1 किलोवाट सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है
घरों में सोलर सिस्टम ज्यादातर बिजली के बिल को कम करने के लिए लगाया जाता है और काफी जगह पर बिजली की दिक्कत होती है तो वहां पर बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए लगाया जाता है। लेकिन आजकल सोलर सिस्टम लगवाने से पहले काफी लोगों के मन में यह सवाल आता है कि अगर 1 किलो वॉट का सोलर सिस्टम वह लगवाएंगे तो उनका क्या-क्या लोड चल सकता है।
तो यहां पर आप 1 किलो वॉट के सोलर पैनल से सीधे कोई भी लोड नहीं चला सकते क्योंकि हम अपने घर के उपकरण को कभी भी सीधे सोलर पैनल से कनेक्ट नहीं करते उसके लिए हम सोलर इनवर्टर का उपयोग करते हैं। इसीलिए आपको यह जानना जरूरी है कि आप अपने सोलर इनवर्टर पर कितना लोड चला सकते हैं।
1 किलोवाट के सोलर पैनल से क्या-क्या लोड चल सकता है
1 किलोवाट के सोलर पैनल अगर आप 1 केवीए के सोलर इनवर्टर पर लगा देंगे तो आप लगभग 600 से 700 वॉट तक का लोड बड़ी ही आराम से चला सकते हैं इसके अंदर आप पंखा फ्रिज कूलर लाइट कंप्यूटर जैसे उपकरण बड़े ही आराम से चला सकते हैं। लेकिन आप यह सभी उपकरण एक साथ नहीं चला सकते क्योंकि इनवर्टर की लोड उठाने की क्षमता सिर्फ 600 से 700 वोट है तो आपको इस लोड कैपेसिटी को ध्यान में रखते हुए ही लोड चलना चाहिए नीचे आपको एक सूची दी गई है जिससे आपको पता लग जाएगा कि आप कितने उपकरण एक समय पर चला सकते हैं।
- 1 कूलर =200w
- 3 पंखा =200w
- 5 led bulb 20w =100w
- 1 फ्रिज =150w
- Total load =650w
अगर आपने 1 किलो वॉट के सोलर पैनल 1 केवीए के इनवर्टर पर लगाए हैं तो ऊपर आपको जितने उपकरण बताए गए हैं वह सभी आप एक समय पर चला सकते हैं और उतना ही लोड हम ज्यादातर सामान्य घर में चलते हैं।
लेकिन अगर आप पूरा 1 किलोवाट का लोड 1 किलोवाट के सोलर पैनल से चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बड़ा इनवर्टर लेना होगा 1 किलोवाट का लोड चलाने के लिए आप 2kva के सोलर इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं जिस पर 1kw से लेकर 1.5kw तक का लोड चला सकते हैं।
1 किलोवाट पर क्या-क्या लोड चलेगा
अगर आपने 1 किलो वॉट कासोलर सिस्टम लगवाया है जिसमें आपने ऐसा सोलर इनवर्टर लिया है जिस पर आप 1 किलो वॉट तक का लोड चला सकते हैं तो आप कई अलग-अलग उपकरण अलग-अलग समय पर चला सकते हैं. हालांकि सभी उपकरण एक समय चलने पर उनका कल लोड 1 किलो वॉट से ज्यादा हो जाएगा इसीलिए आप एक साथ सभी उपकरण नहीं चला सकतेतो जो उपकरण आप 1 किलो वॉट पर चलना चाहते हैं उसकी सूची नीचे दी गई है.
- टोस्टर (800w)
- लेज़र प्रिंटर (छोटा)
- सीलिंग फैन
- Music System
- वॉशिंग मशीन
- सेट टॉप बॉक्स
- Tubelight
- रेफ्रिजरेटर (500L तक)
- डेस्कटॉप कंप्यूटर
- लैपटॉप
- टेलीविजन एलईडी
- Cooler
- एलईडी बल्ब
- जूसर मिक्सर ग्राइंडर
1Kw की सोलर पैनल कितनी बिजली बनाते हैं
1Kw के सोलर पैनल लगभग चार यूनिट्स से लेकर 5 यूनिट्स तक बिजली प्रतिदिन बना सकते हैं। लेकिन यह निर्भर करेगा आपका सोलर इनवर्टर और सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी के ऊपर। अगर आपने MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लिया है और मोनो पर्क हाफ कट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाए हैं तो आपको प्रतिदिन 5 यूनिट्स बिजली मिल सकती है।
1kw सोलर पैनल लगाने का खर्चा
1Kw के सोलर पैनल लगाने का अलग-अलग खर्चा आता है अगर आप पाली क्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाएंगे तो आपका लगभग 180000 रुपए खर्चा आ जाएगा वहीं अगर आप Mono PERC Technology के सोलर पैनल लेंगे तो आपका लगभग 22000 रुपए खर्च हो जाएगा और अगर आप सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी बाय फेशियल सोलर पैनल लेंगे तो आपका लगभग 25000 रुपए खर्च हो जाएगा।
लेकिन यह सिर्फ सोलर पैनल की कीमत है अगर आप 1 किलोवाट का पूरा सोलर सिस्टम लगवाएंगे तो Off Grid सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग₹60000 आ जाएगा। और अगर आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाएंगे तो वह भी आपको लगभग ₹60000 में मिलेगा लेकिन उसे पर आपको ₹30000 की सब्सिडी मिलेगी तो वह आपको सिर्फ ₹30000 में ही मिल जाएगा।
1 किलोवाट सोलर पैनल लगाने के लिए कितना एरिया चाहिए
सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन बेहतर हो जा रही है इसीलिए पहले के मुकाबले अब आपको सोलर पैनल लगाने के लिए कम जगह की आवश्यकता पड़ती है तो 1 किलो वॉट के सोलर पैनल आप 100 sq.ft. एरिया में लगा सकते हैं।
1 किलोवाट सोलर पैनल कौन सी कंपनी के खरीदें
मार्केट में आपको कई अलग-अलग तरह की कंपनी देखने को मिलती है. जिस कंपनी की सर्विस आपको आपके एरिया के अंदर मिल सकती है. उसी कंपनी का सोलर पैनल खरीदना चाहिए इसके अलावा आपऐसी कंपनी पता करें जो की मार्केट में सबसे ज्यादा पुरानी हो क्योंकि सोलर पैनल पर आपको 25 साल की वारंटी मिलती है. तो जो कंपनी पहले से ही ज्यादा समय से मार्केट में है वह आगे भी मार्केट में ही रहेगी इसीलिए उसे कंपनी का सोलर पैनल खरीदने का फायदा होगा जैसे कि यूटीएल कंपनी पिछले 28 साल से मार्केट में काम कर रही है.
तो अब आपको पता चल गया की 1Kw की सोलर पैनल से आप क्या-क्या चल सकते हैं और इन्हें लगाने का कितना खर्चा आ सकता है अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
1kw solar panel me kya kya chalega,1 kilowatt solar panel se kya kya chala sakte hain,1kw solar panel se kya kya chalega,1kw solar system se kya kya chalega