर आपको ज्यादा फायदा मिलेगा।

3 किलोवाट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल आपको लगभग 55000 में मिल जाएंगे. अगर आप मोनो पार्क हाफ कट सोलर पैनल लगाना चाहते हैं, तो 3 किलो वॉट के लगभग 65000 में मिल जाएंगे. हालांकि मार्केट में आपको Bifacial टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलती है जो की 3 किलो वॉट के सोलर पैनल आपको लगभग 75000 में मिल जाएंगे तो आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार किसी भी टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं।

UTL 3 किलोवाट सोलर सिस्टम का कुल खर्च

वैसे तो सोलर सिस्टम में लगने वाले महत्वपूर्ण कंपोनेंट की कीमत हमने ऊपर ही आपको बता दी है लेकिन इसके अलावा भी सोलर पैनल को लगाने के लिए स्टैंड की आवश्यकता होती है.

सोलर पैनल को इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए वायर की आवश्यकता होती है और वायर की फिटिंग के लिए भी काफी अलग-अलग सामान की आवश्यकता होती है. इसके अलावा पूरे सोलर सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए हमें कुछ सेफ्टी डिवाइस भी लगानी पड़ती है, जैसे कि अर्थिंग लाइटनिंग अरेस्टर एसडीबी और डीसीबी, तो इनका खर्चा आपका लगभग ₹30000 तक आ सकता है।

तो नीचे आपको दो अलग-अलग तीन किलो वॉट के पैक बताए गए हैं जो आपके बजट में आता है वह आप ले सकते हैं।

UTL 3Kw Pwm Solar System Price

  • UTL Heliac 4000 Inverter  – Rs.20,000
  • 150Ah Solar battery X 4 – Rs.50,000
  • 6Kw Solar Panel – Rs.60,000
  • Extra – Rs.30,000
  • Total- Rs.1,60,000

UTL 3Kw MPPT Solar System Price

  • UTL Gamma 5Kva Inverter  – Rs.50,000
  • 150Ah Solar battery X 4 – Rs.50,000
  • 6Kw Solar Panel – Rs.60,000
  • Extra – Rs.30,000
  • Total- Rs.1,90,000

तो उम्मीद है अब आपको पता लग गया होगा कि यूटीएल कंपनी का 3 किलो वाट ऑन ग्रेट सोलर सिस्टम की कीमत ₹100000 है और 3 किलोवाट PWM टेक्नोलॉजी के सोलर सिस्टम की कीमत ₹160000 रुपए है. इसके अलावा अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो UTL 3 किलोवाट MPPT सोलर सिस्टम की कीमत ₹190000 रुपए है। तो जैसी आपकी जरूरत है वैसा सोलर सिस्टम आप लगा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top