भारत मे पहली बार 100 महीने की वारंटी वाली Solar बैटरी

भारत मे पहली बार 100 महीने की वारंटी वाली Solar बैटरी

आप सभी गुप्ता होगा की मार्केट में काफी सारी ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां है. जो की अलग-अलग प्रकार के सोलर प्रोडक्ट बनाती है. लेकिन जब भी आप अपने घर के लिए सोलर इन्वर्टर बैटरी लेते हैं. तो इनके अंदर आपको काफी सारे अलग-अलग साइज की बैटरी देखने को मिलती है. क्योंकि लगभग हर कंपनी 40Ah से लेकर 250Ah तक की बड़ी बैटरी बनती है. जो कि आपको अपने सोलर सिस्टम और अपने इनवर्टर के हिसाब से खरीदनी पड़ती है.

कुछ लोग ऐसे होते हैं. जिनको ज्यादा पावर बैकअप की जरूरत होती है. तो वह 250Ah तक की बड़ी बैटरी ले लेते हैं. लेकिन जब भी आप मार्केट में किसी भी कंपनी की बैटरी खरीदते हैं

तो आपको ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक की ही वारंटी मिलती है. लेकिन अब मार्केट में MASSIMO कंपनी आ चुकी है. जो कि आपको 100 महीने तक की बैट्री वारंटी देती है.

यानी एक बार अगर आप इस बैटरी को लगा लेते हैं. तो आपको लगभग 8 से 9 साल तक की वारंटी आसानी से मिल जाती है. और यह कंपनी भी अलग-अलग साइज की बैटरी बनती है. तो आज किस ब्लॉक में हम आपको इसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं.

कैसे मिलेगी 100 महीने की वारंटी

आप सभी को पता हो की मार्केट में ऐसी कोई भी कंपनी नहीं है. जो कि अपनी बैटरी के ऊपर 5 से 6 साल से ऊपर की वारंटी देती हो लेकिन MASSIMO कंपनी अपनी SOLMAX Series की बैटरी लेकर आ गई है. जिसके ऊपर आपको 60 + 40 महीने की वारंटी मिलती है. यानी अगर आप की बैटरी 60 महीने से पहले खराब हो जाती है. तो कंपनी बिल्कुल फ्री में आपकी बैटरी बदलकर आपको नई बैटरी देती है. लेकिन अगर आपकी बैटरी अगले 40 महीने में भी खराब हो जाती है.

तो PRO RATA वारंटी के अनुसार आपको कुछ पैसे देकर अपनी बैटरी रिप्लेस करवानी होती है. यानी कुछ ही पैसे में आपको नई बैटरी मिल जाती है. जिसके लिए आपको नई बैटरी के जितने पैसे लगाने की जरूरत नहीं पड़ती यानी देखा जाए तो आपको इस बैटरी के ऊपर लगभग 100 महीने तक की वारंटी मिल जाती है.

C10 बैटरी क्या होती है

MASSIMO SOLMAX सीरीज की बैटरी C10 रेटिंग के साथ आती है. अगर आपकी बैटरी 150Ah @10 रेटिंग की है. तो उसके ऊपर आपको 15Amp तक का लोड चलाना होता है. अगर आप 15A करंट से बैटरी को चार्ज करते हैं. तो आप की बैटरी लगभग 80% तक का DOD देती है. और आपकी बैटरी सही तरीके से लंबे समय तक काम करती रहती है. और आपको बैटरी लॉन्ग पावर बैकअप देती रहती है.

इसलिए आपको अपनी बैटरी के ऊपर उसकी कैपेसिटी के हिसाब से ही लोड चलना चाहिए क्योंकि काफी सारे लोग ऐसे होते हैं. जो की C10 रेटिंग वाली बैटरी के ऊपर ज्यादा लोड चल देते हैं. जिसके कारण उनकी बैटरी की पावर कैपेसिटी कम हो जाती है.

पावर कैपेसिटी कम होने के कारण बैटरी की लाइफ भी कम होती है. और आपको बार-बार बैटरी बदलनी पड़ती है. क्योंकि ऐसा करने से आपकी बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है. और यह आपको ज्यादा पावर बैकअप नहीं दे पाती.

MASSIMO SOLMAX बैटरी की कीमत

अगर आप 100 महीने की वारंटी वाली बैटरी खरीदना चाहते हैं. तो आप MASSIMO SOLMAX सीरीज की बैटरी खरीद सकते हैं. इस सीरीज के अंदर आपको अलग-अलग साइज की बैटरी देखने को मिलती है. और उनकी कीमत भी उनके साइज के अनुसार अलग-अलग रखी गई है. अगर आप 100Ah की बैटरी लेना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग 10 हजार रुपए में मिल जाती है. और 150Ah की बैटरी आपको लगभग 14000 से ₹15000 के बीच में मिल जाती है. और इसी तरह से जैसे जैसे से आप बड़े साइज की बैटरी लेते हैं

तो उसी के हिसाब से आपको ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं. लेकिन दूसरी कंपनियों की बैटरी भी आपको लगभग इसी प्राइस में मिलती है. और उनके ऊपर आपको ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक की ही वारंटी मिलती है. लेकिन MASSIMO SOLMAX सीरीज की बैटरी के ऊपर आपको पहले 60 महीने की बिल्कुल फ्री रिप्लेसमेंट वारंटी मिलती है. और उसके बाद में आपको 40 महीने की मिलती है. जिसके जरिए आप कुछ पैसे देकर ही अपनी बैटरी को बदलवा सकते हैं

MASSIMO SOLMAX बैटरी List

Product Name Capacity Ah @ C10 Warranty In Months
SOLMAX 100 60X100 100 60+40
SOLMAX 120 60X100 120 60+40
SOLMAX 150 60X100 150 60+40
SOLMAX 180 60X100 180 60+40
SOLMAX 180 60X100 200 60+40

Features

अब आप सभी के मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आपको इस कंपनी की ही बैटरी क्यों खरीदनी चाहिए तो हम आपको बता देते हैं. कि इस बैटरी में आपको कई और अलग-अलग फीचर भी मिल जाते हैं. इस बैटरी मैं आपके उच्च दबाव डाई कास्टेड मोटी ट्यूबलर पॉजिटिव और पेस्टेड नेगेटिव प्लेट Longer Cycle Life के लिए है. 80% DOD पर 1500 से Cycle Life है.

इसके अंदर आपको हाई एफिशिएंसीका इस्तेमाल किया गया है. जिससे हमें 95% तक अधिक एम्पियर घंटे की क्षमता प्राप्त करने में मदद मिलती है. जिससे आप अपने घर में इस बैटरी का ज्यादा समय तक पावर बैकअप ले सकते हैं. और आपके बिजली के बिलों में कटौती आती है. यह कम मेंटेनेंस वाली बैटरी है. यानी एक बार आपको इसमें पानी डालना होता है.

फिर पूरे साल तक आपको बार-बार इसमें पानी डालने की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि इसके अंदर आपको Low Water Loss का फीचर मिलता है. जिससे यह बैटरी इतना ज्यादा पानी खराब नहीं करती.

इन्वर्टर बैटरी कितने घंटे चलती है

अगर आप यह सोच रहे हैं. कि हमने इस बैटरी की इतनी तारीफ क्यों की है. तो इस बैटरी में काफी सारी ऐसी खूबियां हैं. जो कि इस बैटरी को दूसरी कंपनियों की बैटरी से अलग बनाती है. अगर आप यह देखना चाहते हैं. कि यह बैटरी कितना पावर बैकअप देती है. तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपनी बैटरी को उसकी कैपेसिटी के हिसाब से उसके ऊपर लोड चलाना होता है. क्योंकि काफी सारे लोग अपनी बैटरी के ऊपर ज्यादा लोड चल देते हैं.

जिसके कारण उनकी कैपेसिटी खराब हो जाती हैअगर आप 150Ah @10 रेटिंग वाली बैटरी के ऊपर लगभग 400 वॉट तक का लोड चलते हैं. तो यह आपको लगभग 3 घंटे तक पावर बैकअप देती है. और अगर आप इसके ऊपर काम लोड चलते हैं. तो यही बैटरी आपको ज्यादा पावर बैकअप देता है. जिसका पूरा कैलकुलेशन हमने नीचे एक एग्जांपल के तौर पर दिखाया है.

Backup Time = Battery Capacity / Running Load
Backup Time =150Ah X 12V/400w
Backup Time = 1800Wah / 400W
Backup Time = 4.5 Hours

लेकिन Lead एसिड बैटरी की efficiency लगभग 50 % होती है और साथ ही इन्वर्टर भी पॉवर लोस करता है है इसीलिए आपको 400w का लोड चलाने पर 4.5 घंटे की बजे सिर्फ 2 घंटे ही बैकअप मिलेगा .

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई 100 महीने की वारंटी वाली बैटरी के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top