सबसे सस्ती लिथियम बैटरी सिर्फ 3000 में
लिथियम बैटरी की टेक्नोलॉजी लेड एसिड बैटरी से काफी अच्छी है, और लिथियम बैटरी लगाने के भी बहुत ज्यादा फायदे होते हैं। लेकिन लिथियम बैटरी के साथ सबसे बड़ी दिक्कत आती है इसकी कीमत को लेकर। अगर आप एक 150Ah की लेड एसिड बैटरी के बराबर लिथियम बैटरी लेने जाएंगे, तो यह आपको लगभग ₹20000 में मिलेगी। वहीं पर, लेड एसिड बैटरी आपको लगभग ₹13000 में मिल जाती है, तो इस तरह लिथियम बैटरी लगभग 7000 रुपए महंगी मिलती है।
लेकिन अब मार्केट में काफी कंपनियां आ चुकी हैं, जो आपको काफी सस्ती लिथियम बैटरी दे सकती हैं। आप अपना लिथियम बैटरी लगाने का सपना पूरा कर सकते हैं।
1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत 1kw Solar System Price in india
सबसे सस्ती लिथियम बैटरी
लिथियम बैटरी की कीमत मार्केट में लगभग ₹3000 से शुरू हो जाती है। ₹3000 में आपको 12V 15Ah की बैटरी मिल जाएगी, जो लेड एसिड की 20Ah की बैटरी के बराबर काम करेगी। तो जिन्हें छोटे उपकरण चलाने हैं, जैसे DC लाइट या DC पंखे, उनके लिए यह बैटरी काफी अच्छी होगी।
12V 36Ah की सबसे सस्ती लिथियम बैटरी
अगर लेड एसिड में 50Ah की बैटरी के बराबर लिथियम बैटरी चाहिए, तो आप 12V और 36Ah की लिथियम बैटरी ले सकते हैं, जो कि आपको लगभग ₹8000 में मिल जाएगी। लेकिन यह बैटरी लेड एसिड बैटरी के मुकाबले आकार में बहुत छोटी और वजन में बहुत हल्की होगी।
12V 50Ah की सबसे सस्ती लिथियम बैटरी
अगर आपको लेड एसिड में 80Ah की बैटरी के बराबर लिथियम बैटरी चाहिए, तो आप 12V और 50Ah की बैटरी ले सकते हैं, जो कि आपको लगभग ₹12000 में मिल जाएगी। यह बैटरी भी लेड एसिड के मुकाबले काफी छोटी और हल्की होगी, जिसे आप आराम से कहीं भी ले जा सकते हैं।
12V 100Ah की सबसे सस्ती लिथियम बैटरी
घरों में सबसे ज्यादा 150Ah की बैटरी का उपयोग किया जाता है। अगर आप इसके बराबर की लिथियम बैटरी लेना चाहते हैं, तो आपको 12V और 100Ah की लिथियम बैटरी लेनी पड़ेगी, जो कि आपको लगभग ₹20000 में या उससे भी कम कीमत में मिल सकती है। यह निर्भर करेगा कि आप किस कंपनी की बैटरी ले रहे हैं। मार्केट में इस कैपेसिटी की बैटरी ₹20000 से लेकर ₹25000 तक मिल सकती है।
24V 100Ah की सबसे सस्ती लिथियम बैटरी
दो बैटरी वाले इनवर्टर पर हम ज्यादातर 150Ah की दो बैटरियों का उपयोग करते हैं। अगर आप भी 150Ah की दो बैटरियों के बराबर लिथियम बैटरी लेना चाहते हैं, तो आप 24V और 100Ah की बैटरी ले सकते हैं, जो कि उन 150Ah की दो बैटरियों के बराबर काम करेगी। यह बैटरी आपको लगभग ₹40000 के करीब मिल जाएगी।
36V 100Ah की सबसे सस्ती लिथियम बैटरी
अगर आपके पास तीन बैटरी वाला इनवर्टर है, जिस पर आप लिथियम बैटरी लगाना चाहते हैं, तो आप 36V और 100Ah की लिथियम बैटरी ले सकते हैं, जो कि आपको लगभग ₹50000 में मिल जाएगी। यह 150Ah की तीन बैटरियों के बराबर बैकअप देगी और आकार में यह सिर्फ एक 150Ah बैटरी के बराबर जगह लेगी।
48V 100Ah की सबसे सस्ती लिथियम बैटरी
अगर आपके पास चार बैटरी वाला इनवर्टर है और उसके लिए आप लिथियम बैटरी लगाना चाहते हैं, तो यह लिथियम बैटरी आपको लगभग ₹65000 से लेकर ₹130000 तक मिल सकती है। यह निर्भर करेगा कि आप किस कंपनी की बैटरी ले रहे हैं। अगर आपको ज्यादा फीचर्स वाली बैटरी की आवश्यकता नहीं है, तो यह आपको सिर्फ ₹65000 में मिल जाएगी।
वहीं, अगर आप ज्यादा फीचर्स वाली डिस्प्ले के साथ लिथियम बैटरी लेंगे, तो यह आपको ₹130000 तक में भी मिल सकती है। अगर आपका बजट 70-80 हजार रुपए के करीब है, तो भी आपको एक अच्छी लिथियम बैटरी मिल जाएगी।
96V 100Ah की सबसे सस्ती लिथियम बैटरी
अगर किसी के पास आठ बैटरी वाला सिस्टम है और वह 150Ah की 8 बैटरियों की जगह लिथियम बैटरी लगाना चाहता है, तो उसे लगभग डेढ़ लाख रुपए में यह बैटरी मिल जाएगी। लेकिन अगर उसे ज्यादा बैटरी बैकअप की आवश्यकता नहीं है, तो वह 50Ah की बैटरी भी ले सकता है, जो कि लगभग ₹90000 में मिल जाएगी। यह बैटरी दो लेड एसिड बैटरियों की जगह ले सकती है।
लिथियम बैटरी लगाने के फायदे
लिथियम बैटरी लगाने के वैसे तो बहुत सारे फायदे होते हैं, जिनकी सूची नीचे दी गई है:
Longer lifespan: यह बैटरी एक लीड एसिड बैटरी के मुकाबले काफी लंबे समय तक चलने वाली है।
Faster charging time: लिथियम बैटरी को हम काफी ज्यादा करंट से चार्ज कर सकते हैं, इसीलिए यह बहुत जल्दी रिचार्ज हो जाती है।
Higher energy density: लिथियम बैटरी बहुत कम जगह में ज्यादा पावर बैकअप दे सकती है। जहां पर आपको चार लेड एसिड बैटरियां लगानी पड़ती हैं, वहां पर आप एक लिथियम बैटरी लगाकर उन चार लेड एसिड बैटरियों के बराबर बैकअप ले सकते हैं।
Lightweight and compact: लिथियम बैटरी की सबसे अच्छी बात यह है कि यह वजन में बहुत हल्की होती है और इसे आप उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं।
Low maintenance: लिथियम बैटरी की किसी प्रकार की देखभाल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि इसमें किसी प्रकार का पानी डालने की जरूरत नहीं होती।
Better efficiency: लिथियम बैटरी का डोड बहुत अच्छा होता है, इसीलिए आपको इसके अंदर लेड एसिड बैटरी के मुकाबले काफी अच्छी एफिशिएंसी देखने को मिलती है।
Wider temperature range performance: लिथियम बैटरी का यह भी काफी अच्छा पॉइंट है कि आप इसे काफी ज्यादा सर्दी या काफी ज्यादा गर्मी वाले इलाकों में भी उपयोग कर सकते हैं, और इससे इसकी एफिशिएंसी पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता।
Environmentally friendly (no toxic metals): लेड एसिड बैटरी से काफी हानिकारक गैसें निकलती हैं, साथ ही इसमें तेजाब डाला जाता है जो कि वातावरण के लिए काफी ज्यादा जहरीला है। लेकिन लिथियम बैटरी में इस प्रकार की कोई समस्या नहीं होती।
तो अब आपको पता चल गया होगा कि लिथियम बैटरी लगाने का कितना खर्च आ सकता है।