भारत में सबसे अच्छी इनवर्टर बैटरी ब्रांड्स

भारत में सबसे अच्छी इनवर्टर बैटरी ब्रांड्स : भारत जैसे देश में आज भी काफी जगह पर पावर कट की दिक्कत रहती है, जहां पर इनवर्टर बैटरी का उपयोग करना बहुत ही जरूरी हो जाता है। लेकिन अभी भारत में इनवर्टर के काफी ब्रांड आ चुके हैं, इसीलिए काफी लोगों को यह नहीं समझ आता कि कौन सी ब्रांड का इनवर्टर उनके लिए ज्यादा सही रहेगा।
अगर आप भी अपने लिए एक बेस्ट ब्रांड का इनवर्टर लेना चाहते हैं, तो आज हम आपको Top 5 inverter battery brands के बारे में बताने वाले हैं। जिनके प्रोडक्ट तो अच्छे हैं ही, साथ ही उन ब्रांड की सर्विस आपको लगभग पूरे भारत में मिल जाएगी। लेकिन जरूरी नहीं कि हर ब्रांड की सर्विस हर एरिया में आपको अच्छी मिले।
इसीलिए आपको हमारे द्वारा बताए गए ब्रांड में से जिस ब्रांड का इनवर्टर लेना है, पहले उस ब्रांड की सर्विस का पता आप अपने एरिया में करें, ताकि भविष्य में अगर आपको सर्विस की जरूरत पड़े तो आप उस ब्रांड की सर्विस आसानी से ले पाएँ।
850va इन्वर्टर पर कितनी बैटरी लगनी चाहिए
भारत में सबसे अच्छी इनवर्टर बैटरी ब्रांड्स
मार्केट में हमें अलग-अलग टेक्नोलॉजी के इनवर्टर और बैटरी देखने को मिलते हैं, इसीलिए यहां पर हम आपको अलग-अलग टेक्नोलॉजी के आधार पर ही अलग-अलग ब्रांड के बारे में बताने वाले हैं।
जैसे कि इनवर्टर में आपको ट्रांसफार्मर बेस्ड और ट्रांसफार्मर लेस टेक्नोलॉजी के इनवर्टर मिलते हैं, और बैटरी की बात करें तो बैटरी में भी आपको ट्यूबलर, Gel, और लिथियम तीन तरह की बैटरी वाली ब्रांड मिलेगी। तो सबसे पहले बात करते हैं सबसे ज्यादा बिकने वाले इनवर्टर बैटरी के ब्रांड के बारे में, जो कि हैं ट्रांसफार्मर बेस्ड इनवर्टर और ट्यूबलर बैटरी की ब्रांड।
1.Luminous
आज भारत के कोने-कोने में आपको लुमिनस ब्रांड के इनवर्टर बैटरी देखने को मिल जाते हैं, और लुमिनस ब्रांड बहुत ही पुराना और पॉपुलर ब्रांड है। इसीलिए उनके पास में आपको हर एक रेंज के इनवर्टर और बैटरी मिलने वाले हैं।
जिससे कि कोई भी कस्टमर अपनी जरूरत के अनुसार छोटा या बड़ा इनवर्टर ले सकता है और छोटी या बड़ी बैटरी भी ले सकता है। सर्विस की बात करें तो लुमिनस ब्रांड की सर्विस आपको पूरे भारत में बहुत ही आसानी से मिल सकती है। इसीलिए यह एक ट्रस्टेड ब्रांड है।
2.UTL सोलर
सोलर सिस्टम के मामले में यूटीएल सोलर भी एक बहुत ही जाना-माना नाम है, जिनके पास आपको सोलर से संबंधित हर तरह के इनवर्टर और बैटरी मिल जाएगी। यूटीएल सोलर आज पूरे भारत में हाई क्वालिटी के प्रोडक्ट के साथ में अपनी सर्विस देता है।
जिसके कारण यह भी एक ट्रस्टेड ब्रांड बन चुका है, और पिछले लगभग 30 सालों से यह मार्केट में चल रहा है। हालांकि यूटीएल कंपनी के पास ट्रांसफार्मर बेस्ड इनवर्टर और ट्यूबलर बैटरी के साथ में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इनवर्टर और लिथियम बैटरी भी मिल जाएंगे।
3.Livguard
इनवर्टर बैटरी के मामले में आज लिवगार्ड ब्रांड भी पीछे नहीं है। लिवगार्ड के पास में भी अपनी इनवर्टर और ट्यूबलर बैटरी की वाइड रेंज है। इसी के साथ आपको लिवगार्ड के पास में ई-रिक्शा के लिए भी बैटरी मिल जाती है।
यह ब्रांड भी अपने हाई क्वालिटी के प्रोडक्ट और अच्छी सर्विस के लिए जानी जाती है। और अभी लिवगार्ड ने अपने आप को Livguard Solar 360 से reintroduce किया है, जिससे कि यह सोलर सेक्टर में भी एक काफी अच्छी ब्रांड बन चुका है।
4.Exide
इनवर्टर बैटरी के मामले में एक्साइड ब्रांड भी बहुत ही पुराना और ट्रस्टेड ब्रांड है, जिसके पास हर तरह के इनवर्टर और बैटरी मिल जाते हैं। एक्साइड के पास में सिर्फ इनवर्टर ही नहीं, आपको ई-रिक्शा के लिए भी बैटरी मिल जाएंगे, और एक्साइड के पास में ट्यूबलर के साथ लिथियम बैटरी भी आपको मिलने वाली है।
यह ब्रांड पुराना होने के कारण अब आपके पूरे भारत में इसकी सर्विस बहुत ही आसानी से मिल जाती है। और एक्साइड ब्रांड इनवर्टर की बजाय हाई क्वालिटी बैटरी के लिए ज्यादा जाना जाता है।
5.Eastman
इनवर्टर बैटरी की बात हो और ईस्टमैन का नाम ना आए, ऐसा हो नहीं सकता, क्योंकि ईस्टमैन के पास में भारत की सबसे बड़ी ट्यूबलर बैटरी आ चुकी है, जो कि 400AH कैपेसिटी के साथ में आपको मिलती है। जिसको भी 8-9 घंटे तक बैटरी बैकअप चाहिए, उसके लिए यह बैटरी बेस्ट रहेगी। इसी के साथ सबसे ज्यादा वारंटी वाली बैटरी भी आपको ईस्टमैन में ही मिलेगी। अभी इसमें कुछ बैटरी पर 20 साल तक की भी वारंटी दी जा रही है। इसीलिए ईस्टमैन भी एक भरोसेमंद ब्रांड बन चुका है।
इनके अलावा भी भारत में काफी अच्छी-अच्छी ब्रांड आपको देखने को मिलती हैं, जिनकी सर्विस और इनवर्टर बैटरी आपको लगभग हर जगह मिल जाते हैं, जैसे कि माइक्रोटेक, ओकाया, लाइव फास्ट, Amaron इत्यादि। अब बात करते हैं कुछ ट्रांसफार्मर लेस और लिथियम बैटरी वाले ब्रांड के बारे में। हालांकि ज्यादातर ब्रांड भारत से बाहर के ही हैं, लेकिन उनके प्रोडक्ट आपको भारत में मिल जाते हैं।
1.Deye
अभी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के मामले में Deye कंपनी के पास हर तरह के हाइब्रिड इनवर्टर और लिथियम बैटरी मिल जाते हैं। इनके हाइब्रिड इनवर्टर के साथ में आप कितना भी बड़ा सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं या एनर्जी स्टोरेज सिस्टम तैयार कर सकते हैं। इनके इनवर्टर और बैटरी की खास बात यही है कि उनके इनवर्टर और बैटरी आपस में पैरेलल जुड़ जाते हैं।
जिससे कि आपको सिस्टम की लोड कैपेसिटी और बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए पुराने इनवर्टर बैटरी बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ती। सिर्फ आपको एक इनवर्टर के साथ में एक और इनवर्टर लगाना है और बैटरी के साथ में एक और बैटरी लगानी है, जिससे कि आपके सिस्टम की लोड कैपेसिटी भी दुगनी हो जाएगी और बैकअप कैपेसिटी भी दुगनी हो जाएगी।
इसके अलावा उनके सभी प्रोडक्ट लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के हैं। App मॉनिटरिंग सिस्टम आपको मिलता है, और भारत में आपको इनके डिस्ट्रीब्यूटर हर जगह मिल जाते हैं, जिससे कि आप आसानी से इनका कोई भी प्रोडक्ट अभी भारत में खरीद सकते हैं।
2.Hoymiles
माइक्रो इनवर्टर के मामले में Hoymiles कंपनी का नाम सबसे पहले आता है। इनके पास में आपको अभी दुनिया का सबसे बड़ा 5 किलोवाट तक का माइक्रो इनवर्टर भी मिल जाता है। इसी के साथ Hoymiles कंपनी के पास में हाइब्रिड इनवर्टर और लिथियम बैटरी भी मिल जाएगी, जिससे कि आप अपनी जरूरत के अनुसार कितना भी बड़ा एनर्जी स्टोरेज सिस्टम तैयार कर सकते हैं।
3.Others Brand
इनके अलावा भारत में और भी काफी ज्यादा ब्रांड हैं, जो कि Deye जैसी ब्रांड से अपना इनवर्टर बनवाती हैं। यानी कि इनवर्टर Deye कंपनी का ही होगा, सिर्फ अपना नाम उसके ऊपर लिखवा देती हैं। इस तरह की ब्रांड का इनवर्टर भी आप ले सकते हैं, क्योंकि आपको ये सभी इनवर्टर Deye द्वारा ही बनाए गए हैं। तो आपको Deye ब्रांड जैसी क्वालिटी इन इनवर्टर में भी देखने को मिलेगी।
निष्कर्ष
तो अगर आप भी पावर कट जैसी समस्या से परेशान हैं या अपना कोई हेवी लोड इनवर्टर बैटरी से चलाना चाहते हैं, तो ऊपर बताई गई किसी भी ब्रांड का आप इनवर्टर या बैटरी ले सकते हैं, जिससे कि आपको पावर कट के दौरान भी अच्छा बैटरी बैकअप मिलेगा।
ऊपर बताई गई सभी ब्रांड में से किसी भी ब्रांड का इनवर्टर या बैटरी लेने से पहले अपने लोकल मार्केट में उस ब्रांड के बारे में पता कीजिए। इसकी सर्विस अगर आपके एरिया में अच्छी मिल जाती है, तभी उस ब्रांड का इनवर्टर और बैटरी लीजिए।