घर के लिए कौन सा सोलर पैनल सबसे अच्छा है : समय के साथ-साथ सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी भी बेहतर होती जा रही है। पहले मार्केट में हमें Polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल देखने को मिलते थे, जो कि सबसे सस्ते होते थे और उन्हीं का सबसे ज्यादा उपयोग होता था। उसके बाद मार्केट में Monocrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल आए, जिससे कि कम जगह में अधिक बिजली बनना शुरू हो गई।
क्योंकि पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी में हमें सिर्फ 325W तक का सोलर पैनल देखने को मिलता था, लेकिन मोनोक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी में हमें 370W तक का सोलर पैनल देखने को मिला।
उसी के साथ फिर Mono PERC टेक्नोलॉजी आ गई, और उसके बाद Mono PERC Half Cut टेक्नोलॉजी आ गई। इसी तरह सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी और बेहतर हो गई। लेकिन घर के लिए कौन सी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल सही रहेगा, यह आज भी काफी बड़ा सवाल है।
क्योंकि मार्केट में मिलने वाले कई अलग-अलग तरह के सोलर पैनल कई अलग-अलग जगहों के लिए सही रहते हैं।
घर के लिए कौन सा सोलर पैनल सबसे अच्छा है?
हमारे घर के लिए कौन सा सोलर पैनल सबसे अच्छा रहेगा, यह निर्भर करता है हमारे उपयोग पर।
अगर आपको सिर्फ 1 kW का सोलर सिस्टम तैयार करना है तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी का भी उपयोग कर सकते हैं, लेकिन आजकल घरों में काफी ज्यादा बिजली का उपयोग होता है। इसीलिए ज्यादातर लोग घरों में 3 kW या 5 kW तक का सोलर सिस्टम लगाते हैं, जिसके लिए आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल की तरफ जाना चाहिए।
Mono PERC Half Cut
अगर आप अपने घर की छत पर 3 kW या उससे बड़ा सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं और सही कीमत में लगाना चाहते हैं, तो Mono PERC Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल आपको काफी अच्छी कीमत में मिल जाएंगे।
Half Cut टेक्नोलॉजी के अंदर आपको Bifacial सोलर पैनल भी देखने को मिलते हैं, जिसके कारण आपको इस टेक्नोलॉजी में 550W तक का भी सोलर पैनल मिल जाता है। यानी कि 3 kW के सोलर सिस्टम के लिए सिर्फ 6 पैनल ही लगाने पड़ेंगे।
अगर आप अपने घर पर 10 kW तक का भी सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, तो भी Mono PERC Bifacial टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल बिल्कुल सही रहेंगे।
N-Type TOPCon
अभी मार्केट में N-Type TOPCon टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल भी पॉपुलर होना शुरू हो चुके हैं। पहले ये सोलर पैनल काफी महंगे मिलते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से इनकी कीमत काफी कम हो चुकी है। अब यह आपको लगभग ₹20 से ₹25 प्रति वाट में बड़ी ही आसानी से मिल जाते हैं।
इस टेक्नोलॉजी में आपको 575W तक का सोलर पैनल बड़ी ही आसानी से मिल जाता है और इसकी मदद से भी आप कम जगह में बड़ा सिस्टम तैयार कर सकते हैं।
अगर आप 6 kW का सोलर सिस्टम तैयार करने की सोच रहे हैं, तो सिर्फ 10 सोलर पैनल लगाकर भी अपना सिस्टम तैयार कर सकते हैं।
HJT (Heterojunction Technology)
यह टेक्नोलॉजी अभी तक इतनी ज्यादा पॉपुलर नहीं हुई है, क्योंकि इस टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल भारत में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं और इनकी कीमत भी दूसरे सोलर पैनलों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रहती है।
लेकिन अभी तक की सबसे अच्छी टेक्नोलॉजी यही मानी जा रही है, क्योंकि इसमें 750W तक का सोलर पैनल उपलब्ध है। इस टेक्नोलॉजी का उपयोग अभी तक बड़े-बड़े सोलर प्लांट बनाने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि इससे बड़े प्लांट भी कम जगह में बनाए जा सकते हैं।
अगर आप अपनी फैक्ट्री, होटल, ऑफिस, स्कूल जैसी बिल्डिंग पर बड़ा सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे हैं, तो आप इस पैनल का उपयोग कर सकते हैं।
IBC (Interdigitated Back Contact)
यह प्रीमियम सोलर पैनल होते हैं, जिन्हें ज्यादातर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों में ही देखा जाता है। इनका उपयोग खासतौर पर बिल्डिंग को एक अच्छा लुक देने के लिए किया जाता है, साथ ही बिजली भी प्राप्त होती है।
इसलिए ऐसे सोलर पैनल की कीमत काफी ज्यादा होती है और इनका उपयोग घरों के लिए नहीं किया जाता। नीचे आपको कुछ मार्केट में मिलने वाले बेस्ट सोलर पैनल की सूची दी गई है. और साथ में ही उन्हें खरीदने का लिंक दिया गया है. जहां से आप उन्हें ऑनलाइन बड़े ही आसानी से खरीद भी सकते हैं.
WAAREE 575w Topcon Solar Panel N Type Bifacial Solar Panel
यह सोलर पैनल आपको अमेजॉन पर लगभग 13000 रुपए में मिल जाएगा औरऐसे दो सोलर पैनल लगाकर आप अपना 1kw से भी ज्यादा बड़ा सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. यह आपको ₹22 प्रति watt के हिसाब से मिल जाएगा. लेकिन अगर आप मार्केट में लेंगे तो यह शायद आपको ₹20 प्रति watt में भी मिल सकता है तो कोशिश करें कि लोकल मार्केट से खरीदें अगर आपकी लोकल मार्केट में या ना मिले तो आप ऑनलाइन ले सकते हैं.
WAAREE Bifacial 590W
अगर आप 1 किलो वॉट से बड़ा सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं तो आप WAAREE कंपनी के बाय फेशियल टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ले सकते हैं जो कि आपको मात्र ₹25000 में 1180 watt के मिल जाएंगे जो कि आपको लगभग ₹21 रुपए प्रति watt के पड़ेंगे.
Loom Solar Panel Shark 575W TOPCon Bifacial, N-Type, Dual Glass Black Frame Panel
अगर आप 2 किलो वॉट से बड़ा सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं तो लूम सोलर कंपनी के 575 w के चार सोलर पैनल का पैक ले सकते हैं जो कि आपको 46000 रुपए में ऑनलाइन मिल जाएगाऔर यह आपको ₹20 प्रति watt के हिसाब से ही मिल जाएगा.अगर आप ऑफलाइन मार्केट में या खरीदेंगे तो शायद यह आपको 17~18 प्रति watt के हिसाब से मिल सकता है.
WAAREE All Black (Pack of 2) II WSMDi 405W
waaree कंपनी के पास वैसे तो हर तरह के सोलर पैनल मिल जाते हैं, लेकिन यह स्पेशली प्रीमियम look के लिए बनाए गए हैं. अगर आप अपने घर की छत पर प्रीमियम दिखने वाले सोलर पैनल का उपयोग करना चाहते हैं, तो यह ऑल ब्लैक सोलर पैनल ले सकते हैंयह 400w के दो सोलर पैनल आपको सिर्फ 14000 रुपए में मिल जाएंगे.
निष्कर्ष
अगर आप घर पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं, तो Mono PERC Half Cut और N-Type TOPCon टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल सबसे अच्छा और सही कीमत में मिल जाएंगे।