बैटरी को सोलर पैनल से चार्ज करने में कितना टाइम लगेगा

बैटरी को सोलर पैनल से चार्ज करने में कितना टाइम लगेगा

सोलर पैनल का उपयोग हम बिजली के बिल को कम करने के साथ-साथ बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए आपकी बैटरी सही तरह से चार्ज होना बहुत ही जरूरी है. जिसके लिए आपको सही सोलर पैनल का चुनाव करना पड़ता है।

अगर आप गलत सोलर पैनल का चुनाव कर लेते हैं तो आपकी बैटरी सही तरह से चार्ज नहीं होगी और सोलर पैनल लगाने के आपको फायदे भी नहीं मिलेंगे। मार्केट में अलग-अलग साइज की बैटरी आती है. उन्हें चार्ज करने के लिए अलग-अलग सोलर पैनल की आवश्यकता होती है, तो नीचे आपको कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब दिए गए हैं. जहां पर बताया जाएगा की बैटरी को सोलर पैनल से चार्ज करने के लिए कितना समय लगेगा।

Q1. 100ah ki battery ko 200 watt solar panel se charge karne me kitna time lagega

Answer. अगर आप 100 आ की बैटरी को 200 वाट के सोलर पैनल से चार्ज करना चाहते हैं तो 200 वाट का सोलर पैनल एक दिन में लगभग एक यूनिट बिजली बन सकता है.

100Ah की बैटरी को चार्ज करने के लिए भी हमें एक यूनिट बिजली की आवश्यकता होती है, तो इस प्रकार 100Ah की बैटरी 200 वाट के सोलर पैनल से चार्ज करेंगे तो यह पूरे दिन में चार्ज होगी. आपको 100Ah की बैटरी को 200 वाट के सोलर पैनल के साथ में सुबह जोड़ना होगा और शाम तक वह फुल चार्ज हो जाएगी.

अगर आप दिन में बैटरी के साथ कोई लोड चलते हैं, तो आपकी बैटरी 200 वाट के सोलर पैनल से चार्ज नहीं होगी. फिर आपको ज्यादा सोलर पैनल की आवश्यकता होगी।

Q2. 100ah c10 battri ko 10amp se charg karne me kitna samay lagega

Answer. 100Ah की बैटरी जो की c10 रेटिंग के साथ आती है उसे आप 10 अंपायर से चार्ज करेंगे तो वह लगभग 8 घंटे में चार्ज हो जाएगी। अगर आप उसे बैटरी को जल्दी चार्ज करना चाहते हैं तो आपको वह बैटरी 15 अंपायर से चार्ज करनी होगी।

अगर आप 20 अंपायर से उसे बैटरी को चार्ज करेंगे तो वह बैटरी लगभग चार घंटे में ही फुल चार्ज हो जाएगी। लेकिन 100 Ah की बैटरी को 10 अंपायर से ही चार्ज करने पर आपको वह पूरा बैकअप देगी और उसकी लाइफ अच्छी बनी रहेगी।

Q3. 7.5 ah battery ko kitna ghanta charge karna chahiye

Answer. 7Ah की बैटरी को चार्ज होने में लगभग 7 से 8 घंटे लग सकते हैं यह निर्भर करेगा कि आप उसे कितने एंपियर करंट से चार्ज कर रहे हैं। अगर बैटरी को ज्यादा अंपायर से चार्ज करते हैं, तो वह जल्दी चार्ज हो जाती है. लेकिन ज्यादा करंट से चार्ज करने पर बैटरी खराब भी जल्दी हो सकती है. इसीलिए हमेशा बैटरी की रेटिंग के अनुसार ही उसे चार्ज करना चाहिए ताकि बैटरी लंबे समय तक चलती रहे।

Q4. 200Ah की बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

Answer. 200 ah की बैटरी को चार्ज करने के लिए हमें लगभग दो यूनिट बिजली की आवश्यकता पड़ती है तो दो यूनिट बिजली सोलर पैनल से लेने के लिए आपको कम से कम 400 वाट के सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं तभी पूरे दिन में आपकी 200ah की बैटरी चार्ज हो पाएगी।

लेकिन अगर आप बैटरी को जल्दी चार्ज करना चाहते हैं तो आप 400 वाट की बजाय 600 वॉट सोलर पैनल से बैटरी को चार्ज करेंगे तो वह बैटरी थोड़ी सी और जल्दी चार्ज हो सकती है, लेकिन ज्यादा सोलर पैनल लगाने से जल्दी चार्ज करने के चक्कर में आपकी बैटरी खराब भी हो सकती है।

इसीलिए हमेशा बैटरी को उसकी रेटिंग के अनुसार ही चार्ज करें ताकि वह बैटरी अच्छे से बैकअप दे और उसकी लाइफ अच्छी बनी रहे।

Q5. 200 Ah की बैटरी चार्ज होने में कितना समय लेगी।

Answer. अगर आप 200Ah@C10 रेटिंग की बैटरी को चार्ज करना चाहते हैं तो उसे आपको 20 एंपियर करंट से चार्ज करना होगा तभी वह अच्छी तरह से चार्ज होगी हालांकि अगर आप उसे 30 अंपायर से चार्ज करेंगे तो वह काफी जल्दी चार्ज हो सकती है।

साधारणतः 200Ah की बैटरी उसकी रेटिंग के अनुसार चार्ज करने पर लगभग 8 घंटे में चार्ज हो जाती है। यानी कि अगर आप उसे 20 एंपियर करंट से चार्ज करेंगे तो वह लगभग 8 घंटे में चार्ज हो जाएगी, लेकिन अगर आप उसे सोलर पैनल से चार्ज करेंगे तो वह बैटरी लगभग 5 घंटे में भी फुल चार्ज हो सकती है।

लेकिन अब मार्केट में लिथियम बैटरी आ चुकी है जो की हाई चार्जिंग करंट को सपोर्ट करती है, इसीलिए आप उन बैटरी को काफी जल्दी चार्ज कर सकते हैं। जो लिथियम बैटरी 100 एंपियर करंट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है. उसे बैटरी को अगर आप 100 एंपियर करंट से चार्ज करेंगे, तो वह बैटरी लगभग 2 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है।

उम्मीद है, आपको पता लग गया होगा कि कौन सी बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए और कौन सी बैटरी कितनी देर में चार्ज हो जाती है. अगर आपको फर्स्ट चार्जिंग वाली बैटरी की आवश्यकता है, तो हमेशा लिथियम बैटरी ही लीजिए जिससे आप काफी जल्दी चार्ज कर सकते हैं. लिथियम बैटरी को जल्दी चार्ज और डिस्चार्ज करने पर उसकी लाइफ पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top